प्रचारिणी सभा ने  सेक्टर 14 में बुद्ध पूर्णिमा पर चलाया भंडारा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05     मई  :

प्राचीन प्रभात फेरी व रामायण प्रचारिणी सभा द्वारा संयुक्त रुप से आज सेक्टर 14 के कम्युनिटी सेंटर के बाहर बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकालते हुए सकीर्तन का आयोजन किया गया। आरती के बाद प्रशाद के रुप में भंडारा चलाया गया। श्रद्धालुओं में आलू-पूरी, खीर व फल बांटे गये। सेक्टर निवासी व समाजेसेवी जी.सी. नारंग ने बताया कि रामायण प्रचारिणी सभा द्वारा पिछले कई वर्षों से सुबह 7 बजे नि:शुल्क दूध, ब्रेड अथवा फल, बिस्कुट व नमकीन का नाश्ता सेक्टर 14 की झुगिगयों में रहने वाले लोगों में बांटा जाता है। प्रत्येक पूर्णिमा व संक्रांति, अमावस व किसी पर्व पर विशेष आयोजन किया जाता है। बड़े स्तर पर भंडारा किया जाता है।

        प्राचीन प्रभात फेरी के सरपरस्त सुरेन्द्र बांगा व शंटी भैय्या व उनकी टीम द्वारा संकीर्तन किया। उपस्थित लोगों ने पूर्ण आनन्द लिया। इस अवसर पर प्रधान गोकलचंद मिगलानी, देवेन्द्र लावट, जगमोहन लोहिया, विजय दुआ, सीताराम बंसल, लक्ष्मीनारायण, सज्जन गर्ग, गोबिंद अग्रवाल, जयलाल, मदन रहेजा, सचिन सहगल, जी.सी.नारंग, नीरज गक्खड़, डॉ. तुलसी सिंगला, नीरज कुमार, चंद्र सिंह, विजय आनन्द, डॉ. कुलवंत, सूरज बैरवाल, संतोष, देवकी गोयल, शीला देवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।