पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह 6 मई को : बनवारीलाल पुरोहित कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05 मई :
अमृत महोत्सव आयोजन समिति, चण्डीगढ़ पूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है। यह कार्यक्रम शनिवार 6 मई को सेक्टर-18 स्थित टैगोर थियेटर में आयोजित होगा जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पंजाब के राज्यपाल एव यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित शिरकत करेंगे।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्विद्यालय, हिमाचल प्रदेश के पूर्व कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री शामिल होंगे। अमृत महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक संजीव कुमार ने बताया कि भारत आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। इस महोत्सव में देश के लिए अपनी जिंदगी खपा देने वाले और प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों का सम्मान न हो तो सब अधूरा होगा। साथ ही समाज की तरफ से पूर्व सैनिकों को वापस देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों के सेवानिवृत्त जवानों, वीरगति को प्राप्त जवानों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग भी जमेगा। इस दौरान मलवई गिद्दा कलाकारों द्वारा पेश किया जाएगा। साथ ही दिव्यांग प्रोफेसर नमिता और प्रोफेसर योगेश देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे।