बाल भवन  सेक्टर 14 लाइब्रेरी में मिल रही सभी सुविधाएं-रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   अप्रैल :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सेक्टर 14 स्थित बाल भवन में चल रही लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। रंजीता मेहता ने यहां पढऩे आने वाले बच्चों से बातचीत की और उन्हेें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह ने रंजीता मेहता को बताया कि सेक्टर 14 की इस लाइब्रेरी में विद्यिार्थियों के लिए हर प्रकार की किताबें उपलब्ध है।

पंचकूला, चंडीगढ़ एवं मोहाली से भी यहां पर बच्चे पढऩे के लिए आते हैं। रात 9 बजे तक लाइब्रेरी में विद्याथियों की पढ़ाई चलती है। रंजीता मेहता ने कहा कि लाइब्रेरी को अपग्रेड करने के लिए जो भी आवश्यकता होगी, वह उपलब्ध करवाएंगे। रंजीता मेहता ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है। पढऩे, लिखने, प्रकाशन और कॉपीराइट के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर यह दिन मनाया जाता है। इसे विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

आज सेक्टर 14 पंचकूला के बाल भवन पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर बच्चों से स्नेहिल संवाद करते हुए शिक्षा एवं डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों को शिक्षा लेकर देश की सेवाओं में अपना अहम योगदान देना चाहिए। 

Department of Public Administration of PGGC-46 celebrated Civil Services and National Panchayati Raj day

Demokratic Front, Chandigarh – April 25   :

The Department of Public Administration,  Postgraduate Government College, Sector- 46 Chandigarh celebrated Civil Services and National Panchayati Raj day. Every year Civil Services day is marked as an occasion for the civil servants to rededicate themselves to the cause of serving citizens and renew their commitments to public service and excellence in work.

National Panchayati Raj day, recognised by the Ministry of Panchayati Raj is celebrated to commemorate the 73rd constitutional amendment which was passed in 1992 of the Constitution and came into effect in the year 1993. On this occasion the department organised a virtual interactive session with Dr. Nemi Chand, LIO, NSS and Mr. Mohit, Assistant Professor, Post Graduate Government College, Sector-42, Chandigarh. They inspired the students with their invaluable insights.

Dr. Abha Sudarshan, Principal of the college enlightened the students about the relevance of these days and motivated them. Dr. Meenakshi Madaan, in charge of the department conducted the events successfully.

खालसा कॉलेज में जॉब फेयर 2023  में 75 फीसदी विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 25   अप्रैल :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली  में  जॉब फेयर 2023  का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न नामी कंपनियों द्वारा लगभग विभिन्न स्ट्रीम्स के 250 विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए गए।

इस ड्राइव में एमबीए, एमए, एमकॉम, बीकॉम, पीजीडीसीए, बीबीए, बीए, बीसीए और एमएससी (आईटी) के छात्र शामिल थे। जॉब फेस्ट में मौजूद कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, यूकोड सॉफ्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एल्लोसेंट लैब्स, ट्वेंटी इसीएस,क्यू स्पाइडर्स, सॉलिटेयर इंफोसिस, कबालीकृत ग्रुप, मेगरिसॉफ्ट और अन्य जिन्होंने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू लिया, जिसके बाद 75 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन किया गया।

जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट एंड इन्टरिप्रेसिस, मोहाली की डिप्टी डायरेक्टर  मीनाक्षी  गोयल ने शिरकत की, जिनका स्वागत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी व कॉलेज स्टाफ ने किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कॉलेज से उपयुक्त उम्मीदवार मिलेंगे।

इनोवेट, इम्पैक्ट एंड इनवेस्ट : टाईकॉन चंडीगढ़ 2023 के 8वें एडीशन की शुरुआत 29 अप्रैल से

  • प्रमुख थॉट लीडर्स वैश्विक महत्व के विविध विषयों पर दिलचस्प सेशंस के साथ टाईकॉन चंडीगढ़ 2023 के मंच को जगमगाएंगे
  • पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, थर्ड यूनिकॉर्न के संस्थापक अशनीर ग्रोवर, को-प्रमोटर एमडी और सीईओ इंफो एज हितेश ओबेरॉय, इंडिया मार्ट के को-फाउंडर बृजेश अग्रवाल अपनी सफलता की कहानियों के साथ सभी मौजूद लोगों को नई दिशा देंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 25   अप्रैल :

चंडीगढ़, 25 अप्रैल, 2023: वर्तमान समय में आईटी इंडस्ट्री के मुद्दों और चिंताओं पर जीवंत चर्चा के एक और दौर के लिए मंच तैयार करते हुए, बहुप्रतीक्षित वार्षिक कैलेंडर इवेंट टाईकॉन चंडीगढ़ 2023 इसी सप्ताह 29 अप्रैल 2023 को शुरू होगा। इस बार का आयोजन इस वादे के साथ कि यह राज्य और राष्ट्रीय सरकार के लिए आने वाले वर्ष के लिए नई दिशा तय करेगा।

इनोवेट, इम्पैक्ट और इन्वेस्ट की थीम के साथ, टाईकॉन चंडीगढ़ के 8वें संस्करण के लिए विशेष रूप से क्यूरेट किया गया है, जिसका उद्देश्य आईटी इंडस्ट्री की व्यापक पहुंच और क्षमता को उजागर करना है ताकि हमारे राज्य और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को लेकर दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए लगातार नए और रोमांचक अवसरों और वितरण प्रणालियों को गढ़ा जा सके।

टीआईई चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट रॉबिन अग्रवाल ने यहां कहा कि मौजूदा वैश्विक स्थिति को देखते हुए, पिछले दो वर्षों ने भारत सहित हर देश के लिए नई चुनौतियां पेश की हैं और हम समान हितधारकों के रूप में इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस साल का आयोजन इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि ये वो साल है जब टाई चंडीगढ़ ने स्थापना के 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

यह वर्ष अतिरिक्त विशेष है क्योंकि हम बिजनेस मॉडल और नई शुरुआत के लिए लगातार जोर, तालमेल और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए अपनी स्थायी यात्रा में इस रोमांचक लैंडमार्क को नेविगेट करते हैं। रॉबिन अग्रवाल ने कहा कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इस कार्यक्रम में शामिल होने और अपने विचार साझा करने के लिए सहमति दी है।

बहुप्रतीक्षित एक दिवसीय कार्यक्रम, जिसे उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरियल इवेंट कहा जाता है, हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में विभिन्न सेशंस में आयोजित किया जाएगा और इसमें थर्ड यूनिकॉर्न के संस्थापक अशनीर ग्रोवर और हितेश ओबेरॉय, एमडी और सीईओ इंफो एज इंडिया लिमिटेड सहित कई शानदार वक्ता शामिल होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को सूचित करते हुए हरित मोहनवाइस प्रेसिडेंट, टाई चंडीगढ़ चैप्टर ने कहा कि ‘‘टाई चंडीगढ़ के आदेश के अनुरूप, इस आयोजन का उद्देश्य नए स्टार्टअप उत्साही लोगों को मेंटरशिप प्रदान करना है और इसके लिए समर्पित चर्चाओं को सूचीबद्ध किया गया है, जो संभावित हैं इस बार भी फुल हाउस है। विचार वक्ताओं के अलावा, 1500 से अधिक प्रतिभागियों और लगभग 50 प्रसिद्ध वक्ताओं की सावधानीपूर्वक तैयार की गई सूची, जो आयोजन के दौरान उभरते और इच्छुक उद्यमियों के साथ बातचीत करेंगे।

हरित ने आगे कहा कि धन सृजन और समुदाय को वापस देने के पुण्य चक्र के लिए समर्पित, टाईकॉन चंडीगढ़ का मुख्य ध्यान भविष्य के बिजनेस लीडर्स के एक पूल को प्रोत्साहित पोषण करना है।

टाईकॉन चंडीगढ़ 2023 के प्रमुख वक्ताओं की कतार में पब्लिक लीडर्स, गर्वनमेंट लीडर्स, डिप्लोमेट्स, एंटरप्रेन्योर्स, इको सिस्टम निर्माता, जाने माने एंटरप्रेन्योर्स, मेंटर्स, इनोवेटर्स, इनवेस्टर्स, स्टार्टअप, शिक्षाविद, पत्रकार, नीति निर्माता शामिल हैं।

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मागो, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के नेशनल टेक्नोलॉजी ऑफिसर डॉ. रोहिणी श्रीवत्स, शिपरॉकेट के को-फाउंडर विशेष खुराना, डीलशेयर के फाउंडर सुरजेंदु मेद्दा, ब्लूपाइंस की फाउंडर और डायरेक्टर अदिति मदान, चाय सुट्टा बार के को-फाउंडर अनुभव दुबे, हेड आउटरीच न्यूमैन’ज की किरणजोत कौर, चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर मधु चितकारा भी टाईकॉन चंडीगढ़ 2023 की स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रताप अग्रवाल, को-चेयरमैन, चंडीगढ़ 2023 ने कहा कि ‘‘इस बार हमारे पास सेशंस की एक दिलचस्प सीरीज है जो अलग अलग थीम पर आधारित है। स्टार्ट अप टू आईपीओ: इनसाइट्स फ्रॉम लिस्टेड कंपनीज, डिसरप्टिंग भारत: इनसाइट्स फ्रॉम यूनिकॉर्न प्लेबुक, मिशन एंटरप्रेन्योरशिप: लेसन्स फ्रॉम आर्मी ऑपरेशंस बाय लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ‘टाइनी ढिल्लों’ दर्शकों को पूरी तरह से एक नया अनुभव देंगे।’’

पंजाब का स्टार्टअप इकोसिस्टम: ड्राइविंग इनोवेशन और निवेश के लिए विजन दोपहर का प्रमुख आकर्षण होगा, जिसके बाद टाई चंडीगढ़ के 20 साल पूरे होंगे, जिसे वॉक्सी टेक्नोलॉजी के फाउंडर और टाई ग्लोबल ट्रस्टी मुरली बुककाओटनम द्वारा संबोधित किया जाएगा।

वहीं बाद दोपहर के सेशंस की फिर से शुरुआत करते हुए बियोंड द टैंक: स्केलिंग बिजनेसेज विद इनवेस्टमेंट फ्रॉम शार्क टैंक, सेशन का आयोजन होगा। इसके बाद जेनरेटिव एआई एंड इंडियन बिजनेस: एडेप्टिंग टू स्टे कम्पीटीटिव, एक और दिलचस्प सेशन होगा, जो कि काफी नए टिप्स देगा।

फाउंडर थर्ड यूनिकॉर्न एशनीर ग्रोवर सीक्रेट टू बिल्डिंग ए यूनिकॉर्न सेशन में वक्ताओं में शामिल होंगे, जिसके बाद मास्टरक्लास: मार्केटिंग और ब्रांडिंग, आईपी स्ट्रैटेजी एक बिजनेस स्ट्रैटेजी पर भी एक महत्वपूर्ण सेशन होगा।

प्रताप अग्रवाल ने कहा कि ‘‘कॉन्फ्रेंस नए उभरते एंटरप्रेन्योर्स पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें उत्तरी क्षेत्र में स्टार्ट-अप इको-सिस्टम का सामना करने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा, यह स्केल और स्टार्ट-अप को बनाए रखने जैसे विषयों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।’’

उनका कहना है कि ‘‘प्लेटफॉर्म सफल एंटरप्रेन्योर्स, एंजेल इनवेस्टर्स, वेंचर कैपिटलिस्ट्स और नीति निर्माताओं के साथ स्टार्ट-अप के लिए नेटवर्किंग का मौका भी होगा।’’

पैनल डिस्कशंस और अलग अलग सेशंस के अलावा, टाईकॉन चंडीगढ़ 2023 में एक्सक्लूसिव एक्सपोजि़शन प्रारंभिक चरण से लेकर बाद के दौर की कंपनियों को उपस्थित लोगों को अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

डीएफसी ने जगत सिंह पलाही को हराकर आईलीग सेकेंड डिवीजन में शीर्ष स्थान हासिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   25   अप्रैल :

आईलीग सेकंड डिविजन-2023 में दिल्ली फुटबॉल क्लब(डीएफसी) ने मिनर्वा एकेडमी स्थित होम ग्राउंड पर जगत सिंह पलाही एफसी को 2-0 से हराया। टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

अपने पिछले तीन गेम जीतने के बाद, डीएफसी टीम आत्मविश्वास से भरी थी। एक बार फिर से मजबूत लाइनअप के साथ उन्होंने आगाज किया। गोल पोस्ट के करीब नीतीश और कप्तान बलवंत को जगह दी गई, जबकि अभय के साथ गौरव और कार्तिक जैसे युवा भी लाइनअप में मौजूद थे।

डीएफसी ने फ्रंट फुट पर रहते हुए खेल शुरू किया। मेजबान टीम ने जगत सिंह पलाही एफसी के खिलाफ गोल के मौके बनाए और मेहमान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेला। पहले हाफ में काफी मौके बनाने के बावजूद मेजबान स्कोरशीट पर नहीं पहुंच पाए। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा।

दूसरे हाफ में डीएफसी ने हमला करना शुरू किया और टीम को कामयाबी भी मिली। 49वें मिनट में कप्तान बलवंत सिंह ने शानदार गोल दागा। डीएफसी निश्चित रूप से तीन अंक पक्के कर चुकी थी। मैच में 15 मिनट का खेल शेष था और तभी टीम ने दूसरा गोल किया। फहाद तैमूरी ने गोल करते हुए टीम को 2-0 से आगे कर दिया। अंत तक यही स्कोर रहा और डीएफसी ने एकतरफा जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ डीएफसी ने प्रतियोगिता में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इससे पहले, उन्होंने टेक्ट्राे स्वदेश युनाइटेड को 4-1 से, मुंबई सिटी एफसी को होम मैच में 4-0 से और उनके घर में 5-0 से हराया था। वे अब 29 अप्रैल को एक अवे गेम में डाउनटाउन हीरोज के साथ खेलेंगे।

जीरकपुर मेट्रो स्टोर के सामने किया 31 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जिरकपुर – 25   अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन पंचकुला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज जीरकपुर में  रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जीरकपुर में रक्तदान शिविर मेट्रो स्टोर के सामने लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन कि अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, पवन गर्ग, विकास कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से तैयार किए  जा रहे कोर्स : प्रणब चैधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25   अप्रैल :

डीएवी गल्र्स कॉलेज के इनक्यूबेशन एंड इंप्लाइमेंट जनरेशन सेल की ओर से छात्राओं के लिए जाॅब ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व सेंटर इंचार्ज डाॅ विनीत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रीजनल डायरेक्टरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप हरियाणा के डिप्टी डायरेक्टर प्रणब चैधरी, असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप कालिया व आईटीआई यमुनानगर के जूनियर प्लसेमेंट आॅफिसर निर्मल सैनी मुख्य वक्ता रहे।

प्रणब चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी एकेडमिक तौर पर तो काफी मजबूत होते हैं, लेकिन उनमें स्किल की कमी होती है। ज्यादातर नौकरी अर्जित करने की एलिजिबिलिटी स्नातक निर्धारित की जाती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शौक के मुताबिक स्किल्स को डेवलप करें। सरकार की ओर से नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित किए जा रहे है। जिनमें उद्योगों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से कोर्स भी डिजाइन किए जाते है। माननीय प्रधानमंत्री जी भी स्किल बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहे है। उन्होंने बताया कि पानीपत रिफाइनरी में बीएससी पास विद्यार्थियों की अप्रेंटिस करवाई जाती है। टेस्ट पास करने के बाद वहीं पर नौकरी प्रदान की जाती है।असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप कालिया ने विभिन्न इंडस्ट्री में अप्रेंटिस करवाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बी काॅम पास विद्यार्थियों को बैंक में ट्रेनिंग करवाई जाती है। साथ ही उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान स्नातक पास विद्यार्थियों को कम से कम नौ हजार रुपये प्रदान किए जाते है।

निर्मल सैनी ने बताया कि पोर्टल पर यमुनानगर की 327 इंडस्ट्री रजिस्टर्ड है। जिनमें 1200 सीटें है। जहां पर विद्यार्थियों की अप्रेंटिस करवाई जाती है। उन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ अनीता मौदगिल व पारूल सिंह ने सहयोग दिया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नेतृत्व में आस्था जताते हुए, गुलाब नगर जगाधरी के 50 से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25   अप्रैल :

 हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के गुलाब नगर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में गुलाब नगर के 50 से ज्यादा लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा में शामिल हुए रमेश, ओमपाल,नीटू,मनोज कुमार, अनिल कुमार,रवि कुमार, अशोक कुमार,हरदीप,बचन दास, संदीप,भगत, सुखदेव, रामकुमार,तिलकराज, नरेंद्र कुमार,निर्मल कुमार, मुकेश सैक्ट्री, अंकुश,मोनी,दीपक, मोहित, अमित, गुरनाम, सुनील, रविंद्र,रवि, राजिंद्र, लक्ष्मण दास, कृष्णा देवी,सलोचना देवी,सुनिता,अंगूरी देवी, बिमला देवी,महिंद्रो देवी, श्यामलाल, नरेश, पम्मा राम, सुनील, अरविंद,मोनू,लादूराम, आदि लोग अपने परिवार व साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गुलाब नगर क्षेत्र की सभी गलियों को पक्का और सीवरेज की समस्या को दूर करने का अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास जी मंदिर गुलाब नगर में भवन व अन्य विकास कार्यों के लिए  ₹5 लाख रुपए देने के लिए घोषणा की, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र राजनीतिक पार्टी है जो अनूसूचित जाति वर्ग को पूरा मान-सम्मान देती है,हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के कल्याण के लिए समेकित वजीफा योजना है

,प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत 7 करोड़ से ज्यादा पात्र महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है, गुलाब नगर क्षेत्र के सभी मुख्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाएगा, भाजपा की हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से लगाए गए कर्मचारियों में 30 प्रतिशत से अधिक नागरिक अनूसूचित जाति वर्ग से हैं,भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए भाजपा सरकार अनूसूचित जाति वर्ग के लिए ज्यादा से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है जिनसे जुड़कर अनूसूचित जाति वर्ग को अत्याधिक लाभ हो रहा है 

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में स्‍वास्‍थ के सकारात्‍मक प्रचार एवं रोग की रोकथाम से सम्‍बन्धित व्‍याख्‍यान  का आयोजन  किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25   अप्रैल :

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू में ‘डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय  (आयुष विभाग सलाहकार भारत सरकार एवं राष्‍ट्रीय संगठन सचिव अरोग्‍य भारती)द्वारा स्‍वास्‍थ के सकारात्‍मक प्रचार एवं रोग की रोकथाम से सम्‍बन्धित व्‍याख्‍यान  का आयोजन  किया गया 

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकुला (‍हरियाणा) में  ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, के विशेष आग्रह पर डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय (आयुष विभाग सलाहकार एवं राष्‍ट्रीय संगठन सचिव अरोग्‍य भारती ) द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य के सकारात्‍मक प्रचार एवं रोग की रोकथाम से सम्‍बन्धित व्‍याख्‍यान  प्रस्‍तुत किया गया । इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल ब्रिगेडियर प्राथ‍मिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, डा0 पवन कुमार गुप्‍ता अध्‍यक्ष्‍ा अरोग्‍य भारती हरियाणा प्रान्‍त एवं आरोग्‍य भारती के अन्‍य पदाधिकारी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी   उपस्थित थे।    

डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय जी ने 1979 में अलीगढ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय से एम एससी (बायोके‍मिस्‍ट्री)इलाहाबाद विश्‍व विद्यालय से पीएचडी (बायोकेमेस्‍ट्री) विद्यालय में शोध कार्य के दौरान एक वर्षीय सहायक प्रोफेसर का कार्य करने के उपरांत आरएसएस के प्रचारक के रूप्‍ में समाजिक कार्य में इलाहाबाद , लखनउ, कानपुर जैसे शहरों में काम किया 15 वर्षों तक प्रांत प्रचारक के रूप में जिसमें 10 वर्ष झारखण्‍ड एवं 05 वर्ष कानपुर प्रांत में कार्य किया।  डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय  वर्ष-2012 से  राष्‍ट्रीय संगठन सचिव आरोग्‍य भारती के रूप में कार्यरत एक संगठन जो स्‍वास्‍थ्‍य और रोग की रोकथाम  एवं सकारात्‍मक प्रचार के लिए काम कर रहा है। 

डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय द्वारा  रोग की रोक‍थाम से सम्‍बन्धित एवं स्‍वास्‍थ्‍य के सकारात्‍मक महत्‍व को समझाया । डा0 वार्ष्‍णेय जी लोगों के मानसिक एवम शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भारत के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने में विश्‍वास रखते हैं। वह हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, अच्‍छे वातावरण और तनाव मुक्‍त व्‍यवहार  के महत्‍व को समझाकर, हर मनुष्‍य को स्‍वस्‍थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं एवं साथ में आए हुए डा0 पवन  गुप्‍ता (अध्‍यक्ष हरियाणा आरोग्‍य भारती)  स्‍वयं एक आर्युवैदिक चिकित्‍सक थे। जिन्‍होने अपने अनुभव सभी के बीच में व्‍यक्‍त किए तथा सभी को स्‍वस्‍थ्‍य जीवन को कैसे अमल करे के  विषय में जानकारी दी । 

            डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय जी ने कहा कि आज मुझे बडी खुशी हो रही है, कि मुझे आज आईटीबीपी के जवानों के बीच में आने का सौभाग्‍य प्राप्‍त हुआ है । डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय ने जीवन में खुश रहने के लिए कई प्रकार के टिप्‍स्‍ बताए और कहा, स्‍वस्‍थ्‍य जीवन जीने के लिए स्‍थानीय एवं ऋतुओं के अनुसार फलों एवं शुद्व आहार का सेवन करने से हमारे शरीर में संतुलन बना रहता है तथा कई प्रकार की मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है।          

ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा डा0 अशोक कुमार वार्ष्‍णेय जी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भानु में पधारने पर उनका धन्‍यवाद किया और कहा कि डा0  वार्ष्‍णेय जी हमारे बीच में आये और जो उन्‍होंने रोग की रोकथाम   से संबंधित कई प्रकार के टिप्‍स  बताये  हैं उसे निश्चित रूप से हम सभी लोग लाभांविंत होंगें और अपने जीवन में नियमित रूप से इस्‍तेमाल करेंगे। अंत में महानिरीक्षक महोदय द्वारा डा0 वार्ष्‍णेय जी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र की ओर से एक स्‍मृति चिन्‍ह भेट कर उनका पुन: धन्‍यवाद किया। 

Rashifal

राशिफल, 25 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

25 अप्रैल 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 अप्रैल : 2023

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 अप्रैल : 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 अप्रैल : 2023

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 अप्रैल : 2023

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 अप्रैल : 2023

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 अप्रैल : 2023

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 अप्रैल : 2023

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 अप्रैल : 2023

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 अप्रैल : 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 अप्रैल : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 अप्रैल : 2023

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327