अमित शाह नक्सलियों को बम से उड़ाने के मुहिम चलाने के आदेश दें : वीरेश शांडिल्य

शांडिल्य के नेतृत्व में 10 शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी व निकाली तिरंगा यात्रा, पाकिस्तानी खालिस्तानी ओर नक्सली आतंकवादियो को देखते ही गोली मारने के केंद्र व राज्य सरकार आदेश दे: वीरेश शांडिल्य

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 27   अप्रैल :

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा शहीद किये पैरामिलिट्री फोर्स के 10 जवानों को याद करते हुए जेल लैंड में तिरंगा यात्रा भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा तक एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में निकली। इस मौके पर फ्रंट के सैंकड़ो सदस्यों ने भारत माता सहित शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस , चंद्रशेखर आजाद के चित्र व हाथों में राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए भारत माँ की जय घोष कर नक्सलवाद मुर्दाबाद, खालिस्तान मुर्दाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर फ्रंट के सदस्यों ने नक्सलवादियों , खालिस्तानियो व पाक आतंकवादियो को देखते ही गोली मारो की तख्तियां उठा रखी थी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने सैंकड़ो सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश की रक्षा के लिए सरकारों के साथ साथ देश के युवाओं को भी खड़ा होना होगा।उन्होंने कहा कि नही तो कही पाक आतंकवादी तो कही खालिस्तानी व कहीं नक्सलवादी इस देश मे आतंक फैलाते रहेंगे। शांडिल्य ने कहा आतंकवादियो के देश मे रूप अलग हो सकते हैं लेकिन उद्देश्य सबका भारत को कमजोर करना, भारत मे दहशत फैलना ही है। देश मे आतंकवाद को खुलेआम चेतावनी देने वाले वीरेश शांडिल्य ने कहा कि समय आ गया है देश के गृह मंत्री अमित शाह जो भारत माता के सच्चे सपूत हैं वो आतंकवादियो को देखते ही गोली मारने के आदेश दें और जो दंतेवाड़ा में 10 जवानों को नस्कसलियो ने उड़ा कर शहीद किया उन नक्सलियों को बम से उड़ाने के पैरामिलिट्री फोर्स को आदेश दें। शांडिल्य ने कहा अमित शाह ने 370 खत्म कर व खालिस्तानी अमृतपाल जो देश के लिए करोना से भी खतरनाक था गिरफ्तार कर जेल डाला है। लेकिन अमित शाह मुहिम चलाये बम का बदला बम गोली का बदला गोली से लें क्योंकि ऐसा करने में अमित शाह सक्षम हैं और छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र से मिल नक्सलियों को घर मे घुस कर मारे क्योंकि आतंकवादियो का कोई धर्म या जाति नही होती ये देश के दुश्मन है और दुश्मन देशों से मिल भारत के लिए खतरा बने हुए हैं।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल को जिंदा जेल में रखना देशहित में नही आतिक व अशरफ जैसा हाल अमृतपाल व उसकी मुहिम का हो जो पंजाब में फिर आतकवाद का दौर लाने की साजिश पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से मिलकर कर रहा था जिसे पंजाब सरकार ने अमित शाह से मिल कर अमृतपाल की मुहिम को बेनकाब किया लेकिन इनकी मुहिम तभी रुकेगी जब चाहे पाकिस्तानी आतंकी हों या नक्सलवादी हों या फिर खालिस्तानी इन्हें देखते ही गोली मारने के आदेश दें और अमित शाह नकलस्वादियो के खिलाफ छत्तीसगढ़ में मोदी की तरह सर्जिकल स्ट्राइक करें। इस मौके पर शांडिल्य के नेतृत्व में शहीद जवान अमर रहें नारे लगाए व शांडिल्य ने देश के युवाओ से आह्वान किया देश की रक्षा करना सीखो जीना है तो मरना सीखो। इस मौके पर शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को आतकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई व केंद्र व राज्य सरकार से शहीद 10 जवानों के परिजनों को 15 -15 करोड़ की आर्थिक राशि व आश्रितों को नोकरी व करगिल की तर्ज पर पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दी जाए व शहीद के बच्चो को मुफ्त शिक्षा देने की मांग की। इस मौके पर संजीव सेठ, लवली शर्मा, शिव, वासु रंजन, पारस शर्मा, दीपक नटराज, मुकुल गोयल, रोबिन, गौरव गोयल, गुलशन सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

rashifal

राशिफल, 27 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

27 अप्रैल 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 अप्रैल : 2023

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 अप्रैल : 2023

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 अप्रैल : 2023

रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 अप्रैल : 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 अप्रैल : 2023

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 अप्रैल : 2023

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखने के लिए तालमेल से काम करें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 अप्रैल : 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 अप्रैल : 2023

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 अप्रैल : 2023

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 अप्रैल : 2023

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखिए। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 अप्रैल : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 27 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 27 अप्रैल 2023 :

Guru Pushya Yog 2023: गुरु पुष्य योग 2023 कब? जानिए खरीदारी के लिए तिथि और  शुभ मुहूर्त - Guru Pushya Yog 2023 Date and Also know shopping Shubh  muhurat and Time
आज श्री गुरूपुष्य योग है

नोटः आज श्री गुरूपुष्य योग है। गुरु पुष्य योग गुरुवार और पुष्य नक्षत्र के संयोग से बनता है। ज्योतिषशास्त्र में पुष्य नक्षत्र के देवता गुरु को बताया गया है जबकि पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं। गुरु को समृद्धि और वैभव प्रदान करने वाला शुभ ग्रह बताया गया है जबकि शनि मंदगामी होने से इनका प्रभाव लंबे तक रहता है। गुरुवार के दिन के स्वामी भी गुरु हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी दोपहर काल 01.39 तक है, 

वारः गुरूवावर।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु की वृद्धि (है जो कि गुरूवार को प्रातः काल 7.00 बजे तक है।), 

योगः वैधृति़ प्रातः काल 08.47 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 06.50 बजे। 

सूरतगढ जिला बनाओ स्टीयरिंग कमेटी के निर्णय : जयपुर प्रतिनिधि मंडल जाएगा

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 26अप्रैल :

एपैक्स कम्युनिटी हॉल सूरतगढ़ में आज प्रातः 11:00 बजे हुई  स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय निम्न हैं।

1-सर्वसम्मति से  प्रतिनिधिमंडल जयपुर भेजने 
2-तत्काल निर्णय हेतु कार्यसमिति बनाने
3- सूरतगढ़ के संबंध में -क्या होता है जिला बनने से- पंपलेट को अभियान समिति की ओर से मुद्रित करवा कर जन-जन को अवगत करवाने
4- सूरतगढ़ जिला बनाने के संबंध में महाराणा प्रताप चौक पर चल रहे अनशन पर समर्थन प्राप्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों को भी बैठाने।
5- रामू छिपा के नेतृत्व में पैदल यात्रा/ डाक ध्वजा जयपुर लेकर जाने पर कार्यसमिति के विचारार्थ भेजने श्रीकांत सारस्वत द्वारा आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारियों से मिलकर

सूरतगढ़ जिला बनाने के संबंध में पत्र लिखवाने के अनुरोध पर एवं प्रमोद ज्याणी द्वारा एक बड़ी बैठक बुलाकर प्रशासन को ठप करने चक्का जाम करने के सुझाव को कार्यसमिति द्वारा विचार करने हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया ।इस बैठक में चंद्रप्रकाश जनवेजा, परसराम भाटिया ,किशोर गाबा, सुनील छाबड़ा, लेखराज छाबड़ा, अवतार सिंह सरा ,साधु राम शर्मा ,जितेंद्र शर्मा ,पृथ्वीराज जाखड़ ,मांगीलाल वर्मा, दीनदयाल जैन ,गौरव छाबड़ा, दिनेश कुमार मूंदड़ा, डॉक्टर सचिन जेटली ,महावीर भाम्भू, राकेश बिश्नोई ,गगन बिडिग, जगजीत सिंह बराड़, महावीर भोजक ,क्रांतिकारी रामू छिंपा ,सिकंदर खान, सी.ए.भरत मूंदड़ा , योगेश स्वामी ,किशनलाल स्वामी ,घनश्यामदास आहूजा ,ओम सोमानी, रेवतराम सोनगरा ,आकाशदीप बंसल, पिंटू बन्ना, श्रीकांत सारस्वत, प्रभु दयाल सिंधी आदि उपस्थित थे इसके अलावा आज इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर ,चेतन सोनगरा ,अमर चंद नायक ,अजय सिसोदिया  ,महावीर रायका, वेद भूतना, बलराम वर्मा  दुलाराम डूडी ,बाबू सिंह खींची, महावीर तिवारी ,भरत राजपुरोहित ,सुभाष सोनी , इत्यादि शहर के गणमान्य नागरिकों ने अनशन स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी|

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में आज  अनशन  के 36 वे दिन
मनोनीत पार्षद श्री अजय धींगडा
जसराम टाक पार्षद 
दर्शन लाल बत्रा
खजान बावरी महाराणा प्रताप चौक पर क्रमिक अनशन पर बैठे।

चंडीगढ़ प्रशासन सैक्टर 25 कालोनी पर मेहरबान

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 26   अप्रैल :

सैक्टर 25, वार्ड नः 16 में इन दिनों चंडीगढ़ प्रशासन बहुत ही ज्यादा मेहरबान नजर आ रहा हैं, वैसे तो नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ते द्वारा शहर भर में अवैध Hoardings उतारने का अभियान निरंतर चलाता रहता है, लेकिन कालोनियों में   निगम व प्रशासन सोया रहता है,यहाँ का आलम ऐसा  है कि शराब के ठेकेदार ने लोगों की सुविधा के लिए जगह जगह शराब के ठेके की दिशा बताने वाले बोर्ड लगवा दिए हैं, जिसके कारण लोगों को आसानी से पता चल जाता हैं कि शराब का फेका कहाँ हैं।

यह नजारा सैक्टर में देखने को मिल रहा है, महिला मातृ शक्ति की अध्यक्ष मीना राणा जल्दी ही शराब के ठेके को कालोनी से बाहर स्थापित किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहीं हैं।

क्या चंडीगढ़ प्रशासन अपनी आमदनी बढाने के लिए ही हैं  ?? क्या वह यह यही चाहते कि कालोनी के लोग सुधरें  ?? अब देखना होगा कि क्या निगम या प्रशासन द्वारा इस ठेकेदार का चालान किया जाता है ?  या ऐसे ही दिखावे के नशे से बचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके अफसरों के सामने वाह वाही लूटी जाती रहेगी  ??

उधार का पति-हास्य नाटक का हुआ मंचन

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर  दो मिनट का रखा मौन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

कहते हैं कि एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं, और फिर उन झूठ को सही साबित करने के लिये बहुत सारा ड्रामा रचना पड़ता है। नाटक की नायिका शीला ने भी एक झूठ बोला और उसे अपने दादाजी के सामने सही साबित करने के लिए इतने पापड़ बेले कि उनके पतिदेव और घर के बाकी सदस्यों की जान पर बन आयी। हद तो तब हुई जब मामला पुलिस तक पहुंच गया। फिर कैसे शीला और उसके पति इस जंजाल से निकले और कैसे आखिर में उसे सत्य बोलना ही पड़ा इसी सब का ताना बाना है। यह है हास्य नाटक उधार का पति की कहानी। जिसने शहरवासियों को खूब हंसाया और नाटक के अंत तक बांधे रखा।

हास्यम-तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, के दूसरे दिन उधार का पति नामक हास्य नाटक का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। नाटक का मंचन ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर तथा निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। नाटक उधार का पति के स्टार कास्ट विशाल भट्ट, अभिषेक झंकल, सौरभ भट्ट, झिलमिल, ऋचा पालीवाल, आरुषि केशोत, चित्रांश माथुर, शाहरुख खान और कमलेश चंदानी हैं।

नाटक से पूर्व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर चंड़ीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों, रंगमंच के कलाकारों और दर्शकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन कल्चर अफयर्स विभाग तथा टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में किया जा रहा है  जहां प्रवेश नि:शुल्क है।

ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर ने देश भर में 1000 से अधिक बड़े नाटकों का आयोजन और प्रदर्शन किया है और देश भर में 500 से अधिक संगीत शो भी आयोजित किए हैं।
फेस्टिवल के अंतिम दिन 27 अप्रैल को माई वाइफ्स 8वां वचन का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।


एक करोड़ के पर्दे, तीन करोड़ का मार्बल और 40 लाख की अलमारियां…यूं केजरीवाल ने सरकारी बंगले पर खर्च दिए 45 करोड़

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित ने कहा, 45 करोड़ रुपये खर्च कर ‘महाराज’ के महल का रेनोवेशन किया गया है। 8-8 लाख रुपये के पर्दे लगाए गए हैं। ये वो लोग हैं, जो रामलीला मैदान में शपथ लेने के लिए ऑटो में लटककर आए थे। कहते थे कि गाड़ी नहीं लेंगे, घर नहीं लेंगे। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है, जो वियतनाम से मंगवाया गया है। संबित ने कहा कि ये उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं, बल्कि महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है। कुछ नहीं लूंगा से.. सब कुछ लूट लूंगा। कुछ नहीं छोड़ूंगा…।

केजरीवाल के बंगले पर सितंबर 2020 से जून 2022 के बीच खर्च किया गया पैसा
  • दिल्‍ली राजनीति में भूचाल लाने वाला सबसे बड़ा खुलासा
  • CM आवास के RENOVATION पर खर्च हुए 45 करोड़
  • बीजेपी का सीएम आवास के सामने प्रदर्शन, घिरी आप
  • केजरीवाल के बाउंसर ने बंगले के बाहर की बदसलूकी

सारिका तिवारि, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए। यह रकम कोरोना काल के दौरान खर्च की गई। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के ‘ऑपरेशन शीशमहल’ में इसका खुलासा हुआ। सिविल लाइंस स्थित सीएम बंगले के रेनोवेशन/सौंदर्यीकरण पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए। 2021-22 में आठ पर्दे लगवाए गए जिन पर 45 लाख खर्च हुए, जबकि दूसरे चरण में 15 पर्दे का ऑर्डर दिया गया और इसकी कीमत 51 लाख रुपये थी। कुल मिलाकर 23 पर्दों का बजट करीब एक करोड़ रुपये है। ‘ऑपरेशन शीशमहल’ के बाद दिल्‍ली की राजनीति में तूफान आ गया है। बीजेपी ने राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संब‍ित पात्रा को उतारा। सीएम आवास के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को मुद्दों से ध्‍यान भटकाने की कोशिश बताया है।

‘आआपा'(आम आदमी पार्टी) सांसद संजय सिंह ने कहा कि CM आवास 1942 में बना था। पुराने घर में 3 घटनाएं हुईं, जहां छत गिर गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए घर बनाने का निर्देश दिए। ‘ऑपरेशन शीशमहल’ से कई सवाल उठे हैं जिनके जवाब देना केजरीवाल और आप के लिए आसान नहीं होगा।

प्वॉइंटर्स में समझें कि किन चीजों पर कितनी रकम हुई खर्च?

  • 23 पर्दों का ऑर्डर – एक करोड़ से अधिक
  • वियतनाम का डियोर मार्बल – करीब तीन करोड़
  • वॉर्डरोब (अलमारी) – लगभग 40 लाख
  • इंटीरियर डेकोरेशन 11.30 करोड़ रुपए
  • सुपीरियर कंसल्टेंसी – एक करोड़
  • दीवार की साज-सज्जा – चार करोड़ से अधिक
  • घरों के खंभे – 21 लाख से अधिक
  • रसोई (दो किचन) – 63 लाख 75 हजार (पहला ग्राउंड पर 31 लाख रुपए से अधिक का, दूसरा- पहले माले पर 32 लाख खर्च)
  • छह कालीनें (हाथ से बुने Wool के कार्पेट्स) बिछाई गईं – लगभग 20 लाख रुपए

अरविंद केजरीवाल से पूछे जा रहे ये 5 सवाल

  • 1. आम आदमी होने का दावा करने वाला सरकारी बंगले के रंग-रोगन पर इतना खर्च कैसे कर सकता है?
  • 2. लाखों रुपये के पर्दे, करोड़ों रुपये के मार्बल खरीदे गए। इसपर आम आदमी पार्टी क्‍यों चुप है?
  • 3. अगर पूरी पारदर्शिता है तो ‘टाइम्‍स नाउ नवभारत’ के रिपोर्टर को आप नेता संजय सिंह की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आने से क्‍यों रोका गया?
  • 4. सवाल पूछने पर सीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी दबंगई पर उतर आए। धक्‍का-मुक्‍की करने को किसने कहा?
  • 5. सवालों के सीधे जवाब देने से आम आदमी पार्टी के नेता क्‍यों कतरा रहे हैं? पूरे विवाद पर सीएम अरविंद केजरीवाल क्‍यों नहीं बोल रहे?

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #OperationSheeshMahal कई घंटों तक ट्रेंड करता रहा। इस हैशटैग के साथ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इस लिस्ट में केजरीवाल के पुराने साथी आशुतोष का भी नाम है। पूर्व आप नेता ने #SheeshMahal का उपयोग करते हुए लिखा कि शीशमहल (सीएम केजरीवाल का घर) एक सपने की मौत का मकबरा है।

बीजेपी के आरोपों पर आज सुबह ‘आआपा'(आम आदमी पार्टी) सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश के गंभीर मुद्दों से भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है। CM आवास 1942 में बना था। पुराने घर में 3 घटनाएं हुईं, जहां छत गिर गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए घर बनाने का निर्देश दिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो ख़ुद को फ़कीर बताते हैं, उनका आवास 500 करोड़ में बन रहा है। उसे मात्र ठीकठाक करने पर 90 करोड़ खर्च हुए। फ़कीर प्रधानमंत्री 10 लाख का सूट, 1 लाख से ज़्यादा का पेन, 1.60 लाख का चश्मा, काफिले में 12 करोड़ की कार से चलते हैं।

संजय ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता इतने व्याकुल हो गए कि बस रोने ही वाले थे। कोरोना में जब श्मशान में लाशें बिछी हुईं थीं तब प्रधानमंत्री बंगाल में प्रचार कर रहे थे। फ़कीर प्रधानमंत्री ने 8,400 करोड़ का जहाज कोरोना महामारी में ख़रीदा था। प्रधानमंत्री एक दिन में कई कपड़े बदलते हैं, वह शहंशाह की तरह रहते हैं।

सीजेएम कोर्ट में वीरेश शांडिल्य हुए पेश, हमला करवाने वाले सत्ता का मोबाइल सुपरदारी पर ना दिये जाने की माँग

वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देने वाले हलवाई सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को गिरफ्तार करने को लेकर वीरेश शांडिल्य फिर एसपी रंधावा से मिले

अम्बाला : 4 फरवरी 2023 को वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर पर हत्या की मंशा से हमला किया गया था। जिस पर पुलिस ने हमला करवाने के लिए सुपारी लेकर हमलावर तैयार करने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश आदमी भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं सतपाल उर्फ सत्ता ने सीजेएम कोर्ट की अनुमति से 24 मार्च को वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र देकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि उसे सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति हलवाई सुंदर ढींगरा ने सुपारी दी थी। जबकि सतपाल सत्ता के मोबाइल पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की की भी बातचीत हुई है।

सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को मिले और दोनों आरोपियों हलवाई सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को आरोपी सतपाल सत्ता के शपथ पत्र व सतपाल सत्ता की कॉल डिटल के आधार पर गिरफ्तार करने की मांग की। वीरेश शांडिल्य ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसी बीच सुपारी लेकर हत्या की मंशा से हमला करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता ने अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट में अपना मोबाइल फोन जो पुलिस कब्जे में है, उसे सुपरदारी पर छोड़ने की मांग की थी। जिस पर वीरेश शांडिल्य अदालत में व्यक्तिगत पेश हुए और लिखित रिप्लाई देते हुए कहा कि जांच अधिकारी को अदालत कोर्ट में तलब कर लिखित बयान दर्ज करें कि क्या वह मोबाइल से चैट्स 4 फरवरी या उससे पहले की आरोपियों की चैट्स, वॉयस कॉल रिकार्ड, वीडियो कॉल रिकार्ड व मोबाइल फोन से संबंधित साइंटिफिकली जांच पूरी कर चुके हैं? हालांकि जांच अधिकारी रोहताश सिंह ने 6 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट को लिखित दिया था कि उन्हें मोबाइल की सुपरदारी देने में कोई एतराज नहीं है लेकिन शिकायतकर्ता वीरेश शांडिल्य व्यक्तिगत सीजेएम कोर्ट में पेश हुए और रिप्लाई दिया कि मोबाइल की सुपरदारी न दी जाए।

आज भी अम्बाला सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई और वीरेश शांडिल्य ने जांच अधिकारी के बयान दर्ज करने की मांग की। जिस पर सीजेएम सौरभ गुप्ता ने मोबाइल की सुपरदारी को लेकर 17 मई को सुनवाई तय की है। शांडिल्य ने कहा कि वह सुपारी देने वाले सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेंगे। वहीं शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता के मोबाइल में कई तरह के अहम तथ्य ऐसे निश्चित तौर पर मिलेंगे जो सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की द्वारा रची गई साज़िश को बेनक़ाब करेंगे । अदालत ने फिलहाल मोबाइल फ़ोन हमला करवाने वाले सतपाल सत्ता को देने के आदेश नहीं दिये है । अब 17 मई को अदालत इस पर फ़ैंसला लेगी ।

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26   अप्रैल :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के वार्ड संख्या 5 के भारतसेवक नगर में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया व वार्ड में आगे होने वाले विकास कार्यों के विषय में स्थानीय वासियों से चर्चा की,

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जरूरी सरकारी कार्यो की वजह से चंडीगढ़ सचिवालय में गए हुए हैं ,वार्ड नम्बर 5 में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए आज उन्होंने निरीक्षण किया व चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया, भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा मंजूर लगभग 40 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्य वार्ड नम्बर 5 में चल रहे है व आगे भी जिन विकास कार्यों की मांग नागरिकों द्वारा की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द करवाए जाएंगे,

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि जगाधरी शहर में सीवरेज क्षमता को बढ़ाया जा रहा है,हर कालोनी में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,जगाधरी शहर की लगभग सभी सड़कों व गलियों को आगामी 3-4 माह में बना दिया जाएगा, जगाधरी शहर के मुख्य रास्तो पर आकर्षक डेकोरेटिव लाईटें लगाकर सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है

इस दौरान भाजपा युवा नेता रोबिन चौधरी जगाधरी,हर्ष विग,जिला सचिव संजीव गर्ग, भाजपा नेता अजय मंगला टोनी, ललित काम्बोज,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

905 घण्टे में 1365 मीटर लम्बी श्रीमद्भगवद्गीता लिख विश्व की सबसे लंबी गीता लिख डाली मदन मोहन वत्स ने 

  • उनके द्वारा कृत कृत्रिम पीपल के पत्तों पर अंकित गीता कृष्ण मंदिर कुरुक्षेत्र में शोभायमान है
  • रेटिनल डिटैचमेंट बीमारी की वजह से बमुश्किल दुनिया को देख सकने वाले मदन की कलाकारी का अद्भुत नमूना किसी द्रव्य दृष्टि का ही कमाल लगता है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण अर्जुन मन्दिर के लिए इटली के मीलान शहर में 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रही विश्व की सबसे बडी गीता के बनने से पहले, करोड़ों साल का कैलेण्डर बनाने वाले 72 वर्षिय, एडवोकेट मदन मोहन वत्स ने विश्व की सबसे लम्बी (1365 मीटर) श्रीमद्भगवद्भीता ई126/ टी-90 वी एच एस 15 मिलीमीटर चौडी, केवल 510 ग्राम रिबन पर 905 घण्टे लगा कर एक नया इतिहास रच डाला। मदन वत्स जानते थे कि लिखे जाने के बाद रिबन की लम्बाई और समय मापना समभ्व नहीं होगा, इसलिए उन्होंने एक एक श्लोक लिखने के बाद उसकी लम्बाई और लिखने में लगा समय नोट कर लिया था। इस काम के लिए उन्होंने 10 वी. एच. कैसेट का इस्तेमाल किया।

18 अध्यायों के 700 श्लोकों व अन्य सामग्री को संस्कृत व हर श्लोक के बाद गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी के पद्यनुवाद को अंकित किया है। इसमें उन्होंने 20 विख्यात विचारकों जैसे महात्मा गाँधी, मदन मोहन मालविय, बालगंगाधर व लोकमान्य तिलक आदि के संक्षिप्त विचार भी लिखे हैं। पहले 10 कैसेटों को लिखा गया। फिर उन्हें तरतीब देने के लिए हाथ से ही सीधा किया गया। फिर एक 10″ की बडी कैसेट पर उन्हें बारी बारी हाथ मे ही घुमा कर लपेटा गया। यह रिबन एक कैसेट से दूसरी कैसेट पर जाने के लिए एक विशेष इवल पट्टी (12″ × 2″) से गुजरता है, जहां इस पर लिखी सामग्री पढ़ी जा सकती है। 12 वोल्ट की दो मोटरों और एक बैट्री द्वारा संचालित यह दो कैसटें (दो स्टैण्ड पर खड़ी) अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी गति से चलाई जा सकती है।

वत्स का गीता जी को अलग अलग रूप में प्रस्तुत करने का अनोखा शोक है। इससे पहले उन्होंने गीता जी को संस्कृत भाषा में एक 44″ x 29″ के पन्ने पर प्रस्तुत किया फिर इसके पद्यनुवाद को 29 ” x 14″ के पन्ने पर पेश किया। एक अन्य कृति में उन्होंने सभी श्लोक कृत्रिम पीपल के पत्तों पर लाकर एक कृत्रिम वृक्ष बनाया। यह कृतियां, गीता ज्ञान संस्थानम, कुरुक्षेत्र के मयूजियम में देखी जा सकती है।

शीघ्र ही मदन मोहन गीता जी के सभी श्लोकों को पीपल वृक्ष के असली पतों पर लिख कर एक 3% उंची पुस्तक के रूप में पेश करने वाले हैं। उसके उपरान्त वह इन पतों से एक 9- 10′ उंचा 18 टहनियों नाला वृक्ष बनाने जा रहे है। उनका कहना है कि भारत में प्रतिभा को कमी नहीं केवत कलाकार को प्रोत्साहन व सम्मान देने की आवश्यकता है। किन्तु यह भारत है। यहाँ यही कहावत लागू होती है “घर का जोगी जोगडा, बाहर का जोगी सिद्ध” ।