अग्रोहा धाम में पूर्णिमा पर आज लगेगा छप्पन भोग  : गर्ग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।

इस बैठक में अग्रोहा के विकास व वैश्य समाज के संगठन के विस्तार करने व 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव, छप्पन भोग, भंडारा व भव्य भजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। गर्ग ने मंदिर में पूजा-पाठ करने के उपरांत कहा कि अग्रोहा धाम में 6 अप्रैल को भव्य हनुमान जन्मोत्सव में भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें दूर-दूर से भारी संख्या में लोग भाग लेंगे। हनुमान जन्मोत्सव बहुत बड़ा हिंदू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म हुआ था और वे चिरंजीवी है। त्रेतायुग से अभी तक जीवित है और भगवान राम जी के नाम का जाप कर रहे हैं।

बाबा हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। बाबा हनुमान जी को संकट मोचन माना जाता हैं जो सब का दुख हरते हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर हर महीने छप्पन भोग, भंडारा व भव्य भजन कार्यक्रम होता है और पूर्णिमा के पावन पर्व पर ही हनुमान जन्मोत्सव का शुभ दिन है। अग्रोहा धाम में माता महालक्ष्मी जी का भव्य शक्तिपीठ के साथ-साथ बाबा हनुमान जी का भव्य प्राचीन मंदिर बना हुआ है जो अग्रोहा धाम की खुदाई में बाबा हनुमान जी की मूर्ति निकली थी वह मूर्ति बाबा हनुमान जी के मंदिर में स्थापित की हुई है।

इस अवसर पर अनंत अग्रवाल बरवाला, चूडय़िां राम गोयल टोहाना, पवन गर्ग हिसार, जगमोहन अग्रवाल पंजाब, राजकुमार बंसल मथुरा, विनायक मोदी मध्य प्रदेश, मूलचंद अग्रवाल राजस्थान, रोहित अग्रवाल यूपी, राकेश अग्रवाल दिल्ली, नरेश अग्रवाल राजस्थान, रवि सिंगला अग्रोहा आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

एफसी कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 05 अप्रैल :

फतेहचन्द महिला महाविद्यालय हिसार की एनसीसी इकाई द्वारा आज ऑनलाईन एवं ऑफ लाईन क्लास विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत ने की। कैडैट्स ने इस विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।

उन्होंने ऑनलाईन क्लासेज के लाभ व हानि बताये। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने बताया कि कैसे हम ऑनलाईन क्लासेज के द्वारा नई तकनीकों से जुड़ते हैं तथा यह समय की बचत का भी अच्छा माध्यम है। हम जब चाहें, जहां चाहें पढ़ सकते हैं तथा हमें किसी भी कक्षा की जरूरत नहीं होती। कैडेट्स ने ऑनलाईन क्लासेज के अवगुण भी बताये कि कैसे बच्चे तकनीकों का तथा अपने समय का दुरूपयोग करते हैं। बच्चे पढऩे से ज्यादा दूसरी चीजे देखने में समय बर्बाद करते हैं।

इस वाद-विवाद के दौरान महाविद्यालय की ए.एन.ओ. कैप्टन सुनीता रहेजा भी प्रतियोगिता में उपस्थित रहीं। उन्होंने कैडेट्स को समय का मूल्य समझाया तथा उन्हे जीवन में समय का सदुपयोग करने के लिए तथा शिक्षा पाने के लिए हमेशा अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने किया शिविर का शुभारंभ

  • शिविर में 400 लोगों ने करवाई जांच

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार  05 अप्रैल :

शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. वरूण क्वात्रा की पुण्यतिथि पर आज बुधला संत मंदिर, ऋषि नगर में आंखों व दांतों का नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव ने दीप प्रज्जवलित करके किया।

उन्होंने स्वर्गीय डॉ. वरूण क्वात्रा की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित करके उनकी याद में आंखों व दांतों का शिविर लगाकर रोगियों की सेवा किये जाने की प्रशंसा की। श्रीकांत जाधव ने प्राचीन हनुमान मंदिर में माथा टेका। मंदिर सभा के महासचिव टीनू आहुजा ने श्रीकांत जाधव को मंदिर के इतिहास से अवगत कराया। मंदिर सभा की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।  

डॉ. आशा क्वात्रा ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. वरूण क्वात्रा के दामाद व पुत्री डॉ. लक्ष्य डुडेजा एवं डॉ. इशानी डुडेजा, डॉ. गुलशन महता, डॉ. रिपन कामरा व डॉ. टिशा आहुजा द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई। सी.एम.सी. अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चित तनेजा व सुखदा अस्पताल की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संचिता तनेजा द्वारा दांतों के रोगियों की जांच की गई। मरीजों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ यथासम्भव दवाइयां भी दी गई। लगभग 400 रोगियों की जांच की गई तथा 35 रोगियों का चयन ऑप्रेशन के लिये किया गया।

शिविर में डॉ. आशा क्वात्रा, डॉ. इन्द्र मेहता, इंदु तनेजा, अपित तनेजा, डॉ. उमेश बत्रा, जवाहर गांधी, विकास ठकराल, टीनू आहुजा, मनोज नागपाल, शम्मी नागपाल, राजेश पाहवा, संजय तनेजा, हिमांशु के अलावा बुधला संत मंदिर सभा व लायन्स क्लब हिसार सैंट्रल का विशेष सहयोग रहा।

 महाविद्यालय मे मानवधिकार परिषद तथा ईको कलब का का गठन किया गया

वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 05 अप्रैल :

आज राजकीय कन्या महाविद्यालय कांलावाली में उचतर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बलबीर चन्द  कम्बोज व प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से मानवाधिकार परिषद, पयार्वरण कमेटी तथा इको क्लब का गठन किया गया |

महाविद्यालय में छात्राओं की रूचि के आधार पर मानवाधिकार कलब के कार्यकारणी का गठन किया गया| जिसमें मीनू कुमारी, बी. ए. प्रथम वर्ष को प्रेजिडेंट,  प्रियंका रानी,  बी. ए. द्वितीय वर्ष को को-प्रेजिडेंट, सरनदीप कौर, बी.ए. द्वितीय वर्ष को पी आर हैड, आरती बी.ए. द्वितीय वर्ष को खंजाची तथा ललिता  बी. ए. द्वितीय को सचिव नियुक्त किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बलवीर चन्द कम्बोज व प्रोफेसर राम लाल बलजोत ने तीनो नव नियुक्त कार्यकारणी कमेटियो को बधाई दी।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० जितेन्द्र, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो० दीपक राज, पंजाबी विभागाध्यक्ष प्रो० जसपाल सादर उपस्थित रहें। इन कमेटियो का मुख्य उदेश्य छात्राओं को मानवाधिकार तथा कर्तव्यो के बारे में जागरूक करना तथा साथ ही पयार्वरण से सम्बन्धित समस्याओ के प्रति जागरूक करना है |

हनुमान जन्मोत्सव पर वीरेश शांडिल्य ने किए भगवा झंडे, टी शर्ट व टोपियां लॉंच

  • हनुमान जन्मोत्सव विशाल बाइक रैली शोभा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे शांडिल्य , तीन दिवसीय तेलंगाना दौरे पर शांडिल्य
  • हैदराबाद पहुंचने पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला/ हैदराबाद  – 05 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया  के रास्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का बुधवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचने पर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी व हिन्दू संघ के सदस्यों ने शांडिल्य का फूलमालाएं पहनाकर व भारत माता की जय के नारों के साथ हार्दिक अभिनंदन किया गया । बता दें शांडिल्य तीन दिवसीय हैदराबाद दौरे पर है और वह इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल मोटर साईकल शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे ।

शांडिल्य इस दौरान हनुमान जन्मोत्सव पर हैदराबाद में स्तिथ श्री सालासर धाम में भी शीश नवाएँगे और शोभा यात्रा से पहले हैदराबाद में भगवा झंडे , टी-शर्ट समेत अन्य सामग्री लांच की । इस दौरान शांडिल्य हैदराबाद के कई उद्योगपतियों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के गणमान्यों से मुलाकात करेंगे और एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राज्य इकाई का भी गठन करेंगे ।

हिन्दू सेवा संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी ने शांडिल्य का हैदराबाद की धरती पर पधारने पर जहां स्वागत किया और शांडिल्य को सनातन की प्रखंड एवं मजबूत आवाज बताया और कहा कि आज सनातन धर्म को शांडिल्य जैसे वीर योद्धाओं की जरूरत है तो आतंकवाद को चुनौती देने के साथ-साथ सनातन धर्म व आदि शंकराचार्य की सोच को जन-जन तक पहुंचा रहे है ।

इस अवसर पर वासु रंजन शाण्डिल्य, विष्णु अग्रवाल, संतोष, पवन जांगिड़, विनोद, संजीव कुमार, गोवर्धन सिंह, जीतू जोशी, रवि बंजारी, उत्तम, अजय, शुशीला, यादम्मा, सुमन,गीता,रीना, प्रिया, गीता एवम अन्य मौजूद रहे ।

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर द्वारा 9 अप्रैल से पुनः चलाया जाएगा पोस्टर अभियान

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  05 अप्रैल :

आम आदमी पार्टी यमुनानगर ईकाई के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के दलीप दड़वा, रघुबीर सिंह छिंदा,दिनेश दड़वा ने बताया कि युवाओं की की टीम द्वारा आने वाली 9 अप्रैल को यमुनानगर जगाधरी वर्कशाप से यमुनानगर कमानी चौंक तक “मोदी हटाओ देश बचाओ” के पोस्टर लगाए जाएंगे।

दलीप दड़वा ने बताया कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरमसीमा पर है और केन्द्र सरकार की नीति और नीतियां जनता की अपेक्षाओं के विपरीत है।

दलीप दड़वा ने कहा कि हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में 5 लाख के करीब सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं,और हरियाणा की जजपा,भाजपा गठबंधन सरकार रोजगार देने में असफ़ल है। हरियाणा का युवा पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहा है, और कोई रोजगार न मिल पाने के कारण विदेशों की तरफ भाग रहे हैं।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का  सदस्यता अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हरियाणा में पिछले 1 महीने में 8 लाख 40 हजार लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। हरियाणा का युवा अब हरियाणा मे आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी की तरफ ही निगाहें टिकाए बैठा है।

रघुबीर सिंह छिंदा ने कहा कि पंजाब में  मुख्यमंत्री भगवंतमान सिंह ने 1 साल में ही 40 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया,और 40 हजार नईं नौकरियां  दी है, जिस तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी रोजगार दे रही है ,उसी तरह हरियाणा में भी रोजगार मिलना चाहिए।

मौके पर राजिंदर काम्बोज साबापुर, विशाल अत्री, सुशील जैन, कुलविंदर राणा, जसविंदर काला, दीपचंद बाजीगर, आप नेत्री रचना दड़वा, आप नेत्री, रूक्मणि कश्यप उपस्थित रहे।

यूथ कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान, मोदी-अडानी के संबंध पर जवाब

  • षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता की गई रद : दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले, हर प्रदेशवासी पीएम के नाम पोस्टकार्ड भेजकर पूछेगा तीन सवालों के जवाब

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   05 अप्रैल :

संसद में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बोलने न देने के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस ने पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत की है। पोस्टकार्ड के जरिये यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में पूछा है। यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है, राहुल गांधी को बोलने से पहले ही माइक बंद कर दिया है। हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी के खिलाफ पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की गई है। देश और प्रदेश का हर नागरिक भाजपा सरकार से मोदी और अडानी के संबंध में जबाव मांगेंगा। 

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद की गई है। उसके विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया है। पोस्टकार्ड के जरिये आम आदमी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी की सदस्यता रद करने और अडानी के संबंध में पूछेगा। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मांग कि जिस तरह से षड्यंत्र के तहत उनके नेता की सदस्यता रद की गई है, उसको लेकर पीएम को देश की जनता और राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए। पूरे प्रदेश में सोमवार से पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत हो चुकी है। हर प्रदेशवासी प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर उनसे अडानी की बढ़ी सपंत्ति और उन्हें मिले ठेकों के बारे में पूछेगा। 

यूथ कांग्रेस ने यह लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

प्रिय प्रधानमंत्री मोदी,

चूंकि हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि संसद में ये प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं, हम आपसे सीधे ये पूछ रहे हैं अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है?

आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले?

कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं, जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना?

उस सांसद की ओर से, जो अब सांसद नहीं है लेकिन एक मतदाता जो अभी है।

पत्रकार वार्ता की अद्यक्षता हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश अद्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने की । पत्रकार वार्ता के दौरान HPCC मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा , विजय रैना, युवा कांग्रेस मीडिया कोर्डिंटर मनदीप सिंह लाम्बा व अभिमन्यु , अंकुश निषाद , मुनीश्वर शर्मा तथा नयाब चौधरी मौजूद थे ।

Police Files, Panchkula – 05 April, 2023

साइबर राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन, साइबर थाना प्रभारी नें साइबर अपराधों से बचनें हेतु किया जागरुक

  • साइबर अपराधो से बचनें हेतु तुरन्त 1930 डॉयल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेशभर हर महीनें के पहले बुधवार के दिन साइबर राहगिरी कार्यक्रम अभियान चलाया हुआ है । जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के नेतृत्व में आज बुधवार को साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार व उसटी टीम नें गर्वमेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 06 पंचकूला में साइबर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार नें स्कूल में अध्यापको, विधार्थियो तथा अन्य स्टाफ स्टाफ को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे एटीएम कार्ड, बैंक खाता संबधी, मोबाइल नम्बर, ओटीपी, इत्यादि किसी भी प्रकार की सांझा ना करें । इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल आपके फायदे के लिए आपके पास कॉल करते है और आपको अपनी बातो में लुभाकर आपसे आपके निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी का अन्जाम देते है इसलिए फोन पर किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के बहकावें आएं क्योकि साइबर क्रिमनल आपको आपकी लॉटरी, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें कहा कि आज के इस डिजिटल युग में मोबाइल, कम्पयूटर, इंटरनेट का प्रयोग करनें हेतु सावधानिया बर्तनें की आवश्यकता है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है । साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि इंटरनेट बैंकिग, सोशल मीडिया, ईमेल का मजबूत पासवर्ड रखें और अलग –अलग साईटो पर अपनें पासवर्ड ना दोहराएं और नियमित रुप से अपनें पासवर्ड को बदलते रहें । इसके साथ ही अपनें  बच्चों द्वारा इंटरनेट प्रयोग करते समय निगरानी रखें ताकि बच्चो को साइबर ग्रूमिंग का शिकार होनें से बचाएं ।

इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें सार्वजनिक स्थान बस स्टेण्ड सेक्टर 05 पंचकूला में बसो इत्यादि में जागरुक पोस्टर बांट कर लोगो को जागरुक किया । जागरुक करते हुए कुछ सावधानिया बर्तनें हेतु जागरुक किया गया ।

  • अगर आपके पास कोई ऑफर आ रहा है तो उसको स्वीकार ना करें
  • कोई व्यकित आपसे दोस्ती करना चाहता है या आपसे चैट करना चाहता है पहले देखिए क्या आप उस व्यकित को जानते है या आपके अन्य दोस्त उस व्यकित के सम्पर्क में है पुरी वेरिफिकेशन करनें बाद ही बातचीत करें
  • जितना हो सके किसी भी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ना ही अपनी निजी जानकारी उस व्यकित के साथ शेयर करें
  • सोशल मीडीया अकाऊँट पर प्रोफाइल पिक्चर की प्राईवेसी सेटिंग करके अपनें अकाउंट को सिक्योर रखें
  • इसके अलावा ध्यान रखें जिस बात के लिए आपनें प्रयास नही किए वैसा ऑफर आपके पास क्यो आ रहा है अगर आपनें नौकरी के लिए अप्लाई नही किया तो आपके पास नौकरी का ऑफर नही आयेगा । अगर आपनें कोई लॉटरी नही खरीदी तो उसका इनाम भी नही मिलेगा । इस तरह के ऑफर से बच कर रहें और किसी भी अन्जान लिंक पर क्लिक ना करें

साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार नें बताया कि अगर आपके साथ किसी प्रकारी ठगी हो जाती है या कोई अन्जान व्यकित आपसे आपसे कोई निजी जानकारी पुछ रहा है तो उस बारे शिकायत तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें इसके अलावा साइबर शिकायत पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । 

हैरोइन तस्कर को किया काबू, 10 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में अवैध नशीला पदार्थ 10 ग्राम हैरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान रिंकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04 अप्रैल 2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 पंचकूला मौजूद थी तभी वहां से एक व्यकित पैदल घुमता दिखाई दिया जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता रिकू पुत्र ओम प्रकाश वासी खड़क मंगोली पुराना पंचकूला बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर अवैध नशीला पदार्थ 10 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना में सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस मिली कामयाबी, नाकांबदी के दौरान पकडा अग्रेजी शराब से भरा टैम्पु, अग्रेजी शराब की 178 पेटी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 05 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 04.04.2023 को थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि. मनदीप सिंह ढाण्डा व उसकी टीम नें अवैध अग्रेजी शराब की 178 पेटिया सहित टैम्पु को चालक सहित काबू किय । काबू किये गये आरोपी की पहचान निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 04.04.2023 को पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ गस्त पडताल करते हुए रामगढ के पास मौजूद थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की काफी मात्रा में अवैध शरा से भरा टैम्पु बरवाला की तरफ से पंचकूला की तरफ आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्क करके पुलिस चौकी इन्चार्ज नें गाँव माण्क्या के पास नाकाबंदी शुरु कर दी  तभी कुछ समय बाद नाका की तरफ एक टैम्पु आता दिखाई दिया जिस टैम्पु को रुकवाकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ में टैम्पु चालका नें अपना नाम पता निशान पुत्र सविन्द्र सिंह वासी गांव डुम सेडी ,तहसील चम्कौर साहिब जिला रोपड पंजाब बतलाया । जिस टैम्पु को शक का आधार पर आबकारी अधिकारी व पुलिस की टीम नें टैम्पु से तरपाल हटाकर चैक करनें पर टैम्पु से अलग अलग ब्रांड की अग्रेजी शराब की 178 पेटिया बरामद की गई । जो अग्रेजी शराब रोयल स्टैग, ब्लैण्डर प्राईड, ब्लेक लेबल, ब्लैक डॉग, एंटी क्यूटि, मैक डॉवल, वोडका, इम्पैरियल ब्लु अलट्र बीयर इत्यादि की बरामद की गई । पुलिस नें आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ मौका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

वीरेश शांडिल्य पर हमला करवाने वाले सतपाल सिंह से फोन पर अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की हुई बातचीत

  • सतपाल सिंह सत्ता ने दिया वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र कि सुंदर ढींगरा ने कहा था हमले के लिए, कल सौंपेंगे एसपी को शपथ पत्र

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 05 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि कल वह एसपी अम्बाला जश्नदीप सिंह रंधावा को सतपाल सिंह सत्ता का शपथ पत्र सौंपेंगे जिसमें सत्ता ने कहा कि उनकेय दफ्तर पर हमला हलवाई सुंदर ढींगरा ने करवाया, जिसकी पत्नी मीना ढींगरा अम्बाला नगर निगम की सीनियर डिप्टी मेयर है। शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता के 97296-49890 पर सुंदर ढींगरा के मोबाइल नंबर 92156-68888 व अरविंद लक्की के साथ 94162-88888 पर बातचीत हुई। और यही नहीं, सतपाल सत्ता की सुंदर ढींगरा व अरविंद लक्की ने हमले की घटना वाट्सएप वीडियो कॉल से दोनों को दिखाई।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गृह मंत्री अनिल विज के राज में उनके साथ अन्याय नहीं होगा। सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल ने जो उनकी हत्या की साजिश रची, उन्हें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के नेतृत्व में करेगी। उन्हें पूरी उम्मीद है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 14 मार्च 2023 को वह अम्बाला के एसपी को अरविंद अग्रवाल लक्की व सुंदर ढींगरा की शिकायत दे चुके हैं कि हमले के मास्टरमाइंड यह दोनों है। इन्हें गिरफ्तार किया जाएं। जिसकी जांच अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस दीपक कुमार को दी और शांडिल्य ने बताया कि इस बारे वह एएसपी दीपक को बयान सबूतों सहित दे चुके हैं।

उन्होंने एक बार फिर मांग की कि अरविंद अग्रवाल लक्की और हलवाई सुंदर ढींगरा अगर सच्चे हैं तो अपनी कॉल डिटेल निकलवाकर सार्वजनिक करें और ख़ुद पुलिस के आगे आकर अपना नार्कों व ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने की मांग करें।

उन्होंने कहा कि वह मर जाते तो शायद सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल के नाम दफन हो जाते लेकिन वह जिंदा है। जब यह दोनों जेल नहीं जाते तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। शांडिल्य ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति से आरोपी सतपाल सत्ता ने शपथ पत्र देकर कहा कि हमला सुंदर ने करवाया। सुंदर ढींगरा की गिरफ्तारी के बाद जांच में बहुत कुछ सामने आएगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सुंदर ढींगरा इससे पहले भी गुरमेल सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या में पटियाला जेल में 2 साल से ज्यादा रह चुके हैं और सुंदर ढींगरा के अपराधियों के साथ अच्छे संबंध है और सतपाल सत्ता सुंदर ढींगरा का पारिवारिक सदस्य है।

NCERT ने पाठ्यक्रम में किये बड़े बदलाव

एनसीईआरटी (NCERT) सिलेबस से मुगल इतिहास से जुड़े चैप्टर को हटाने को लेकर शिक्षा जगत में एक अनावश्यक विवाद खड़ा हो गया है। ये दावा किया गया है कि अब हमारे देश के बच्चों को मुगल काल का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। कई शिक्षाविदों का आरोप है कि इतिहास में सिलेबस में इस तरह के कई चुने हुए, लेकिन व्यापक बदलाव किए गए हैं। वहीं  एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी का कहना है कि कोरोना काल में बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम करने के लिए कोर्स में कुछ बदलाव किए गए थे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 05 अप्रैल :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीबीएसई के छात्र अब कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं में इतिहास की नई पुस्तकें पढ़ेंगे। इन छात्रों को इतिहास की पुस्तकों में अब मुगल साम्राज्य, दिल्ली दरबार, अकबरनामा, बादशाहनामा और कई राजनीतिक दलों के उदय की कहानियां पढ़ने को नहीं मिलेंगी। हालांकि, पाठ्यक्रम से मुगल दरबार और अन्य अध्यायों को हटाने पर विवाद भी खड़ा हो गया है। कांग्रेस, सीपीएम, शिवसेना समेत (उद्धव गुट) के कई पार्टियों ने इस कदम का विरोध जताया है। 

जहां तक पाठ्य पुस्तकों से हटाये गये संदर्भों की बात है तो आपको बता दें कि एनसीईआरटी की नये शैक्षणिक सत्र के लिए 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में ‘महात्मा गांधी की मौत का देश में साम्पद्रायिक स्थिति पर प्रभाव, ‘गांधी की हिन्दू मुस्लिम एकता की अवधारणा ने हिन्दू कट्टरपंथियों को उकसाया’ और ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे संगठनों पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध’ सहित कई पाठ्य अंश अब मौजूद नहीं हैं। एनसीईआरटी ने हालांकि यह दावा किया है कि इस वर्ष पाठ्यक्रम में कोई काटछांट नहीं की गई है और पाठ्यक्रम को पिछले वर्ष जून में युक्तिसंगत बनाया गया था। हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाने और कुछ अंशों के अप्रसांगिक होने के आधार पर एनसीईआरटी ने गुजरात दंगों, मुगल दरबार, आपातकाल, शीत युद्ध, नक्सल आंदोलन आदि के कुछ अंशों को पाठ्यपुस्तक से हटा दिया था। हालांकि पाठ्यपुस्तक को युक्तिसंगत बनाने के नोट में महात्मा गांधी के अंश के बारे में कोई उल्लेख नहीं है।

थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री, थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट-2 में हुए ज्यादा बदलाव

नए पाठ्यक्रम के तहत इतिहास की किताब थीम्स ऑफ इंडियन हिस्ट्री-पार्ट-2 से द मुगल कोर्ट्स (16वीं और 17वीं सदी) को हटा दिया गया है। इसी तरह, सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स, संस्कृतियों का टकराव और औद्योगिक क्रांति से संबंधित पाठों को भी कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक थीम्स इन वर्ल्ड हिस्ट्री से हटा दिया गया है।

कक्षा 12वीं की इतिहास की किताबों से छात्रों को अकबरनामा और बादशाहनामा, मुगल शासकों और उनके साम्राज्य, पांडुलिपियों की रचना, रंग चित्रण, आदर्श राज्य, राजधानियां और दरबार, उपाधियां और उपहारों, शाही परिवार, शाही नौकरशाही, मुगल अभिजात वर्ग, साम्राज्य और सीमाओं के बारे में भी पढ़ने को नहीं मिलेगा।

विश्व राजनीति में अमेरिकी दबदबे और एरा ऑफ वन पार्टी डोमिनेंस के चैप्टर भी हटाए

इसके अलावा विश्व राजनीति में अमेरिकी आधिपत्य और द कोल्ड वॉर एरा जैसे अध्यायों को भी कक्षा 12वीं की नागरिक शास्त्र की पाठ्यपुस्तक से पूरी तरह से हटा दिया गया है। कक्षा 12वीं की किताब पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस से राइज ऑफ पॉपुलर मूवमेंट्स और एरा ऑफ वन पार्टी डोमिनेंस को भी हटाया गया है।

इनमें कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय जनसंघ और स्वतंत्र पार्टी के प्रभुत्व के बारे में बताया गया था। जबकि 10वीं कक्षा की किताब डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स-2 से लोकतंत्र और विविधता, लोकप्रिय संघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र की चुनौतियां जैसे पाठ भी हटा दिए गए हैं। 

2002 के गुजरात दंगों के सभी संदर्भ सभी एनसीईआरटी सामाजिक विज्ञान पाठ्यपुस्तकों से हटा दिए गए हैं। उदाहरण के लिए, 12वीं कक्षा की वर्तमान राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक के अंतिम अध्याय के दंगों पर दो पृष्ठ, जिसका शीर्षक है, पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस, को हटा दिया गया है। दूसरे पृष्ठ के एक खंड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध ‘राज धर्म’ टिप्पणी को भी हटा दिया गया है। वहीं हिंदू चरमपंथियों की गांधी के प्रति नफरत,महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगे प्रतिबंध जैसी बातें एनसीईआरटी कक्षा 12 की किताब में नहीं होंगी।

एनसीईआरटी की किताबों से यूं तो कई अध्याय हटे हैं लेकिन 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से मुगल दरबार की सामग्री और कुछ कवियों की रचनाओं को हटाने पर विवाद छिड़ गया है। इसको लेकर शिक्षाविदों का कहना है कि अब तक मुगलों को ही ज्यादा पढ़ाया गया है। बच्चों को हर शासक के बारे में इन किताबों के जरिए ही जानकारी मिल सकती है, इसलिए सभी शासकों के बारे में पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी इन शासकों के शौर्य और पराक्रम से परिचित हो सके और अपने देश के इतिहास को गहराई तक समझ सके।

कई नेताओं और शिक्षाविदों ने एनसीईआरटी की किताबों से मुगल दरबार का इतिहास हटाए जाने का समर्थन किया है। दिल्ली भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बयान में कहा, ‘NCERT से मुगलों का झूठा इतिहास हटाना एक शानदार निर्णय है।’

वहीं शिक्षाविद डॉ. एससी शर्मा कहते हैं, ‘यह एक तरफ तो अच्छी पहल है। हमें अपनी वंशावली पढ़ानी चाहिए। हमें यह भी जानकारी भी देनी चाहिए कि मुगलों या अन्य किसी से युद्ध में हमारे योद्धाओं ने कितनी वीरता दिखाई। वास्तविकता को जरूर दिखाना चाहिए। देश के भावी कर्णधारों को पूरा इतिहास पता होना चाहिए, सत्य छपना चाहिए।’

शंकराचार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा, ‘एनसीईआरटी ने मुगल दरबार के चैप्टर को निकालकर सही किया बच्चों को इन हत्यारों, बलात्कारियों, लुटेरों और दुश्चरित्र लोगों के बारे में क्यों पढ़ना?’

इतिहासकार और एएमयू के एमेरट्स प्रोफेसर इरफान हबीब ने एनसीईआरटी की किताबों से मुगल दरबार का इतिहास हटाए जाने पर कहा, विद्यार्थियों को कौन बताएगा कि ताजमहल किसने बनाया? उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सात अजूबों में ताजमहल शामिल है। अब इसके इतिहास के बारे में नई पीढ़ी नहीं जान सकेगी।

इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी विरोध किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस विवाद पर कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है। सच को झूठ और झूठ को सच बनाया जा रहा है। राजयसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपी इतिहास और जीव विज्ञान का अपना संस्करण तैयार करेगा। अन्य राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी तंज कस्ते हुए कहा कि आधुनिक भारतीय इतिहास 2014 से शुरू होना चाहिए।  वहीं, माकपा नेता सीताराम येचुरी ने इस कदम की आलोचना की और इसे सांप्रदायिक बताया।

NCERT ने क्या प्रतिक्रिया दी?

एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि मुगलों के बारे में अध्याय नहीं हटाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह झूठ है। पिछले साल एक रेशनलाइजेशन प्रोसेस थी क्योंकि कोरोना के कारण हर जगह छात्रों पर दबाव था।’ एनसीईआरटी के निदेशक ने बहस को अनावश्यक बताते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है कि यदि अध्याय को हटा दिया जाता है, तो इससे बच्चों के ज्ञान पर कोई असर नहीं पड़ेगा और एक अनावश्यक बोझ को हटाया जा सकता है।