भाषण प्रतियोगिता में बी काॅम की भारती ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स कालेज में डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जन्मशती के अवसर पर एनएसएस यूनिट की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय डाॅ अंबेडकर जी का व्यक्तित्व व कृतित्व रहा। कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला, बीएससी मैथ ऑनर्स प्रथम वर्ष की गुरलीन ने दूसरा तथा बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी कांबोज ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की पलक व बी काॅम अंतिम वर्ष की हर्षिता को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा, अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रीटा सिंह व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार शामिल रहे।

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जो जाति, धर्म, नस्ल या संस्कृति की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अम्बेडकर ने अछूतों के बुनियादी अधिकारों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीय संगठन, बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन किया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आंगे बढें। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे ंसभ्यता बंसल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया। 

अब गंभीर हाल में कस्बों से नवजातों काे नहीं करना पड़ेगा रैफर

  • 5 वर्चुअल नीकु लाइव (नियो नेटल आईसीयू )की हुई शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

चूंकि समय से पहले जन्मे शिशुओं को गर्भाशय में विकसित होने का अधिक समय नहीं मिला, इसलिए अक्सर उन्हें कुछ अतिरिक्त स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। इन बच्चों को कई सप्ताह तक नियो नेटल आईसीयू में रखना पड़ता है लेकिन भारत में कस्बों और जिलों में नियो नेटल आईसीयू की सुविधा ना के बराबर है इसी को देखते हुए मदरहुड  अस्पताल बेंगलुरु ने 5 रिमोट नियो नेटल आई सी यू की शुरुआत की है । अनंतपुर ,हिंदूपुर मदनपल्ले, पटना और हिसार में खुले हैं 5 लाइव नीकु सेंटर ।

इस नए रिमोट नियो नेटल आईसीयू मॉडल में एक हब सेंटर स्थापित किया गया है और जिला स्तर पर स्पोक केंद्र हाई रेजोल्यूशन पीटी जेड कैमरा के उपयोग से 24 x 7 निगरानी व उपचार की सहायता प्रदान की जाएगी । डॉ विजयरत्न वेंकटरमन सीईओ मदरहुड अस्पताल ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म में डिजिटल  रूप में लाइव वीडियो फीड के द्वारा सेंट्रल केयर टीम हब सेंटर के द्वारा रिमोट सेंटर से हर वक्त संपर्क में रहेगी व बच्चों की एडवांस देखरेख  निरन्तर निगरानी में रहेगी ,

गाँव फतेहपुर में किया 52 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  अप्रैल :

संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी, समस्त ग्रामवासी फतेहपुर 80 व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर डॉक्टर भीम राव राम जी अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गुरु रविदास मंदिर गाँव फतेहपुर 80 में लगाया गया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री पवन गुज्जर, पूर्व वाईस चेयरमैन जिला परिषद अंबाला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2:00 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में लाल सिंह फौजी, जोगिंदर सिंह फौजी, बंत सिंह, अमरजीत सिंह प्रधान, सुरिंदर सिंह बांगर, गुरमैल सिंह, अमीर चंद, मास्टर जी, गुरभजन, मनीष उर्फ बारू, सौरव ढिंडा, गुरचरण सिंह चन्नी, सतवीर सिंह रवि, सुरेन्द्र सिंह रवि, मनीष गुज्जर, हरवीन्द्र सिंह, साहब सिंह, करनैल सिंह, मनप्रीत सिंह, रवींद्र जस्सी, जरनैल सिंह, रमाकिशन वाल्मीकि, सुभाष चंद व सदानन्द का सहयोग अति सराहनीय रहा।    

पवन गुज्जर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

मनप्रीत सिंह ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश चंद्र सक्सेना, मुलखराज मनोचा, सत्य देव खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

पटियाला जिला में सी आई ए स्टाफ झूठे मामले दर्ज करके कर रहा पैसों की वसूली

  • पीड़ित लोगों ने पटियाला एस एस पी और सी आई स्टाफ पर लगाये गंभीर आरोप

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

पटियाला जिला में सी आई ए स्टाफ लोगों पर झूठे और नाजायज मामले दर्ज करके पैसों की वसूली कर रहा है और यह सब हो रहा है जिले के एस एस पी के आदेशानुसार। ऐसे आरोप लगाए है, ऐसे ही झूठे मामलों में फंसाए गए विभिन्न परिवारों के सदस्यों ने।

      चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ितों में से एक चंडीगढ़ कच्ची कॉलोनी धनास निवासी रोमा रानी ने बताया कि मानसा निवासी सनी कुमार, पटियाला सी आई ए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय कुमार, सुखप्रीत कौर निवासी सद्दा सिंह वाला और वरुण शर्मा एस एस पी पटियाला का एक पूरा गिरोह है।जोकि एक सुनियोजित तरीके से लोगों पर झूठे मुक़द्दमे डालता है और फिर उन्हें उसमें से बाहर निकालने के लिए मोटी रकम वसूलता है रोमा रानी ने बताया कि इस गिरोह ने अपने रुतबे का दुरुपयोग करते हुए 04 दिसंबर 2022 को उन्हें और उनके सहयोगियों को न केवल उन्हें लूटा, बल्कि उन पर ही थाना सदर समाना में 05 दिसंबर 2022 को 274 नंबर झूठी एफ आई आर दर्ज करवा दी।

 रोमा रानी ने बताया कि उन्होंने वरुण शर्मा- एस एस पी पटियाला, इंस्पेक्टर विजय कुमार- इंचार्ज सी आई ए समाना, ए एस आई बेअंत सिंह सी आई ए समाना, ए एस आई परगट सिंह सी आई ए समाना, सनी कुमार निवासी मानसा, लंबर सिंह निवासी मानसा और परविंदर कौर उर्फ साक्षी निवासी पटियाला के खिलाफ एक शिकायत  पंजाब राज्य के माननीय डी जी पी  को दिनांक 24 जनवरी 2023 को रजिस्टर्ड डाक नंबर 105206 से की।

 इसके अलावा और अन्य पुलिस कर्मचारी जिन्होंने एक मत से 04 दिसंबर से 05 दिसंबर 2022 तक उन्हें उनके पद का दुरुपयोग कर अवैध तौर पर हिरासत में रखा। उन्हें और सरबजीत कौर उनका बेटा ओंकार सिंह, जो सनी एनक्लेव मोहाली में अपना सुख सेवा हॉस्पिटल चला रहे हैं, को झूठे उम्र कैद के केस में फंसाने की देकर और डरा धमका कर उनसे 20 लाख 13 हजार रुपए की फिरौती लेकर हमें छोड़ने और सी आई ए सामाना को दोषी सनी कुमार, लंबर सिंह और परविंदर कौर के साथ मिल कर भोले भाले औलाद के इच्छुक लोगों को डरा धमका कर जबरन वसूली करने, बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए फिरौती का अड्डा बनाए जाने की  विस्तृत जानकारी दी।

 एफ आई आर नंबर 274 दिनांक 05 दिसम्बर 2022 थाना सदर समाना, पटियाला की तफ्तीश किसी अन्य सीनियर पुलिस अफसर से करवा इंसाफ दिए जाने की मांग की गई। 

वहीं उन्होंने एस एच ओ थाना सोहाना जिला मोहाली को भी 06 फरवरी 2023 को परविंदर कौर उर्फ साक्षी, चरणवीर सिंह-पटियाला, सनी कुमार-मानसा, करणवीर सिंह-मानसा, इंस्पेक्टर विजय कुमार इंचार्ज सी आई ए समाना, ए एस आई बेअंत सिंह सी आई ए समाना, ए एस आई परगन सिंह सी आई ए समाना के खिलाफ एफ आई आर नंबर 32 दिनांक 28 जनवरी 2023 अंडर सेक्शन 370(5), 120 बी आई पी सी थाना सोहाना का हवाला देते हुए शिकायत दी गई कि वो आरोपी सनी कुमार और करणवीर सिंह को जानती हैं। क्योंकि उन्हें उनकी एक दोस्त से पता लगा था कि अगर किसी को कानूनी तौर पर कोई बच्चा अडॉप्ट करना हो तो यह वो उस चाहवान परिवार को बच्चा दिलवा देते हैं और अपनी इस सेवा का खर्च ले लेते हैं। उनके किसी जरूरतमंद को बच्चे की जरूरत थी तो उन्होंने सनी कुमार और करणवीर सिंह से बच्चा गोद लेने की कानूनी कार्रवाई की सेवा ली थी। अक्टूबर 2022 में सरबजीत कौर संचालक सुख सेवा हॉस्पिटल ने उनसे बात की कि उनका कोई जानकार है जो बच्चा गोद लेना चाहता है। अगर कोई पेरेंट्स रजामंदी से अपना बच्चा देना चाहते हों, तो उन्हें बता देना।

 आरोपी सनी कुमार ने 19 नवंबर 2022 को बच्चे के माता पिता के मेडिकल एक्सपेंस के लिए गूगल पे से 3000 रुपए डलवाए और 20 नवंबर 2022 को पटियाला आकर बच्चे को देखने की कहा। 20 नवंबर 2022 को वो और सरबजीत कौर व उनका बेटा ओंकार सिंह पटियाला के मंजीत हॉस्पिटल पहुंचे। यहाँ उन्हें 02 बच्चे दिखाए गए, जोकि वेंटिलेटर पर थे।

 सरबजीत कौर ने उनकी सेहत ठीक न होने की बात कही और बच्चा कानूनी तौर पर अडॉप्ट करवाने के लिए मना कर दिया। दिनांक 04 दिसम्बर 2022 की शाम को उन्हें सनी कुमार का फ़ोन आता है कि एक अन्य बच्चा उसे मिल गया है, जिसकी

बाल भिक्षावृत्ति को लेकर चाइल्डलाइन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

उत्थान संस्थान की इकाई चाइल्डलाइन टीम और यमुनानगर पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बढ़ रही बाल  भिक्षावृत्ति को  रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । रेड के दौरान कुछ बच्चे मिले जोकि अपनी मां के साथ  भीख मांग रहे थे। उन बच्चो की मां से बात की गई उन्हे समझाया गया की इस तरह बच्चों को साथ में लेकर भीख मांगना गलत है इससे इन बच्चों  का भविष्य खराब होगा। ये उम्र इनकी पढ़ाई लिखाई करने की है न की भीख मांगने की।बच्चों की मां ने बताया कि घर पर इन्हें देखने वाला कोई नही है इसलिए इन्हे साथ लाना पढ़ता है।इस पर उन्हें समझाया गया कि आप बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजे या अपने पास की आंगनवाड़ी मे बच्चों को भेजे और खुद कही काम करके अपना बच्चों का पालन पोषण करे।

बच्चो और उनकी मां को आखिरी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया कहा गया की दोबारा बच्चों को लेकर यहां भीख मांगने न आए। एएसआई सुषमा  ने कहा की पुलिस टीम और चाइल्डलाइन टीम  द्वारा समय-समय पर रेड की जाती  रहेगी  ताकि बढ़ रही बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाई जा सके।

उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में भी इस प्रकार की रेड की जाएगी। ताकि बच्चे भिक्षावृत्ति में न आ सकें। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को काउंसिलिंग की गई है, ताकि बच्चे भविष्य में भीख न मांगे व उन्हें शिक्षा से भी जोड़ा जा सके।चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने समाज के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जब तक हम लोग इन्हें भीख देना बंद नही करेंगे तब तक ये समस्या इसी तरह से बनी रहेगी।यदि हमे इन बच्चो की मदद करनी ही है तो इन्हे शिक्षा से जोड़कर इनकी मदद करे क्योंकि पैसा देकर इनके मन मे लालच जाग जाता है और ये फिर उसी राह पर चल पढ़ते है।

बाल भिक्षावृति को रोकने मे हर नागरिक को आगे आना चाहिए।यदि किसी व्यक्ति को कोई बच्चा भीख मांगता हुआ या बाल मजदूरी करता हुआ दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी 1098 पर किसी भी समय दे सकते है।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से को ऑर्डिनेटर स्वाति ,काउंसलर शशि वासन, एएसआई लाभ सिंह,सुषमा जी,हेड कांस्टेबल शिमला जी,गुरत्याल ,कृष्ण,मोहित,रोहित मौजूद रहे।

23 अप्रैल को साहित्यकार डॉ बी मदन मोहन की पुस्तक “साथी पहली बार” का होगा लोकार्पण

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

सुप्रसिद्ध शिक्षाविद,बाल साहित्यकार,यात्रा वृतांतकार,कवि एवं आलोचक डॉ बी मदन मोहन की पुस्तक “साथी पहली बार” का लोकार्पण 23 अप्रैल दिन रविवार को मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में होने जा रहा है। पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं कवि गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ चंद्र तिरखा रहेंगें। समारोह की अध्यक्षता सम्मानित कवि डॉ रमेश कुमार द्वारा की जाएगी, विशिष्ट अतिथि के रूप प्रतिष्ठित उर्दू शायर के के ऋषि मौजूद होंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता की भूमिका लघु कथाकार एवं आलोचक डॉ अशोक भाटिया द्वारा निभाई जाएगी। पुस्तक के लेखक डॉ बी मदन मोहन विगत 4 दशकों से कविता, बाल साहित्य,आलोचना औऱ यात्रा वृतांत आदि विधाओं में सृजन है।

लेखक द्वारा दो कविता संग्रह समय का सत्य एवं सड़क पर पैबंद प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से प्रकाशित बाल काव्य संग्रह गैस गुब्बारे के 8 संस्करण एवं कदम कदम किन्नौर यात्रा वृतांत हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित हुए हैं। डॉ बी मदन मोहन द्वारा लिखी गई गर्मी की छुट्टी और मास्टर जी का छाता गुम, बाल काव्य संग्रह वर्तमान में पाठ्यक्रमों का हिस्सा है। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में 3 वर्ष शोध अध्येता तथा हिमाचल तथा उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र की पैदल रोमांच यात्राएं एवं तथा पथारोहन के साथ शोध के कार्य  करने वाले डॉक्टर बी मदन मोहन की पुस्तक “साथी पहली बार”पुस्तक का लोकार्पण जहाँ साहित्यिक जगत के लिए सम्मान और प्रसन्नता का विषय है वहीं डॉ बी मदन मोहन भी अपनी इस रचना को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह रचना उनके स्वंम के जीवन के महत्वपूर्ण पलों के अनुभव पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पुस्तक का प्रत्येक शब्द उन सभी लोगों से जुड़ा है जिनका हृदय स्नेह और भावनाओं से ओतप्रोत हैं।

Chandra Mohan

भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर कांग्रेस द्वारा पास किये गये काम ठंडे बस्ते में डाल दिये गये है – चन्द्रमोहन 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  अप्रैल :

भाई चन्द्रमोहन ने कहा भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा क़ानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है लोकतंत्र में संविधान का हिस्सा होने के नाते व जनता द्वारा चुने हुए लोगों की आवाज़ को ओर मनमानी करने में भाजपा में सतासीन नेताओं द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है 

नगर निगम में कांग्रेसी पार्षदों पर भेदभाव किया जा रहा उनके वार्डों में काम रोके जा रहै है इसी कड़ी में पचकुंला निगर निगम में चुने हुए पार्षदों की अनदेखी की लगातार पिछले दो साल से चल रही है सता में बैठे हए भाजपा के नेता विपक्ष में चुने हुए कांग्रेसी सदस्यों ( पार्षदों) की इतनी उपेक्षा कर रहे हैं कि उनके वार्डों से सम्बंधित किसी भी कार्य की तरफ़ ध्यान नहीं दे रहे हैं

हाउस में पास किए गए मुद्दों के विपरीत जा कर अपनी मनमानी कि जा रही है नगर निगम में आए दिन कोई न कोई घोटाले निगम में हो रहै है नगर निगम में हो रहे घोटालों का विपक्षी पार्टी के पार्षदों द्वारा जवाब माँगने पर नहीं मिलता सता में बैठे हल्के के बड़े नेता के इशारों पर अधिकारी पगूँ हो कर रहै गए हैं हाउस की मर्यादा को तार-तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है

अभी हाल ही में एक घटना वार्ड नः 20 में घटि जिसमें एक नन्दीशाला का उद्घघाटन समारोह का जिसमें आर एस एस के प्रचारक प्रेम जी गोयल,विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता जी व पचकुला के महापौर द्वारा किया गया जब की एक दिन पहले उद्घाटन पट्टिका पर वार्ड पार्षद सलीम डबकोरी का नाम अंकित किया गया था जिसकी सूचना भी पार्षद को महापौर कुलभूषन गोयल व नगर निगम अधिकारियों ने दे दि थी परन्तु उद्घाटन समारोह के मौक़े पर न जाने किसी बड़े नेता के इशारे पर नाम हटा दिया गया परन्तु वार्ड पार्षद का नाम उद्‌घाटन पट्टिका से इस लिए हटा दिया गया की पार्षद सलीम डबकोरी इस वार्ड से कांग्रेस पार्टी से पार्षद हैं व नगर निगम के हाउस में कांग्रेस पार्टी से विपक्ष पार्षद दल के नेता भी है जब की नगर निगम के हाउस में सर्वसम्मति से यह पास है की जिस भी एरिया में जो भी चुना हुआ पार्षद होगा उस पार्षद का नाम पट्टिका पर होगा जब की आए दिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दुसरे वार्डों में नगर निगम से होने वाले कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं जिस पर उस एरिया के वार्ड पार्षद का नाम अंकित होता है पर उसकी अनदेखी हो रही है

यदि ऐसे ही सतासिन पार्टी के नेता की मनमानी चलती रही तो वह दिन दुर नहीं कि संविधान मात्र एक किताब बन कर रह जाएगी ओर विपक्ष में चुने हुए पार्षदों को चाहे जितना भी संघर्ष करना पड़े करेंगे चाहे हमें धरने पर ही क्यों न बैठना पड़े हम संविधान व क़ानून को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे 

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहने और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता बैनर के साथ आगे आए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

श्री कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष और सदस्य चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 ने आज आनंद कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-17 में नगर निगम चंडीगढ़ के निरीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, इसके बाद दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहने और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता बैनर के साथ आगे आए। श्री पंछी ने चंडीगढ़ के लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें और न ही जलाएं, यहां तक ​​कि चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ, हरा-भरा वातावरण बनाने के लिए जागरूकता फैलाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है।

इस अवसर पर कमलजीत सिंह पंछी,एलसी अरोड़ा और सदस्यों ने शहर के सभी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन से अपील की कि वे ग्राहकों को अपना कैरी बैग लाने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल करें। सदस्यों ने चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया और आने वाले दिवाली त्योहार पर एक दूसरे को कपड़े के थैले उपहार में देने का सुझाव दिया और चंडीगढ़ के लोगों से शहर को साफ रखने का अनुरोध किया क्योंकि स्वच्छ रैंकिंग में सुधार के लिए नागरिकों की भागीदारी एक प्रमुख भूमिका निभाती है।

Rashifal

राशिफल, 19 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

19 अप्रैल 2023 :

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 अप्रैल 2023 :

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 अप्रैल 2023 :

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। बच्चों का स्कूल से जुड़ा काम पूरा करने के लिए मदद देने का वक़्त है। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 अप्रैल 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 अप्रैल 2023 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 अप्रैल 2023 :

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है। इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 अप्रैल 2023 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 अप्रैल 2023 :

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 अप्रैल 2023 :

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 अप्रैल 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 अप्रैल 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 अप्रैल 2023 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 19 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 अप्रैल 2023 :

October Panchak 2022 Date: आज से पंचक शुरू, अगले 5 दिन भूलकर भी न करें ये  कार्य | panchak kab se hai panchak start date does and donts in panchak
पंचक समाप्त हो रहे हैं

नोटः आज रात्रि 11.53 से पंचक समाप्त हो रहे हैं

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी प्रातः काल 11.24 तक है,

वारः बुधवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती रात्रि काल प्रातः 11.53 तक है, 

योगः वैधृति़ अपराहन् काल 03.25 तक, 

करणः शकुनि, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, सूर्यास्तः 06.45 बजे।