प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में सैनिक सभा का आयोजन किया गया 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 29   अप्रैल :

               प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, की अध्‍यक्षता में  सैनिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक, श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित हुए । जैसा कि प्रत्‍येक अर्द्धसैनिक बलों की प्रत्‍येक इकाई द्वारा किये जा रहे देश सेवा के कार्यो में लिप्‍त अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों के कार्यालय अध्‍यक्ष द्वारा उसके अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों के कल्‍याणार्थ एवं अनुशासनात्‍मक कार्यो के लिए प्रत्‍येक पदाधिकारी से आमने सामने सम्‍बोधन एवं उनकी समस्‍याओं को सुनने एवं उनका समाधान करने के उददेश्‍य तथा संस्‍थान में माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सैनिक सभा के माध्‍यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया जाता है। 

      सैनिक सभा के दौरान महोदय ने माह के दौरान प्राप्‍त उच्‍च कार्यालयों से प्राप्‍त आदेशों से सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी तथा उप निरीक्षक नीरज कुमार  को माह अप्रैल -2023 का सर्वश्रेष्‍ठ जवान चुना गया एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा ट्राफी देकर सम्‍मानित किया गया एवं आल इण्डिया पुलिस बैण्‍ड प्रतियोगिता-2023 में दी गई जिम्‍मेवारियों का ईमानदारी से निर्वाहन करने पर श्री विक्रांत थपलियाल , सेनानी एवं अन्‍य 10 अधिकारियों को महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा प्रसस्ति पत्र से सम्‍मानित किया गया ।  

    अन्‍त में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानू, समस्‍त पदाधिकारियों को  निर्देशित किया गया कि अपने इलाके के आस पास तथा कैम्‍प परिसर को साफ सुथरा बनाये रखने सभी लोग मदद करें जिससे कैम्‍प की सुन्‍दरता बनी रहे एवं सभी पदाधिकारियों को अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट और चुस्‍त दुरूस्‍त रखने तथा अनुशासन बनाये रखने को कहा।  

इनर व्हील क्लब मोहाली सिम्फनी द्वारा जरुरतमंद विद्यार्थियो को सालाना फीस वितरीत की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 29   अप्रैल :

इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर मोहाली  के  स्कूल प्रिंसिपल नरपिंदर कोर और टीचर वंदना डावरा की उपस्थित में क्लब की वाइस प्रेसिडेंट ज्योति ओबरॉय और कल्ब की प्रेसिडेंट आशा सूद द्वारा केयर फॉर गर्ल और वूमेन एंपावरमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 35600 रुपए जरुरतमंद विद्यार्थियो की स्कूल की सालाना फीस दी गई इस अवसर पर स्कूल बच्चो को स्टेशनरी और यूनिफॉर्म भी वितरित की गई इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट ने बताया कि इनर व्हील क्लब इंटरनेशनल वुमन संस्थान हे जो की समाजिक कार्य करती रहतीं हैं  कार्यक्रम उपरांत क्लब के प्रेसीडेंट आशा सूद ने उपस्थिति बच्चो को अच्छी शिक्षा , अच्छे विचार,सफाई, और परियावर्ण संबधि जानकारी दे कर उपस्थित सभी को  का धन्यवाद

राशिफल, 29 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

29 अप्रैल 2023 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। आज कोई उलझन आपको दिन भर तंग कर सकती है। इस उलझन को दूर करने के लिए आपको अपने घर वालों से बात करनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 अप्रैल : 2023

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों। छोटेे कारोबारी अपने कर्मचारियों को खुश करने के लिए आज उन्हें पार्टी दे सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

29 अप्रैल : 2023

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। जीवन का आनंंद अपने लोगों को साथ लेकर चलने में है यह बात आज आप स्पष्टता से समझ सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 अप्रैल : 2023

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। ऑफिस में आज बहुत ज्यादा काम होने की वजह से आपको आंखों से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 अप्रैल : 2023

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आज आप जहाँ भी जाएंगे, लोगों के बीच आप सबके ध्यान का केंद्र बने रहेंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। आज किसी बुजुर्ग के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है ऐसे में अपने गुस्से को काबू में रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 अप्रैल : 2023

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 अप्रैल : 2023

उदास और अवसादग्रस्त न हों। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे। आज लोगों के बीच आप खुद को अकेला महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 अप्रैल : 2023

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी। जो काम आप आज पूरे करने में सक्षम हैं उन्हें कल पर ना ही टालें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 अप्रैल : 2023

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है। उन लोगों की बातों का बुरा न मानें जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 अप्रैल : 2023

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 अप्रैल : 2023

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा आज बेवजह के कामों में जाया हो सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 अप्रैल : 2023

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे। आज आप सब चिंताओं को भुलाकर अपनी रचनात्मकता को बाहर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 29 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 अप्रैल 2023 :

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें। 

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी सांयः काल 06.23 तक है, 

वारः शनिवार।

नक्षत्रः आश्लेषा दोपहर काल 12.47 तक है, 

योगः अतिगण्ड़ रात्रि काल 10.31 तक, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

करणः कौलव,

सूर्योदयः 05.46, सूर्यास्तः 06.51 बजे। 

टीटीई प्रदीप ने यात्री का लेपटॉप लौटा रेलवे की शान बढ़ाई

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 28अप्रैल :

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के टीटीई प्रदीप कुमार ने अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए ट्रेन में यात्री द्वारा भूलवश छोड़े गए बैग को सुरक्षित लौटाकर  अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और  रेलवे की शान भी बढ़ाई है।

 अपनी ड्यूटी पर सजग रहने वाले प्रदीप कुमार की ड्यूटी विगत 23 अप्रैल को गाड़ी संख्या 14727 श्री गंगानगर तिलकब्रीज में थी। ट्रेन के कोच नम्बर एस 2 की बर्थ नम्बर 8 के यात्री ने लुहारु स्टेशन पर अपना बैग भूलवश ट्रेन में ही छोड़ दिया व उतर कर चले गए। इस पर टीटीई प्रदीप ने बैग के बारे में पूछताछ की तो ट्रेन के यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर की।
प्रदीप ने बीकानेर कंट्रोल को मैसेज किया व अपने इंचार्ज सीटीआई रोहतास को फोन पर इसकी सूचना दी।

इसके बाद प्रदीप ने 25 अप्रैल की सुबह श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद आरपीएफ की मदद से बैग के मालिक का पता लगवा कर हनुमानगढ़ निवासी श्री रघुनंदन सोनी को बैग पूरे सामान सहित उन तक पहुंचाकर अपने कर्तव्य का पालन किया।

       गौरतलब है कि विगत दिनों इसी ट्रेन में दिल्ली से आते हुए एक यात्री की तबियत बिगड़ने पर प्रदीप ने अधिकारियों से संपर्क कर रेवाड़ी स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर यात्री की जान बचाने का कार्य किया था।

इंस्पेक्टर रजनीश व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन ने शांडिल्य से खेद व्यक्त किया, एसपी रंधावा बोले : माफ करने वाला बड़ा

  • एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा माफ करने वाला बड़ा, शांडिल्य ने एसपी रंधावा की मौजूदगी में दी दोनों अधिकारियों को माफी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 28   अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आरोप था कि पुलिस इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर ने उन पर 2011 में झूठा मामला दर्ज किया था जिसमे 2015 में एडिशनल सेशन जज उन्हें बरी कर चुके हैं लेकिन वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों पर सेशन अदालत में उन्होंने अपने वकील सुमित शर्मा के माध्यम से सीआरपीसी की धारा 340 के तहत इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया । जिस पर सेशन अदालत ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी और कहा था कि वीरेश शांडिल्य को लेकर जो सबूत उन्हें स्पष्ट तौर पर निर्दोष साबित कर रहे थे वह सबूत इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह ने शांडिल्य को सजा करवाने की नीयत से अदालत से छुपा लिए गए और शांडिल्य पर दर्ज केस में निष्पक्ष जांच नही हुई और जांच अविश्वशनीय थी। जिस पर एडीजे यशविन्दर पाल की कोर्ट ने इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस के उच्च अधिकारियों को विभागिय कार्रवाई के आदेश दिए थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वह इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिले ।और गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल को इन दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर एडीजीपी लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाने के आदेश दिए थे लेकिन आज अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में वीरेश शांडिल्य के साथ बातचीत के बाद व तमाम केस की जानकारी लेने के बाद इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को तलब किया व उनकी बात सुन कर कहा कि कही न कही दोनों अधिकारियों से चूक हुई है और वीरेश शांडिल्य के केस में जांच ठीक नही हुई ।लेकिन एसपी अंबाला ने वीरेश शांडिल्य को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह की मौजूदगी में कहा कि माफ करने वाला बड़ा होता है और वह तो खुलेआम राष्ट्र की एकता के लिए लड़ रहे हैं और पुलिस विभाग को उन पर गर्व है। इस पर वीरेश शांडिल्य ने तुरंत एसपी रंधावा की बात पर अमल किया और दोनों अधिकारियों के खेद करने से पूर्व दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर केस वापिस लेने की बात कही । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एसपी जशनदीप सिंह रंधावा अंबाला जिला से नशा मुक्त अपराध मुक्त, गैंगस्टर मुक्त करने की दिन रात मुहिम चला रहे हैं और बहुत हद तक अंबाला नशा मुक्त,अपराध मुक्त हुआ है और उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी एसपी की ईमानदारी व कानून व्यवस्था का लोहा मानता है इसलिए इन्स्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को यह कहते हुए माफ किया कि भले ही उनके हाथ से कोई अपराधी बच जाए पर किसी निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए जिस पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की मौजूदगी में इस बात का विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह हर कदम फूँक फूँक कर रखेंगे।

एसपी अंबाला ने अहम बात दोनों अधिकारियों को कही की हम शपथ लेकर ये वर्दी डालते हैं हर पुलिस अधिकारी व कर्मी का दायित्व है कि वर्दी की गरिमा को खंडित न होने दें और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें और ईमानदारी से केसों की जांच करें और जांच बिना दबाब के निष्पक्ष हो इससे खाकी की छवि लोगो मे मजबूत होगी। एसपी अंबाला ने कहा वीरेश शांडिल्य एक अच्छे व सुलझे हुए पंचायती हैं। इस मौके पर शांडिल्य के परिजन भी मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा इस मामले में एसपी ने जो अपने कार्यालय बुलाकर उनके जख्मो पर मरहम लगाया वही शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का भी आभार व्यक्त किया जो उन्होंने एसपी अम्बाला को शांडिल्य को इंसांफ देने व संतुष्ट करने के आदेश दिए और शांडिल्य ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को पुलिस विभाग में अच्छे काम व समाज से अपराध व एंटी सोशल व एंटी नेशनल तत्वों को खत्म करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि वर्तमान में रजनीश यादव सीएम फलाइंग व गुरदर्शन सिंह अम्बाला सदर में तैनात हैं ।

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत हुआ उप स्वास्थ्य केंद्र मुकलावा

  • ग्रामीणों ने आज सुबह मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप की थी मांग

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 28अप्रैल :

माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता से रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव मुकलावा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है।

 शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री इंद्रदेव गोदारा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप उप स्वास्थ्य केंद्र मुकलावा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग की गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि मुकलावा उप स्वास्थ्य केंद्र से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी अधिक होने से ग्रामीणों को उपचार सुविधा में परेशानी आ रही है, जबकि मुकलावा गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह उपलब्ध है।

      इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र मुकलावा 17 टीके (ग्राम पंचायत मुकलावा) पंचायत समिति रायसिंहनगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

मुकलावा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।०0०

हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को सहेज को रखने के उद्देश्य से कार्य कर रही है सरकार:सुधा

  • युवा पीढ़ी को सक्षम व कुशल बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति भी दिया जा रहा है बढ़ावा
  • विधायक सुभाष सुधा व मानद सचिव रंजीता मेहता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28   अप्रैल :

कुरुक्षेत्र 28 अप्रैल विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एक अदभुत विरासत है। इस विरासत को सहेज को रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रयास कर रहे है। इसी उद्देश्य को लेकर जहां कुरुक्षेत्र के एक छोटे से गीता जंयती समारोह को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का दर्जा दिया, वहीं अंबाला में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा की अहम भूमिका को लेकर एक अंबाला में एक अदभुत और विशाल संग्राहलय का निर्माण किया जा रहा है, यह तमाम प्रयास प्रदेश की भावी पीढी को हरियाणा की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए किए जा रहे है।

विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समरोह में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा पीढी को सक्षम, कुशल बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति बढ़ावा देने का काम कर रही है,इसके लिए सरकार ने उदार नीतियां भी लागू की है। अभी हाल में ही सरकार ने गु्रप सी की भर्ती के लिए खेल विभाग के साथ-साथ जेल, वन और ऊर्जा विभाग में भी खेल कोटे के तहत नौकरियां देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत पदक जीतने वाले खिलाडी को करोड़ो रुपए की राशि व सरकारी पदों पर सीधे भर्ती करने का काम किया है। इस सरकार ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में निजि स्कूलों की तर्ज पर तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई है। इन राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इनरनेट सुविधा के साथ टेबलेट भी मुहैया करवाएं है।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बाल भवनों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छा इंसान बनाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के बाल भवनों में स्वीमिंग पूल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है, इससे भवनों की आय भी अर्जित होगी और बाल भवन में रहने वाले बच्चों को नि:शुल्क स्वीमिंग सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बाल भवन में स्लम बस्ती के विद्यार्थियों को गणित, साईस और ओलोम्पियाड की शिक्षा भी दी जा रही है। प्रदेश में 47 बाल भवन है जहां पर 0 से 18 वर्ष तक के अनाथ व बेसहारा बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। बाल भवन की तरफ से बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच समय-समय पर की जाती है तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पूरी कोशिश है कि नए-नए प्रोजैक्टों को बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में शुरू किया जाए इस पर कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जो प्रतियोगिताएं आयोजित करता है,ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चों में छिपी प्रतिभा दिखाई देती है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी नीलम ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 18 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टॅूबर 2022 तक आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में 19 तरह की प्रतियोगिता जिनमें गु्रप डांस, कार्ड मेकिंग, दीया कैंडल डैकोरेशन, थाली पूजन, कलश डैकोरेशन,रंगोली, राष्टï्रीय पेटिंग प्रतियोगिता, सोलो डांस, स्कैचिंग ऑन दॉ स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, बेस्ट ड्रामाबाज, पैट्रोटिक गु्रप सांग, क्वीज प्रतियोगिता, सोलो सांग, वाद विवाद प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, फन गेम्स, सोलो क्लासिक डांस प्रतियोगिताएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को आज कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परिषद द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआईपीआरओ बलराम शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दयानंद,पंकज धीमान, भारती धीमान, आशा मलिक, स्वाति पाहवा, मीना कुमारी, अनिता, शशी कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मन की बात का राजनैतिक खेल

  • भाजपा सता का कर रही दुरुपयोग
  • कंम्यूनिटी सेंटर्स में मन की बात का लाइव प्रसारण खेदजनक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28   अप्रैल :

चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह ने कहा है कि भाजपा सता का दुरूपयोग कर रही है। कंम्यूनिटी सेन्टर में यहाँ किसी भी तरह के राजनैतिक कार्यक्रम किये जाने पर पूर्णत पाबंदी है। वहीं भाजपा अपने सता में होने का लाभ लेते हुए 30 अप्रैल रविवार को शहर के लगभग सभी कंम्यूनिटी सेंटर्स में इसका लाइव प्रसारण करने जा रहा है। यह वाकई निंदनीय और खेदजनक है। अगर भाजपा ऐसा करती है तो बाकी पार्टियों को भी कंम्यूनिटी सेंटर्स में कार्यक्रम करने की इजाजत मिलनी चाहिए।

दमनप्रीत सिंह ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर का राजनीतिक इस्तेमाल करके बीजेपी ने सभी राजनीति पार्टियों के लिए रास्ता खोल दिया है अब हम भी कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक प्रोग्राम करेंगे।

राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में कला मेले का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28   अप्रैल :

 राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में कला मेला गर्ल्स इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल्पना चावला ग्रुप में आने वाले सभी सदस्य स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग के द्वारा और प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर गोल्डी के मार्गदर्शन में इस कला मेले का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में हुआ  इस अवसर शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से डिप्टी डीएससी श्रीमती रविंद्र कौर जी और सीसी पीसीआर अध्यक्ष बीबी हरजिंदर कौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।

इस कला मेले में सभी सम्मिलित विद्यालयों द्वारा उनके शिक्षार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न कला सामग्रियों को पेश किया गया जिसमें बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, विभिन्न प्रकार के पोट्स, विभिन्न प्रकार के फूल, क्रोशिए तथा उन से बनाए गए विभिन्न वस्तुएं, क्लॉथ पेंटिंगऔर अन्य कई प्रकार की कलाएं शामिल रही कला मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई क्षमताओं को उजागर करना था ताकि बच्चे स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें और अपनी कलाओं को सबके सामने पेश कर सकें।

मुख्य अतिथि बीबी हरजिंदर कौर जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह कहा कि उन्हें इस तरह से पढ़ाई के साथ साथ ही अपनी क्षमताओं को भी बढ़ाते रहना चाहिए और इसे इतनी अच्छी तरह से निखारना चाहिए ताकि वह इन क्षमताओं को आगे चलकर व्यवसाय के रूप में अपना सकें। इसी तरह मुख्य अतिथि श्रीमती रविंद्र कौर जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी  इस अवसर पर गुरमीत कौर गोल्डी  ने मुख्य अतिथि महोदया जी को पौधे देकर उनका आभार जताया तथा सभी सम्मिलित विद्यालयों के बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए।

प्रधानाध्यापिका जी ने  बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपने छुपी हुई क्षमताओं को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया।