प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ की एनुअल जनरल मीटिंग संपन्न

  • गुरनाम सिंह सैनी सर्वसम्मति से चुने गए नए प्रेसिडेंट
  • एसोसिएशन की रिवाइज्ड डायरेक्टरी भी इस मौके की गई रिलीज
  • शेयर वाइज प्रोपर्टी से जुड़े मुद्दों पर की गई गंभीरता से चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) चंडीगढ़ की एनुअल जनरल मीटिंग सेक्टर 43 के एक होटल में आयोजित हुई। मीटिंग में गुरनाम सिंह सैनी को सर्वसम्मति से नया प्रधान चुना गया। इस दौरान उपस्थित मेंबर्स की मौजूदगी में पूर्व प्रधान मदन लाल गर्ग को चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन कुलजीत सिंह मिंटू को चीफ पैट्रन घोषित किया गया।

पवन कुमार गुप्ता वित सचिव ही रहेंगे। पुनीत गर्ग को जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। नरेश थंमन चीफ स्पोक्सपर्सन ही बने रहेंगे।

इस मौके एसोसिएशन की वर्ष 2023 की रिवाइज्ड एडिशन की डायरेक्टरी भी रिलीज की गई। 

मीटिंग में ट्राईसिटी के 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट गुरनाम सिंह सैनी ने अपने ऊपर विश्वास जताए जाने का एम एल गर्ग और सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास जताया। 

गुरनाम सिंह सैनी ने बताया कि मीटिंग में चंडीगढ़, पंचकूला और जिला मोहाली की कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोपर्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होने बताया कि मीटिंग में शेयरवाइज प्रोपर्टी के मुद्दे पर भी बड़ी ही गहनता से चर्चा की गई है, इस मुद्दे को प्रशासनिक स्तर पर भी जोर शोर से उठाए जाने पर भी विचार किया गया। 

चेयरमैन मदन लाल गर्ग ने बताया कि गुरनाम सिंह सैनी पिछले 11वर्षों से एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मेंबर्स के हितों के लिए बेहतर कार्य किए है और आगे भी करते रहेंगे।

इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया और लड्डू बांटे।

राष्ट्रपति के हिसार दौरे को लेकर सिक्योरिटी, प्रोटोकोल तथा फ्लीट रिहर्सल की

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 22  अप्रैल :

महामहिम राष्ट्रपति के हिसार दौरे को लेकर शनिवार को सिक्योरिटी, प्रोटोकोल तथा फ्लीट रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल के दौरान महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों की सुरक्षा को लेकर किए गए प्रबंधों की बारीकी से जांच की गई। रिहर्सल में हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव, हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती, उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया सहित अन्य आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जरूरी हिदायत दी गई। रिहर्सल के दौरान उपायुक्त उत्तम सिंह ने प्रोटोकोल अधिकारियों को भी महामहिम राष्ट्रपति व राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री, मंत्रीगणों तथा उच्चाधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहने व सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। फ्लीट रिहर्सल में यातायात प्रबंधों, आयोजन स्थल तक यात्रा में लगने वाले समय तथा सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय परिसर, आईजी ऑडिटोरियम, फैकल्टी हाउस, महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे तथा शहर के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा प्रबंधों व व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा गया।

गौरतलब है कि महामहिम राष्ट्रपति 24 अप्रैल को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। इसी को लेकर शनिवार को एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसी के प्रमुखों को ब्रीफ किया। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्य समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए और कहा कि वे अपने ड्यूटी के स्थान पर पुरी तरह से मुस्तैद रहें। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को जरूरी हिदायत दी। फाइनल रिहर्सल रविवार को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर एसीयूटी नरेंद्र कुमार, एसडीएम जयबीर यादव, अश्वीर नैन, डॉ जितेंद्र अह्लïावत, सीटीएम राजेश खोथ, सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पृथ्वी दिवस पर यूनिक हाई स्कूल के बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 22  अप्रैल :

यूनीक हाई स्कूल हांसी में छात्रों ने पृथ्वी दिवस पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें कक्षा नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नर्सरी से यू .के .जी. के नन्हे मुन्नों ने   रंगों भरी एक्टिविटी की ।कक्षा प्रथम से दूसरी तक के विद्यार्थियो ने रंग भरे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।वहीं कक्षा नोवीं व दसवीं के विद्यार्थियों ने पृथ्वी सरंक्षक पर निबंध लिखा और मॉडल बनाये ।

इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजनंदिनी, नव्या ,जोया, कशिश, शिवांश सान्वी,चारु, पावनी, कुनाल ,हीना ,संगम, जीया ग्रोवर ,शानू ,लक्ष्य ,सीमा, तथा दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहींगिरिशा, भव्य, पिहू ,प्राची, गर्वदीप, मयंक, हेमंत ,गुरमीत, नैंसी ,सलोनी, तरुण ,साक्षी ,अंजू, मोहित तथा यशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शुभम ,निवेश ,विराज, प्रशांत ,नमन ,यशवी ,टीना, हिमान्शु ,मनन ,लशिका ,पूर्वी, वंशिका ,विधि ,तनु ,पोमिला, हिमांशी, दिया ,रीतिका तथा डॉली ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। सुधांशु ओर हार्दिक जैन ने  पृथ्वी दिवस पर मॉडल बनाकर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता दुबे ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है, इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।हमें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए नए पेड़-पौधे लगाना, गंदगी का पुर्नचक्रण व ऊर्जा सरंक्षण करने जैसे तरीकों को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर पूजा, नेहा,रेखा,ज्योति ,शीतल, मुस्कान,आशिमा, आशा ,रेखा,सुनीता,सरोज,विन्नी आदि मौजूद रहे।

ऑल इंडिया 6 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

चण्डीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया 6-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन कराया जा रहा है। आज जॉयलैंड मोंटेसरी स्कूल, सेक्टर 38 में शुभारंभ हुआ जिसमें उत्तर क्षेत्र की 32 टीमें  भाग ले रहीं है।

संधू फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में फुटबाल प्रेमी राज्य पश्चिम बंगाल की चण्डीगढ़ में प्रतिनिधि संस्था बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के अध्यक्ष अनिन्दु दास ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया व कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य देश में इस खेल को बढ़ावा देना है।  

भाजपा त्रिदेव व पन्ना प्रमुखो को सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता बनाना है : ओमप्रकाश धनखड़ 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 22  अप्रैल :

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित शक्ति केन्द्र प्रमुख बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण इकाई भाजपा के शक्ति केन्द्र प्रमुख हैं, शक्ति केन्द्र प्रमुख को अपने अधीन आने वाले सभी बूथों को जीतने की रणनीति बनानी है,बूथ मैनेजमेंट करना है,वोटर लिस्ट के प्रत्येक पन्ने पर अंकित वोटों की पहचान करनी है, प्रत्येक पन्ने पर पन्ना समिति बनानी है, प्रत्येक पन्ना समिति में कम से कम 3-4 सदस्य बनाने हैं, मुख्य मतदाताओं से सम्पर्क करना है,वोटर्स व नागरिकों को भाजपा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों से अवगत कराना है, भाजपा सरकार ने आयुष्मान कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन योजना, बीपीएल राशन कार्ड , निशुल्क कोविड वैक्सीन देकर ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो आज तक किसी भी पिछली  सरकार ने नहीं किया है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 1 साल से भी कम का समय रह गया है, भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से अपनी पूरी तैयारी में लग जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ओर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा कार्य करना चाहिए, भाजपा राष्ट्रवादी सोच रखने वाली पार्टी है ,भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख, त्रिदेव, पन्ना प्रमुख, मंडल कार्यकारिणी सदस्य ,जिला कार्यकारिणी सदस्य ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सभी अभी से तैयारियों में जुट जाएं और भाजपा को विजयी बनाने में पूरी मेहनत से कार्य करें, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पन्ना प्रमुख की संख्या को पन्ना समिति में बदलकर बढ़ाना है, भाजपा के एक एक शक्ति केन्द्र प्रमुख के ऊपर हजारों वोटों का दायित्व है, शक्ति केंद्र प्रमुख को एक-एक वोट पर बारीकी से नजर रख कर उसका भाजपा के पक्ष में मतदान करवाना है

इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री रविंद्र राजू, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, जिला परिषद चेयरमैन रमेश कुमार ,चेयर पर्सन रोजी मलिक आंनद, पूर्व विधायक करण देव कंबोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट आदि शामिल रहे।

पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया सतनाम संधू ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

विरासत-ए-पंजाब आर्ट एंड कल्चर क्लब और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा हूक विरसे दी प्रोग्राम के तहत टैगोर थियेटर में नाटक जंजाल का मंचन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सरदार सतनाम सिंह संधू तथा गेस्ट ऑफ ऑनर सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी  मनोनीत पार्षद, चंडीगढ़ नगर निगम ने नाटक के सभी कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और नशे से दूर रहने एवं अपनी पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने नाटक के डायरेक्टर मलकीत सिंह मलंगा के प्रयास की भी सराहना की।  

देश की पहली वाई फाई से कनेक्ट होने वाली सोलर बैटरी हुई लांच

  • बाईटेक सोलर ने बाजार में उतारे हाईटेक प्रोडक्ट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

देश की पहली वाई फाई से कनेक्ट होने वाली सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर और लिथियम फॉस्फेट बैटरी उत्पाद लांच किए गए। ऐसा करने वाली बाईटेक सोलर प्राइवेट लिमिटेड देश की पहली और एकमात्र कंपनी है। यह जानकारी बाईटेक सोलर के डायरेक्टर कशिश सैनी ने दी।

बाईटेक सोलर के डायरेक्टर कशिश सैनी ने सोलर बैटरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोलर एनर्जी भविष्य के ऊर्जा आपूर्ति के एक सबसे बड़े स्रोत के रूप में में उभर रहा है।दुनिया अब स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ रही है और इस ऊर्जा मांग को पूरा करने के तरीके के रूप में पिछले कुछ वर्षों से सौर बैटरी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इन बैटरियों को विशेष रूप से उच्च-प्रदर्शन वाले सोलर सिस्टम में उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 कशिश सैनी ने बताया कि उनकी तरफ से जो प्रोडक्ट्स लांच किए गए है, उनका प्रोडक्ट LIFEP04 बैटरीज है। इसकी कैपेसिटी 5.8 kwh~2000 kwh है। इसकी शेल्फ लाइफ यहाँ 12 साल डिज़ाइन लाइफ है, वहीं इसकी कीमत 21000/- से 23000/- Per KWH तक है। पहले पांच साल तक इस प्रोडक्ट के लिए किसी भी प्रकार की मेंटेनेंस की जरूरत नही है।

सौर बैटरी भी समान्य बैटरी की तरह ही एक ऊर्जा एकत्र करने वाला उपकरण है। इस प्रकार की बैटरी को ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सौर प्रणाली (ऑफ ग्रिड एंड हाइब्रिड सोलर सिस्टम) के साथ जोड़ा जा सकता है। इन बैटरियों को सोलर पैनल बैटरी, सोलर पावर बैटरी या सोलर बैटरी स्टोरेज के रूप में भी जाना जाता है। सोलर बैटरी को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए सोलर चार्जर कंट्रोलर या सोलर इन्वर्टर के साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया होता है, हलाकि आप इस बैटरी को सामान्य इन्वर्टर के साथ भी प्रयोग कर सकते है।

सौर बैटरी भी समान्य बैटरी की तरह ही एक ऊर्जा एकत्र करने वाला उपकरण है। इस प्रकार की बैटरी को ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सौर प्रणाली (ऑफ ग्रिड एंड हाइब्रिड सोलर सिस्टम) के साथ जोड़ा जा सकता है। इन बैटरियों को सोलर पैनल बैटरी, सोलर पावर बैटरी या सोलर बैटरी स्टोरेज के रूप में भी जाना जाता है। सोलर बैटरी को पावर बैकअप प्रदान करने के लिए सोलर चार्जर कंट्रोलर या सोलर इन्वर्टर के साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया होता है, हलाकि आप इस बैटरी को सामान्य इन्वर्टर के साथ भी प्रयोग कर सकते है।

अगली पीढ़ी की ये बैटरियां आपके सौर ऊर्जा का उपयोग करने के तरीके को बदल देंगी। आप अपने सोलर पैनल द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को दिन भर में स्टोर करने के लिए सोलर बैटरी का उपयोग कर सकते हैं और बाद में आवश्यकतानुसार इसका उपयोग कर सकते हैं।

अपने घर में सौर बैटरी का प्रयोग करने से आप कम से कम  ग्रिड बिजली का उपयोग करते हुए घर पर अधिक सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं। सोलर सिस्टम से जब आपकी बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है, तब आप अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रिड लाइन में भी भेज सकते है। यदि किसी स्थान पर  ग्रिड लाइन से प्राप्त होने वाली बिजली बार-बार चली जाती है और आपको अच्छे बैकअप पावर की आवश्यकता रहती है, तो सौर भंडारण विकल्प विचार करने योग है। लिथियम- फॉस्फेट बैटरी का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ये अन्य प्रकार की बैटरी की तुलना में अधिक महंगी हैं और  सालों चलती हैं। बाईटेक कंपनी 5 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी देती है।  जिसकी लाइफ 12 से 14 साल तक हो सकती है।

सबसे अच्छा उपयोग

लिथियम-फॉस्फेट बैटरी आवासीय सौर प्रतिष्ठानों के लिए सर्वोत्तम हैं क्योंकि वे एक सीमित स्थान में अधिक शक्ति धारण कर सकती हैं, और आपको बैटरी के भीतर संग्रहीत ऊर्जा का अधिक उपयोग करने की अनुमति देती हैं, जो एक घर को बिजली देने के लिए बहुत अच्छा है।

अक्षय तृतीया पर 30 वां विशाल भण्डारा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। जैन मिलन पिछले 29 साल से यह आयोजन करता आ रहा है। इस साल यह 30 वां विशाल भंडारा है। 

जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्मबहादुर जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया का जैन आगम में विशेष महत्व है जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने अपना 1 साल के बाद इस दिन उनका उपवास तोड़ा था। उन्होंने उपवास राजा श्रेयांसनाथ से गन्ने के रस से अपनी अंजली में लेकर पिया था। 

इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुए प्रधान धर्म बहादुर जैन ,महामंत्री संत कुमार जैन ने बताया कि पिछले साल इस भंडारे पर 3000 लोगों ने भोजन किया था। इस बार देसी घी का प्रसाद बनवाया गया है और 4000 से अधिक लोगों का भोजन करने का अनुमान है।

नगर निगम पार्षदों ने मनाया ईद का त्यौहार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

शनिवार को चंडीगढ़ नगर निगम के पार्षदो ने ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। नगर निगम पार्षदों जसबीर सिंह बंटी, लखबीर बिल्लू , नेहा, आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग, योगेश ढींगरा, हरदीप सिंह,  दिलावर सिंह ,पूनम संदीप सिंह,जसबीर   लाडी ने वार्ड 29 के पार्षद मनव्वर अली के पास पहुंच उन्हें गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी। 

वहीं पार्षद गुरप्रीत गापी, कनवर राणा और पार्षद जसबीर सिंह बंटी, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने सेक्टर 45 की मस्जिद में पहुंच ईद पर सभी को ईद मुबारक दी। इस दौरान मस्जिद में आंखों का निरीक्षण कैंप में भी उन्होंने शिरकत की। कैम्प में सैंकड़ों लोगो ने अपनी आंखें चेक करवाई।

वर्ल्ड अर्थ डे पर तीसरे ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट का हुआ रंगारंग फिनाले

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शनिवार को वर्ल्ड अर्थ डे 2023 के मौके पर तीन दिवसीय तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट संपन्न हो गया जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। समापन समारोह में यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर और मुख्य वन संरक्षक देबेंद्र दलाई, पिकाडली स्कवेयर मॉल की चेयरपर्सन और समाजसेविका जयश्री शर्मा, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेक्टर-36 की सचिव प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों और कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. ऋचा छिब्बर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ और युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ के संस्थापक प्रमोद शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित  थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पतंग मास्टर दविंदर पाल सहगल के मार्गदर्शन में रंग-बिरंगी एक दुनिया-एक आसमान पतंगों के आसमान में उड़ाने से हुई। इसके बाद अर्थ डे फैशन परेड का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे पर्यावरण थीम पर रंगबिरंगी पोशाक पहन कर आए और उन्होंने मनुष्य और प्रकृति के साथ समान रूप से रहने के संदेशों के साथ अपने चेहरे को पेंट किया। इस पहल का आयोजन संयुक्त तौर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा किया गया था।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देबेंद्र दलाई ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है ‘हमारे प्लैनेट में निवेश करें’ है जिसका अर्थ है पृथ्वी को बचाने के प्रयासों को सहयोग देना। और आज सभी युवा प्रतिभागियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग त्याग देंगे, कचरे को कम और रीसाइकिल करेंगे, जल संरक्षण करेंगे, कम दूरी के लिए पैदल चलेंगे या साइकिल का उपयोग करेंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, फॉसिल फ्यूल की खपत में कटौती करेंगे और उपभोक्तावाद को कम करेंगे। दलाई ने कहा कि हमारे शहर के सभी स्कूल, बुड़ैल जेल पहले से ही कार्बन न्यूट्रल हैं और जल्द ही चंडीगढ़ देश का पहला कार्बन न्यूट्रल शहर बन जाएगा, जो यहां के सभी निवासियों के लिए गर्व की बात होगी।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें हमारे सामूहिक उत्तरदायित्व की याद दिलाता है कि हम ग्रीन हों, हरियाली के बारे में सोचें और इसके के लिए काम करें और कर्म और भावना से जीवन व्यतीत करें।  इससे पहले शनिवार को सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इको क्लब के छात्रों के साथ मिनी लेक, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में कचरा हटाने के लिए प्लॉगिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया। चंडीगढ़ के वन और वन्यजीव विभाग ने फेस्ट भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक विशेष चंडीगढ़ बर्ड पार्क का दौरा भी प्रायोजित किया।

फेस-पेंटिंग और फैशन शो के प्रतिभागियों के विजेताओं के सम्मान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों ने विजेताओं को सम्मानित किया। एन्वॉयरमेंटल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के टॉप पांच विजेताओं में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की अदिता कपिला, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की  महल, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशी तथा माउंट कार्मेल स्कूल के तेजल चौहान और विरामन शामिल थे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की बेस्ट तीन टीमों में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मायरा और सोनाक्षी, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के कनुश और अस्का और सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की इशिता और अक्षरा शामिल थे।