Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 28 April, 2023

जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन, महत्वपूर्ण मुद्दे पर हुई चर्चा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आज लघु सचिवालय सेक्टर 1 सभागार पंचकूला में जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला स्तर पर (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) के मौजिज व्यकित, समाजिक कार्यक्रता शामिल रहे बैठक में क्षेत्र स्तर पर सबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन का मुख्य उदेश्य है पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करके समाज से बुराईयो बारे जागरुक करना और समाज से जुडी समस्याओं बारे रुबरु होकर उन समस्याओं को खत्म करके समाज को अपराध मुक्त किया जा सके ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि यह बैठक हर महीने जिला स्तर पर आयोजित की जाती है जिस बैठक के माध्यम से लोगो की समस्याओ बारे भी जानकारी मिलती है और जिन समस्याओं बारे पिछली मीटिंग में विचार विमर्श करके समीक्षा की जाती है ।

बैठक में मौजूद तरसेम सिह नम्बरदार नें पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पहले से पुलिस की मौजूदगी बढ गई है अब पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है हर जगहो पर पुलिस की पहरेदारी के कारण अपराध किस्म के व्यकित अपराध को अन्जाम देनें में सफल नही हो पाते ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जो कोई व्यकित बाहर से आपके घर मे बतौर किरायेदार या नौकरी हेतु आया हो चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में हो इस प्रकार के सभी व्यक्तियो की पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवाएं क्योकि कुछ इस प्राकर के असामाजिक व्यकित जो थोडे समय के लिए आते है और अपराध को अन्जाम देकर भाग जाते है इस सबंध में पुलिस की आप सभी से अपील है कि अगर कोई व्यकित आपके पर बतौर नौकरी के लिए या किराये के लिए आया हो तो उस व्यकित की नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पब्लिक कोर्डिनेशन कमेटी अब जिला स्तर के साथ -साथ पुलिस थाना व चौकीं स्तर पर भी बनाई जायेगी ताकि लोगो की समस्याओं आगे आ सके और समाज की समस्याओ को जल्द समाधान किया जा सके ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस नें सिर्फ व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन नशे सबंधी सूचना सिर्फ व्टसअप के माध्यम से भेज सकता है और जानकारी भेजनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इस बैठक के दौरान आमजन से सहयोग अपील की जाती है कि समाज से नशे की रोकथाम हेतु अगर आपके पास किसी भी प्रकार की नशे सबंधी सूचना है किसी व्यकित की नशा बेचते समय की फोटो, विडियो, अन्य जानकारी 708-708-1100 पर सूचना भेजे और भेजनें वाले व्यकित का नाम पता पुरी तरह से गुप्त रखा जायेगा ताकि नशे को समाज से खत्म किया जा सके इसके अलावा अन्य किसी अपराध में सलिप्त आरोपी बारे पुलिस को तुरन्त सूचित करकें जैसे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवना करना , शराब की तस्करी करना तथा अन्य अपराध संबधी सूचना बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करकें क्योकि आमजन के सहयोग के बिना समाज से अपराध को मुक्त करना असम्भव है और समाज के सहयोग से काफी हद तक अपराध को खत्म किया जा सकता है ।

इस मौके पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिंग के नोडल अधिकारी एसीपी विजय कुमार नैहरा, एनडी शर्मा, सुरेश वर्मा, श्रीमति सुखविन्द्र कौर, डीपी सोनी, श्री बी.बी सिंगल, डी.पी. सोनी, जय कौशिक, राजेश गुप्ता, तरसेम नम्बरदार, डी.पी, सुदेश बिंडला, सिद्वात राणा, अरविन्द सहगल, अशोक शर्मा, पंकज कपूर, एमपी शर्मा, सुनिल वशिष्ठ इत्यादि शामिल रहे ।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 4 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के मामलें में 4 आरोपियों पर हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कार्रवाई की गई है ।

जिस कार्रवाई में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालें आरोपियो की पहचान बनीष कुमार पुत्र राम प्रताप वासी सोलन हिमाचल प्रदेश उम्र 35 साल, राम चंद पुत्र श्री राम सिंह वासी गांव कागूंवाला परमाणु हिमाचल प्रदेश, रामबिचार भारती पुत्र पुत्र हरिवरन राम वासी कमला नगर कालका तथा नंदलाल चौहान पुत्र सुखदेव चौहान वासी रामगढ छतीसगड हाल टिपरा कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27.04.2023 को पुलिस थाना कालका की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते थाना कालका में मौजूद था जो पुलिस की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते कुछ व्यक्तियो को देखा जो  जिन व्यक्तियो को पुलिस नें काबू करके हरियाणा आबकारी अधिनिय के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया । 

नशा तस्करी में तीसरा आरोपी झारखंड रिहायसी गिरफ्तार, 800 ग्राम अफीम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 28 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून  एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम राजकुमार रंगा नें बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें नशीले पदार्थो की रोकथाम करते हुए सफलता हासिल की है अपराध शाखा की टीम नें दिनांक 18.04.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर गाँव अलीपुर बरवाला के पास नाकाबंदी करते हुए हिमांशु शर्मा पुत्र अरुण कुमार वासी गांव कामी पंचकूला को अवैध अफीम 390 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । जिसमें आरोपी नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह अफीम एक व्यकित जगमेल पुत्र नच्छतर सिंह वासी गांव तसिम्बली हडेंसरा पजांब से खरीदी थी । जिस आरोपी जगमेल पुत्र नच्छतर सिंह को अपराध शाखा की टीम नें दिनांक 27.04.2023 को गिरफ्तार किया । जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि अफीम विनोद कुमार पुत्र बलदेव ढांगी वासी गाँव नवांडीह जिला छतरा झांरखण्ड से खरीदी थी जो की अफीम की तस्करी का अवैध धंधा करता है और आज कल बरवाला क्षेत्र में रह रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके अपराध शाखा की टीम नें तीसरे आरोपी विनोद कुमार पुत्र बलदेव वासी ढांगी वासी नंवाढीह झारखण्ड को कल दिनांक 27.04.2023 को गिरफ्तार किया जिस आरोपी से अलग से 800 ग्राम अफीम बरामद की गई ।  जिस मामलें में दोनो आरोपियो को पेश अदालत करके आगामी कार्रवाई की जायेगी । जिस मामलें में कुल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो से कुल 1.190 किलो अफीम बरामद की गई । जिसकी की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये है ।

PU professor honoured with WIPO NATIONAL AWARD FOR INVENTORS by GOI on World Intellectual Property Day

Chandigarh April 28, 2023

Professor Indu Pal Kaur, Chairperson (UIPS), Panjab University was bestowed upon with the prestigious WIPO NATIONAL AWARD FOR INVENTORS by the Government of India (GoI) on World Intellectual Property Day on 26th April 2023 at Vanijya Bhawan, New Delhi, to recognise and celebrate her immense contribution to Pharmaceutical Sciences. The award was presented by Hon’ble Shri Rajesh Kumar Singh Ji, Secretary, Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT), GoI along with Ms Himani Pandey (IAS, 1998 batch), Joint Secy DPIIT, Dr Chintan Vaishnav Mission Director, Atal Innovation Mission, and Professor (Dr) Unnat P. Pandit, Controller General of Patents, Designs and Trademarks (o/o CGPDTM), GoI. 

The World Intellectual Property Organization (WIPO) is the global forum for intellectual property services, policy, information and cooperation. WIPO National Award for Inventors is offered to outstanding inventors who have made inventions which are considered to be significant contributions to the economic and technological development of their respective countries. The World Intellectual Property Day is celebrated on April 26 every year for raising awareness about different forms of intellectual property rights to promote creativity and the contribution made by creators as well as innovators across the globe. This year’s theme for the World Intellectual Property Day was “Women and IP: Accelerating innovation and creativity” where women’s contribution in innovation, creativity and their intellectual property rights was conducted. 

Prof. Kaur was also invited as a panelist in the discussion on the theme “Achieving the Excellence in IP-Driven Research by Women Professionals”. She represented as an academic entrepreneur with highest number of patents filed, granted and commercialized to her credit. She highlighted that women by nature are endowed to be artistic, innovative and creative and have a flair for ingenuity. However, she emphasized that being a professional she has never asked for any discounts for being a woman, hence she does not expect or accept any marginalisation or relegation for being a woman. Irrespective of gender, she felt that there is a need to emphasize the slogan ‘Patent and Flourish versus Publish and Perish’ amongst the scientific community. She urged one and all to step out of their ‘comfort zones’ and accept the newer challenges and draw on an inner strength and courage to file a patent application for their novel ideas and research, before giving in to the urge and compulsion to publish. The passion for innovation should be the driving force always, but it is important to identify the gaps or unmet need, and also couple literature search with prior art and patent search. 

Further she mentioned that scientists should focus on keeping their inventions simple and translatable; the resources, capability and regulatory requirement of the relevant industry should be kept in mind to ensure scalability of the product. She said that filing a patent application is the start and not end of the journey; commercialization should be considered the culminating point of any fruitful research. Existing policies and grants by the Government favour a strong hand holding between industry and the academia. She also mentioned that Panjab University was amongst the first Universities in the Country to have in place a Centre for Industry Institute Partnership Programme (CIIPP) since 1996. She introduced herself by saying that she belongs to an almost 80 year old, high performing Pharmacy Institute, which inspite of being a humble department from a state university, boasts of 11 technology transfers and 8 products in the market coupled with almost 100 granted patents.

Dr Vibha M Sawhney, Head, IPU, CSIR chaired the session besides other panelists Ms Deepali Upadhyay, Program Director, NITI Aayog; Dr Pratima Solanki, Asst. Professor, JNU; and Dr Usha Rao, Asst. Controller of Patents and Designs.

US Embassy, USPTO also recognised Professor Kaur UIPS, for her I P value on this day by putting up a social media post describing the ‘Equation’ that makes her up including the Value Factors that went into her innovations. 

She was also bestowed with the prestigious NATIONAL INTELLECTUAL PROPERTY AWARD 2021–2022 for being the “Top Indian Individual for Patents Filing, Grant & Commercialization,” out of a total of more than 200 applications under the category. She has transferred four technologies developed in her lab to the Industry. She has been granted twelve Indian and one US patent and has filed 20 more patent applications. Prof. Kaur is consistently listed among 2% top cited global scientists in Pharmacy and Pharmacology category across the globe as per Stanford University, USA, since 2020.

Prof. Kaur is an active researcher with more than 33 years of teaching and research experience. Emphasis of her work lies on Industrial and clinical translation of the research produced in her lab. Her Ph.D students are invariably accredited with 1-2 patent applications in addition to high impact publications.

Prof. Kaur was also awarded US-Fulbright Professional Excellence Fellowship (FNAPE)’ for 6 months from November, 2017- May, 2018. Among her other achievements the BRIC Technology Exposition Award for consecutive 2 years i.e. 2019 and 2020 need a special mention as these are again for innovative technologies and ideas. Her lab is highly funded and has several collaborations with scientists across the globe.

खिलाड़ियों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा

  • खिलाड़ियों को न्याय मिलना चाहिए, न्याय दिलाने के लिये जो कुर्बानी देनी पड़ेगी हम पीछे नहीं हटेंगे – दीपेंद्र हुड्डा
  • धर्म, जाति और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28   अप्रैल :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा दिल्ली के जंतर मंतर स्थित धरनास्थल पर खिलाड़ियों के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों की मांगों और धरने का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि न्याय के लिये तीन महीने बाद फिर से खिलाड़ियों को सड़कों पर आना पड़ा। इससे सरकार की नीयत पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आरोपी को बचाने में पूरा सिस्टम लग गया है। जो लोग अन्याय को ढंकने में आरोपी को बचाने में आज चुप हैं या उस अन्याय के साथ खड़े हैं वो भी दोषी हैं। ये खिलाड़ी हैं, पीछे हटने वाले नहीं इन्होंने तो मैट पर मेडल जीतने के लिये दुनिया को झुका दिया। बड़े खेद की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जो खिलाड़ी स्टेडियम में प्रदर्शन करते थे और उनके प्रदर्शन से दुनिया में तिरंगा फहराया जाता था, राष्ट्रगान की धुन बजती थी, सारा देश तालियां बजाता था; क्या वजह है कि आज उनको मजबूर होकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा न तो हम चैन से सोयेंगे न ही इस सरकार को चैन से सोने देंगे। बेटियों को न्याय दिलाने के लिये कोई भी कुर्बानी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि FIR दर्ज हो और सीबीआई जांच हो।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की न कोई जाति होती है न धर्म होता है न ही प्रदेश होता है, खिलाड़ी देश के होते हैं। उन्हें किसी धर्म, जाति या दलगत राजनीति से देखने की बात नहीं होनी चाहिए। खुद के गुनाहों को छुपाने के लिये इस तरह की बात करना उससे भी बड़ा अन्याय है। खिलाड़ियों का इससे ज्यादा अपमान देश में पहले कभी नहीं हुआ। देश में अगर ऐसा वातावरण बनाया जायेगा तो कौन माता-पिता अपने बच्चों को खेल की तरफ प्रोत्साहित करेगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 4 ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल हमारे पहलवानों ने जीते हैं। ये वही खिलाड़ी है जिन्होंने ओलंपिक व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तिरंगे का मान बढ़ाया है। 3 महीने पहले कुश्ती संघ अध्यक्ष पर आरोप लगने के बाद से न्याय माँग रहे खिलाड़ियों की इज्जत को दलगत राजनीति की दृष्टि से कैसे देखा जा सकता है? दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज बेटियाँ न्याय मांग रही हैं, न्याय से ज्यादा कुछ नहीं मांग रही। सरकार धर्म, जाति और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्रवाई करे।

खिलाड़ियों के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद पीटी उषा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये आपराधिक मामला है और देश की गरिमा को ठेस तो उन लोगों ने पहुंचायी है जिन्होंने इस तरह का अपराध किया है और जो लोग आज आरोपी को बचाने के लिये उसके साथ खड़े हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम अपने देश के खिलाड़ियों के साथ हैं और न्याय की इस गुहार को देश के कोने-कोने में लेकर जायेंगे।

सेक्टर 2 पंचकूला में किया 51 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28   अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर खादी भवन के सामने सेक्टर 2 पंचकूला में लगाया गया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर पंचकूला की टीम ने डॉक्टर कैप्टन सुबिथ जॉर्ज की देखरेख में 51 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। उन्होंने ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

डॉक्टर कैप्टन सुबिथ जॉर्ज ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, सत्य भूषण खुराना, विशाल कुँवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

राशिफल, 28 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

28 अप्रैल 2023 :

अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 अप्रैल : 2023

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 अप्रैल : 2023

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 अप्रैल : 2023

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 अप्रैल : 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 अप्रैल : 2023

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 अप्रैल : 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 अप्रैल : 2023

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 अप्रैल : 2023

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 अप्रैल : 2023

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। गर्लफ़्रेण्ड/बॉयफ़्रेण्ड से धोखा मिल सकता है। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 अप्रैल : 2023

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 अप्रैल : 2023

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 अप्रैल 2023 :

दिसंबर में दुर्गा अष्टमी तिथि | 2022 में दुर्गाष्टमी व्रत तिथियाँ | दुर्गा  अष्टमी कब है? | दुर्गा अष्टमी मासिक व्रत सूची
श्री दुर्गाष्टमी व्रत

नोटः आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है। हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है। इस दिन माता दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन माता दुर्गा के मंत्रों के जाप से घर में सुख समृद्धि आती है। वैशाख शुक्ल अष्टमी तिथि की शुरुआत 27 अप्रैल दोपहर 1.38 बजे से शुरू हो रही है, इस तिथि का समापन 28 अप्रैल शाम 4.01 बजे हो रहा है। उदयातिथि में यह व्रत 28 अप्रैल शुक्रवार को मनाया जाएगा।

बगलामुखी जयंती 2020:एक क्लिक में पढ़ें श्री बगलामुखी चालीसा, मां का मिलेगा  आशीर्वाद - Baglamukhi Jayanti 2020 Baglamukhi Chalisa In Hindi Lyrics -  Amar Ujala Hindi News Live
श्रीबगलामुखी जयंती

श्रीबगलामुखी जयंती है। वैशाख शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है जिस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 2023 में यह जयन्ती 28 अप्रैल, को मनाई जाएगी। इस दिन व्रत एवं पूजा उपासना कि जाती है साधक को माता बगलामुखी की निमित्त पूजा अर्चना एवं व्रत करना चाहिए। बगलामुखी जयंती पर्व देश भर में हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर जगह-जगह अनुष्ठान के साथ भजन संध्या एवं विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ का आयोजन किया जाता है तथा महोत्सव के दिन शत्रु नाशिनी बगलामुखी माता का विशेष पूजन किया जाता है और रातभर भगवती जागरण होता है।

अर्द्धरात्रि व्यापिनी है: महाशिवरात्रि व्रत को हमेशा अर्धरात्रि व्यापिनी चतुर्दशी तिथि में ही करना चाहिए चाहे यह तिथि पूर्वा हो या परा हो। नारद संहिता में बताया गया है की जिस दिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि अर्धरात्रि योग वाली हो उस दिन जो व्यक्ति महाशिवरात्रि का व्रत करता है उसे अनंत फल प्राप्त होते हैं।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः वैशाख, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः अष्टमी सांयः काल 04.02 तक है। वारः शुक्रवार, नक्षत्रः पुष्य प्रातः 09.53 तक है, योगः शूल़ प्रातः काल 09.38 तक, करणः बव, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कर्क,

 राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.47, सूर्यास्तः 06.51 बजे।