डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 25 अप्रैल :
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में ‘डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय (आयुष विभाग सलाहकार भारत सरकार एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव अरोग्य भारती)द्वारा स्वास्थ के सकारात्मक प्रचार एवं रोग की रोकथाम से सम्बन्धित व्याख्यान का आयोजन किया गया
प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकुला (हरियाणा) में ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, के विशेष आग्रह पर डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय (आयुष विभाग सलाहकार एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव अरोग्य भारती ) द्वारा स्वास्थ्य के सकारात्मक प्रचार एवं रोग की रोकथाम से सम्बन्धित व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र , श्री गुरिन्दरपाल सिंह गिल ब्रिगेडियर प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, डा0 पवन कुमार गुप्ता अध्यक्ष्ा अरोग्य भारती हरियाणा प्रान्त एवं आरोग्य भारती के अन्य पदाधिकारी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय जी ने 1979 में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एम एससी (बायोकेमिस्ट्री)इलाहाबाद विश्व विद्यालय से पीएचडी (बायोकेमेस्ट्री) विद्यालय में शोध कार्य के दौरान एक वर्षीय सहायक प्रोफेसर का कार्य करने के उपरांत आरएसएस के प्रचारक के रूप् में समाजिक कार्य में इलाहाबाद , लखनउ, कानपुर जैसे शहरों में काम किया 15 वर्षों तक प्रांत प्रचारक के रूप में जिसमें 10 वर्ष झारखण्ड एवं 05 वर्ष कानपुर प्रांत में कार्य किया। डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय वर्ष-2012 से राष्ट्रीय संगठन सचिव आरोग्य भारती के रूप में कार्यरत एक संगठन जो स्वास्थ्य और रोग की रोकथाम एवं सकारात्मक प्रचार के लिए काम कर रहा है।
डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय द्वारा रोग की रोकथाम से सम्बन्धित एवं स्वास्थ्य के सकारात्मक महत्व को समझाया । डा0 वार्ष्णेय जी लोगों के मानसिक एवम शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भारत के पारंपरिक तरीकों का उपयोग करने में विश्वास रखते हैं। वह हेल्दी लाइफस्टाइल, अच्छे वातावरण और तनाव मुक्त व्यवहार के महत्व को समझाकर, हर मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं एवं साथ में आए हुए डा0 पवन गुप्ता (अध्यक्ष हरियाणा आरोग्य भारती) स्वयं एक आर्युवैदिक चिकित्सक थे। जिन्होने अपने अनुभव सभी के बीच में व्यक्त किए तथा सभी को स्वस्थ्य जीवन को कैसे अमल करे के विषय में जानकारी दी ।
डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय जी ने कहा कि आज मुझे बडी खुशी हो रही है, कि मुझे आज आईटीबीपी के जवानों के बीच में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय ने जीवन में खुश रहने के लिए कई प्रकार के टिप्स् बताए और कहा, स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए स्थानीय एवं ऋतुओं के अनुसार फलों एवं शुद्व आहार का सेवन करने से हमारे शरीर में संतुलन बना रहता है तथा कई प्रकार की मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, द्वारा डा0 अशोक कुमार वार्ष्णेय जी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु में पधारने पर उनका धन्यवाद किया और कहा कि डा0 वार्ष्णेय जी हमारे बीच में आये और जो उन्होंने रोग की रोकथाम से संबंधित कई प्रकार के टिप्स बताये हैं उसे निश्चित रूप से हम सभी लोग लाभांविंत होंगें और अपने जीवन में नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे। अंत में महानिरीक्षक महोदय द्वारा डा0 वार्ष्णेय जी को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से एक स्मृति चिन्ह भेट कर उनका पुन: धन्यवाद किया।