Monday, December 23

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25   अप्रैल :

डीएवी गल्र्स कॉलेज के इनक्यूबेशन एंड इंप्लाइमेंट जनरेशन सेल की ओर से छात्राओं के लिए जाॅब ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व सेंटर इंचार्ज डाॅ विनीत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रीजनल डायरेक्टरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप हरियाणा के डिप्टी डायरेक्टर प्रणब चैधरी, असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप कालिया व आईटीआई यमुनानगर के जूनियर प्लसेमेंट आॅफिसर निर्मल सैनी मुख्य वक्ता रहे।

प्रणब चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी एकेडमिक तौर पर तो काफी मजबूत होते हैं, लेकिन उनमें स्किल की कमी होती है। ज्यादातर नौकरी अर्जित करने की एलिजिबिलिटी स्नातक निर्धारित की जाती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शौक के मुताबिक स्किल्स को डेवलप करें। सरकार की ओर से नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर संचालित किए जा रहे है। जिनमें उद्योगों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से कोर्स भी डिजाइन किए जाते है। माननीय प्रधानमंत्री जी भी स्किल बढ़ाने की ओर ध्यान दे रहे है। उन्होंने बताया कि पानीपत रिफाइनरी में बीएससी पास विद्यार्थियों की अप्रेंटिस करवाई जाती है। टेस्ट पास करने के बाद वहीं पर नौकरी प्रदान की जाती है।असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप कालिया ने विभिन्न इंडस्ट्री में अप्रेंटिस करवाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बी काॅम पास विद्यार्थियों को बैंक में ट्रेनिंग करवाई जाती है। साथ ही उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी द्वारा चलाई जा रही  योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान स्नातक पास विद्यार्थियों को कम से कम नौ हजार रुपये प्रदान किए जाते है।

निर्मल सैनी ने बताया कि पोर्टल पर यमुनानगर की 327 इंडस्ट्री रजिस्टर्ड है। जिनमें 1200 सीटें है। जहां पर विद्यार्थियों की अप्रेंटिस करवाई जाती है। उन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ अनीता मौदगिल व पारूल सिंह ने सहयोग दिया।