वकीलों एवं आगन्तुकों के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रबंध करे सरकार :  एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24   अप्रैल :

जिला न्यायिक परिसर में पार्किंग व्यवस्था ठीक न होने के कारण अधिवक्ताओं के साथ साथ आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी संदर्भ में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि जिला न्याययिक परिसर में वकीलों की संख्या 2 हजार के लगभग है तथा प्रतिदिन हजारों लोग जिला कचहरी में व जिला सचिवालय में अपने कार्यों को लेकर आते हैं। बुटर ने बताया कि जिला कचहरी व जिला सचिवालय में पार्किंग की व्यवस्था बहुत कम होने के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पार्किंग स्थल की कमी के कारण वकीलों को भी अपनी गाड़ीयां मंडी व अन्य स्थानों पर दूर खडी करनी पड़ती है। बुटर ने कहा कि सरकार द्वारा मंडी या सचिवालय के साथ लगती जगह पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रबंध किया जाए ताकि अधिवक्ताओं एवं जनता को पार्किंग के लिए धक्के न खाने पड़े। एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि यदि सरकार व सम्बंधित विभाग इस कार्य को इच्छा शक्ति से करने का प्रयास करें तो मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल बन सकता है क्योंकि परिसर के आसपास पर्याप्त जगह का चयन किया जा सकता है।

मौके पर आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से अशोक बाली,अजय शर्मा, अवधेश कुमार, गुरमीत सिंह, विजय साहनी जसबीर,राकेश बरवाल,संदीप आदि उपस्थित रहे।