वर्ल्ड अर्थ डे पर तीसरे ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट का हुआ रंगारंग फिनाले

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शनिवार को वर्ल्ड अर्थ डे 2023 के मौके पर तीन दिवसीय तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट संपन्न हो गया जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। समापन समारोह में यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर और मुख्य वन संरक्षक देबेंद्र दलाई, पिकाडली स्कवेयर मॉल की चेयरपर्सन और समाजसेविका जयश्री शर्मा, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेक्टर-36 की सचिव प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों और कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. ऋचा छिब्बर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ और युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ के संस्थापक प्रमोद शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित  थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पतंग मास्टर दविंदर पाल सहगल के मार्गदर्शन में रंग-बिरंगी एक दुनिया-एक आसमान पतंगों के आसमान में उड़ाने से हुई। इसके बाद अर्थ डे फैशन परेड का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे पर्यावरण थीम पर रंगबिरंगी पोशाक पहन कर आए और उन्होंने मनुष्य और प्रकृति के साथ समान रूप से रहने के संदेशों के साथ अपने चेहरे को पेंट किया। इस पहल का आयोजन संयुक्त तौर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा किया गया था।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देबेंद्र दलाई ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है ‘हमारे प्लैनेट में निवेश करें’ है जिसका अर्थ है पृथ्वी को बचाने के प्रयासों को सहयोग देना। और आज सभी युवा प्रतिभागियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग त्याग देंगे, कचरे को कम और रीसाइकिल करेंगे, जल संरक्षण करेंगे, कम दूरी के लिए पैदल चलेंगे या साइकिल का उपयोग करेंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, फॉसिल फ्यूल की खपत में कटौती करेंगे और उपभोक्तावाद को कम करेंगे। दलाई ने कहा कि हमारे शहर के सभी स्कूल, बुड़ैल जेल पहले से ही कार्बन न्यूट्रल हैं और जल्द ही चंडीगढ़ देश का पहला कार्बन न्यूट्रल शहर बन जाएगा, जो यहां के सभी निवासियों के लिए गर्व की बात होगी।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें हमारे सामूहिक उत्तरदायित्व की याद दिलाता है कि हम ग्रीन हों, हरियाली के बारे में सोचें और इसके के लिए काम करें और कर्म और भावना से जीवन व्यतीत करें।  इससे पहले शनिवार को सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इको क्लब के छात्रों के साथ मिनी लेक, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में कचरा हटाने के लिए प्लॉगिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया। चंडीगढ़ के वन और वन्यजीव विभाग ने फेस्ट भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक विशेष चंडीगढ़ बर्ड पार्क का दौरा भी प्रायोजित किया।

फेस-पेंटिंग और फैशन शो के प्रतिभागियों के विजेताओं के सम्मान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों ने विजेताओं को सम्मानित किया। एन्वॉयरमेंटल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के टॉप पांच विजेताओं में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की अदिता कपिला, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की  महल, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशी तथा माउंट कार्मेल स्कूल के तेजल चौहान और विरामन शामिल थे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की बेस्ट तीन टीमों में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मायरा और सोनाक्षी, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के कनुश और अस्का और सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की इशिता और अक्षरा शामिल थे।

चंडीगढ़ के युवा माधव आहूजा ने चंडीगढ़ का सबसे बड़ा पतंजलि स्टोर स्थापित किया

  • कहते हैं कि आयुर्वेद सेक्टर में युवा एंटरप्रेन्योर्स की दिलचस्पी लगातार बढ़ती जा रही है
  • मेगा स्टोर में एक ही छत के नीचे पतंजलि के लगभग 3000 उत्पाद उपलब्ध हैं
  • उत्पाद सीधे हरिद्वार पतंजलि मुख्यालय से आएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

ट्राइसिटी के आयुर्वेद और हर्बल केयर के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक अच्छी खबर है-चंडीगढ़ के सेक्टर 44डी में पतंजलि का नया मेगा स्टोर खुल गया है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लगभग 3000 उत्पाद एक ही लोकेशन पर उपलब्ध हैं। चंडीगढ़ में सबसे बड़ा पतंजलि स्टोर 16.5 & 75 फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। ये नया स्टोर श्री मनमाधव गौरिया वैष्णवाचार्य श्री कार्तिक गोस्वामी जी महाराज की पवित्र उपस्थिति में ठाकुर श्री राधारमण लाल के आशीर्वाद से खोला गया। रिटेल आउटलेट भूतल पर है जबकि उत्पादों के भंडारण के लिए एक समान आकार का बेसमेंट स्पेस (16.5 & 75 फीट) भी बनाया गया है।

मेगा स्टोर चंडीगढ़ के 25 वर्षीय उद्यमी – माधव आहूजा के श्री जी एंटरप्राइजेज का उद्यम है। पतंजलि के मेगा स्टोर के लॉन्च के अवसर पर मीडिया से बात करते हुए माधव ने कहा कि ‘‘चंडीगढ़ में पतंजलि के मेगा स्टोर की स्थापना करना मेरा सपना था। मैं आयुर्वेद और इसके प्रचार-प्रसार से संबंधित कुछ करना चाहता था क्योंकि यह भारत का समय की कसौटी पर जांचा-परखा पारंपरिक औषधीय विज्ञान है जिसकी आज भी सभी को आवश्यकता है। सकारात्मक पहलू यह है कि मैं एक ऐसी प्रवृत्ति देख रहा हूं जहां युवा आयुर्वेद की ओर मुड़ रहे हैं और व्यवसाय स्थापित करते हुए भी अपनी जड़ों की ओर वापस जा रहे हैं। युवाओं द्वारा आयुर्वेद स्टार्ट-अप स्थापित करने से आयुर्वेद को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा।’’

आहूजा ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब मैं भी मेड इन इंडिया पहल का हिस्सा हूं।

मेगा स्टोर न केवल ग्राहकों के लिए स्वस्थ किराने का सामान उपलब्ध कराएगा, बल्कि रक्तचाप और मधुमेह जैसी जीवन शैली से प्रेरित बीमारियों को दूर करने के लिए मुफ्त डॉक्टर परामर्श भी प्रदान करेगा, जिसे अब प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद आधारित आहार अपनाकर मुकाबला किया जा सकता है। पतंजलि न्यूट्रेला ब्रांड के तहत स्वस्थ सोया उत्पाद भी मेगा स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

न केवल आयुर्वेद आधारित दवाएं और स्वस्थ पेय, बल्कि पतंजलि मेगा स्टोर सभी किराने की जरूरतों के लिए वन स्टॉप शॉप होगा। सूखे मेवे, दालें, चावल और गेहूं का आटा सब मिलेगा। यह एक ऐसा आउटलेट होगा जो किसी की घरेलू जरूरतों के लिए 360 डिग्री प्रावधान प्रदान करेगा।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और अन्य दैनिक उपयोग के उत्पादों के संदर्भ में बाजार की जरूरतों और सही स्थान का पता लगाने के लिए 2-3 वर्षों के गहन शोध के बाद इस आउटलेट की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि आउटलेट शहर के सेंटर में स्थित है और पतंजलि के सभी उत्पादों के लिए आवश्यक वन स्टॉप सेंटर प्रदान करेगा।

आउटलेट को सभी उत्पाद सीधे हरिद्वार में पतंजलि के कॉर्पोरेट मुख्यालय से प्राप्त होंगे। यह उम्मीद की जाती है कि उच्च मांग और ऑफ टेक के कारण हर महीने विभिन्न श्रेणियों के तहत उत्पादों के 4-6 रिफिल होंगे।

गौरतलब है कि माधव की योजना मोहाली में पतंजलि का एक और मेगा स्टोर खोलने पर भी है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 22  अप्रैल :

भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल पाल गुर्जर ने आज ईद के त्योहार के अवसर पर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव हाफिजपुर में सरपंच इकबाल के यहां ,गांव कांसली के सरपंच यासीन के यहां, गांव बहलोलपुर के सरपंच अब्दुल के यहां, गांव मुजाफत खुर्द के सरपंच इसरार के यहां ,गांव भंगेड़ी के सरपंच मासूम के यहां, गांव बागपत के पूर्व सरपंच हारून के यहां, गांव खिलोवालां के सरपंच अकरम के यहां आयोजित अलग अलग कार्यक्रमों में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक समाज के अपने अलग त्योहार होते हैं और उनका महत्व भी अलग-अलग होता है। लोग अपनी खुशी एकसाथ प्रकट करने के लिए त्योहार मनाते हैं। त्योहार रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर हम में काम करने का नया उत्साह पैदा करते हैं। कुछ त्योहार धार्मिक, कुछ सांस्कृतिक व कुछ राष्ट्रीय होते हैं जिन्हें हर समाज के हर वर्ग के लोग आपस में मिल-जुलकर मनाते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ईद के त्योहार पर इस दिन हमें आपस में भेदभाव भुलाकर मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए। सभी तरह के राग-द्वेष भूलकर भाईचारे की भावना से मनाए गए त्योहारों की अपनी अलग ही शान होती है, क्योंकि त्योहार हमें ताजगी, स्फूर्ति और खुशियां प्रदान करते हैं ।रमजान के पवित्र महीने के समापन के साथ ईद पर्व खुशियां लाता है। ईद के दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग खूब धूमधाम से मनाते है। यह उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है जो पूरे समय रमजान में रोजा रखते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ईद के त्योहार पर विशेष रूप से तैयार की गई सेवईयां व खीर का सभी के साथ मिलकर आंनद लिया व कहा कि मिलजुल कर त्योहार मनाने से खुशियां बढ़ जाती है।

इस दौरान चेयरमैन बलविंदर मुजाफत,भाजपा नेता कैलाशचंद,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी आदि साथ रहे।

41 youth donated blood at Rain Basera Sector 17 Chandigarh

Demokratic Front, Chandigarh – April 22  :

Indian Red Cross UT Chandigarh and Vishvas Foundation Panchkula, with the blessings of Gurudev Shree Swami Vishvas ji, organized a blood donation camp today in front of Urban Park, Rain Basera Sector-17, Chandigarh, motivating the youth by focusing on the spirit of humanity. This blood donation camp was organized by Training Supervisor Sushil Kumar Tank in collaboration with Indian Red Cross Society UT Chandigarh. Red Cross nodal officer KK Rana, volunteers Sarita Bhardwaj, Parveen and others were present on the occasion.

Vishvas Foundation President Sadhvi Neelima Vishvas said that in the camp, the team of Blood Bank Command Hospital Chandimandir collected 41 units of blood under the supervision of Dr. Captain Subith George. She said that the shortage of blood can be met only by donating blood by blood donors of their own free will. Earlier blood donation was done when there was a need. Now there are many people who donate blood even on birthdays and wedding anniversaries. Blood donation is the biggest donation of life, due to which man neither sees caste nor religion. This is the most pious work of life for a human being. By donating blood, we can save the lives of the needy.

Sushil Kumar Tank said that blood donation is a great donation. By giving blood to a needy person, his life can be saved. People generally have the mindset that donating blood brings weakness in the body. This is misleading information. Blood donation does not cause any weakness and the blood given in a week is supplied and new blood circulates in the body. He has appealed to the youth to take a pledge to donate blood and must donate blood in life.

All the blood donors who came to this blood donation camp were encouraged by giving appreciation letters and gifts. On this occasion, Rishi Mohit Vishvas, Ramesh Suman, Vikas Kumar and other dignitaries from Vishvas Foundation were also present.

DAVPS 39 D Chandigarh School Celebrates World Earth Day

Demokratic Front, Chandigarh – April 22  :

DAV Public School 39 D Chandigarh celebrated World Earth Day with zeal and enthusiasm by conducting a range of activities to promote environmental conservation among students. The school organized activities such as making recycled bottle planters, poster making, and a nature walk to raise awareness about environmental issues.

 Maninder Vohra, the Principal of the school, motivated the students to be conscious of their responsibility towards the environment and to take an active part in protecting it. She emphasized the significance of Earth Day and encouraged the students to take small steps to contribute towards a sustainable future.

The celebration of World Earth Day at DAVPS 39 D Chandigarh School was a huge success, and the students left with a sense of responsibility towards the environment. The school remains committed to promoting environmental awareness and sustainability among its students and hopes to inspire more young minds to join the cause.

Rashifal

राशिफल, 22 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

22 अप्रैल 2023 :

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 अप्रैल 2023 :

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 अप्रैल 2023 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं। ऑफिस के दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना आपके लिए अच्छा नहीं है ऐसा करके आप अपने घर वालों के गुस्से का शिकार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 अप्रैल 2023 :

आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। किसी ऐसे इंसान के साथ समय बिताना जिसका साथ आपको बहुत पसंद न हो, आपकी खीझ की वजह हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर फ़ैसला करें कि आप किसके साथ बाहर जाने वाले हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 अप्रैल 2023 :

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। अपनी बातों को अहमियत दिलाने के लिए आज आप मनघडंत बातें बोल सकते हैं। मेरी आपको सलाह रहेगी कि ऐसा न करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 अप्रैल 2023 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। आज ख्याली दुनिया में आप खोए रहेंगे, आपके इस व्यवहार से आपके घर वाले परेशान हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 अप्रैल 2023 :

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है – कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 अप्रैल 2023 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे। लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 अप्रैल 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। अटके घरेलू कामों को अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पूरा करने की व्यवस्था करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है। आपको अपने प्रयास बढ़ाने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

22 अप्रैल 2023 :

किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। अपने घर से बाहर निकलते समय अपने जरुरी सामान को एक बार जरुर देख लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 अप्रैल 2023 :

क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 अप्रैल 2023 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। बिना अपने करीबी लोगों को बताए किसी ऐसी जगह निवेश न करें जिसके बारे में आप खुद भी नहीं जानते।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 22 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 22 अप्रैल 2023 :

भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं | Parshuram Jayanti Wishes in  Hindi
भगवान परशुराम जयंती

नोटः आज अक्षय तृतीया व्रत है। भगवान परशुराम जयंती हैं। श्री शिवाजी जयंती है, केदारनाथ यात्रा प्रारम्भ।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2022: छत्रपति शिवाजी जयंती जानिये उनके  जीवन की ये बातें - Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2022: Chhatrapati Shivaji  Jayanti is on Saturday know these things of his life
श्री शिवाजी जयंती

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया प्रातः काल 07.50 तक है,

वारः शनिवार।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः कृतिका रात्रि काल 11.24 तक है, 

योगः आयुष्माऩ प्रातः काल 09.25 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

 सूर्योदयः 05.53, सूर्यास्तः 06.47 बजे।