Monday, December 30
  • अध्यक्ष ने पद की गरिमा को किया भंग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 20  अप्रैल :

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया द्वारा महिलाओं के संबंध में दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने बयान पर माफी मांगने की मांग की है।
सुधा भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा महिला आयोग की अध्यक्ष का पद संवैधानिक पद है। इस पद की अपनी एक गरिमा है। आयोग का गठन महिलाओं को इंसाफ देने के लिए किया गया है लेकिन पिछले कुछ समय से देश के अन्य हिस्सों की तरह हरियाणा में संवैधानिक पदों का राजनीतिकरण हो रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ महिला कोच आज भी इंसाफ के दर-दर की ठोकरे खा रही है तो दूसरी तरफ महिला आयोग की अध्यक्ष लड़कियों के संबंध में दिया गया बयान बेहद निंदनीय है। महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि इस बयान को लेकर समूचे प्रदेश की महिलाओं में रोष पाया जा रहा है।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष को अपने बयान पर मीडिया के माध्यम से स्थिति साफ करनी चाहिए। इस तरह के बयानों से अनुभवहीनता का प्रदर्शन होता है। आयोग का काम महिलाओं को इंसाफ देना तथा महिलाओं का मनोबल बढ़ाना है लेकिन शीर्ष पद पर बैठे अध्यक्ष के बयान से महिलाओं का मनोबल टूटा है।