Tuesday, December 24

देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद भी एमएसएमई को देश व प्रदेश सरकार की तरह से कोई राहत नहीं  : राहुल गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल युवा इकाई के प्रतिनिधियों की मीटिंग युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग की अध्यक्षता में सैक्टर 20 में हुई। इस मीटिंग में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया।

प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद भी एमएसएमई की हालत देश व प्रदेश में बहुत खस्ता है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसके कारण देश व प्रदेश में छोटे, मध्यम व लघु उद्योग भारी तादाद में बंद हुए है और प्रदेश में काफी ऐेसे छोटे-छोटे उद्योग है जो रूक रूक के सॉस ले रहे है और वह भी बंद होने के कगार पर है। यहां तक की हरियाणा सरकार की गलत नीतियों से तो प्रदेश में व्यापार व उद्योग बंद हो चुके है और काफी लघु उद्योग नो प्रॉफिट-नो लास में काम कर रहे है। लघु उद्योगों को बंद होने का मुख्य बिंदु जीएसटी की दरें ज्यादा होना, बैंक ब्याज की दरें ज्यादा होना, बैंक लोन ना मिलना, रॉ मटीरीअल के दामों में बेहताशा वृ़िद्ध होना आदि है।

सरकार को एमएसएमई के नियमों को सरल करते हुए ज्यादा से ज्यादा रियायतें देने की जरूरत है। ताकि देश व प्रदेश में छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। लघु उद्योग बंद होने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हुए है। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने से करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। राहुल गर्ग यह भी कहा कि व्यापारियों व आम जनता के साथ दिन प्रति दिन ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ता जा रहा है आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश व प्रदेश मंे हर रोज कम से कम 100 करोड़ रूपए का फ्रॉड हो रहा है। मगर सरकार हर रोज हो रहे इतने बड़े फ्रॉड को रोकन के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठा रही है।

इस अवसर पर युवा व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अखिल गर्ग, प्रचार मंत्री विक्रांत गुप्ता, आशु सिंगला, संगठन मंत्री अनिल कुमार, आशु सिंगला, रोहित शर्मा, कार्यकारी सदस्य पंकज बिंदल, सुशील मित्तल, विवेक सिंगला, हैपी गुप्ता आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।