वरिन्दर जिन्दल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 20 अप्रैल :
डेरा सच्चा सौदा सिरसा की साध संगत द्बारा सथापना दिवस के उपलक्ष्य में साध्वी सवर्ण सुधा जैन महादेव नंदीशाला कालावाली में बलाक श्री जलालाआना साहिब की साध संगत द्बारा भव्य नाम चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में साध संगत ने शिरकत की। नाम चर्चा में कविराज भाईयों द्बारा नाम,व सतसंग प्रथाऐ शब्दों का गुणगान किया गया।
इस अवसर पर डेरा प्रेमियों द्बारा गाय की सेवा करने में भी पूरा सहयोग करने का आशवासन दिया गया। नंदीशाला कमेटी के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने बताया कि यहाँ पर करीब 700 से अधिक गौवंश की संभाल की जाती है। जिसके लिए तूड़ी व चारा की जरूरत रहती है और यह सब कुछ आम लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है इसके अलावा नाम चर्चा में हजूर महाराज डाक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पवित्र वचन सुनाऐ गए।
प्रेमी सेवकसुरजीत सिंह दादू ने साध संगत की तरफ से नंदीशाला कमेटी कालावाली का हारदिक धन्यवाद किया और कमेटी की तरफ से भी डेरा प्रेमियों को समरिति चिन्ह दे कर सनमान किया गया औरधन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर कालावाली मंडी के गणमान्य वयक्ति उपस्थित थे।