नुक्कड नाटक के जरिए महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 अप्रैल :
डीएवी कॉलेज काॅलेज के इन्क्यूबेशन, रोजगार सृजन और कौशल विकास सेल की ओर से ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईआरआईएस लर्निंग इंस्टीट्यूट यमुनानगर की डायरेक्टर श्रुति मलिक ओबराय मुख्य वक्ता रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, इन्क्यूबेशन सेंटर कनवीनर डाॅ विनित ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं राष्ट्रीय नुक्कड नाटक दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस यूनिट की ओर से महिला सशक्तिकरण तथा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुति दी गई। नुक्कड नाटक एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज की देखरेख में हुआ।
श्रुति मलिक ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिहाज से एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग करने वाली छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। युवाओं में स्किल डवलेपमेंट को बढावा देने के लिहाज से इसे शुरू किया गया है। ताकि युवाओं को स्वरोजगार प्रदान किया जा सकें। उन्होंने बताया कि परांभिक चरण में छात्राओं को बीपीओ में नौकरी अर्जित करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पर्सनैलिटी डवलेपमेंट, ग्रुप डिस्कसन, साक्षात्कार इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। ट्रेनिंग अर्जित करने के बाद छात्राएं फल्पिकार्ड, अमेजोन, जैमेटो सहित सरकारी क्षेत्र में नौकरी अर्जित कर सकती है।
डाॅ मीनू जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिहाज से विभिन्न प्रकार के कोर्सों में ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। जिससे वह अपने हुनर के आधार पर अपने लिए जीवन निर्वाह हेतु नौकरी ढूंढ़ने में सक्षम हो सकते है।
एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक उत्कृष्ठ माध्यम है। नुक्कड नाटक किसी सड़क, गली, चैराहे या किसी संस्थान के गेट अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर खेला जा सकता है। जन सामान्य से जुड़ी समस्याएँ और उनका निराकरण नुक्कड़ नाटकों के लोकप्रिय विषय हैं।