एसपी रंधावा को सौंपि शांडिल्य ने सत्ता द्वारा दिया शपथ पत्र

  • सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की की बढ़ेगी मुश्किलें, एसपी रंधावा को सौंपा शांडिल्य ने सत्ता द्वारा दिया शपथ पत्र
  • एसपी अंबाला ने शांडिल्य के दफ्तर पर हमले के मामले में गठित एसआईटी को दिए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
  • शपथ पत्र में सतपाल सत्ता ने कहा, सुंदर ढींगरा ने कहा था वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला करने के लिए
  • सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति के बाद आरोपी सतपाल सत्ता ने दिया सुंदर ढींगरा के खिलाफ शपथ पत्र, शांडिल्य ने सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को सौंपी शपथ पत्र के साथ शिकायत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 13 अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के दफ्तर पर हमला सुंदर ढींगरा के कहने से किया। यह खुलासा सतपाल सत्ता ने अदालत में वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र देकर किया था और सतपाल सिंह ने कहा कि सुंदर ढींगरा के कहने से वह गुमराह हुए थे और शांडिल्य के दफ्तर पर हमला करवाया। 24 मार्च को अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता की अनुमति से नियमित पेशी पर कोर्ट में पेश हुए सतपाल सत्ता ने नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र अटेस्ट करवाकर वीरेश शांडिल्य को सौंपा था। आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शपथ पत्र के साथ एक शिकायत एसपी अम्बाला को सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की के खिलाफ दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को दी शिकायत में कहा कि सतपाल सत्ता के शपथ पत्र के बाद स्पष्ट हो गया कि 4 फरवरी 2023 को उनके पालिका विहार दफ्तर पर सुंदर ढींगरा ने हमला करवाया। उन्होंने साथ ही एसपी को बताया कि इस मामले में अरविंद अग्रवाल भी सतपाल सत्ता से टेलीफोन पर बात करते रहे और अरविंद अग्रवाल लक्की के इशारे पर सुंदर ढींगरा ने साजिश रची। क्योंकि वह अरविंद अग्रवाल लक्की के अवैध शोरूमों व अवैध पेट्रोल पम्प की शिकायत सरकार को दे चुके हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए अरविंद अग्रवाल लक्की ने साजिश के तहत हलवाई सुंदर ढींगरा की डयूटी लगाई और सुंदर ढींगरा ने सतपाल सत्ता को सुपारी दी और सतपाल सत्ता ने साहा निवासी प्रवीण चौहान को कहकर नकाबपोश हमलावर मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ उपलब्ध करवाए। इस मामले में एसपी अम्बाला ने डीएसपी जोगेंद्र शर्मा सीआईए व एसएचओ सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। पुलिस ने इस मामले में सतपाल सत्ता, प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी से मांग की है कि सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की समाज के लिए खतरा है और उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की की सतपाल सत्ता से टेलीफोन पर बातचीत होती रही और शांडिल्य ने कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की विधायक असीम गोयल का पार्टनर है।

अम्बाला के एसपी ने वीरेश शांडिल्य के केस में गठित एसआईटी को दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है । शांडिल्य के दफ़्तर पर हमले के मामले में अब इन दोनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ना तय है ।

अतीक के बेटे असद का झांसी में एनकाउंटर

असद मारपीट करने में काफी कुख्यात था। उससे बड़ी उम्र के लड़के आपस के विवाद उसके सामने लेकर जाते तो वह मामलों को सुलझाता था। बड़ी-बड़ी महंगी गाड़ियों से असद स्कूल पहुंचता तो उसे लड़के घेर लेते। कुछ साल पहले स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर रस्साकशी प्रतियोगिता में एक टीम को असद लीड कर रहा था। उसकी टीम हार गई। वह हार से इतना बौखला गया कि जीतने वाली टीम के लड़कों को वह पीटने लगा। जब अध्यापकों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अध्यापकों पर हाथ उठा दिया था। उस दिन स्कूल का मैदान अभिभावकों से भरा था। लोगों में काफी आक्रोश भी था लेकिन, अतीक का नाम सामने आने के बाद सब शांत हो गए थे। यहां तक स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी मामला दबाने की काफी कोशिश की। किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। उस समय सोशल मीडिया पर मामले को दबाने के लिए प्रधानाचार्य को काफी खरी खोटी सुनाई गई थी।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उत्तर प्रदेश ब्यूरो 13 अप्रैल :

उमेशपाल हत्‍या कांड में पहले बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा यूपी का माफ‍िया डॉन अतीक अहमद. इसके बाद जब उसे न्‍याय‍िक ह‍िरासत में भेज द‍िया गया तो अतीक अहमद ने पहले बार अपने बेटे की मौत पर पहली बार चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा क‍ि यह सब मेरी वजह से हुआ है। उसने वहां पूछा भी क‍ि कहां दफनाया जाएगा। हालांक‍ि कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में अतीक और उसके भाई अशरफ की चार द‍िन की पुल‍िस कस्‍डटी पर भेजने का भी आदेश द‍िया है. इतना ही नहीं अतीक ने जेल प्रशासन से अपने बेटे अली से मिलने की इच्‍छा जाह‍िर की थी, ज‍िसे जेल प्रशासन ने खा‍र‍िज कर द‍िया है। इसके बाद अतीक जेल की बैरक में फर्श पर बैठ के रोने लगा।

प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थीं।

STF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया।

24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही असद और गुलाम मोहम्मद फरार थे। STF 48 दिन से लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी और झांसी में इनकी लोकेशन मिलने पर मार गिराया। एनकाउंटर को डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल ने लीड किया।

STF के DIG अनंत देव तिवारी ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य शूटर असद और गुलाम ने पुलिस टीम को देखते ही बाइक से भागने की कोशिश की। STF टीम के पीछा करने पर विदेशी अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उनकी बाइक गिर गई। जिस पर दोनों ने भागते हुए पुलिस को निशाना बनाया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। करीब 30 मिनट चली इस मुठभेड़ में 49 राउंड फायरिंग हुई।

माफिया अतीक के बेटे असद का शव। उसके हाथ में अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल भी है।
माफिया अतीक के बेटे असद का शव। उसके हाथ में अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल भी है।
  • उमेश पाल की मां बोलीं- मेरे बेटे को सरेआम गोली मार दी। आज की कार्रवाई से हम लोगों को थोड़ी सी शांति मिली है। मेरे बेटे के हत्यारे मारे गए। ये जो 2 एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें पाप की सजा मिली। देर है अंधेर नहीं है। योगीजी को धन्यवाद।
  • अमिताभ यश (ADG, यूपी STF)– हमें जानकारी थी कि इनके पास विदेशी हथियार हैं। हम तैयार थे। जिस तरह इस गैंग ने उमेश पाल और उनके दोनों गनर्स को मारा था, इन आरोपियों को पकड़ना आसान नहीं था। दोनों के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर और वाल्थर पिस्टल मिली है। ये हथियार रेयर हैं। सामान्यत: मिलते नहीं हैं।
  • अखिलेश यादव (सपा प्रमुख)– भाजपाई कोर्ट में विश्वास नहीं रखते। ये फेक एनकाउंटर है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
  • असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM प्रमुख)- हरियाणा में जुनैद और नासिर के मारने वालों को भी गोली मरोगे क्या बीजेपी वालों, नहीं करोगे क्योंकि मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हो तुम। ये संविधान का एनकाउंटर है, अगर एनकाउंटर ही करना है है तो अदालतों पर ताला लगा दीजिए।
  • मायावती (बसपा प्रमुख)- अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेक प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे कांड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। इसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बोले- सरकार माफियाओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा- सरकार की अपराध और अपराधियों, माफियाओं को खत्म करने की जो प्रतिबद्धता है, वो आप जानते हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। 12.30 से 1.00 बजे के बीच सूचना के आधार पर कुछ लोगों को रोका गया तो दोनों तरफ से गोलियां चलीं। उस ऑपरेशन में एसटीएफ ने असद और गुलाम पर फायरिंग की। ये घायल हुए और बाद में दम तोड़ दिया।

मां शाइस्ता परवीन के साथ असद का फाइल फोटो।
अतीक ने पत्नी से कहा था- बेटे ने शेरों वाला काम किया है

उमेश पाल मर्डर में असद का नाम और CCTV फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जाहिर की थी। रोते हुए कहा था कि असद अभी बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। यह सुनने के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद नाराज हो गया था।

उसने शाइस्ता परवीन को डांटकर कहा था- असद शेर का बच्चा है। उसने शेरों वाला काम किया है। आज उसकी वजह से ही मैं 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं। उमेश के चलते मेरी नींद हराम हो गई थी। अब तुम बेवजह बात करके मेरा मूड न खराब करो। सब मैनेज हो जाएगा।

4 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस अब तक 4 शूटर्स का एनकाउंटर कर चुकी है। पहला एनकाउंटर प्रयागराज में ही 27 फरवरी को अरबाज का हुआ था। अरबाज उस क्रेटा कार को चला रहा था, जिससे बदमाश उमेश पाल के घर तक पहुंचे थे। इसमें असद भी था।

वहीं, दूसरा एनकाउंटर 6 मार्च को हुआ था। इसमें उमेश पर पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके अलावा, असद और गुलाम का गुरुवार को एनकाउंटर हुआ। यानी, अब तक इस मामले में 4 एनकाउंटर हो चुके हैं। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर पर बुलडोजर भी चल चुका है।

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के दी जाएगी ट्रेनिंग : श्रुति मलिक


नुक्कड नाटक के जरिए महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 अप्रैल :

डीएवी कॉलेज काॅलेज के इन्क्यूबेशन, रोजगार सृजन और कौशल विकास सेल की ओर से ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  आईआरआईएस लर्निंग इंस्टीट्यूट यमुनानगर की डायरेक्टर श्रुति मलिक ओबराय मुख्य वक्ता रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, इन्क्यूबेशन सेंटर कनवीनर डाॅ विनित ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं राष्ट्रीय नुक्कड नाटक दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस यूनिट की ओर से महिला सशक्तिकरण तथा मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुति दी गई। नुक्कड नाटक एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज की देखरेख में हुआ।

श्रुति मलिक ने कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिहाज से एक महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग करने वाली छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। युवाओं में स्किल डवलेपमेंट को बढावा देने के लिहाज से इसे शुरू किया गया है। ताकि युवाओं को स्वरोजगार प्रदान किया जा सकें। उन्होंने बताया कि परांभिक चरण में छात्राओं को बीपीओ में नौकरी अर्जित करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए उन्हें  पर्सनैलिटी डवलेपमेंट, ग्रुप डिस्कसन, साक्षात्कार इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। ट्रेनिंग अर्जित करने के बाद छात्राएं फल्पिकार्ड, अमेजोन, जैमेटो सहित सरकारी क्षेत्र में नौकरी अर्जित कर सकती है।
डाॅ मीनू जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिहाज से विभिन्न प्रकार के कोर्सों में ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। जिससे वह अपने हुनर के आधार पर अपने लिए जीवन निर्वाह हेतु नौकरी ढूंढ़ने में सक्षम हो सकते है।

एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड नाटक उत्कृष्ठ माध्यम है। नुक्कड नाटक किसी सड़क, गली, चैराहे या किसी संस्थान के गेट अथवा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर खेला जा सकता है। जन सामान्य से जुड़ी समस्याएँ और उनका निराकरण नुक्कड़ नाटकों के लोकप्रिय विषय हैं।

ग्लोरिफाई इंटरनेशनल का किड्स फैशन शो और डांस धमका 15 अप्रैल को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जीरकपुर, 12 अप्रैल :

ग्लोरिफाई इंटरनेशनल के तत्वावधान में, शनिवार 15 अप्रैल को ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट जीरकपुर में किड्स फैशन शो और डांस धमाका सीजन-2 का आयोजन होगा, जिसमें मिस और मिसेज कैटेगरी के लिए फैशन डिजाइनर भी रैंप वॉक करेंगे।

आयोजक श्रीमती सनम गिल और दिनेश सरदाना ने कहा, “हम उभरती प्रतिभाओं को जनता के सामने अपनी खूबियों और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। मिस शो स्टॉपर सोनाली शर्मा और मिसेज शो स्टॉपर मिसेज दिव्या सेठ के साथ ब्रांड एंबेसडर अल्फाज, अनाया शर्मा और अमनदीप कौर भी कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाएंगी। मॉडल ऑफ द ईयर आयशा शेख (ट्राइसिटी की मेकअप आर्टिस्ट) भी मौजूद रहेंगी।”

शो के को-स्पॉन्सर तरुणदीप सिंह और अमनदीप कौर ने कहा कि शो का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक और डांस परफॉर्मेंस होंगी। प्रतिभागिओ को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मूनलाइट स्कूल कैथल के संस्थापक पाला राम सैनी और रेनबो स्पेशल चिल्ड्रन एनजीओ की अध्यक्ष नैंसी घुमन।
आयोजन टीम में नेहा खन्ना, तरलोचन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सनी, सतविंदर कौर, एकम बोपाराय, खुशबू जैन, सोनाली शर्मा, कृष्णा, सुपर्णा बर्मन, मुकेश लकी, मनीष कुमार भारद्वाज, अमित पात्रा, डिजाइनर सीमा कंसोटिया और रुचि (तितली) के नाम उल्लेखनीय हैं। 

कार्यक्रम के सहयोगियों में एसडीएस फोटोग्राफी, मीडिया मंत्रा पी आर & एडवरटाइजिंग, दिशा मार्ग, जतिंद्रा स्पोर्ट्स, मूनलाइट स्कूल कैथल, केटीएस पब्लिक स्कूल सोलन, टी एएमओ, ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट (वेन्यू प्रायोजक), गुरुदेव क्रिएशन, रूपसी मेकओवर, ऋषि डीजे, आरएमजेएम, ब्लैक कैट और जेजे फार्महाउस आदि प्रमुख हैं। शो की एंकरिंग रजनी राज और विक्रम कुमार करेंगे।

जल स्तर को संतुलित रखने के लिए जल संरक्षण करें : रजनी गोयल

जल संरक्षण एवं गुणवत्ता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 अप्रैल :

रादौर, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के सौजन्य से बरहेड़ी के राजकीय मिडिल स्कूल में जल संरक्षण एवं उसकी गुणवत्ता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अध्यापक त्रिलोकचंद ने की।

इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने स्कूली विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों, अध्यापकों, आशा वर्कर एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी आ चुकी है सभी पानी को लेकर सतर्कता बरतें और जितनी आवश्यकता हो उतना ही पानी का इस्तेमाल करें। पानी का दुरुपयोग बिल्कुल ना करें, क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग के चलते पानी का जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है इसलिए हमें सजग होकर पानी का इस्तेमाल करना होगा।

उन्होंने बताया कि लगातार भूजल दोहन के कारण भूजल स्तर बहुत नीचे जा चुका है और जिला यमुनानगर की 251 ग्राम पंचायते डार्क जोन में आ चुकी हैं। जिनमें से रादौर की पंचायतें भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पानी बिल्कुल भी व्यर्थ ना करें पानी का सोच समझकर इस्तेमाल करें। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से हाथ उठाकर नलों पर लगी टूटियां की स्थिति भी जांची, जिसमें सभी ने हाथ उठाकर कहा कि हमारे सभी के घर में नलों पर टूंटी  लगी हुई है।

गोयल ने यह भी कहा कि पानी हर घर को शुद्ध व स्वच्छ पानी मिले इसके लिए विभाग प्रयासरत है और समय-समय पर पानी की शुद्धता की जांच भी करवाई जाती है। इसी उद्देश्य को लेकर आज बरहेडी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने मौके पर पानी की जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग कीटे वितरित की और इसका इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया। स्कूली विद्यार्थियों को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया और कहा कि बच्चों समय समय पर अपने हाथ धोते रहें और अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ अवश्य रखें ताकि कोई बीमारी आपके पास फटकने भी ना पाए। जल जनित 80% बीमारियां दूषित जल से होती है अतः अपने आसपास साफ-सफाई का अवश्य ध्यान रखें और पानी  को ढक कर रखें और डंडी दार लोटे का प्रयोग करें।

इस अवसर पर बीआरसी जसविंदर सिंह ने विभाग के टोल फ्री नंबर 1800180 5678 नंबर के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यापक सुनील कुमार, कुक रेखा, आशा वर्कर सरिता, जल कर्मी देव, कृष्ण कुमार,डोली, अंकुश एवं अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

पीजीजीसी 46 के ललित कला विभाग द्वारा वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 13 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के ललित कला विभाग द्वारा एक वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और छात्रों की रचनात्मकता और कड़ी मेहनत की सराहना की।

उन्होंने ललित कला विभाग के शिक्षकों  डॉ. ओपी परमेश्वरन और डॉ मनदीप के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होने आगे के तनावपूर्ण जीवन के लिए सभी छात्रों के बीच एक रचनात्मक शौक पैदा करने की अत्यावश्यकता पर बल दिया। विभाग के 50 छात्रों द्वारा बनाई गई 200 से अधिक कलाकृतियाँ, जिनमें प्रकृति अध्ययन, पोस्टर, स्थिर जीवन, चित्र, विज्ञापन, शिल्प वस्तुएँ आदि शामिल हैं, को प्रदर्शनी में भव्य प्रदर्शन के लिए रखा गया था।

इसी दिन कला प्रदर्शनी के अलावा विद्यार्थियों के लिए कला कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। पोर्ट्रेट पेंटिंग के विशेषज्ञ गुरप्रीत सिंह ने पोर्ट्रेट ऑयल पेंटिंग में शामिल विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। वर्कशॉप में करीब 25 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। डीन, डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल, डॉ. बलजीत सिंह ने भी फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। अधिकांश शिक्षण संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने युवा कलाकारों की रचनात्मक प्रतिभा का आनंद लिया।

डॉ. ओपी परमेश्वरन, एचओडी ललित कला विभाग ने आगंतुकों को इन कलाकृतियों की तकनीकी विशेषताओं और अन्य गुणों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समापन पर ललित कला विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ मनदीप ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

chandramohan

बिजली के रेट बढ़ाकर जनता पर महंगाई की एक ओर मार : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 13 अप्रैल :

हरियाणा में बिजली महंगी होने से पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहननाराज:बोले- FSA के नाम पर 52 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई दरें; हर परिवार को महीने में 300 रुपए का नुकसान
हरियाणा सरकार ने राज्य के 69 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट ईंधन अधिभार समायोजन (FSA) जोड़ दिया है। इस बढ़ी हुई दर के विरोध में पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट बिजली कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है। जबकि, बढ़ी हुई दरों से हरियाणा के एक परिवार को 300 रुपए हर महीने का नुकसान होगा।

भाई चन्द्रमोहन ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में पावर सरप्लस बिजली हुई करती थी, लेकिन BJP-JJP सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली नहीं बढ़ाई है।

रेट बढ़ाकर कम दे रहे बिजली

पूर्व डिप्टी सीएम ने पचकुला में अपने आवास पर बोलते हुए कहा कि जब स्वर्गीय चौधरी भजनलाल मुख्यमंत्री थे व कांग्रेस की सरकार के समय कई पावर प्लांट लगाए गए थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने 8 साल में कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। साथ ही बिजली के रेट बढ़ाकर लोगों को बिजली कम दे रहे हैं। सरकार की कुनीतियों के कारण वर्तमान में प्रदेश में बिजली के रेट सबसे हाई हैं।

52 पैसे यूनिट बढ़े बिजली के रेट

पूर्व  डिप्टी सीएम ने कहा कि FSA के नाम पर सरकार ने बिजली के बिल में प्रति यूनिट के हिसाब से 52 रुपए जोड़ दिए हैं। जबकि हरियाणा के लोग पहले ही आर्थिक तौर पर परेशान हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग उठाई। ओर यह भी कहा की सरकार सिर्फ सीधे तौर पर निजी बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है।

अप्रैल से देनी होंगी बढ़ी हुई दरें

हरियाणा की बिजली वितरण कंपनियों ने चुपचाप से उपभोक्ताओं के बिल में 52 पैसे प्रति यूनिट ईंधन अधिभार समायोजन (FSA) जोड़ दिया है। अब कंपनियां इस बढ़ी हुई दर की उपभोक्ताओं से 1 अप्रैल से जून 2023 तक इसकी वसूली करेंगी।

हरियाणा में बिजली विभाग रणजीत सिंह चौटाला के पास है।

फसल खरीद पर उठाए सवाल

 पूर्व डिप्टी सीएम  चन्द्रमोहन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हरियाणा में फसल खरीद को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। किसानों को मुआवजा देने के लिए सरकार परेशान सिर्फ परेशान कर रही है। साथ ही मंडियों में गेहूं के उठान नहीं होने से भी किसानों को परेशानी हो रही है। वैल्यू कट होने से भी किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 क्लासिक क्वीन का 16 अप्रैल को जीरकपुर में होगा आयोजन: मीत संधू

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जीरकपुर  – 13 अप्रैल :

आज फैशन शो आयोजक विद संधू ने बताया की एम एस एंटरटेनमेंट 16 अप्रैल को जीरकपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया क्लासिक क्वीन 2023 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। यह इस क्षेत्र की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक होगी।मीत संधू, निदेशक, एम एस एंटरटेनमेंट ने कहा कि सेलिब्रिटी ज्यूरी में पुष्पांजलि नंदा, प्रवेश रावत, बहनिशिखा कर, अल्पा शाह, श्रीमती निशा प्रधान और पल्लवी चोपड़ा शामिल होंगी। सेलिब्रिटी मेहमान नयना थिगले, गायिका शहजादा, श्रीमती काजल पठानिया, नमृता मलिक, श्रीमती मिलन अरोड़ा, श्रीमती गायत्री, दिशा भटनागर, प्रिया तिवारी, श्रीमती रूचि मंशानी और अल्ता शर्मा होंगी।विशेष मेहमानों में पंजाब सिंह चीमा, बिक्रमजीत सिंह,अलीशा मान, श्रीमती गरिमा खुंगर, विपुल खुंगर, श्रीमती उपासना कालरा और श्रीमती गायत्री जैसे नाम ब्रांड आइकन के रूप में शामिल होंगे, और अर्चना शेफर ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगी। अंजना सिद्धू विशिष्ट अतिथि होंगी।

शो ओपनर श्रीमती अंजलि बड़गोती होंगी और शो स्टॉपर मिस सोनाली और श्रीमती श्वेता चौबे होंगी। शो का निर्देशन सिमोन कंबोज करेंगे और सह-आयोजक मोनिका हैं।सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हैं कशिश चौरसिया, मीनाक्षी शर्मा, ज्योतिका चौहान और जिया उर रहमान।

इस शो को शिवानी (इवेंट पार्टनर), गुरमीत चावला (सेलिब्रिटी एंकर), हीना गोसाईं (सेलिब्रिटी ग्रूमर), अदनाज़ रज़िया और संजना बागरी (सेलिब्रिटी डिज़ाइनर) का सहयोग मिलेगा।

rashifal

राशिफल, 13 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

13 अप्रैल 2023 :

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है, इसलिए अपनी पसंदीदा चीज़ों और काम का लुत्फ़ उठाएँ। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 अप्रैल : 2023

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 अप्रैल : 2023

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। कोई आपको दिल से सराहेगा। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 अप्रैल : 2023

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा ख़ुद आपके लिए बोलेगी व दूसरों का विश्वास और सहयोग आपको हासिल होगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 अप्रैल : 2023

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की ज़रूरत है। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 अप्रैल : 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 अप्रैल : 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 अप्रैल : 2023

ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 अप्रैल : 2023

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 अप्रैल : 2023

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 अप्रैल : 2023

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 अप्रैल : 2023

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। अपने मेहमानों से ख़राब बर्ताव न करें। आपका ऐसा व्यवहार न केवल आपके परिवार को दुःखी कर सकता है, बल्कि संबंधों में दूरी भी पैदा कर सकता है। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 13 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 अप्रैल 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

मासः वैशाख

 पक्षः कृष्ण पक्ष

 तिथिः अष्टमी रात्रिः काल 01.35 तक है।

 वारः गुरूवार

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 10.33 तक है

 योगः शिव़ दोपहर काल 12.33 तक

 करणः बालव

 सूर्य राशिः मीन  चंद्र राशिः धनु

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक

 सूर्योदयः 06.02 सूर्यास्तः 06.42 बजे।