Sunday, January 12
  • भाजपा राज में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं : निश्चल चौधरी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  11 अप्रैल :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी द्वारा लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं आज इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज जगाधरी शहर के हुड्डा सेक्टर 18 में अनुमानित लागत 2 करोड़ 70 लाख रुपए से होने वाले सड़क के कार्यों का  नारियल फोड़कर शुभारंभ किया

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व मंडल अध्यक्ष वइपूल गर्ग रहे,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि इससे अतिरिक्त 4 करोड़ रुपए की लागत से बाकी सड़को के भी बनाने के कार्य संबंधित विभाग द्वारा अतिशीघ्र शुरू किए जाएंगे,

भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से लगभग 1290 करोड़ रुपए की लागत से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के कैल से गांव चाहड़ो,गांव पंजेटो , गांव बलाचौर से शेरपुर,ऊर्जनी होते हुए नए नेशनल हाईवे बाईपास का गांव ताजे वाला तक निर्माण किया जा रहा है ,यह नया नेशनल हाईवे बायपास बनने से पूरे जगाधरी क्षेत्र को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी,भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में दो-दो नेशनल हाईवे होने से लोगों को आने जाने में काफी सुगमता होगी क्योंकि यह रास्ता हरियाणा को पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश, उत्तरांचल व उत्तर प्रदेश से सीधा जोड़ता है, इस राष्ट्रीय मार्ग के बनने से जगाधरी क्षेत्र के लोगों को रोजगार और विकास के ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को आगामी तीन चार माह में बना दिया जाएगा यह सभी सड़कें बनने से यातायात में नागरिकों को अधिक सुगमता होगी,

भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि जगाधरी सेक्टर 17 की कुछ सड़कों पर कार्य शुरू हो गया है व कुछ पर जल्दी ही कार्य लगा दिया जाएगा, भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरी मेहनत से लगे हुए हैं और नए नए प्रोजेक्ट को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लागू करवा रहे हैं,

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलते हुए विकास कार्य करवा रही है ,भाजपा सरकार की नीति है कि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करवा कर आमजन को राहत दी जाए ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिला यमुनानगर में लगातार भाजपा संगठन व भाजपा सरकार को मजबूत करने में लगे हुए हैं।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा ,मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी ,मंडल उपाध्यक्ष वरुण बतरा, एडवोकेट दीपक शर्मा,भाजपा नेता परदुमन सिंह लआड्डई, प्रधान मनोज गुप्ता,पूनम अग्रवाल,बबीता भारद्वाज,डीके कश्यप,विनय,कुनाल भारद्वाज, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।