26 अप्रैल को होगा MCD मेयर चुनाव

                     शहरी विकास मंत्री और एमसीडी के मनोनीत सदस्य आम आदमी पार्टी (आआपा) के  सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि सही व्यक्ति को प्रोटेम मेयर बनाया जाए। हो सकता है कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम मेयर बनाया जाए और वे मेयर का चुनाव करा सकें, फिर नया मेयर किसका चुनाव करा सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम पीठासीन अधिकारी बनाया जा सकता है, जो मेयर का चुनाव करा सके। भारद्वाज ने हालांकि मेयर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के नाम पर टिप्पणी करने से परहेज किया। जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक शेली ओबेरॉय शीर्ष पद पर बने रहेंगे।

सिविक सेंटर में सुबह 11.20 बजे मतदान शुरू हुआ। सांसद गौतम गंभीर (सफेद टी शर्ट में) ने भी वोट डाला।

विशेष संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली – 10 अप्रैल :

                     दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री और एमसीडी के मनोनीत सदस्य आम आदमी पार्टी (आआपा) के  सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि नए मेयर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की गई है और चुनाव उसी दिन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हर हाल में 30 अप्रैल से पहले नए मेयर का चुनाव कराना जरूरी है। वर्तमान मेयर ने चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है। अगर तय नियमों व प्रक्रियाओं के अनुसार काम करने दिया गया और किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं डाली गई, तो उसी दिन चुनाव संपन्न हो जाएगा।

                     भारद्वाज ने कहा कि चूंकि अब नए पार्षद शपथ ले चुके हैं, सदन का गठन हो चुका है और एक बार मेयर का चुनाव भी हो चुका है, इसलिए अगले चुनाव के लिए एलजी ऑफिस के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। मेयर के चुनाव के लिए अन्य औपचारिकताएं एमसीडी प्रशासन के माध्यम से अब वर्तमान मेयर के द्वारा ही पूरी कराई जा सकती हैं। डिप्टी मेयर को भी प्रोटेम स्पीकर बनाकर चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।

                     उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगर एलजी कार्यालय द्वारा सभी नियमों और विनियमों का पालन किया जाता है तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे।” भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भी हमला किया और कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि एलजी ने महापौर चुनाव के लिए एक पीठासीन अधिकारी को नामित किया जिसने चुनाव के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न की।”

                     भारद्वाज ने आगे आरोप लगाया, “उन्होंने मनोनीत सदस्यों (एल्डरमैन) को संविधान के खिलाफ मतदान करने की अनुमति देने की भी कोशिश की, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि यह गलत था। इसलिए वह अनुरोध करना चाहती है कि मेयर का चुनाव कराने के लिए केवल सही व्यक्ति को चुना जाना चाहिए।”

                     उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम पीठासीन अधिकारी बनाया जा सकता है, जो मेयर का चुनाव करा सके। उन्होंने कहा,”स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से संबंधित मामला अदालत में लंबित है। मुझे महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।”

                     आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे आने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच काफी तकरार के बाद चौथे प्रयास में शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुना गया था। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक उठापटक के कारण महापौर चुनने के पिछले तीन प्रयास विफल रहे। वे पहली बार 6 जनवरी को, दूसरी 24 जनवरी को और आखिरी बार 6 फरवरी को मिले थे।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा थैलेसीमिया वार्ड में एरिका पाम के पौधे भेंट किए गए : डॉ साही


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  10 अप्रैल :

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्था की ओर से सिविल अस्पताल के थैलेसीमिया वार्ड में इनडोर हवा को शुद्ध करने के लिए एरिका पाम के पौधे वितरित किए गए। गौरतलब है कि संस्था द्वारा यह अभियान पिछले 3 वर्षों से चलाया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए हेल्पिंग हैंड ग्रुप संस्था के संस्थापक डॉक्टर साही ने बताया कि संस्था के द्वारा इनडोर हवा को शुद्ध करने के उद्देश्य से पिछले 3 वर्षों से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एरिका पाम प्लांट विभिन्न संस्थानों, कार्यालयों एवं व्यक्ति विशेष को भेंट किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है क्योंकि प्रदूषण का सीधा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है जिसके चलते रोग से ग्रसित होने की संभावनाएं बनती है। डॉ साही ने बताया कि इसके अलावा संस्था द्वारा अनेकों मानव कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक मदद करना एवं अन्य सामाजिक कार्य संस्था की ओर से किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कमरों के अंदर की हवा को शुद्ध करने के लिए डीएवी गर्ल्स कॉलेज, वुमन सेल यमुनानगर, विधायक  कार्यालय एवं अन्य कई जगहों पर यह पौधे वितरित किए गए हैं।

इस अवसर पर एसएमओ डॉ संजना, डॉक्टर निशा सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर सरिता व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

वर्ल्ड पार्किंसंस डे पर आयोजित हुई वॉकाथॉन 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 10 अप्रैल :

 वर्ल्ड पार्किंसंस डे पर सिल्वी पार्क, मोहाली से पार्किंसंस जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जो कि सुबह 6 बजे शुरू हुई। यह वॉकाथॉन 5 किलोमीटर की थी जिसमें पार्किंसंस रोग के रोगियों के परिवार और देखभाल करने वालों, कई धावकों – दीप शेरगिल – स्पोर्टस एक्टिविस्ट, श्री अमर चौहान, जिन्होंने भारत और विदेशों में कई स्वर्ण पदक जीते हैं, ने तथा सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड आर्गेनाईजेशन के व्हीलचेयर रनर ने भाग लिया। अप्रैल महीने को पूरा विश्व में पार्किंसंस जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।

वॉकथॉन की आयोजक डॉ जसलवलीन कौर सिद्धू, जो कि न्यूरोलॉजिस्ट और पंजाब की पहली पार्किंसंस रोग और मूवमेंट डिसऑर्डर एक्सपर्ट हैं, ने इस अवसर पर कहा कि पार्किंसंस रोग मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं के नुकसान के साथ एक न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है, जो डोपामाइन नामक एक रसायन का उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं।

गतिविधियों का धीमा होना, शरीर में अकड़न, हाथ या पैर कांपना और चलते समय संतुलन खो देना इसका सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है। स्मॉल हैंडराइटिंग, सूंघने की क्षमता में कमी, मूड में बदलाव, नींद में गड़बड़ी और कब्ज इसके कुछ अन्य लक्षण हैं।

डॉ जसलवलीन ने इस बात पर बल देकर कहा कि इस पर जागरूकता बढ़ाना हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है क्योंकि पार्किंसंस रोग का अक्सर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के साथ गलत निदान किया जाता है और इसलिए उपचार अक्सर छूट जाता है या देरी हो जाती है। जागरूकता बढ़ाकर हम इसका जल्द पता लगा सकते हैं और सही उपचार की पेशकश कर जीवन की बेहतर गुणवत्ता का ला सकते हैं।

वॉकथॉन के आयोजकों को आप स्टूडेंट विंग के प्रेसिडेंट परमिंदर सिंह जायसवाल द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया। वॉकथॉन सुबह 9 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. जसलवलीन सिद्धू ने इस मौके पर कहा कि पार्किंसंस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे प्रत्येक वार्षिक कार्यक्रम बनाया जायेगा।

डॉ जसलवलीन सिद्धू एनएचएनएन, लंदन, यूके और नेशनल न्यूरोसाइंस इंस्टीट्यूट, सिंगापुर से पार्किंसंस रोग और मूवमेंट डिस्आर्डर में स्पेशल ट्रेनिंग के साथ एक न्यूरोलॉजिस्ट हैं। वह मोहाली में प्रैक्टिसिंग हैं और पार्किंसंस रोग में उपलब्ध सबसे उन्नत उपचार विकल्पों की पेशकश कर रही हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने  गांव नलास में शिव मन्दिर में जल चढ़ाया व पुजा अर्चना की 

शानालेशवर महादेव शिव मन्दिर के नाम से प्रसिद्ध ( गांव नलास)

आज पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने  गांव नलास में शिव मन्दिर में जल चडाया व पुजा अर्चना की  व इस मन्दिर के महंत श्री लाल गिरी जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया

भोलेनाथ के इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुआ था शिवलिंग, मान्यता ऐसी कि खाली नहीं जाती मुराद—- चन्द्रमोहन

राजपुरा से करीब आठ किलोमीटर दूर बसे गांव नलास में 550 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर है। इसमें हर चौदस, महाशिवरात्रि व श्रावण माह में विशेष मेले का आयोजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि शिव मंदिर नलास में किसी भी श्रद्धालु द्वारा शिवलिग स्थापित नही किया गया बल्कि स्वयं शिवलिग प्रकट हुआ था।

भगवान भोलेनाथ का 550 साल पुराना मंदिर देखिए, यहां शिवलिंग खुद प्रकट हुआ था और मान्यता ऐसी है कि भक्तों की कोई मुराद खाली नहीं जाती।

ऐसी मान्यता है कि यहां स्वयं शिवलिंग प्रकट हुआ था। किवंदती है कि गांव नलास में एक गुज्जर के पास कपिला गाय( नंदनी )थी। जब वह जंगल में चरने जाती और घर वापस आने से पहले एक झाड़ी के पीछे जाने से उसका दूध अपने आप बहना शुरू हो जाता था। वह थन खाली होने के बाद ही वापस घर आती। एक दिन गाय के मालिक गुज्जर ने क्रोध में आकर उस झाड़ी की खुदाई आरंभ कर दी।

खुदाई करते समय वहां निकले शिवलिंग पर कस्सी के प्रहार से खून की धार बह निकली। कहा जाता है कि उस समय वट वृक्ष के नीचे स्वामी कर्मगिरी तपस्या कर रहे थे। उनकी तपस्या भंग हो गई

क्रम गिरी की समाधि खुल गई उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन किये उन्होंने ग्वालों व गाँव वालो को बताया यहाँ पर स्वयं भू महादेव शिवलिंग प्रकट हुए हैं ओर उसी महाराजा दिराज को पटियाला को
आकाशवाणी से आज्ञा हुई उस स्थान पर भगवान शंकर का मन्दिर बनाया जाए महाराजा पटियाला जी के पुछने पर आकाशवाणी ने उतर दिया हे राजन आप कल सुबह अपना हाथी छोड़े जिस जगह पर  हाथी जा कर रुकेगा वहाँ पर मन्दिर का निर्माण किया जाए

खुदाई करवाई तो शिवलिंग प्रकट हुआ। संवत 1592 में महाराजा पटियाला ने मंदिर बनवाया व कर्मगिरी को मंदिर का महंत नियुक्त किया गया।

प्रथम महतं श्री  कर्म गिरी जी महाराज जिस वाड वृक्ष के निचले तपस्या किया करते थे

भोलेनाथ का ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां मौली बांधने से हर मन्नत होती है पूरी, यहां खुद प्रकट हुआ था शिवलिंग
मंदिर में स्थापिक है 140 फुट उंचा त्रिशूल
मंदिर के प्रांगण में 140 फुट ऊंचा त्रिशूल स्थापित किया गया है। इसी स्थान पर भगवान शिवजी की 108 फुट ऊंची स्थापित है। मंदिर में मौजूद श्रृद्धालुओं ने बताया कि मंदिर प्रांगण में लगे 500 वर्ष पुराने बोहड़ के वृक्ष पर जो भी शिव भक्त लाल धागा यानी मौली बांधकर मन्नत मानता है। उसकी मन्नत भगवान शिव जरुर पूरी करते हैं

प्रथम महतं श्री  कर्म गिरी जी महाराज ने 120 वर्ष तक तपस्या की एवं मन्दिर की महंती की उसके पश्चात महंत श्री गणेश गिरी जी ने 90 वर्ष तपस्या की ओर महंत श्री शील गिरी जी 75 वर्ष ओर महंत जयराम गिरी जी ने 50 वर्ष ओर श्री महंत मंगल गिरी जी ने 55 साल  ओर महंत श्री बसंत गिरी जी ने 70 साल ओर महंत श्री इन्द्र गिरी जी ने 65 वर्ष ओर अब इस मन्दिर में महंत श्री लाल गिरी जी भगवान शंकर की तपस्या व महंती कर रहे है

भाई चन्द्रमोहन ने कहा की राजपुर से क़रीब आठ किलोमीटर दूर बसे गाँव नलास में 550 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर के बारे सरकार बेख़बर है ( National high way crossing -1 ) राजपुरा से सिधा नलास  मन्दिर जाने के लिए रास्ता पुल के नीचे से होना चाहिए अभी बहुत घुम कर आना पड़ता है बहुत पुरानी लोगों की माँग है
2,एक गुरु नानक नगर नलास रोड को चोडा करना चाहिए
3, नलास से थर्मल प्लाट तक रोड चोडी करने के लिए 26 लाख का एस्टीमेट पास हुआ था पर अभी तक काम नहीं हुआ शुरु उसको जल्दी काम शुरु होना चाहिए साथ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व
एडवोकेट नवीन बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप जलौली व अन्य भी साथ थे

रेन बसेरा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में किया 39 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10 अप्रैल :

भारतीय रेड क्रॉस चंडीगढ़ शाखा व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मानवता की भावना को केंद्रित करके युवाओं को प्रेरित करते हुए आज अर्बन पार्क के सामने रेन बसेरा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने लगवाया। इस मौके पर रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी के के राणा, वॉलंटियर सरिता भारद्वाज, परवीन व अन्य मौजूद रहे। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

सुशील कुमार टाँक ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है।

 रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, जनक मुंजाल, विकास कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

वर्ल्ड पार्किंसंस डे

  • झटके, बिगड़ा हुआ संतुलन और समन्वय पार्किंसंस रोग के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं : डॉ. अमित शंकर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 10 अप्रैल :

पार्किंसंस रोग एक न्यूरो-डिजनरेटिव डिसऑर्डर है, जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। यह युवा वयस्कों को भी प्रभावित कर सकता है, लगभग 4 प्रतिशत मामले 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों में होते हैं। यह बात फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के न्यूरोलॉजी के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ अमित शंकर सिंह वर्ल्ड पार्किंसंस डे पर कही।

नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 अप्रैल को विश्व पार्किंसंस दिवस मनाया जाता है। डॉ अमित शंकर सिंह ने एडवाइजरी में पार्किंसंस रोग के कारणों, लक्षणों, रोकथाम और उपचार के विकल्पों के बारे में बताया।

 डॉ अमित शंकर सिंह बताते हैं कि पार्किंसंस मस्तिष्क में नर्व सेल्स के डोपामाइन के कारण होता है, जिससे डोपामाइन की कमी हो जाती है। डोपामाइन शरीर के कई कार्यों जैसे मूवमेंट, याददाश और रिवॉर्ड और मोटिवेशनल के लिए जिम्मेदार है। “मस्तिष्क में डोपामिनर्जिक न्यूरॉन्स के नुकसान से बेसल गैन्ग्लिया में डोपामाइन की कमी हो जाती है। यह कमी बड़े लक्षणों की एक श्रृंखला का कारण बनती है, जिसमें कंपकंपी, कठोरता और ब्रैडीकिनेसिया के साथ-साथ नॉन मोटर सिम्पटम्स जैसे कॉग्निटिव इम्पैरमेंट, डिप्रेशन और ओटोनॉमिक डिसफंक्शन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पार्किंसंस रोग के चेतावनी संकेत जो आसानी से पहचाने जा सकते हैं वे हैं: हाथ, हाथ, पैर या चेहरे में कंपन या कंपन, बाहों, पैरों या धड़ में अकड़न या अकड़न, गति में धीमापन (ब्रैडीकिनेसिया), बिगड़ा हुआ संतुलन और समन्वय, भाषण और लेखन में परिवर्तन, चिंता, नींद संबंधी परेशानियां, स्मृति और संज्ञानात्मक।

डॉ शंकर ने कहा कि हालांकि पार्किंसंस रोग के निदान के लिए कोई विशिष्ट परीक्षण नहीं था, न्यूरोलॉजिस्ट रोग से जुड़े विशिष्ट लक्षणों को देखते थे। प्रारंभिक निदान और उपचार लक्षणों को प्रबंधित करने और पार्किंसंस रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद कर सकता है। उपचार के विकल्पों पर चर्चा करते हुए, डॉ. शंकर ने कहा, “पार्किंसंस रोग के लिए कई उपचार विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें दवाएं, फिजिकल थेरेपी और डीप ब्रेन स्टिम्युलेशन शामिल हैं।

डॉ शंकर ने आगे कहा, “पार्किंसंस रोग और इसके लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाकर, हम यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को उनकी आवश्यक देखभाल और सहायता प्राप्त हो।

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा के आम चुनाव दिनांक 9.4.23 को संपन

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा के आम चुनाव दिनांक 9.4.23 दिन रविवार को मंदिर की धर्मशाला में संपन हुए।


जिसमे कुल सदस्य 92 है उनमें से 83 सदस्य से अपना मतदान किया जिसमे से एक मत रद्द हुआ और श्री गिरधारी लाल मित्तल जी ने प्रतिद्वंदी श्री जय भगवान गर्ग को 6 मतों से पराजित कर चुनाव में जीत हासिल की ।


श्री सुरिंदर नैब को सर्वसम्ति से महासचिव नियुक्त किया गया

भाजपा बहुत तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है : राजेश सपरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  10 अप्रैल :

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला यमुनानगर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के जिला पदाधिकारी,जिला कार्यकारिणी सदस्य ,विभिन्न मोर्चा के जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री, भाजपा के सभी 13 मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री सहित शक्ति केंद्र प्रमुखो ने हिस्सा लिया।

भाजपा जिला यमुनानगर की वर्चुअल बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन  करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वा कार्यक्रम  आगामी 30 अप्रैल को सुना जाएगा ,भारतीय जनता पार्टी ने मन की बात के 100 वे एपिसोड के लिए विशेष रूप से तैयारियां की है, यमुनानगर जिलेकी हर विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रम निश्चित किए गए हैं, प्रत्येक कार्यक्रम में 100 व्यक्तियों की उपस्थिति रहेंगी,मन की बात कार्यक्रम के लिए भाजपा का जिले का पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगा।

 प्रत्येक शक्ति केंद्र प्रमुख अभी से ही मन की बात कार्यक्रम की तैयारियों में लग जाए,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत तेजी से डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है ,भाजपा सरकार द्वारा लगातार सभी सेवाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जनता को समर्पित किया जा रहा है ,यह भाजपा सरकार की विशेषता है कि जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में बार-बार ना जाना पड़े वह घर बैठे ऑनलाइन कार्य कर सकें।

भाजपा जिला प्रभारी सरस्वती हेरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने जो भी वह कार्य पार्टी के कार्य कर रहे हैं उसकी सभी गतिविधियां नमो ऐप व सरल एप पर लगातार अपलोड करें ,प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता भाजपा पार्टी संगठन व भाजपा सरकार की सूचनाएं फेसबुक ,व्हाट्सएप, टि्वटर के माध्यम से लगातार सोशल मीडिया पर डालें।

पन्ना प्रमुख के सम्मेलन जिला यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण हो चुके हैं इसके लिए वह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर का संगठन जल्दी ही पूरे हरियाणा में नम्बर एक पर होगा।

Rashifal

राशिफल, 10 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

10 अप्रैल 2023 :

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 अप्रैल 2023 :

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 अप्रैल 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 अप्रैल 2023 :

आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 अप्रैल 2023 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 अप्रैल 2023 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 अप्रैल 2023 :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 अप्रैल 2023 :

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 अप्रैल 2023 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 अप्रैल 2023 :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 अप्रैल 2023 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 अप्रैल 2023 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 अप्रैल 2023 :

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है। 

Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों से गणेश जी को  प्रसन्न - Chant These Mantra On Sankashti Chaturthi To Please God Ganesh
श्री गणेश चतुर्थी व्रत

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः काल 08.38 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा दोपहर काल 01.39 तक है, 

योगः व्यातिपात़ रात्रि काल 08.11 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.05 सूर्यास्तः 06.40 बजे।