देश में मोदी की लहर समय के साथ लहर में जुड़े : रणजीत सिंह 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 10 अप्रैल :

प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह खंड के गांव चमार खेड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे।

गांव की ओर से सरपंच कांता देवी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा तथा सरपंच प्रतिनिधि हरियाणा केसरी धर्मपाल पहलवान ने उनको सम्मानित किया वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने परीक्षा में अव्वल आने वाली छात्रा ममता तथा गांव के लाइनमैन सत्यपाल कुंडू को भी सम्मान देने का काम किया। इस उपरांत बिजली मंत्री रणजीत सिंह मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा के आवास पर गए जहां उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया वही उनको सम्मान स्वरूप पगड़ी भी सत्यपाल शर्मा, चंद्रभान शर्मा, सरपंच कांता देवी व अन्य लोगों ने पहनाई।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह भैरी अकबरपुर में अपने पुराने  कार्यकर्ता रामजीलाल ढाका के निधन पर परिवार  को सांत्वना देने के लिए भी पहुंचे।बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने चमार खेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा  काफी समय से उनका मन यहां आने का था लेकिन समय आप लोगों का बुलावे को टाल नहीं सके और आज पहुंचे हैं।  उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है 1984 के बाद देश में नरेंद्र मोदी को एकतरफा देश ने चुना है। 

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आने वाला समय भी मोदी का है और समय के साथ बदलाव जरूरी है इसलिए भाजपा के साथ जुड़े। कभी चौधरी देवीलाल, जयप्रकाश नारायण तथा कांग्रेस की आंधी होती थी अब वह दोर चला गया भाजपा में मोदी युग है समय के साथ ही जुड़ कर चले वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कभी भी उनके लायक कोई काम हो तो निसंकोच उनसे मिले और काम संभवत करवाने का काम करेंगे।

इस मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा, सरपंच कांता देवी, सरपंच प्रतिनिधि हरियाणा केसरी धर्मपाल पहलवान, सुरेंद्र जोशी, राजेश कुंडू, संजय कुंडू, सतपाल कुंडू चंद्रभान शर्मा, डॉक्टर राम प्रताप, बनवारीलाल जांगड़ा, ओम प्रकाश वर्मा, जयवीर सेन, ओम प्रकाश शर्मा, हरि सिंह शर्मा, आनंद जैन ,वासुदेव शर्मा, जसवीर श्योराण, योगेंद्र शर्मा, मनोज चंद्रवंशी सदस्य बाल कल्याण समिति, सतनारायण बंसल , राजेंद्र नारंग ,पवन शर्मा ,मुरलीधर शर्मा ,नरेश शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है : डॉ. आभा सुदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 46 के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आज वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया और विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों को सम्मानित किया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।  

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर  डाॅ. बलजीत सिंह (वाइस प्रिंसिपल) के अलावा डॉ. विश्व गौरव और कुमारी  सुनीता, डॉ. जीसी सेठी, डॉ. प्रशांत गौरव, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. प्रीत इंदर सिंह, डॉ. अरविंदर सिंह व छात्र-छात्राओं के साथ-साथ गैर शिक्षण व शिक्षण स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. राजिंदर कौरा ने अतिथियों, समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी के संघर्ष के बाद मिला बच्चो को स्कूलों में दाखिला

  • तिवारी ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की भारत देश में सभी बच्चे शिक्षित हो उसमे चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ग्रहण लगा रहा है
  • अगर बच्चो को पहले ही दाखिला मिल गई होती तो आज विरोध न करना पड़ता
  • तिवारी ने कहा की चंडीगढ़ के सभी झुग्गी झोपड़ी, कबाड़ी मार्केट एवम मजदूर बस्तियों में सर्वे करवाकर जिन बच्चो के मां बाप पढ़ाने में असमर्थ है , उन बच्चो को भी सरकार की तरफ से शिक्षा दी जाए

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल :

भाजपा नेता एवम पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष,शशि शंकर तिवारी ने बताया की, मखनमाजरा कबाड़ी मार्केट चंडीगढ में  सैकड़ों बच्चो का मखनमाजरा स्कूल में इसीलिए दाखिला नहीं हो रहा था की, उन बच्चो के पास जन्मपत्री व अन्य प्रमाण पत्र नहीं थे।

जो बच्चे व उनके मां बाप स्कूल के चक्कर लगाकर निराश हो चुके थे की हमारा बच्चा नहीं पढ़ पाएगा।

जो इन सब बातों को लेकर बच्चो के परिजन शशि शंकर तिवारी से मिले जिन्होंने खुद जाकर बच्चो से बात की ,जो तिवारी ने कहा की हर हाल में बच्चों का दाखिला करवाया जाएगा।

  10,अप्रैल,2023 को सैकड़ों की तादाद में बच्चे एवम उनके परिजन स्कूल के गेट के पास इक्कठे होकर एस. एस तिवारी के नेतृत्व में दाखिला के लिए विरोध किया जो, स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमल किशोर शर्मा ने मौके पर आकर बहुत ही प्रेम पूर्वक अपने कार्यालय में बुलाकर ले गए, और सभी बच्चो को आश्वासन दिया की, सभी बच्चो को दाखिला स्कूल में लिया जाएगा।

प्रिंसिपल की इस बात को सुनकर सभी बच्चे एवम उनके परिजन को खुशी हुई की हमारा बच्चा अनपढ़ नही रहेगा।

इसके लिए सभी बच्चो के परिजनों ने भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि,
हम सभी स्कूल के चक्कर लगाकर दुखी हो चुके थे की ,बिना प्रमाण पत्र एवम जन्मपत्री के हमारे बच्चे का दाखिला नहीं होगा, लेकिन अब हमारी उम्मीद हो गई की हमारा भी बच्चा पढ़ लिखकर समाज के मुख्य धाराओं में जुड़ेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता बलबीर सिंह, सतेंद्र राय,सुनील कुमार साहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

राधी देवी अस्पताल में 37 लोगों की आंखों का निशुल्क सफल ऑपरेशन किया

  • निशुल्क चश्में और दवाइयां दी गईं

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर निशुल्क आंखों की जांच के बाद 37 महिला एवं पुरुषों के सफल आपरेशन किए गए। आपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों ने अमरावती अस्पताल राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक (मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल) के डॉक्टरों एवं प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें फिर दुनिया को देखने का मौका मिला है।

राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 37 लोगों के सफल ऑपरेशन किए हैं। एएनए ग्रुप के चेयरमैन एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हर साल अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल चैकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न रोगों के डॉक्टर मरीजों की जांच की जाती है। इस साल लगभग 350 मरीजों की जांच की गई थी। इस दौरान 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। आंखों के डॉक्टर बख्शी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल द्वारा अच्छी क्वालिटी के चश्में एवं दवाइयां लोगों को बिल्कुल फ्री दी गई है। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए समाज उत्थान के लिए काम कर रहे कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है।


इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अनीश गोयल, अंजू गोयल, मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल आफिसर डा. लक्षदीप सिंह भी उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 10 April 2023

पुलिस उपस्थिति दिवस के तहत 6 घंटे चलाया अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व शरारती तत्वो के मन में भय बनानें के लिए पुलिस उपस्थिति दिवस के उपलक्ष पर आज सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक पैदल गस्त पडताल चेकिंग करके पुलिस उपस्थिति दर्ज की गई । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो के मन में भय पैदा करनें हेतु थाना व चौकी स्तर पर पुलिस की टीमों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सडको, नाकों, मार्किट, गलियों इत्यादि में पैदल गश्त करके उपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई है और कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ करना है । जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है । उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखना, नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकड़ना, वाहन चोरी को रोकना सहित वाहनों की जांच करना मुख्य लक्ष्य है । इसके अलावा अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग रोकना, स्थानीय अपराधियों की जांच करना व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो से लोगो को सुरक्षित रखा जा सके औऱ उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके, इसके लिए जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी गई । समाज में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है । यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर लगाम कसकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें । इस दौरान पुलिस टीमों ने आमजन को शरारती असामाजिक तत्वों से सजग रहने व महामारी संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने के बारे में प्रोत्साहित व जागरूक किया । आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर डायल करने हेतु अपील की ।

नकली करेंसी तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 गुरपाल सिंह व उसकी टीम नें नकली करंसी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुस्तकीम सालमनी पुत्र यामिन वासी मौली जाँगरा काम्पलेक्श चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम नें दिनांक 17.01.2023 को बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिपोजिट मशीन में पैसे जमा करवाये थे । । जिन पैसो के बीच में उपरोक्त आरोपी नें नकली करंसी के 500 -500 नोट भी साथ लगा दिये थे जो मशीन में जमा हो गये जिसके बाद पता चला कि पैसों में कुछ नोट नकली है जिस नकली करंसी बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 489-बी के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुख्य आरोपी को आज दिनांक 10.04.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम सालमनी अपनें साथी के साथ दिनांक 16.02.2023 को टोल प्लाजा जगाधरी के पास से अवैध जाली करंसी 500/500 तथा 100/100 सहित कुल 8.5 लाख रुपये की करंसी के साथ पकडा गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर यमुनानगर में अभियोग सख्या 55 दिनांक 16.02.2023 धारा भा.द.स. 489-ए,बी,सी,120 बी थाना छप्पर दर्ज किया गया है जिस आरोपी को आज माननीय अदालत से प्रांडक्शन वांरट पर लिया गया है जो आरोपी अपनें साथ के साथ मिलकर मशीन से नकली नोट बनाकर सप्लाई करते है जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी के अन्य सह आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके औऱ आरोपी से नकली नोट बनानी वाली मशीन को बरामद किया जा सके । 

*जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पंकज वासी सेक्टर 30 चण्डीगड के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.03.2023 को पीडित व्यकित अमरेन्द्र सिंह वासी गांव जडियाला जालंधर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 18.03.2022 को अपनें दोस्त जतिन, दोस्त के साथ स्वीस लोंग में गये जहा से 20 से 30 मिन्ट के बाद वह जतिन घर के लिए तैयार हुए । तभी वहां पर मौजूद उपरोक्त व्यकित पंकज नें शिकायतकर्ता को गालियां देने लगा और उसके दोस्त जतिन को मारना पीटना शुरु कर दिया उसके बाद पंकज ने 5/6 लडको को बुलाया और जिनमें से एक व्यकित नें लोहे रॉड निकालकर शिकायतकर्ता के मुँह पर मारी और मारपिटाई की औऱ गाडी चढानें की कोशिश की इसके बाद पंकज ने बोतल तोडकर शिकायतकर्ता को गर्दन पर बोतल मारी जो शिकायतकर्ता खुन से लथपथ हो गया और जाते-जाते जान से मारनें की धमकी दी कि आज तो बच गया आगे से मिला तो जान से मार देंगा जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 148, 149, 323, 324, 307, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 09 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पंचकूला की निर्भय डांस अकेडमी को किरण बेदी ने किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10 अप्रैल :

भारत की प्रथम महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल सुश्री किरण बेदी ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निर्भय डांस अकेडमी को सम्मानित किया।

रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ़्रेस कल्पना के समापन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्भय डांस अकेडमी की निदेशक शिवांगी बंसल ने बताया कि अकेडमी के कलाकारों द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी नृत्य पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अकेडमी के माध्यम से अब तक करीब 2000 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

रोटरी के कार्यक्रम के दौरान किरण बेदी ने प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते के जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतू सौंपा ज्ञापन

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल :

ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते के जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने के उद्देश्य से आज लोकहित सेवा समिति के संरक्षक मुकेश गाँधी एवं यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के प्रधान के. आर. शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटियाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सांसद महारानी परनीत कौर से भेंट करके एक ज्ञापन सौंपा.

लोकहित सेवा समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि महारानी परनीत कौर ने हमारी समस्या को गौर से सुनकर जल्दी ही रेल मंत्री से सम्पर्क करके ढकोली फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाने का आश्वाशन दिया है. दसमेश कालोनी के प्रधान श्री राजेश पठानिया ने बताया है कि सांसद महोदया ने पंजाब के हिस्से की धनराशि भूमिगत रास्ते हेतु उपलब्ध करवाने हेतु केंद्र सरकार के माध्यम से भी पंजाब सरकार से बातचीत द्वारा मामला सुलझाने का आश्वाशन देते हुये कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद उपरोक्त समिति एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की रेल मंत्री से भी भेंट करवाने को कहा है.

महारानी परनीत कौर को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि ढकोली फाटक के समीप जीरकपुर का सिविल हस्पताल है, आपातकालीन स्थिति में मरीज को चंडीगढ़ एवं मोहाली के हस्पतालों में शिफ्ट करते वक्त जाम मिलने के कारण कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाता है. ढकोली फाटक के रास्ते से ही सुबह एवं दोपहर के समय सैंकड़ो स्कूल बस स्कूली बच्चों को लेकर जाम में फँसी रहती हैँ, जिसके कारण पढ़ने वाले बच्चे समय से स्कूल एवं घर नहीं पहुंच पाते हैँ. इसके अलावा हज़ारों वाहनों से नौकरी पेशा एवं कारोबारी व्यापारी इसी रास्ते से बद्दी, बरोटिवाला, पंचकुला, परवानू, काला आम्ब, नालागढ़ आदि शहरों के लिये आते-जाते वक्त घंटों जाम की परेशानी झेलने के साथ -साथ दुर्घटना का भय भी झेलते रहते हैँ, इसलिये मरीजों की जान की सुरक्षा एवं आम नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे से अविलम्ब भूमिगत रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करवाने की आवश्यकता है.

 ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रेशमा मखलोगा मियाँ, वरिष्ठ उपप्रधान निर्मल सिंह निम्मा, महासचिव राजेश राणा, सदस्य विमल गुप्ता तथा यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रमेश धीमान, ओमवीर सिंह एवं अनिल राणा भी शामिल हुये.इस मौके पर सांसद श्रीमती परनीत कौर के साथ डेराबस्सी हल्के के वरिष्ठ भाजपा नेता एस. एम. एस संधू भी मौजूद थे.

मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में देश को हिन्दु राष्ट्र बनाना ही मेरा उद्देश्य : वीरेश शांडिल्य

  • शांडिल्य बोले,केंद्र सरकार अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करे, नारायणगढ़ रोड पर शांडिल्य का जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 10 अप्रैल :

प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह हिंदुस्तान के लिए एक अवतार व संकटमोचक हैं और मोदी व शाह के नेतृत्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नारायणगढ़ रोड पर सैंकड़ो लोगो को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य आज नारायणगढ़ रोड पर कवरदीप सिंह बन्नी व राजू बग्गन के ऑफिस में आएँ जहां उनका सैकड़ो युवाओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुलशन सोनू, अमरनाथ बग्गन, राजेश कुमार सौदा, विपिन बादल, पप्पू सिंह, हरपाल सिंघल, अरुण मिड्ढा, रवि कुमार, साहिल सचदेवा जलबेडा, विकास, दीपक सोनी, शिवम चौधरी, प्रीतम सिंह, राम सरूप, करण ,अभिषेक प्रदीप करणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रशांत शर्मा, प्रीतपाल सिंह , मनीष वैश सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस वक़्त इस देश मे मोदी शाह की जोड़ी है जो देश को सोने की चिड़िया नही सोने का शेर बंनाने की मुहिम में है और 2024 तक देश मे राम राज होगा देश मे देशद्रोही ताकतों का अंत होगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करें और जितने भी भारतीय जेलों में आतकवादी बंद है उन्हें जिंदा रखना अब राष्ट्र हित मे नही । शांडिल्य ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद खत्म करना है तो हम हिन्दुस्तनियो को भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, सहित चंद्रसेखर आजाद,सुबाष चंद्र बोस व लाला लाजपतराय को जरूरत पड़ने पर इन शहीदों की तरह कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा उनका फ्रंट खून के अंतिम कतरे व शरीर मे चल रही अंतिम सांस तक खलिस्तानी, बब्बर खालसा,पाकिस्तानी आतंकवाद, व बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा सहित भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ फ्रंट की जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा तिरंगे व संविधान का विरोध करने वालो को देशद्रोही धारा में जेलों में भेजा जाए ।

कानून के मुताबिक महिला को घूरना  भी अपराध  :  एडवोकेट दीक्षा खेड़ा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  10 अप्रैल :

 डी ए वी गर्ल्स कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग, लीगल लिटरेसी सेल  व मानवाधिकार सोसाइटी की ओर से वैधानिक परिप्रेक्ष्य में औरतों के अधिकार विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एडवोकेट दीक्षा  खेड़ा मुख्य वक्ता रही। कॉलेज प्रिंसिपल  डॉ मीनू जैन व राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ शिखा  सैनी ने  संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

एडवोकेट दीक्षा खेड़ा में छात्राओं को संविधान में औरतों को  दिए 19 मानवाधिकारों  के बारे में विस्तार  से चर्चा की। उन्होंने  ने बताया  कि धारा 44 के तहत किसी भी महिला को सूर्यास्त  के बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। वर्ष  2005 के कानून के  मुताबिक पूर्वजों की संपत्ति पर महिलाओं का बराबर का अधिकार होता है। सी आर पी सी के 160 सेक्शन  के  तहत किसी भी महिला को पूछताछ  के लिए पुलिस थाने में नहीं बुलाया जा सकता। हालांकि  महिला पुलिस घर जा कर पूछताछ  कर सकती है। धारा 354 सी के तहत किसी महिला को घूरना  भी अपराध की श्रेणी में आता है।

उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक महिला शादी के बिना भी बच्चे को गोद ले सकती है। कार्यक्षेत्र  में महिलाओं को सुरक्षा का प्रावधान कानून में दिया गया है। घरेलू हिंसा की श्रेणी में शारीरिक, मानसिक व  मौखिक प्रताड़ना  को भी शामिल किया गया है। समान काम, समान वेतन का अधिकार भी महिलाओं को दिया गया है। साथ ही  उन्होंने कहा कि औरतों को अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों की भी जानकारी होनी  चाहिए। डॉ मीनू जैन ने  कहा कि कानून ने  महिलाओं को बहुत सारे अधिकार  दिए हैं। जिनके बारे में उन्हें  जागरूक होना बेहद जरुरी है।

छात्राओं को अधिकार व  कर्तव्य संबंधी जानकारी देने के लिहाज  से लेक्चर का आयोजन किया । डॉ शिखा सैनी ने एडवोकेट दीक्षा खेड़ा का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के  लेक्चर आयोजित किए जाएंगे।

उभरते युवा गायक साहिब कश्यप ने गायन की दुनिया मे रखा कदम

पहले ही गाने “लेटस बिगिन” से छोड़ी अपनी छाप

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 10 अप्रैल :

गीत संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य और अपनी मधुर आवाज से सभी को दीवाना बना देने की सोच से चण्डीगढ़ के एक उभरते युवा गायक साहिब कश्यप ने पर्दापण किया है। उनका पहला ही गीत “लेटस बिगिन” रिलीज हो गया है और गाने ने आते ही श्रोताओं खासकर युवाओं में अपनी छाप छोड़ दी है।

चंडीगढ़ के जन्मे पले साहिब कश्यप मात्र 23 साल के है और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। 

साहिब कश्यप के अनुसार उन्हें लिखने का बहुत शौक है और वो अब तक लगभग 100 गीत लिख चुके हैं। जोकि उनकी अपनी कलेक्शन है। ऐसे ही एक दिन गीत लिखते लिखते मन में ख्याल आया की क्यों न खुद ही गाय भी जाए। तो अपने पेरेंट्स, यार दोस्त और सहयोगियों से सलाह मशवरा करने के बाद उन्हें अपने पहले गाना गाया। चूंकि यह उनका पहला ही गाना था, म्यूजिक की दुनिया मे उनकी शुरुआत थी, तो इस गाने को उन्होंने नाम दिया “लेटस बिगिन”। गाने के बोल यहाँ उनके खुद के है तो म्यूजिक भी कुछ हद तक उनका ही कंपोज किया हुआ है। गाना स्पीड रिकार्ड्स कंपनी द्वारा पेश किया गया है। यह एक बीट सांग है और इसका वीडियो चंडीगढ़, रोपड़ और जालंधर में शूट हुआ है।

साहिब कश्यप ने बताया कि गाने का शौक उन्हें सिद्धू मुससेवाला के गाने सुनकर ज्यादा जगा। हालांकि वो गुरदास मान साहिब, सरदूल सिकंदर जी, और सूफी सम्राट पूरन चंद वडाली साहिब को अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन वो बीट और रोमांटिक गाना गाने को ज्यादा प्रेफर करेंगे। 

उन्होंने बताया कि नशे और हथियार कल्चर को बातों से ही खत्म नही किया जा सकता, बल्कि इसके लिए सभी को एकजुटता से आगे आना होगा। इसके लिए सभी को दृढ़ता से प्रण लेना होगा।