Thursday, January 23

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 10 अप्रैल :

प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह खंड के गांव चमार खेड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे।

गांव की ओर से सरपंच कांता देवी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा तथा सरपंच प्रतिनिधि हरियाणा केसरी धर्मपाल पहलवान ने उनको सम्मानित किया वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने परीक्षा में अव्वल आने वाली छात्रा ममता तथा गांव के लाइनमैन सत्यपाल कुंडू को भी सम्मान देने का काम किया। इस उपरांत बिजली मंत्री रणजीत सिंह मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा के आवास पर गए जहां उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया वही उनको सम्मान स्वरूप पगड़ी भी सत्यपाल शर्मा, चंद्रभान शर्मा, सरपंच कांता देवी व अन्य लोगों ने पहनाई।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह भैरी अकबरपुर में अपने पुराने  कार्यकर्ता रामजीलाल ढाका के निधन पर परिवार  को सांत्वना देने के लिए भी पहुंचे।बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने चमार खेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा  काफी समय से उनका मन यहां आने का था लेकिन समय आप लोगों का बुलावे को टाल नहीं सके और आज पहुंचे हैं।  उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है 1984 के बाद देश में नरेंद्र मोदी को एकतरफा देश ने चुना है। 

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आने वाला समय भी मोदी का है और समय के साथ बदलाव जरूरी है इसलिए भाजपा के साथ जुड़े। कभी चौधरी देवीलाल, जयप्रकाश नारायण तथा कांग्रेस की आंधी होती थी अब वह दोर चला गया भाजपा में मोदी युग है समय के साथ ही जुड़ कर चले वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कभी भी उनके लायक कोई काम हो तो निसंकोच उनसे मिले और काम संभवत करवाने का काम करेंगे।

इस मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा, सरपंच कांता देवी, सरपंच प्रतिनिधि हरियाणा केसरी धर्मपाल पहलवान, सुरेंद्र जोशी, राजेश कुंडू, संजय कुंडू, सतपाल कुंडू चंद्रभान शर्मा, डॉक्टर राम प्रताप, बनवारीलाल जांगड़ा, ओम प्रकाश वर्मा, जयवीर सेन, ओम प्रकाश शर्मा, हरि सिंह शर्मा, आनंद जैन ,वासुदेव शर्मा, जसवीर श्योराण, योगेंद्र शर्मा, मनोज चंद्रवंशी सदस्य बाल कल्याण समिति, सतनारायण बंसल , राजेंद्र नारंग ,पवन शर्मा ,मुरलीधर शर्मा ,नरेश शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।