सिद्ध पीठ माँ शाकुम्भरी देवी के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने पर श्रद्धालुओं में हर्ष 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हाल ही में यमुनानगर बस डिपो पर नई बसों का आगमन हुआ है जिसके अंतर्गत नए नए रूटों पर बसों को लगाया जा रहा, इसी कड़ी के अंतर्गत प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के पवित्र स्थल के लिए यमुनानगर से बस सेवा शुरू की गई है यह बस सेवा प्रतिदिन यमुनानगर से सुबह के समय बस चलेगी और जगाधरी ,छछरौली प्रताप नगर होते हुए मां शाकुंभरी देवी के तीर्थ स्थल पर पहुंचेगी, वहां पर कुछ समय विश्राम करने के पश्चात इसी रूट के माध्यम से बस वापिस यमुनानगर तक आएगी

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने प्रतापनगर से वाया जगाधरी होते हुए हरिद्वार बस सेवा का शुभारंभ भी किया था यहां पर लोगों की मांग पर अशोक चौधरी ने घोषणा की थी कि जल्दी ही माँ शकुम्भरी तीर्थ स्थल के लिए बस सेवा को शुरू किया जाएगा,माँ शाकुंभरी देवी के लिए आज विधिवत रूप से  बस सेवा शुरू हो गई है इसके लिए मैं सभी श्रद्धालुओं को बधाई देता हूँ,

बस का छछरौली प्रताप नगर पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ,स्वास्थ्य विभाग से अमित रावल,भाजपा नेता मुदित बंसल ,चेयरमैन वीरेंद्र चौधरी मंडल महामंत्री विजय सिंगला, वरिष्ठ समाजसेवी पवन गुप्ता, प्रधान महिपाल रोहिल्ला, गौरव गुप्ता, सम्राट शर्मा, सुरेंद्र सिंगला, विनीत सिंगला,गुलशन गोयल,संदीप गुप्ता, मधुकर,मनोज सिंगला, सुभाष बल्लेवाला, संदीप सिंगला, कैलाश शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बस के ड्राइवर व कंडक्टर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया।

गरीब व कमजोर वर्ग को ऊंचा उठाने के लिए कार्य कर रही है हरियाणा भाजपा सरकार :    कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव भंगेडी,बागपत,खिलोंवाला आदि गांवों में पहुंचकर नागरिकों से सीधा जन संवाद किया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए जल्दी ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल भी बनाए जाएंगे जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर और ज्यादा ऊंचा होगा,हरियाणा के 894 सरकारी विधालयो में 70 हजार से ज्यादा डेस्क प्रदान किए जाएंगे.

हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है। जो कि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है ,किसानों के द्वारा बेची गई फसल के एमएसपी का सीधा भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा रहा है, खेती में प्रयोग होने वाले उर्वरकों पर भाजपा सरकार किसानों को बहुत भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है। छोटे किसानों को भाजपा सरकार द्दारा आयुष्मान कार्ड योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से उनकी सहायता कर रही है,भाजपा सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ते व विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है

अप्रैल माह से वृद्धावस्था पेंशन 2750 रुपये प्रतिमाह मिलेगी,हरियाणा राज्य के गरीब ,कमजोर व जरूरतमंद वर्ग की अभिभावक हरियाणा की भाजपा सरकार है जो इनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, फिर चाहे वह इस वर्ग के लिए चिरायु कार्ड बनाना हो, बीपीएल राशन कार्ड बनाना हो, 60 साल की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन देना हो, राशन वितरण करना हो सभी कार्य ,उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना हो यह सभी कार्य वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है

 वर्तमान भाजपा सरकार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसी सुविधाएं हरियाणा राज्य के नागरिकों को प्रदान कर रही है जिससे नागरिकों को सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,लगभग सब कार्य अपने आप ही ऑनलाइन हो जाएंगे, हरियाणा सरकार द्दारा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से लगभग 1000 नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह जिला यमुनानगर में अपने आप ही पीपीपी रिकॉर्ड के माध्यम से मंजूर की जा रही हैं

इसी प्रकार बीपीएल राशनकार्ड,चिरायु कार्ड अपने आप ही जो योग्य पात्र है उनके ओनलाइन पोर्टल के माध्मम से मंजूर हो रहे है,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में मेरे 8 वर्ष 6 माह के कार्यकाल में गाँव प्रतापनगर में नया बस स्टैंड, बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, तहसील कार्यालय, पटवार कार्यालय ,नया सरकारी कॉलेज ,नई सरकारी आईटीआई, बीडीओ कार्यालय,नया सीएचसी सरकारी हस्पताल कार्यालय स्थापित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है,प्रतापनगर पंचायत को करोड़ों रूपयों की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र नदियों का क्षेत्र है,इस क्षेत्र में  बारिश होने पर व पहाड़ों से आने वाले फल्ड के पानी से आवागमन में दिक्कत आती थी उनके कार्यकाल में ही सभी नदियाँ पर पुल व काजुऐ का निर्माण किया गया है ,अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय का रुझान लगातार भाजपा सरकार की नीतियों की तरफ बढ़ रहा है,भाजपा सरकार का दूसरा नाम विकास सरकार है, गांव बागपत ,खिलोंवाला के मुस्लिम समुदाय के 30  से ज्यादा लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल महामंत्री बलविंदर गुर्जर, भाजपा नेता कैलाश भंगेडा, सरपंच हारून,शक्ति केंद्र प्रमुख इंदरजीत सिंह, जनकराज शर्मा, सुलेखचंद, रशीद, सुलेमान, साजिद, फुरकान, मुशताक, निसार,अहमद,युसुफ, अनवर,मोहम्मद ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जीतो ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ, सरदार फौजा सिंह ने अपना 112वां जन्मदिन

  • रैंप पर उतरे कैंसर सर्वाइवर, जीतो ने ताज पहनाकर सर्वाइवर  को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 03 अप्रैल :

जीतो के सफल एक वर्ष के उपलक्ष्य में आज मोहाली क्लब, सेक्टर 65 में ब्रेस्ट कैंसर पर लोगों को जागरूक करने वाली एक जागरूकता पहल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरदार फौजा सिंह ने अपने 112 वां जन्मदिन पर केक काटा। 

यह जागरूकता अभियान पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 69, नन्हे मणके प्ले वे फाउंडेशन स्कूल और सच दी आवाज, सरे, ब्रिटिश कोलंबिया की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता के बीच जागरूकता फैलाना और सभी ब्रेस्ट कैंसर फाइटर, सर्वाइवर केयरटेकर को समर्थन देना है।

अपने सफल एक वर्ष का जश्न मनाते हुए, यह कार्यक्रम दीप शेरगिल द्वारा नरगिस दत्त फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था, जो घेंट पंजाब, केकवॉकर्स और माइंड स्केचर्स द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में नेता परमिंदर सिंह गोल्डी मुख्यातिथि थे। जबकि कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल  (सेवानिवृत्त) (डॉ.) जे.एस. चीमा, जस्टिस बिचितर सिंह टिवाणा, प्रसिद्ध पंजाबी गायिका डॉली गुलेरिया,  परमिंदर जायसवाल विशेष अतिथि थे। इस दौरान उनके साथ  सेक्टर 69  स्थित पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल डायरेक्टर मोहनबीर सिंह शेरगिल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा से प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा, पत्रकार फिल्म समीक्षक गुरलीन कौर धनोआ, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. रूबी आहूजा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनदीप कौर, कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजिस्ट, सोहाना हॉस्पिटल मोहाली डॉ. संदीप कुक्कर सहित विभिन्न मुख्य वक्ता मौजूद थे। जिन्होंने कार्यक्रम में कैंसर से बचाव के संबंध में अपने विचार रखे और उन्होंने ब्रैस्ट कैंसर पर जागरूकता पर बल दिया।

जीतो के को-फाउंडर हर्षदीप सिंह शेरगिल ने बताया कि “यह गर्व का क्षण है कि नरगिस दत्त फाउंडेशन, जो पिछले 40 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा, आपदा राहत, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और खेल में सक्रिय है, ने पहली बार पंजाब में हाथ मिलाया है, और वह भी जीतो के साथ। यह सब प्रिया दत्त के सहयोग से संभव हो सका। दरअसल, ‘जीतो’ के नवीनतम अभियान के दौरान 100 से अधिक स्कैन किए गए थे, जिनमें से 14 स्कैन के लिए और जांच की आवश्यकता थी। अब, जीतो पहल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के इलाज के लिए जरूरतमंद लोगों की मदद और सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि जीतो का इरादा पूरे भारत में जागरूकता के पंखों का विस्तार करना है।

इस अवसर पर 112 वर्षीय फौजा सिंह ने जीतो के सफल प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम पर अपनी खुशी को जाहिर किया।

इस कार्यक्रम में पैन पंजाब और दिल्ली एनसीआर से ‘चैंपियंस ऑफ लाइफ’ के तहत कैंसर सर्वाइवर्स एंड फाइटर्स ऑफ द ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं ने रैम्प वॉक में भरपूर जोश के साथ भाग लिया और फाइटर बनने का साहसिक संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का एक वीडियो संदेश भी चलाया गया, जो कैंसर से पीड़ित हैं।

नेशनल लेवल के बांग्लादेशी फुटबॉलर का फोर्टिस मोहाली में घुटने की चोट का हुआ सफल इलाज

  • डॉ मनित अरोड़ा ने की रिवीजन एसीएल सर्जरी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली 03 अप्रैल :

बांग्लादेश की नेशनल फुटबॉल टीम के मेंबर 34 वर्षीय मो. शामोल मियां ने हाल ही में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में रिवीजन एसीएल सर्जरी कराई। अभ्यास के दौरान चोटिल होने के कारण उसकी पहले सर्जरी हुई थी। लेकिन जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने फोर्टिस मोहाली में आर्थोपेडिक्स एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ. मनित अरोड़ा से संपर्क किया और बाद में एक रिवीजन एसीएल सर्जरी की।

मो. शामोल बांग्लादेश नेशनल फुटबॉल टीम का मेंबर  हैं और पिछले 15 से अधिक वर्षों से फुटबॉल का खिलाड़ी हैं। वह एक डिफेंडर है और बांग्लादेश के ढाका के धानमंडी क्षेत्र में स्थित एक मल्टी-स्पोर्ट्स क्लब, शेख जमाल धानमंडी क्लब से भी जुड़े हुए हैं।  

मो. शामोल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में  खेल अभ्यास के दौरान, उनके बाएं घुटने में चोट लगी थी जिससे उन्हें अत्यधिक दर्द और और घुटने में सूजन आई। इससे मेरी फुटबॉल परफॉर्मेंस पर असर पड़ा और मेरी दिनचर्या की गतिविधियों में भी बाधा आई। उन्होंने आगे बताया कि मैंने कोलकाता के एक अस्पताल का दौरा किया और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) सर्जरी के लिए ऑपरेशन किया गया। हालांकि, मेरा घुटना अस्थिर रहा क्योंकि सर्जरी से कोई परिणाम नहीं मिला।

बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे बताया कि “मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ मनित अरोड़ा की कई सफलता की कहानियां मिलीं कि कैसे उन्होंने उत्कृष्ट सर्जरी परिणामों के साथ घुटने की जटिल सर्जरी की। मैं डॉ मनित अरोड़ा से पहली बार फोर्टिस मोहाली में मिला, जहां बाद में मेडिकल जांच के बाद 30 मार्च को मेरी रिवीजन एसीएल सर्जरी हुई। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं डॉ मनित अरोड़ा से मिला और जिन्होंने मेरा सफलतापूर्वक इलाज किया। अब मैं जल्द ही अपना फुटबॉल अभ्यास फिर से शुरू करूंगा।”

इस मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ मनित अरोड़ा ने कहा, “रिवीजन एसीएल एक जटिल प्रक्रिया है, जो ज्यादातर तब की जाती है, जब एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) विफल हो जाता है। एसीएल एक ऊतक है जो घुटने पर जांघ की हड्डी (फीमर) को शिनबोन (टिबिया) से जोड़ता है। चोट आमतौर पर एसीएल के अधिक खिंचाव या फटने के कारण होती है। एक संशोधन एसीएल सर्जरी मुख्य रूप से विफल एसीएल के मामलों में की जाने वाली एक जटिल प्रक्रिया है। कई नई तकनीकें हैं जिनके लिए एक अनुभवी सर्जन की आवश्यकता होती है। उपचार में खिलाड़ी को ताकत और स्थिरता हासिल करने में मदद करने के लिए आराम और पुनर्वास अभ्यास शामिल हैं। यह संबंधित खेल में खिलाड़ी की वापसी में तेजी लाने में मदद करता है।

इस बीच, डॉ मनित अरोड़ा ने बांग्लादेशी स्टेट लेवल फुटबॉल खिलाड़ी मो. शिपन का भी इलाज किया और 30 मार्च, 2023 को उनके बाएं घुटने पर लाइट थेरेपी के साथ प्राइमरी एसीएल सर्जरी की। यह मांसपेशियों, हड्डी को मजबूत करने और सूजन को कम करने में मदद करता है। लाइट थेरेपी भी एसीएल को मजबूत बनाती है और फिर से सर्जरी की संभावना कम कर देती है।

आमजन की समस्याओं को लेकर गरजी इनेलो

  • आमजन को किया जा रहा है मौलिक अधिकारों से वंचित : दिलबाग
  • तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

यमुनानगर में 10 हजार के लगभग पीले राशन कार्ड सरकार द्वारा काट दिए गए, महंगाई की मार झेल रहे गरीब वर्ग के लिए पीले राशन कार्ड कटने से हालात बद से बदतर हो गए है। प्रॉपर्टी आईडी में धांधली, टूटी सड़कें, जगह-जगह गंदगी के ढेर, बिजली की दरों में वृद्धि, आदि भाजपा सरकार की विफलता के जीते जाते उदाहरण है। उक्त शब्द इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लघु सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे। इंडियन नेशनल लोकदल की यमुनानगर इकाई द्वारा पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सोमवार को आमजन की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को लघु सचिवालय के समक्ष अनाज मंडी गेट पर हजारों की संख्या में इंडियन नेशनल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इकट्ठे हुए। इनेलो द्वारा आमजन को आ रही समस्याओं को लेकर उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम  में भारी संख्या में महिलाएं एवं वृद्ध शामिल हुए। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्षद‌ व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। 

अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार में आमजन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।‌आज समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर ना हो। व्यापारी, कर्मचारी, किसान, विभिन्न विभागों के कर्मी, छात्र डॉक्टर, आदि वर्ग सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त हो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु सत्ता के नशे में चूर भाजपा जेजेपी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। आलम यह है कि कुछ दिन पूर्व अपनी जायज मांगों को लेकर पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे सरपंचों पर तानाशाही नीति अपनाते हुए सरकार द्वारा लाठियां बरसाई गई। जिसमें कई सरपंच बुरी तरह जख्मी हुए।

उन्होंने कहा कि इसी के साथ सरकार नए-नए नियम एवं कानून ला कर गरीब वर्ग को कुचलने का काम कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण यमुनानगर में 10,000 से अधिक पीले राशन कार्ड काट दिए गए। बुढ़ापा पेंशन लगवाने के लिए पिछले 1 वर्ष से बुजुर्ग दर-दर भटक रहे हैं। परिवार पहचान पत्र एवं प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर हो रही धांधली से आमजन की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

पूर्व विधायक ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल की सरकार बनने पर मौजूदा सरकार द्वारा काटे गए सभी पीले राशन कार्ड बहाल कर दिए जाएंगे। इसी के साथ ही जिन वृद्धों की पेंशन रुकी हुई है वह तुरंत बहाल कर दी जाएगी। प्रॉपर्टी आईडी एवं परिवार पहचान पत्र जैसे जटिल एवं आमजन की समस्या का कारण बने कानून तुरंत प्रभाव से खत्म किए जाएंगे।

इनेलो कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता घर घर जाकर मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को बताएं और पूर्व में चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की सरकार के कार्यकाल में हुए जनहित कार्यों के बारे में भी आमजन को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व की इनेलो सरकार में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत सरकार आमजन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करती थी।

लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विपरीत कार्य कर रही है भाजपा : कर्मवीर बुटर

  • तानाशाही की सभी हदे पार कर चुकी है भाजपा : कर्मवीर सिंह बुटर                             

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  03 अप्रैल :

यमुनानगर में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने एवं पोस्टर लगाने पर यमुनानगर शहर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस स्टेशन से बाहर आते ही आप नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और नारेबाज़ी की।

इस बारे में जानकारी देते हुए आप वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा जिला में अलग अलग चौकों पर मोदी हटाओ देश बचाओ स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर के प्रदर्शन किया गया तथा पोस्टर लगाए गए।

बुटर ने बताया कि इस दौरान शहर पुलिस द्वारा पार्टी की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरावारा, योगेश्वर शर्मा,कर्मवीर बुटर,आदर्शपाल,योगेन्द्र चौहान,ललित त्यागी,लक्ष्मण विनायक ,गगनदीप ,प्रदीप, विशाल, अदित्य गोयल, मोहित त्यागी,अवनीश त्यागी,गौरव गोयल को गिरफ्तार करके थाने में ले जाया गया।

बुटर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने तानाशाही रवैये की सभी हदे पार कर चुकी है तथा अभिव्यक्ति की आज़ादी को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार दिया गया है लेकिन भाजपा अपनी गलत नीतियों को छुपाने के लिए यह अधिकार भी छीन रही है।

ॐ हरे कृष्ण सुदामा गौशाला गांव गोचर जिला मोहली को पच्चीस हजार रूपए भेंट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   03 अप्रैल :

प्रार्थना फाउंडेशन रजिस्टर्ड  चण्डीगढ़ द्वारा नव वर्ष और शुभ नवरात्रों के अवसर पर ॐ हरे कृष्ण सुदामा गौशाला गांव गोचर जिला मोहली को पच्चीस हजार रूपए का चेक एवम  गोरी शंकर गोशाला सेक्टर 45 को  एक लाख रुपए का चैक प्रार्थना फाउंडेशन की प्रेसिडेंट मीना शर्मा के साथ नीना चौहान, रीना शर्मा,पीहू शर्मा  द्वारा गोशाला को भेंट किया गया

इस अवसर पर प्रेजिडेंट  मीना शर्मा ने बताया कि प्रार्थना फाउंडेशन 2004 से ट्राइसिटी में जनकल्याण के कार्य कर रही है और जरूरतमंद लोगों के राशन, दवाईयां, स्कूल के बच्चो को ड्रेस, बुक इत्यादि के लिए संस्था सदेव  अपनी सेवा के लिए तैयार रहती हैं

गोशाला में आज   प्रेसिडेंट मीना शर्मा, समाजसेविका नम्रता चौहान और  पीहु शर्मा ने गोशाला में सेवा करवाई ओर प्रेजिडेंट ने बताया कि गोमाता का जीवन में गौ का विशिष्ट महत्व है,  । गाय पालन के लिए प्रयुक्त घर गौशाला या गोधाम कहलाता है।

गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी माना जाता है  गौशाला गांव गोचर जिला मोहली जिसमें देसी नस्ल की गायों के संरक्षण एवं संवर्धन का केंद्र के साथ साथ देसी नस्ल के नंदी शाला और गोशाला भी है। 

10 अप्रैल विश्व होम्योपैथी दिवस पर विशेष

होम्योपैथी और चिकित्सा की दुनिया में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है। यह दिन डॉ क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हैनीमेन (Christian Friedrich Samuel Hahnemann) की जयंती के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है

“World Hmeopathy Day” होम्योपैथी एक साधारण इलाज, जानिए कब और कैसे मानते हैं होम्योपैथी  दिवस।
  • मीठी मीठी गोलियां जड़ से मिटा देंगी रोग
  • होम्योपैथिक दवाओं से रोग हो जाता है सदा के लिए ठीक
  • होम्योपैथिक दवा से नहीं होता साइड इफेक्ट
  • होम्योपैथिक दवाओं के प्रति अवधारणा गलत – डॉ एच के खरबंदा ,पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   03 अप्रैल :

होम्योपैथिक दवाओं का प्रयोग अब सारी दुनिया करने लगी है। वजह है कि इसमें रोग को ड़ से मिटाने की क्षमता है। इसी कारण चिकित्सा की इस दो सौ वर्ष पुरानी प्रणाली का उपयोग अब करीब 250 हजार चिकित्सक और दुनिया भर में 500 मिलियन से ज्यादा लोग करते हैं। यह कहना है पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा.एच के खरबंदा का। अब होम्योपैथी में केंद्रीय अनुसंधान परिषद को पास होम्योपैथी के लिए 1,000 करोड़ रुपये का शोध बजट आवंटित किया जाता है।

डॉ. खरबंदा ने बताया कि होम्यौपैथिक दवाओं के प्रयोग से बेशक मरीज को ठीक होने में समय लगता है पर यह रोग को पूरी तरह से खत्म कर देती हैं। इसका साइड इफेक्ट भी नहीं होता। उन्होंने बताया कि दवा को नियमित रूप से लेना व दवा लेने के पूर्व मुंह का पूरी तरह साफ होना बहुत आवश्यक है। तंबाकू या किसी भी तरह के गुटखा का सेवन करने के तुरंत बाद होम्योपैथी की दवा लेना उतना कारगर नहीं होता।

डॉ. खरबंदा ने बताया कि धारणा है कि होम्योपैथिक दवाएं पहले रोग को बढ़ाती हैं, फिर उसे ठीक करती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, होम्योपैथिक दवाएं किसी रोग का नहीं, मरीज का उपचार करती हैं। यह दवाएं रोग को दबाती नहीं हैं बल्कि बीमारी जिस वजह से है उसको जड़ से निकाल देती हैं।

कोई साइड इफेक्ट नहीं होता डॉ. खरबंदा ने कहा कि होम्योपैथिक दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।होमियोपैथी पर सूडो साइंस  का आरोप नया नहीं है। होम्योपैथी के जनक

डॉ हैनिमैन के समय पर तो होम्योपैथी का बहुत ही विरोध हुआ लेकिन उनका कहना था प्रेक्टिस मी एंड प्रूव मी रांग।

महिलाओं व बच्चों की बीमारियां जल्द ठीक

डॉ खरबंदा ने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म की अनियमितता, स्तन, बच्चेदानी में गांठ, ट्यूमर, किडनी स्टोन, माइग्रेन, एलर्जी,  ल्यूकोरिया जैसी बीमारियों का होम्योपैथिक दवाओं से बिना किसी दुष्प्रभाव व ऑपरेशन के इलाज संभव। अब होम्योपैथी कई प्रमुख औद्योगिक राष्ट्रों की स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जिसमें अधिकांश पश्चिमी यूरोप भी शामिल है।

भारत सहित यूरोपियन देशों में प्रसिद्ध है होम्योपैथी 

जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, इटली, स्पेन और यू.के. में कम से कम 70 अस्पताल सक्रिय रूप से रोगी देखभाल में होम्योपैथी को एकीकृत कर रहे हैं । 42 यूरोपीय देशों में से 40 में चिकित्सकों द्वारा होम्योपैथी  भी सक्रिय रूप से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है ।

दक्षिण एशिया में सैकड़ों अस्पताल भी हैं। विशेष रूप से भारत जहां होम्योपैथी को रोगी देखभाल में एकीकृत करते हैं। भविष्य इंटीग्रेटेड मेडिसन का है ,जिस पर भारत का आयुष विभाग पहले से ही कार्यरत है।

राशिफल, 03 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

03 अप्रैल 2023 :

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 अप्रैल : 2023

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 अप्रैल : 2023

बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 अप्रैल : 2023

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 अप्रैल : 2023

आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 अप्रैल : 2023

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 अप्रैल : 2023

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 अप्रैल : 2023

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 अप्रैल : 2023

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 अप्रैल : 2023

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 अप्रैल : 2023

अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 अप्रैल : 2023

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 03 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03 अप्रैल 2023 :

नोटः आज सोमप्रदोष व्रत तथा अनंग त्रयोदशी व्रत है

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी की (वृद्धि है जो सोमवार को प्रातः काल 06.25 तक है), 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा की (वृद्धि है जो सोमवार को प्रातः 07.24 तक है), 

योगः अतिगण्ड़ रात्रि काल 03.40 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.13, सूर्यास्तः 06.36 बजे।