संगीत एक भाषा है जिसे हर कोई समझता है : विमल कश्यप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

संगीत एक भाषा है जिसे दुनिया हर कोई समझ सकता है ख़ुशी हो गम हो कोई भी भाव हो संगीत से आप दूसरों को जाहिर कर सकते है संगीत एक साथ जोड़ता है शस्त्रीय संगीत देश का सम्मान है जिसे विषय भर में सुना जाता है।

अच्छा गुरु तालीम और रियाज हो संगीत में तो तरक्की होगी विश्वास संगीत समिति, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्वास संगीत महोत्सव जगाधरी में पहुंचे संगीत विशेषज्ञों ने प्रस्तुति के साथ संगीत कला पर अपने विचार रखे। संगीत महोत्सव में पूरे देश से आये सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगितायें आरंभ हुई । गायन , ताल वाद्य , स्वर वाद्य , सुगम संगीत तथा कथक नृत्य की प्रतियोगिता में आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमे यश्वनी और सुकान्त की जुगलबंदी की यश्वनी ने बताया की वो आँखों से तो देख नहीं सकता पर संगीत के माध्यम से सब महसूस करता है संगीत ने उसे एक पहचान दी है संगीत और कला में मेहनत के साथ विकारों का त्याग करना पड़ता है सही आहार ले और रियाज में समय दें तबला वादक सुकान्त ने बताया की गुरु से सिखने और रियाज के लिए समर्पण भाव होना चाहिए विश्वास संगीत समिति से अम्बिका कश्यप और विमल कश्यप ने बताया की उनकी कई पीढ़ियां संगीत के लिए अपना जीवन समर्पित का चुकी है उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है अम्बिका स्थानीय कालेज में संगीत शिक्षा है उनकी बेटी तनु श्री संगीत साधक है उनका प्रयास है की लोग अपने जीवन में संगीत को स्थान दे आज जीवन में तनाव ने अपना स्थान बना लिया है पर संगीत प्रेमी तनाव मुक्त रहता है शस्त्रीय संगीत हरे देश का गौरव है जिसे विश्व भर में सम्मान मिलता है विश्वास समिति हर वर्ष महोत्सव करवाता है जिसमे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देते है और कलाकारों को मौका दिया जाता है इस बार चार दिवसीय महोत्सव में जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमे ऑनलाइन और ऑफ लाइन माध्यम से प्रतिभागियों ने भाग लिया है।

कार्यक्रम में समिति के सदस्य  सौरभ गुप्ता, राजीव अग्रवाल , मुकेश , जितेंद्र राय ,विमल कश्यप ,श्रीमती इन्दु गर्ग,श्रीमती दितिका गुप्ता उपस्थित रहे।

ई टेंडरिंग को वापिस लेकर, सरकार सरपंचो से माफ़ी मांगे : कर्मवीर सिंह

  • भाजपा ने सरपंचो पर लाठीचार्ज करके प्रस्तुत किया है ब्रिटिश साम्राज्य का उदाहरण : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

आम आदमी पार्टी हल्का रादौर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरपंचो पर हुए लाठीचार्ज के विरोधस्वरूप प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक कृत्यों की सभी सीमाएं लांग चुकी है और देश की व्यवस्था लोकतांत्रिक न रहकर तानाशाह शासन जैसी स्थिति पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की हर विधानसभा में भाजपा सरकार का पुतला जलाया गया। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सरपंचों पर हुए लाठीचार्ज से रोष में है। कर्मवीर सिंह ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार सरपंच गांव का मुख्य प्रतिनिधि होता है तथा भारतीय संस्कृति में पंचो सरपंचो को पूजनीय माना जाता है परन्तु भाजपा सरकार ने सभी मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए पुनः व्यवस्था का असली चेहरा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया है। बुटर ने बताया कि भाजपा के शासन काल ने ब्रिटिश साम्राज्य की यादें ताजा कर दी है,क्योंकि इस प्रकार जनता की भावनाओं का दोहन करना ब्रिटिश राज का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

उन्होंने जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि 2019 के चुनाव की स्थिति पर ध्यान दिया जाए तो प्रदेश की जनता आधे से अधिक जनता ने भाजपा को नकारने का काम किया था, भाजपा अकेले सत्ता में नही आ सकती थी परंतु जजपा मुखिया दुष्यंत चौटाला जनता से धोखा किया और प्रदेश की जनता पर भाजपा को थोपने का काम किया है जिसे जनता कभी माफ़ नही करेगी। बुटर ने कहा कि यदि सरकार ई टेंडरिंग और राइट टू कॉल पंचायतों में लागू कर सकती है तो यह प्रणाली लोकसभा और विधानसभा में भी शुरु करनी चाहिए ताकि पारदर्शिता का ढोंग करने वाली भाजपा के नेताओं का काला चिट्ठा जनता के सामने आ सके।

रादौर हल्का के उपस्थित सभी, कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अपने उपमुख्यमंत्री को साथ लेकर सरपंचों से माफी मांगे और ई-टेंडरिंग को वापस लेने का एलान करें। मौके पर रूपेश पलाका,शिवकुमार शास्त्री, परविंदर सैनी मन्डेबर,जियालाल, अभिषेक मंसूरपुर,सतीश धौड़ग,प्रीतम सिंह, नरेश लाल कांबोज, शमशेर बुबका,जगमाल खुम्मबड़,स्वर्ण सिंह, राजपाल मंधार,पवन कांबोज,सुदेश साबापुर,साहिल कांबोज उपस्थित रहे।

फोर्टिस मोहाली में वर्ल्ड हियरिंग डे जागरूकता सत्र आयोजित

कई बच्चे, जिनकी डॉ. अशोक गुप्ता द्वारा कॉक्लियर इंप्लांटेशन सर्जरी की गई थी, इस अवसर पर उपस्थित थे 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 03 मार्च :  

छोटे बच्चों को प्रभावित करने वाली सुनने की अक्षमता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली के ईएनटी विभाग द्वारा आज यहां फोर्टिस मोहाली में वर्ल्ड हियरिंग डे पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का थीम है इयर एंड हियरिंग केयर फॉर ऑल।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ. अशोक गुप्ता, निदेशक और प्रमुख, ईएनटी, हेड एंड नेक कैंसर, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने उपस्थित लोगों क को इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ गुप्ता द्वारा कॉक्लियर इंप्लांटेशन सर्जरी कराने वाले कई बच्चे उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में बोलते हुए, डॉ गुप्ता ने कहा कि कॉक्लियर इम्प्लांटेशन सर्जरी श्रवण अक्षमता वाले बच्चों के लिए वरदान है।  हियरिंग   सभी का मौलिक अधिकार है और इस मूल अधिकार से किसी को भी वंचित नहीं किया जा सकता है। जन्मजात  हियरिंग हानि के अलावा, जिसे नवजात स्क्रीनिंग के माध्यम से पता लगाया जा सकता है और श्रवण यंत्र या कॉक्लियर इम्प्लांटेशन द्वारा इलाज किया जा सकता है, सभी उम्र में ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ रही है जो श्रवण हानि से पीड़ित हैं जो या तो ऑप्टिमम केयर की अनभिज्ञता,अज्ञानता, रोग, या ट्रामा के कारण हो सकते हैं। न केवल जन्मजात बल्कि एक्वायर्ड  हियरिंग   हानि को भी विभिन्न सर्जिकल / गैर-सर्जिकल तौर-तरीकों से रोका और इलाज किया जा सकता है।

ईएनटी विभाग, फोर्टिस मोहाली की सलाहकार डॉ. अनुरागिनी गुप्ता ने कॉक्लियर इम्प्लांटेशन के फायदों के बारे में बताया। रोबोटिक कॉक्लियर इम्प्लांटेशन एक उभरती हुई सर्जिकल तकनीक है जो मिनिमली इनवेसिव है और जहां मास्टॉयडेक्टोमी के बिना रोबोट ड्रिलिंग प्रक्रिया द्वारा छोटे बूर होल द्वारा मध्य और आंतरिक कान तक पहुंच बनाई जाएगी और सर्जरी की जटिलताओं को कम किया जाएगा और वहां लंबे इम्प्लांट जीवन के लिए ऑप्टिमल स्थिति बनाई जाएगी।

इस अवसर पर केक कटिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई, जिसके बाद ईएनटी विभाग के कर्मचारियों के साथ बच्चों ने आकाश में गुब्बारे छोड़े।

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पारंपरिक चिकित्सा पर एससीओ के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च : 

केन्‍द्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहले बी2बी वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का आज गुवाहाटी में उद्घाटन किया। 17 एससीओ (4 वर्चुअली) देशों और भागीदारों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। श्री सोनोवाल ने आज यहां इसी परिसर में पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया।

अपने उद्घाटन भाषण में, केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा, “भारत ने लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आयुर्वेद और चिकित्सा की अन्य पारंपरिक प्रणालियों के जरिये उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का पारंपरिक वैश्विक चिकित्सा (डब्ल्यूएचओ-जीसीटीएम) केन्‍द्र भारत के सहयोग से जामनगर में स्थापित किया जा रहा है, जो सदस्य देशों को पारंपरिक चिकित्सा की शिक्षा और कार्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए अपने-अपने देशों में सक्षम कदम उठाने में मदद करेगा।”

अपने संबोधन में, केन्‍द्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, डॉ महेंद्रभाई मुंजपारा ने कहा, “भारत ने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) की कार्य प्रणालियों पर विशेष ध्‍यान दिया है। आयुष उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई नियामक प्रावधानों के साथ-साथ मान्यता तंत्र मौजूद हैं। भारत ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और पाश्‍चात्‍य चिकित्सा पद्धति को एकीकृत करने के लिए देश की “संपूर्णात्‍मक चिकित्सा नीति” विकसित करने का बीड़ा उठाया है, जबकि उनका प्रशिक्षण, अनुसंधान और सुरक्षा सुनिश्चित किया है।”

इस कार्यक्रम में भारत सहित 17 देशों के 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें उच्च स्तरीय प्रतिनिधि जैसे स्वास्थ्य मंत्री, आधिकारिक प्रतिनिधि और एससीओ और भागीदार देशों के विदेशी खरीदार शामिल हैं। 13 देशों के कुल 75 विदेशी अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि  भाग ले रहे हैं। चीन, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान के सरकारी प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल हुए हैं।

दो दिवसीय सम्मेलन में एससीओ और भागीदार देशों से फार्माकोपिया, गुणवत्ता आश्वासन और अनुसंधान, हर्बल अर्क, न्यूट्रास्यूटिकल्स आदि सहित पारंपरिक चिकित्सा उत्पादों और प्रथाओं के विनियामक ढांचे पर निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं से विस्तृत प्रस्तुतीकरण और विचार-विमर्श होगा और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्य होंगे। विशिष्ट उत्पाद-वार, निर्यात और आयात के अवसरों पर चर्चा करने और एससीओ देशों में बढ़ी हुई बाजार पहुंच के साथ गहन आर्थिक साझेदारी के लिए ‘अपने खरीदार को जानें’ और ‘बी2बी बैठक’ जैसे महत्वपूर्ण सत्रों की भी योजना बनाई गई है।

पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया। आयुष उद्योग के साथ-साथ विदेशी पारंपरिक चिकित्सा उद्योग/निर्यातक/आयातक भी एक्सपो में अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयुष संस्थानों/परिषदों ने अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए मंडप में स्टॉल लगाए हैं।

rashifal

राशिफल 03 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

03 मार्च 2023 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 मार्च 2023 :

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 मार्च 2023 :

ध्यान से सुकून मिलेगा। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 मार्च 2023 :

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 मार्च 2023 :

सेहत बढ़िया रहेगी। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 मार्च 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 मार्च 2023 :

अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 मार्च 2023 :

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 मार्च 2023 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। काम में आपको पेशेवर उपलब्धियाँ और फ़ायदा मिलेगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 मार्च 2023 :

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 मार्च 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। आपको बच्चों के साथ कुछ समय बिताने, उन्हें अच्छे संस्कार देने और उनकी ज़िम्मेदारी समझाने की ज़रूरत है। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 मार्च 2023 :

अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आपको कुछ सबसे बढ़िया अवसर नये लोगों के माध्य से मिलेंगे। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

rashifal

पंचांग, 03 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03 मार्च 2023 :

Amalaki Ekadashi: आमलकी एकादशी पर बन रहे 3 बेहद शुभ योग, बस ना करें ये एक  गलती! | Amalaki Ekadashi 2023 vrat date puja muhurat sarvarth siddhi yog |  Hindi News

नोटः आज आमलकी एकादशी व्रत है। सनातन धर्म में पेड़-पौधों को भी बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है। कुछ व्रत-त्‍योहारों का तो पेड़-पौधों से गहरा संबंध है। आमलकी एकादशी या आंवला एकादशी व्रत भी इन्‍हीं में से एक है। इस साल आमला एकादशी का व्रत 3 मार्च 2023 शुक्रवार को रखा जाएगा। सनातन कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस व्रत के महत्व के बारे में महर्षि वशिष्ठ ने राजा मांधाता को बताया था कि इसे करने से सारे पाप मिट जाते हैं और मोक्ष प्राप्त होता है। इस दिन भगवान विष्‍णु और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी तिथि की वृद्धि है जो शुक्रवार को (प्रातः 09.12 तक है), 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु अपराहन् काल 03.43 तक है, 

योगः सौभाग्य सांय काल 06.44 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 06.18 बजे।

हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दिया शपथ पत्र सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं, वीरेश शांडिल्य ने जताया आभार

  • शांडिल्य ने एसजीपीसी को दी पंजाब के मसलों पर ध्यान देने की सलाह
  • अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर हमला कर पुलिसवालों को जख्मी किया
  • उस पर हाईकोर्ट में दायर करें जनहित याचिका

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02 मार्च :

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम की पैराल की याचिका पर हरियाणा सरकार ने शपथ पत्र दिया कि डेरा प्रमुख राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं। जिसका स्वागत एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने किया।

शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो एसजीपीसी का कोई अधिकार ही नहीं कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को जो हरियाणा सरकार ने पैरोल दी उसमें हस्तक्षेप करें या हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करे। शांडिल्य ने एसजीपीसी को सलाह दी कि वह पंजाब के मसलों का ध्यान दें और जो अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने पर धावा बोला और अजनाला थाने पर हमला कर पुलिसवालों को जख्मी किया और थाने पर कब्जा किया, उस पर हाईकोर्ट में एसजीपीसी जनहित याचिका दायर करें जो अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी मटौर में आतंकवादियों के परिवारों ने जो जेल में बंद आतंकवादियों को छुड़वाने के लिए सड़क पर कब्जा कर लिया और चंडीगढ़ पुलिस पर हमला किया, उसको लेकर एसजीपीसी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करे।

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी का काम गुरद्वारों के रखरखाव का है। वह वो काम करें न कि डेरा प्रमुख के साथ उलझ कर पंजाब के डेरा प्रेमियों को भड़काने की साजिश न रचे ।

पंजाब में पुन: आतंकवाद शुरू, बेअंत सिंह की तरह पंजाब के सीएम मान लें फैसले : चंद्रमोहन

  • पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन आज धूरकड़ा के पूर्व सरपंच के निवास पर उनकी माता सुमित्रा रानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 02 मार्च :

पंजाब में फिर आतंकवाद फन फैला रहा है। और फिर पंजाब की सड़कों को आतंकवादी खून से लाल करना चाहते हैं। लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को समय से पहले सरदार बेअंत सिंह की तरह खालिस्तानी मुहिम को कुचलने के आदेश देने चाहिए। ताकि पंजाब में पुन: आतंकवाद न फैल सके। उपरोक्त शब्द कालका से लगातार 4 बार विधायक और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहे।

चंद्रमोहन आज गांव धूरकड़ा में पूर्व सरपंच अशोक बरतिया के निवास पर पहुंचे जहां उनकी माता सुमित्रा रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवार को सांत्वना दी। इस मौके पर चंद्रमोहन ने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि अशोक बरतिया उनके परिवारिक सदस्य हैं और इनके पिता चौधरी इंद्रराज उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के नजदीक थे। अशोक बरतिया ने माता सुमित्रा रानी (83) के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। चंद्रमोहन ने पत्रकारों को कहा कि आतंकवाद देश की नहीं आज विश्व की समस्या बन चुका है और आतंकवाद के खिलाफ राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान पहली बार सीएम बने हैं। उनके पास तर्जुबा नहीं है। उन्हें केंद्र सरकार से लिखित आतंकवाद खात्मे के लिए केंद्र अधीन सुरक्षा मांगनी चाहिए। चंद्रमोहन ने कहा कि जो पंजाब के अजनाला थाने में घटना घटी वो अत्यंत चिंता का विषय है। जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार पंजाब में आतंकवाद फैला तो कोई बेअंत सिंह व पूर्व डीजीपी केपीएस गिल जैसे अधिकारी नहीं मिलेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि तुरंत पंजाब की अमन शांति के लिए हस्ताक्षेप करें। अन्यथा समय निकल जाएगा और पंजाब की सड़कें फिर निर्देषों के खून से लाल होनी शुरू हो जाएगी। चंद्रमोहन ने कहा कि आज देश को वीरेश शांडिल्य जैसे युवाओं की जरूरत है जो खुलेआम आतंकवाद, खालिस्तान के खिलाफ लड़ रहे हैं।

आज सरकारों के साथ साथ आम जनमानस को भी आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने आतंकवाद नजदीक से देखा है और उनके पिता भजन लाल जब मुख्यमंत्री थे तो धुरकड़ा के नजदीक गांव बलाना में ही भजन लाल को उड़ाने के लिए आतंकवादियों ने आरडीएक्स लगाई थी। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में पंजाब के सीएम को भी मिलेंगे क्योंकि उनका विधानसभा क्षेत्र पंजाब से सटा हुआ है।

इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य, धूरकड़ा के पूर्व सरपंच बाबू सिंह, नंबरदार गुरमीत सिंह, राकेश मेहता, प्रदीप चोपड़ा, विनोद चोपड़ा, रूपचंद, हरपाल लहरसा, कुलदीप मौखामाजरा, सूबेदार सतपाल मलिक, आवाज ए हिन्दूस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन शांडिल्य मौजूद थे। अशोक बरतिया की माता श्रीमति सुमित्रा रानी की रस्म पगड़ी 6 मार्च दिन सोमवार को 11 से 12 बजे तक उनके निवास गांव धुरकड़ा में होगी ।

समाज के कुछ ठेकेदार नहीं जुटा जुटा पाए भीङ

समाज के कुछ ठेकेदार नहीं जुटा जुटा पाए भीङ ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

चनङीगढ शहर के सैक्टर 18 स्थित गवर्मेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल राजबाला ओर टीचर मेधावी का मामला शांत होते नहीं दिख रहा हैं,या यू कहें कि अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए आए दिन कोई ना कोई एलान होता रहता है,कल से मीडिया में जारी प्रैस नोट के माध्यम से बताया जा रहा था कि भारी संखया में पुलिस हेडकवाटर का घेराव करेंगे,यहाँ तक सफाई कर्मचारी युनियन भी मैदान में आ उतरी,लेकिन भीङ नाममात्र की रही ?? कुछ चुनिंदा राजनेता ही प्रदर्शन की अगुआई कर रहें थें, अपनी बात जबरन मनवाना ये कोन से संविधान में लिखा गया हैं,जब प्रिंसिपल पर एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,तो क्यो पुलिस की कार्यवाई में दखल डाला जा रहा है ,दूसरी बात डाॅ अम्बेडकर सयुक्तं संघर्ष मोर्चा की बात कर लेते हैं, इस मोर्चे में 51 सदस्यीय कमेटी भी नहीं है,बस जिसे देखो वही चौधर दिखाने के लिए तैयार बैठा हैं, कल रात से मोर्चे के कुछ नेता सोशल मीडिया पर भीङ इकट्ठा करनें का आहवान करनें में लगें हुए थे नतीजा वहीं निकला ढाक के तीन पात,40-50 के बीच लोग इकठ्ठे हुए,पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आपस में कहा सुनी चलती रहीं,इनकी मांग थी कि प्रिंसीपल राजबाला को गिरफ्तार किया जाए ?? कानून संविधान के अनुसार चलता हैं,धरनें प्रदर्शनों से नहीं ??

असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने ठेकेदार को दी सख्त चेतावनी 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 02 मार्च :

आज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्क्स को , हार्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा ने आपने आफिस में बुलाया, क्योकि  ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने शिकायत की थी के ठेकेदार 2/3 महीने से आउटसोर्स वर्कर्स को वेतन नहीं दे रहे थे और कई ठेकेदार वर्कर्स को वेतन समय पर नहीं दे रहे थे।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि   जो ठेकेदार एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस में हाजिर हुए और जो नहीं आए उनको नोटिस देकर कहा के 10 मार्च से पहले वर्कर्स को रुका वेतन दिया जाए , और 10 मार्च को वेतन देने के सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर एसिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस में बुलाया, हॉर्टिकल्चर विभाग से एसडीओ नरेंद्र पाल हाजिर हुए थे।

लेबर कमिश्नर ने उनको कहा के ठेकेदार के सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर आना और 7 तारीख  से पहले वर्कर्स को वेतन का भुगतान करवाना आपकी जिमेवारी है, ज्वाइंट एक्शन कमेटी की और से  कन्वीनर अश्वनी कुमार  पैटर्न राजा राम , कुलदीप सिंह, कमल कुमार, नश्तर सिंह , मामराज और अन्य शामिल थे।