संगीत एक भाषा है जिसे हर कोई समझता है : विमल कश्यप
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :
संगीत एक भाषा है जिसे दुनिया हर कोई समझ सकता है ख़ुशी हो गम हो कोई भी भाव हो संगीत से आप दूसरों को जाहिर कर सकते है संगीत एक साथ जोड़ता है शस्त्रीय संगीत देश का सम्मान है जिसे विषय भर में सुना जाता है।
अच्छा गुरु तालीम और रियाज हो संगीत में तो तरक्की होगी विश्वास संगीत समिति, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विश्वास संगीत महोत्सव जगाधरी में पहुंचे संगीत विशेषज्ञों ने प्रस्तुति के साथ संगीत कला पर अपने विचार रखे। संगीत महोत्सव में पूरे देश से आये सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगितायें आरंभ हुई । गायन , ताल वाद्य , स्वर वाद्य , सुगम संगीत तथा कथक नृत्य की प्रतियोगिता में आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी जिनमे यश्वनी और सुकान्त की जुगलबंदी की यश्वनी ने बताया की वो आँखों से तो देख नहीं सकता पर संगीत के माध्यम से सब महसूस करता है संगीत ने उसे एक पहचान दी है संगीत और कला में मेहनत के साथ विकारों का त्याग करना पड़ता है सही आहार ले और रियाज में समय दें तबला वादक सुकान्त ने बताया की गुरु से सिखने और रियाज के लिए समर्पण भाव होना चाहिए विश्वास संगीत समिति से अम्बिका कश्यप और विमल कश्यप ने बताया की उनकी कई पीढ़ियां संगीत के लिए अपना जीवन समर्पित का चुकी है उनका पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ है अम्बिका स्थानीय कालेज में संगीत शिक्षा है उनकी बेटी तनु श्री संगीत साधक है उनका प्रयास है की लोग अपने जीवन में संगीत को स्थान दे आज जीवन में तनाव ने अपना स्थान बना लिया है पर संगीत प्रेमी तनाव मुक्त रहता है शस्त्रीय संगीत हरे देश का गौरव है जिसे विश्व भर में सम्मान मिलता है विश्वास समिति हर वर्ष महोत्सव करवाता है जिसमे प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देते है और कलाकारों को मौका दिया जाता है इस बार चार दिवसीय महोत्सव में जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसमे ऑनलाइन और ऑफ लाइन माध्यम से प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम में समिति के सदस्य सौरभ गुप्ता, राजीव अग्रवाल , मुकेश , जितेंद्र राय ,विमल कश्यप ,श्रीमती इन्दु गर्ग,श्रीमती दितिका गुप्ता उपस्थित रहे।