आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पारंपरिक चिकित्सा पर एससीओ के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 5 मार्च : 

केन्‍द्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहले बी2बी वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का गुवाहाटी में उद्घाटन किया। 17 एससीओ (4 वर्चुअली) देशों और भागीदारों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। श्री सोनोवाल ने यहां इसी परिसर में पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया।

अपने उद्घाटन भाषण में, केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा, “भारत ने लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आयुर्वेद और चिकित्सा की अन्य पारंपरिक प्रणालियों के जरिये उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का पारंपरिक वैश्विक चिकित्सा (डब्ल्यूएचओ-जीसीटीएम) केन्‍द्र भारत के सहयोग से जामनगर में स्थापित किया जा रहा है, जो सदस्य देशों को पारंपरिक चिकित्सा की शिक्षा और कार्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए अपने-अपने देशों में सक्षम कदम उठाने में मदद करेगा।”

अपने संबोधन में, केन्‍द्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, डॉ महेंद्रभाई मुंजपारा ने कहा, “भारत ने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) की कार्य प्रणालियों पर विशेष ध्‍यान दिया है। आयुष उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई नियामक प्रावधानों के साथ-साथ मान्यता तंत्र मौजूद हैं। भारत ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और पाश्‍चात्‍य चिकित्सा पद्धति को एकीकृत करने के लिए देश की “संपूर्णात्‍मक चिकित्सा नीति” विकसित करने का बीड़ा उठाया है, जबकि उनका प्रशिक्षण, अनुसंधान और सुरक्षा सुनिश्चित किया है।”

इस कार्यक्रम में भारत सहित 17 देशों के 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें उच्च स्तरीय प्रतिनिधि जैसे स्वास्थ्य मंत्री, आधिकारिक प्रतिनिधि और एससीओ और भागीदार देशों के विदेशी खरीदार शामिल हैं। 13 देशों के कुल 75 विदेशी अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि  भाग ले रहे हैं। चीन, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान के सरकारी प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल हुए हैं।

दो दिवसीय सम्मेलन में एससीओ और भागीदार देशों से फार्माकोपिया, गुणवत्ता आश्वासन और अनुसंधान, हर्बल अर्क, न्यूट्रास्यूटिकल्स आदि सहित पारंपरिक चिकित्सा उत्पादों और प्रथाओं के विनियामक ढांचे पर निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं से विस्तृत प्रस्तुतीकरण और विचार-विमर्श होगा और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्य होंगे। विशिष्ट उत्पाद-वार, निर्यात और आयात के अवसरों पर चर्चा करने और एससीओ देशों में बढ़ी हुई बाजार पहुंच के साथ गहन आर्थिक साझेदारी के लिए ‘अपने खरीदार को जानें’ और ‘बी2बी बैठक’ जैसे महत्वपूर्ण सत्रों की भी योजना बनाई गई है।

पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया। आयुष उद्योग के साथ-साथ विदेशी पारंपरिक चिकित्सा उद्योग/निर्यातक/आयातक भी एक्सपो में अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयुष संस्थानों/परिषदों ने अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए मंडप में स्टॉल लगाए हैं।

पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा यमुनानगर के पन्नाप्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हमीदा में पड़ने वाले दो शक्ति केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस विशेष बैठक में वर्कशॉप मंडल के अध्यक्ष नीरज गुप्ता जी अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी जंगशेर साथ रहे इस बैठक के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि यह बैठक आगामी दिनों में होने वाले पन्नाप्रमुख सम्मेलन की तैयारियों हेतु ली गई है।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन धरातल से जुड़ कर काम करता है इसलिए हमारे संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने पन्नाप्रमुख जैसी एक अच्छी योजना हर प्रदेश में शुरू की है।  संगठन की इस योजना के पीछे एक ही सोच है कि हमारे नेता व कार्यकर्ता जनता से जुड़े रहे और संगठन व सरकार से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच रह कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर सके और समाज की मुख्य धारा से टूटे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करे।

 यह योजना जनता को सीधे सीधे सरकार से जोड़े रखने का काम करेगी। सगठन का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी की जा सके हर भूखे को रोटी हर तन पर वस्त्र व सर पर छत मिल सके। मलिक ने कहा कि भाजपा संगठन एक परिवार है और कार्यकर्ता इस संगठन की नींव है।

बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख योगेश चौधरी शक्ति केंद्र प्रमुख रोहित शर्मा पालक  कमल देव सैनी उपाध्यक्ष बाँके अरोड़ा, सुनील कालड़ा, प्रवीण धीमान, वीर सिंह,धर्मपाल मामा, गुलशन मेंदीरत्ता, मिथिलेश, मुकेश दत्त,राजकुमार पाहुजा,विवेक शर्मा,  अनिल चोपड़ा,दीपक पासवान,अशोक, अवध लाल सैनी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री ने जगाधरी विधान क्षेत्र में किया दौरा शुरू,16 गांवों में किया जनता से सीधा संवाद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने जनता के साथ सीधा जनसंवाद अभियान शुरू किया है, इसी कड़ी के अंतर्गत हल्का जगाधरी के गांव दमोपुरा, मंडोली व जयरामपुर, गांव नवाजपुर, माली माजरा, लाकड़, भिलपुरा, कन्यावाला, बिचपड़ी, नत्थनपुर, लोहरीवाला, रामपुर खादर, माडो, नंदगढ़ व गांव खदरी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजनों को जगाधरी हल्के में पिछले गत 8 वर्षो में भाजपा राज में हुए विकास कार्यों व भाजपा की नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराया।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उपरोक्त सभी गांवो में लोगों से जन संवाद करते हुए गांवों में विकास कार्य करवाने की सूची प्राप्त की, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गांव वालों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर किया गया है और जल्दी ही प्रत्येक गांव में भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे ,भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार पहले से ही प्रतिबद्ध है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गांवों में विकास के लिए आबादी के हिसाब से सीधा ग्रांट भेज रही है, ₹2 लाख के ऊपर के विकास कार्यो के लिए ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास आने शुरू हो गए हैं, ई टैंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य शुरू होने से गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा संगठन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से मजबूत है ,जगाधरी विधानसभा में उनका जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा उनकी कोशिश होगी कि जनसंवाद वाले दिन 10 गांवों से 15 गांवों में प्रतिदिन जनता के साथ सीधा जन संवाद स्थापित किया जाए।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि जनता  द्वारा बताए गई समस्याओं का जल्द से जल्द का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए,शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जनसंवाद कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होकर रात्रि में 9.30 बजे तक चला,प्रत्येक गाँव कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़े पैमाने पर भागीदारी रही व ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।

इस दौरान बीरम सिंह लाकड,मुकेश दमोपूरा,जगबीर खदरी, रमेश दमोपूरा, मैनपाल अलीपुर, रामपाल शाहजहांपुर,कंवरसिह देवधर,जयकुमार, जगदीश गुर्जर, राजेश रामपुर,सुरेंद्र भीलपुरा,कुलबीर सिंह,इंदरजीत मित्तल, कृष्ण खदरी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

सेवा भारती जगाधरी, राष्ट्रीय सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद मातृमंडल ने 27 महिलाओं को सम्मानित किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

समाजसेवी सुनीता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर श्वेतांबर जैन मंदिर सिविल लाइन जगाधरी में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेवा भारती जगाधरी, राष्ट्रीय सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद मातृमंडल ने जिला यमुनानगर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली 27 महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में श्वेतांबर जैन मंदिर की आत्मा नंद जैन सभा का विशेष तौर पर योगदान रहा,सुमेर चंद जैन स्कूल बुढ़िया के बच्चों ने गीत प्रस्तुति देवियां देश की जाग जाएं ,अगर से कार्यक्रम की शुरुआत की,महिला सम्मान कार्यक्रम में जिला समाज सेविका मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी की अध्यक्षता में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी ने सेवा भारती व सभी संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में सराहनीय कार्य कर रही महिलाओं का सम्मान करना सराहनीय कार्य है,महिला शक्ति राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में उल्लेखनीय कार्य कर रही समाजसेवी अलका गर्ग ने कहा कि आज समाज महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा है जिसमें महिला शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है,देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी सुशोभित है जो इतने बडे पद पर अपनी मेहनत व काबिलियत से पहुंची है,महिला शक्ति अगर ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नही है,महिला शक्ति को अपनी शक्ति पहचाननी आनी चाहिए, महिला सशक्तिकरण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है,बेटियों को आगे बढ़ने के मिल रहे अवसरों का लाभ लेना चाहिए व अपनी प्रतिभाओ से सभी को अवगत कराना चाहिए,सभा अध्यक्ष सुषमा जैन ने सभी को सेवा भारती जिला जगाधरी, राष्ट्रीय सेविका समिति जिला जगाधरी व विश्व हिंदू परिषद मातृमंडल जगाधरी की गतिविधियों से अवगत करवाया व कहा कि इन सभी संगठनों के लिए राष्ट्र सेवा सबसे प्रथम कार्य है,राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,सभी प्रयास सामूहिक रुप से किए जाए तो उसके परिणाम सकारात्मक आते है।

इस दौरान अलका गर्ग,सुनीता शर्मा,किरण भारद्वाज,मनीषा अग्रवाल वान्या अरोड़ा, संतोष ,राजेश, साधना, सेजल, विभा गुप्ता, मणि गुप्ता,सीमा गुलाटी, नीता शर्मा,तरुण जैन,उमेश अरोड़ा आदि साथ रहे।

Chandra Mohan

ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क मे लगाई जा रही है घटिया सामग्री निजी उच्च स्तरीय विजिलेसं  से जाँच कराने की माँग : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06 मार्च :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा पचकुलां  के नज़दीक पड़ने वाले गाँव चौकी में ढाई करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है ओर इस  सड़क के अन्दर ठेकेदार द्वारा  घटिया मटीरियल  का प्रयोग किया जा रहा है नदी से निकालकर ग्रेवल सड़क के उपर बिछा दिया गया है साथ ही बात करें रेत ओर बजरी कि तो जो ग्रेवल नदी से निकल रहा है उसी में सिमेंट मिला कर ठेकेदार द्वारा दीवार का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बिलकुल घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है

चन्द्रमोहन जी ने कहा की गाँव वालों का विरोध करने बावजूद भी नगर निगम का कोई भी अधिकारी वहाँ पर देखने के लिए अभी तक नहीं पहुँचा गाँव के लोगों ने बताया कि ठेकेदार व अधिकारियों के मिली भगत के कारण ही ऐसा हो रहा है गाँव के लोगों ने बताया की इस  सड़क


पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाना है गाँव वालों ने पहले इसकी शिकायत वार्ड न ं16 के पार्षद को की थी लेकिन उसका कोई संतुष्ट जवाब न मिलने के कारण गाँव वालों ने काम को रुकवा दिया ओर ओर इसकी लिखत रुप मे शिकायत हरियाणा सरकार को कर दी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने इस सड़क की  उच्च स्तरीय विजीलेंस से जाँच कराने की माँग की है

पूर्वे उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने यह भी कहा गाँव वालों ने इस की शिकायत नगर निगम के एक्सियन से की तो न तो उन्होंने ने न तो फ़ोन उठाया ओर न ही इसका कोई जवाब दिया ओर गाँव वाले ने जब दूबारा अपने वार्ड के पार्षद को फोन किया तो पार्षद ने भी कोई जवाब  नहीं दिया

भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा दे रही है पूर्वांचल कल्याण सभा : डॉ सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

पूर्वांचल कल्याण सभा जिला यमुनानगर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह डीएवी गर्ल्स कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम आपसी प्रेम भाईचारे, भारतीय संस्कृति एवं अपनत्व की भावना से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वांचल कल्याण सभा के सभी पदाधिकारी गण द्वारा राष्ट्रीय गान से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ मुकेश कुमार सहगल एवं यमुनानगर जगाधरी मेयर मदन चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ मुकेश सहगल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन हमारी सभ्यता और संस्कृति को मजबूत करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह एक ऐसा अवसर है जिसमें सभी मनमुटाव समाप्त करके एक दूसरे के साथ प्रेम व सद्भावना का परिचय दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल कल्याण सभा द्वारा होली मिलन समारोह के अलावा भी विभिन्न प्रकार के समाज कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं जो संपूर्ण समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। डॉ सहगल ने कहा कि वह परम पिता परमेश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि पूर्वांचल कल्याण सभा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर करते रहें। वहीं मेयर मदन चौहान ने पूर्वांचल कल्याण सभा के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभा के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम वास्तव में मनभावन और सौहार्द्र से परिपूर्ण रहा तथा इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

मदन चौहान ने इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुक्त कंठ से सराहना की।इस कार्यक्रम की शोभा शिवानंद प्रवीण पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं S2 डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा बढ़ाई गई। कार्यक्रम के समापन्न अवसर पर फूलों की वर्षा कर होली मनाई गई जो बहुत अधिक मनभावन थी। जिसमें सभी अधिकारियों ने एक साथ भाग लिया।

मौके पर नव देशवर त्रिपाठी विशाल झा राजेश श्रीवास्तव उदय भान सिंह उमेश प्रसाद,आर रक्षित एके उपाध्याय, बंटी सिंह अबेधरा यादव उपस्थित रहे।

पैरेंट्स बच्चों को इंडिपेंड प्रॉब्लम सोल्वर बनायें : प्रियंका पुनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 6 मार्च :

आज ऐपल आई स्मॉर्ट प्री स्कूल ज़ीरक़पुर का ऐन्युअल फ़ंक्शन गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन चंडीगढ़ में आयोजित किया गया । इसमें मुख्यतिथि के रूप में पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक तथा चंडीगढ़ स्टेम एजुकेशन काउंसिल की प्रेसिडेंट प्रियंका पुनिया ने शिरक्त की ।

श्रीमती पुनिया ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के ऊपर अपनी एक्सपेक्टेशन  ना थोपें। शिक्षा का अर्थ ऐकडेमिक स्कोर नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है । बच्चों को दूसरों से तुलना कर के स्ट्रेस ना दें ।हर बच्चे का अपना एक अलग लर्निंग पैटर्न तथा पेस होता है ।बच्चों को इंडिपेंडेंट प्रॉब्लम सोल्वर बनने में मदद करें । उन्हें खुश रहना सिखायें तथा बचपन बचायें । बचपन दोबारा लौट कर नहीं आता । श्रीमती पुनिया ने समारोह में छोटे छोटे बच्चों के डांस तथा एक्ट की सराहना की ।

श्रीमती पुनिया ने ऐपल आई प्री स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि ऐपल आई स्कूल में बच्चों सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है । स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका शर्मा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर ईशांत ने श्रीमती पुनिया का धन्यवाद किया ।

‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’ अब जेल में 20 मार्च तक, अब तिहाड़ में मनेगी होली

गुजरात के चुनावों से पहले अरविन्द केजरिवल को मालूम था की सीसोदिया को जेल होगी इसी लिए उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।’ वहीं अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की रैली में कहा कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव – गांव में बनाएंगे। जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सीबीआई की प्राथमिकी में आरोपी संख्या एक के रूप में जिक्र किये गये मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपना आरोपपत्र दाखिल किया था।

‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’
  • जेल सुपरिटेंडेंट आरोपी को मेडिटेशन सेल में रखने की अपील पर ध्यान दें
  • सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने दिया जाए
  • पूर्व डिप्टी CM को उनकी MLC में लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति है
  • मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे

अजय सिंगला। डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/दिल्ली : – 06 मार्च :

आआपा(दमी पार्टी) नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए भेज दिया है। सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को विपश्यना सेल भेजा है। उन्हें  गीता, डायरी और पेन रखने की इजाजत दी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दवाएं रखने की भी इजाजत मिली है।

4 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया की CBI रिमांड दो दिन 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी, जो सोमवार को खत्म हो गई। हालांकि, CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा।

CBI ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी, यहां से सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा गया था।

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने CBI के रिमांड मांगने पर सवाल किया था कि अब क्या बाकी रह गया है। इस पर CBI के वकील ने कहा था कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। अभी उनसे कई सवालों के जवाब लेने हैं। कुछ गवाहों से उनका आमना-सामना कराना है।

अपनी सफाई में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि अधिकारी मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछते हैं। इससे मुझे मानसिक प्रताड़ना महसूस हो रही है। मेरी कोर्ट से अपील है कि मुझे इससे बचाया जाए।

3 मार्च को सिसोदिया ने निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने लिखा कि CBI की पूछताछ में उन्होंने सहयोग किया है। जब भी उन्हें बुलाया गया, वे आए हैं। उन्होंने दलील दी कि उन्हें कस्टडी में रखने के पीछे अब कोई वाजिब कारण नहीं है, क्योंकि सारी रिकवरी तो CBI कर चुकी है।

सिसोदिया की कस्टडी बढ़ाने पर 4 मार्च को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कर्नाटक के दावणगेरे में निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा कि BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। हो सकता है कि ‌BJP उसे अगले साल पद्म भूषण दे दे। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया। मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिला था।

Rashifal

राशिफल, 06 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

06 मार्च 2023 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 : मार्च 2023

बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 : मार्च 2023

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 : मार्च 2023

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 : मार्च 2023

शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 : मार्च 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 : मार्च 2023

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 : मार्च 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 : मार्च 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 : मार्च 2023

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 : मार्च 2023

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 : मार्च 2023

सेहत अच्छी रहेगी। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 06 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 मार्च 2023 :

नोटः आज होलिका दहन है। प्रदोष काल में है। तथा श्री सत्यनारायण व्रत, लक्ष्मी नारायण व्रत है

holi 2021 28 march holika dahan know importance and pooja timing - Holi  2021: आज मनाया जा रहा है होलिका दहन का त्योहार, जानें महत्व और पूजा का समय  - India TV Hindi
होलिका दहन

आज होलिका दहन है : इस बार होलिका दहन 07 मार्च को होगा और 8 मार्च को होली खेली जाएगी। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 06 मार्च को शाम 04 बजकर 17 मिनट पर होगी और इसका समापन 07 मार्च को शाम 06 बजकर 09 मिनट पर होगी। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 07 मार्च, मंगलवार को शाम 06 बजकर 24 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।

Importance Of Shri Lakshmi Narayan Worship And Fast - जाने श्री लक्ष्मी  नारायण पूजा एंव व्रत का महत्व- My Jyotish
लक्ष्मी नारायण व्रत

लक्ष्मी नारायण व्रत है: लक्ष्मी नारायण व्रत में देवी श्री लक्ष्मी और भगवान नारायण की संयुक्त रुप पूजा की जाती है। इस पूजा को करने से घर में धन संपदा की कभी कमी नहीं आती है। श्री लक्ष्मी नारायण व्रत दरिद्रता को दूर करने का एक अचूक उपाय भी बनता है। इस दिन घर में पूजा पाठ के साथ साथ हवन इत्यादि अनुष्ठान भी करने से संपन्नता के द्वार खुलते हैं।

सत्यनारायण भगवान की पूजा में केला, दूध और गेहूं का प्रयोग क्यों होता है -  Satyanarayan Puja Vrat Vidhi - Amar Ujala Hindi News Live
श्री सत्यनारायण व्रत

श्री सत्यनारायण व्रत : सत्यनारायण व्रत पूर्णिमा तिथि (पूर्णिमा के दिन) पर पड़ता है । लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और कुछ भक्त एक योग्य पुजारी के माध्यम से सत्यनारायण व्रत का आयोजन भी करते हैं। पूर्णिमा के दिन का हिंदुओं के बीच एक बड़ा धार्मिक महत्व है। इस शुभ दिन पर भक्त चंद्रमा की पूजा करते हैं और व्रत तोड़ने से पहले अर्घ्य देते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी सांय कालः 04.18 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः मघा रात्रि काल 12.05 तक है, 

योगः सुकृत सांय काल 08.54 तक,

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः सिंह,

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.45, सूर्यास्तः 06.20 बजे।