लंदन से जहर उगल रहे राहुल गाँधी, कैंब्रिज में पाकिस्तान के ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ के साथ मंच किया था साझा

राहुल गाँधी की सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में उनके पीछे डॉ कमल मुनीर खड़े हैं। ये डॉ कमल मुनीर पाकिस्तान से हैं जिन्हें पिछले साल कैंब्रिज का वीसी चुना गया था। प्राइड ऑफ पाकिस्तान साइट पर डॉ कमल मुनीर का नाम और तस्वीर है। इतना ही नहीं डेली पाकिस्तान में भी एक साल पहले ये जानकारी छपी थी कि पाकिस्तान में जन्मे डॉ कमल मुनीर को वीसी नियुक्त किया गया है। ऐसे ही उन्हें पाकिस्तान के राज्य सम्मान ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ से नवाजा जा चुका है।

राहुल गाँधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, पाकिस्तानी वीसी
राहुल के पीछे पाकिस्तान के ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ डॉ कमल मुनीर खड़े हैं
  • देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है
  • आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है
  • लोकतंत्र बहाल करने के लिए अमेरिका और यूरोप को भारत में हस्तक्षेप करना चाहिए
  • आप देख सकते हैं कि हिंदुस्तान में दलितों, आदिवासियों(राष्ट्रपति) और अल्पसंख्यकों(राष्ट्रपति) के साथ क्या किया जा रहा है

अजय सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 07 मार्च :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में बातचीत के दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। राहुल गांधी ने इसके लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। 

राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की। उन्होंने कहा कि आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है। उन्होंने कहा कि भारत में एक नैरेटिव चल रहा है कि कोई भी बीजेपी को हरा नहीं सकता। राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। उन्होंने कहा कि आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखते हैं, तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है। बीजेपी के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर पेगासस का मुद्दा उठाया साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि आप किसी भी विपक्षी नेता से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है। मेरे फोन में पेगासस था, लेकिन ऐसा तब नहीं था जब कांग्रेस सत्ता में थी। राहुल गांधी ने देश के दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय की बात भी कही। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि हिंदुस्तान में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या किया जा रहा है। 

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस समय भारत में विभिन्न संस्थान खतरे में हैं। प्रेस, जुडिशरी, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं। लेकिन ये कहना कि BJP सत्ता में है और कांग्रेस चली गई है, ये वास्तव में एक हास्यास्पद विचार है। बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी।”

गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने सिर्फ कैंब्रिज में भारत विरोधी बातें नहीं की। उन्होंने सोमवार (6 मार्च 2023) शाम लंदन के छतम हाउस में भी जहर उगला। उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा कि RSS के चलते मुस्लिम भाईचारे के बीच दीवार खड़ी हो गई है। उनके अनुसार भारत में जो लोकतांत्रिक माहौल था वो सिर्फ और सिर्फ आरएसएस की वजह से बदला है।

उन्होंने लंदन में RSS को लेकर कहा, “ये एक कट्टरपंथी फासीवादी समूह है जिसने ज्यादातर भारतीय संस्थानों पर अपना कब्जा कर दिया है। मुझे हैरानी होती है कि इन लोगों ने कैसे विभिन्न संस्थानों पर कब्जा जमा लिया है। इस बात ने मुझे झकझोर दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर कब्जा करने में कितने सफल रहे हैं। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से उनसे नियंत्रित हैं।”

लंदन में राहुल गाँधी ने विदेशी हस्तक्षेप का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बार-बार विदेशों से अपील की कि वह भारत के मुद्दों में घुसें। इस बात को सुन भाजपा ने उन्हें फटकारा। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा- “अगर देश में कोई मुद्दे हैं तो हम उसे खुद सुलझा लेंगे…राहुल गाँधी विदेशियों को कैसे हमारे देश के मामलों में घुसने को कह सकते हैं। शहजाद पूनावाला पूछते हैं कि आखिर राहुल गाँधी कौन सा हस्तक्षेप चाहते हैं। क्या हम घर के मामले पड़ोसियों को बताते हैं।”

महिला दिवस पर योग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 07 मार्च :

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, सेक्टर 46 के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज की जेंडर इक्विटी एंड वीमेन डेवलपमेंट सोसाइटी “साहसी” ने सुश्री अलका डोगरा शर्मा द्वारा ‘योग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण’ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने सुश्री डोगरा का स्वागत किया और लैंगिक समानता के महत्व को भी साझा किया और यह भी बताया कि महिलाओं के लिए महिला अधिकारों और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों पर ध्यान केंद्रित करना कैसे महत्वपूर्ण है।

सुश्री डोगरा ने महिलाओं के लिए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे वे समग्र रूप से समाज के विकास में प्रमुख हितधारक हैं।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने साहसी की संयोजक डॉ. रमनदीप कौर और उनकी टीम की सभी छात्रों के लाभ के लिए इस तरह की गतिविधियों के आयोजन की सराहना की।

आदमपुर व भजनलाल परिवार के पे्रम का रंग 55 वर्षों से न छूटा है और छूट पाएगा : भव्य बिश्नोई

  • भव्य ने कार्यकर्ताओं संग होली खेल मनाया होली पर्व

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 07 मार्च :

  विधायक भव्य बिश्नोई ने आज आदमपुर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ रंग, गुलाल के साथ होली खेली और उन्हें होली पर्व पर शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय श्री गुरू जंभेश्वर मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल, महासभा के संरक्षक बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पाहल कलश पर हाथ रखकर गुरू महाराज को नमन किया। भव्य ने कहा कि होली का त्यौहार आपस में मिलजुलकर और होली का त्यौहार रंगों और खुशियों का पर्व है। उन्होंने कहा कि आदमपुर के साथ भजनलाल परिवार का रिश्ता सिर्फ रंग, गुलाल का नहीं, बल्कि दिलों का है।

यह रंग भले ही साफ करने से छूट जाए, परंतु आदमपुर के साथ पे्रम, आपसी भाईचारे और पारिवारिक रिश्ता है, उसका रंग न तो पिछले 55 वर्षों से छुटा है और न ही आने वाले दशकों तक छूट पाएगा। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह आदमपुर में अपनों के बीच होली पर्व मनाने का आनंद ही कुछ और ही है।

उन्होंने बताया कि आदमपुर मे विकास कार्य प्रगति पर हैं और हलके के चहुंमुखी विकास के लिए वे दृढ़ संकल्प हैं। विकास पुरूष मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से आदमपुर में वर्षों से ठप पड़े विकास कार्य तेज गति से शुरू हो चुके हैं और आने वाले समय में आदमपुर की हर छोटी से बड़ी समस्या को दूर होगी।

उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र ध्येय लोगों के काम करना है। चौ. कुलदीप बिश्नोई और हम सबके सांझा प्रयासों से आदमपुर विकास के पथ पर अग्रसर है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

राशिफल, 07 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

07 मार्च 2023 :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 : मार्च 2023

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 : मार्च 2023

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 : मार्च 2023

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 : मार्च 2023

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 : मार्च 2023

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 : मार्च 2023

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 : मार्च 2023

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 : मार्च 2023

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 : मार्च 2023

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 : मार्च 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 : मार्च 2023

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 मार्च 2023 :

नोटः फाल्गुन पूर्णिमा तथा होलाष्टक समाप्त, होली पर्व, श्री चैतन्यमहाप्रभु जयंती और होलिका विभूति धारण, धूलिवन्दन है।

do these astrological measure by your zodic sign - India TV Hindi
होलिका विभूति धारण, धूलिवन्दन है

होलिका विभूति धारण, धूलिवन्दन है : आर्थिक तंगी को दूर करने में होलिका की राख काफी असरदार मानी जाती है। होली की राख को एक लाल कपड़े में बांधकर और उसके साथ 7 सफेद कौड़ि‍यां लेकर अपने घर की तिजोरी या फिर धन के स्‍थान में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न रहती हैं।

चैतन्य महाप्रभु - जीवन परिचय | Chaitanya Mahaprabhu - An Introduction In  Hindi | हिंदी साहित्य मार्गदर्शन
चैतन्यमहाप्रभु

श्री चैतन्यमहाप्रभु जयंती : इस साल उनकी जयंती आज यानी 7 मार्च दिन मंगलवार को है। चैतन्य महाप्रभु को एक महान आध्यात्मिक महापुरुष माना जाता है। वे भगवान श्री कृष्ण के परम् भक्त थे। चैतन्य महाप्रभु का जन्म 18 फरवरी 1486 में बंगाल के नादिया में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा सांय कालः 06.10 तक है, 

वारः मंगलवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रि काल 02.22 तक है, 

योगः धृति रात्रि काल 09.13 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.44, सूर्यास्तः 08.20 बजे।

कस्बा रोड़ी के पूर्व सरपंच सुभाष जिंदल की मृत्यु हो जाने के कारण कस्बा में शोक की लहर

 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 06 मार्च :

कस्बा रोड़ी के पूर्व सरपंच  सुभाष जिंदल पिछले कई दिनों से अस्वस्थ होने के कारण लुधियाना के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। 67 वर्ष की आयु में रविवार को उनका निधन हो गया। वे 1988 से 1992 तक सरपंच, 2002 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य रहे। उनकी मौत का समाचार सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक स्वरूप मेन बाजार व बस स्टैंड की मार्केट बंद रखी गई।सोमवार दोपहर 3 बजे रोड़ी रामबाग में सैंकड़ों नम आंखों ने उनको अंतिम विदाई दी। वे अपनी दो पुत्रियां सैफी व अंकिता और पत्नी मीनाक्षी जिंदल को पीछे छोड़ गए।

गुरू शिष्य की परंपरा हो रही तार तार आगें आए संगठन 



विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

डेपुटेशन पंजाब ओर हरियाणा के अधयक्ष रणबीर, समग्र शिक्षा युनियन चनङीगढ के अधयक्ष अरविंद राणा,महासचिव अजय शर्मा ने चिंता जाहिर करतें हुए कहा कि प्राचीन काल में लोग अपनें बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिए गुरूकुल में भेज दिया करतें थे,या यूँ कहें कि अपनें बच्चो को गुरू के हवाले कर दिया करतें थे,ताकि वह निपुण हो सकें ,लेकिन आज गुरु शिष्य की परंपरा तार तार होती नजर आ रही है  ?? आज चनङीगढ प्रैस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता का आयोजन डेपुटेशन पंजाब ओर हरियाणा,समग्र शिक्षा युनियन चनङीगढ,यूटी कैडर  चनङीगढ द्वारा किया गया, जिसमें समग्र शिक्षा युनियन के महासचिव अजय शर्मा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने  कि आज सभी ओर प्रिंसीपल राजबाला और अध्यापक मेधावी को लेकर चर्चाएं चल रही है, पुलिस प्रशासन को अपील की गई है कि यह  अध्यापकों के सम्मान की बात है,पुलिस द्वारा बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, वो भी प्रिंसीपल ओर अध्यापक के रिश्तो को सामने रख कर,सभी दस्तावेजों को जांच  शामिल किए जाने चाहिए,उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता मेधावी एवं प्रिंसीपल के बीच 2017 से 26 जनवरी तक पारिवारिक रिश्तों जैसें सम्बंध रहें हैं,जिसके उन्होंने कुछ प्रमाण भी मीडिया के सामने पेश किए गए, समाज के कुछ ठेकेदारों द्वारा इसे जातीय मुद्दा बनाया जा रहा हैं,जो कि तथ्यहीन है,अगर कोई ऐसी बात है तो शिक्षा विभाग,प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा एक हाई  लेवल कमेटी बनाकर दोनों को एक साथ बैठाकर इस मामले को हल किया जाना बहुत जरूरी हैं, यदि इसे समय रहते हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में शिक्षा और शिक्षक का स्तर गिर जाएगा, एक अधयापक ओर प्रिंसीपल का रिश्ता बेहद ही सम्मानीय है, अगर इनकी गरिमा को इंसाफ नहीं मिला तो भविष्य में  विधालयों में काम करना ओर अच्छा माहौल बनाना  मुश्किल हो जाएगा , उन्होंने कहा कि  इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि दोनों ही पक्षों के लोग अपना कोई लालच पूरा कर रहे हो,  क्या पता यह किसी साजिश का शिकार हो गए हो, या किए गए हो, युनियन ने दोनों पक्षों से मांग की हैं कि वह आपस में बैठकर उनके बीच जो भी गिले शिकवे है, उन्हे दूर किया जाए, यही अध्यापक वर्ग के हित में होगा ?? युनियन ने सभी राजनीतिक दलों,सामाजिक संस्थाओं से आहवान किया हैं कि वह समाज हित को आगें रखते हुए दोनों पक्षों में सुलह करवाने के लिए आगे आए ना कि उन्हे उकसाने के लिए  ?? आजकल बच्चो की परीक्षाएं चल रही है,इससे बच्चो के भविष्य पर बुरा असर पङेगा,इस मौके युनियन के कई अध्यापक मौजूद रहें ।

विकी शेरा शिव मंदिर कमेटी के प्रधान नियुक्त


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

आज राम दरबार में प्राचीन शिव मंदिर फेस 2 की मंदिर कमेटी की आम बैठक में सर्वसम्मति से विक्की शेरा जी को मंदिर कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया , कमेटी की बैठक बी एन तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, और बी एन तिवारी जी ने विक्की शेरा जी के नाम का प्रस्ताव कमेटी के सामने रखा,  जिसमें कमेटी के पूर्व सदस्य और नए सदस्यों ने विक्की शेरा जी के नाम पर सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई,  बैठक  में कमेटी के पूर्व सदस्य निर्मला जी, राजा राम जी, रोहित जी, कुंदन बैरवा जी, अंकुर जी और  मुकेश सिंह जी और समाज के गणमान्य लोगों ने विक्की शेरा जी के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला लिया ,साथ में सभी उपस्थित लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर विक्की शेरा जी का उत्साह पूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया ।

नुहियांवाली में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

 डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 06 मार्च :  

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गांव नुहियांवाली के एनपीएस में जल संवाद एवं चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच सुनीता देवी ने मुख्य रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओढां खंड के खंड समन्वयक प्रदीप बेनीवाल ने की। इस अवसर पर खंड समन्वयक प्रदीप बेनीवाल ने जल जीवन मिशन बारे जानकारी देते हुए कहा की ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जल देना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जल जीवन मिशन से महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर उठा एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे घर की जिम्मेदारी संभाले हुए हर महिलाओं का जीवन आसान हो गया है। अब उन्हें दूर – दराज से पेयजल लेने नहीं जाना पड़ता।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर गठित हो रही ग्राम जल व सीवरेज समितियों में भी 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी  सुनिश्चित की गई है। खंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला के सभी खण्डों में आज स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह मनाते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता संवाद व फील्ड टेस्टिंग, टेस्टिंग किट, जल जीवन मिशन के घटकों, जल संरक्षण को लेकर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। जिसमें विद्यार्थियों, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर ने उत्साह से भाग लिया।

इस दौरान स्कूल के निदेशक वकील गोदारा व सरपंच सुनीता देवी ने भी अपने संबोधन में जल बचाने पर जोर देते हुए कहा की हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए। कहा की हर्ष का विषय है कि हरियाणा ने वर्ष 2022 में ही हर घर को नल से जल देने का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया। इस दौरान सरपंच सुनीता देवी, संतोष व रमनदीप कौर को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र मदान, सुनील कुमार, रविंद्र बेनीवाल, रनदीप कौर व बलजीत कौर उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 March, 2023

पुलिस का सन्देश है कि होली को सुरक्षित और आपसी भाईचारे से शान्ति पूर्व तरीके से मनाये होली : डीसीपी पचंकूला

कोरल ;पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट पचंकूला 06 मार्च :

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिह

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिह नें सभी पचंकूला वासियो को होली के मौके पर सभी पचंकूला निवासियो को शुभकामनाएं हार्दिक बधाई देते हुए सन्देश दिया कि होली के इस खास अवसर पर आपसी भाई-चारा बनाएं रखे और इस पर्व को शान्तिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से मनायें, इसी के साथ कहा कि शरारती तत्वो व अपराधियो गतिविधियो को अन्जामें देनें वालों के लिए कडी चेतावनी है कि वे किसी भी प्रकार की शरारत, हुलंडबाजी एव अपराधिक गतिविधि उत्पन्न ना करें और निगरानी हेतु सवेदनशील इलाकों पुलिस की विशेष नाकाबंदी व डयूटी तैनात रहेगी । इस दौरान सभी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी रहेगी और पुलिस की राईडर तथा क्यु आर टी व पैदल गस्त पार्टी भी गश्त करते हुए मौजूद रहेगी । इस खास अवसर पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

नशे इत्यादि का सेवन करनें से बचें : पंचकूला पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि वे होली के इस अवसर को शान्तिपूर्वक तरीके सुरक्षित होली का त्यौहार धुमधाम से मनाए और इस दौरान किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन ना करें ।

ट्रैफिक नियमों की पालना करें : इन्ही शब्दो के साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि होली की इस पावन अवसर सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें, मोटरसाईकिल से सैलेंसर बुलेट पटाखे इत्यादि ना चलाएं अगर इस प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

शरारती तत्वो पर रहेगी विशेष निगरानी : होली की इस पावन अवसर पर पुलिस द्वारा कानूव की उल्लंघना करनें वालें शरारती तत्वो व अपराधिक गतिविधियो करनें वालों पर विशेष निगरानी रहेगी किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

नुकसानदायक केमिकल पदार्थो का इस्तेमाल ना करें : इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर किसी ऐसे पदार्थो का इस्तेमाल ना करे जिससे किसी व्यकित को हानिं पहुंचे  ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील कि है कि वे होली के अवसर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें औऱ अगर आपको किसी प्रकार की सदिंग्ध सूचना या कोई अपराधिक गतिविधि होती है तो उसकी सूचना पुलिस को डॉयल 112 सूचित करें ।