गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया ‘पागल’ और ‘वो इटली को मातृभूमि मानते हैं’

राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विदेशी जमीन पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया और राज्य में पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उसे जनता की समस्याओं से सरोकार नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया राहुल गांधी (gone Bonkers’) बौखला गए हैं। जो दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान करते हैं। शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं। विश्वेंद्र सिंह सबसे प्रसिद्ध कांग्रेस विधायकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में गहलोत प्रशासन के खिलाफ पायलट के साथ विद्रोह किया था। वो उस समय भी पर्यटन मंत्री थे, लेकिन पायलट के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें हटा दिया था। बाद में, कांग्रेस नेतृत्व द्वारा कुछ बागियों को शांत करने में कामयाब होने के बाद उन्हें मंत्री के रूप में बहाल कर दिया गया।

'वो इटली को मातृभूमि मानते हैं'...गहलोत के मंत्री के बेटे ने राहुल गांधी को बताया सिरफिरा
मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह

राजवीरेंद्र वशिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूनाइटेड किंगडम में भारत के खिलाफ टिप्पणी के लिए राजस्थान के मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे ने आलोचना की। राजस्थान के पर्यटन मंत्री के बेटे, अनिरुद्ध, जिन्हें कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का करीबी माना जाता है, ने कहा कि..

राहुल गांधी बौने हो गए हैं। दूसरे देश की संसद में अपने देश का अपमान कौन करता है? या शायद वह इटली को अपनी मातृभूमि मानते हैं।

राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा हमेशा के लिए सत्ता में नहीं रहने वाली पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्ध ने ट्वीट किया कि “क्या वे भारत में ये सब बकवास नहीं बोल सकते हैं? या वह आनुवंशिक रूप से यूरोपीय मिट्टी को पसंद करते हैं?”

अनिरुद्ध कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी हैं क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर दिए गए परिचय में स्वयं को सचिन पायलट के विचारों को मानने वाला बताया है। उनके पिता विश्वेंद्र ने भी 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान पायलट के साथ अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ बगावत की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के भीतर एक गुट उनकी निर्वाचित सरकार को गिराने की कोशिश कर रहा है।

कॉन्ग्रेस पार्टी के ऑफिशियल हैंडल से राहुल गाँधी की एक तस्वीर शेयर की गई थी। इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा – “हाँ, राहुल मानते हैं कि वे एक इटालियन हैं।”

लंदन में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में राहुल गाँधी ने कहा था कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्ध ने लिखा कि क्या यह सब बकवास भारत में नहीं किया जा सकता था या राहुल गाँधी अनुवांशिक रूप से यूरोपीय मिट्टी को पसंद करते हैं?

यह पहली बार नहीं है जब कॉन्ग्रेस नेता और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह के ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया हो और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी आलोचना की हो। इसके पहले भी अनिरुद्ध के ट्वीट ने भरतपुर इलाके में बड़ा विवाद खड़ा किया था। अनिरुद्ध ने दिसंबर 2022 में ब्रिटिश शासन की 1935 में प्रकाशित किताब ‘द इंडियन स्टेट्स’ का उल्लेख करते हुए लिखा था कि भरतपुर रियासत के सिनसिनवार जाट जादौन राजपूतों के वंशज हैं।

अनिरुद्ध सिंह की इस बात को लेकर बहुत हंगामा हुआ। जाट महासभा की बैठक में इस बात को खारिज कर दिया गया था। जाट महासभा ने सिनसिनवार जाटों को श्री कृष्ण का वंशज बताते हुए यदुवंशी जाट क्षत्रिय करार दिया था।

बताया जाता है कि अनिरुद्ध और उनके पिता विश्वेन्द्र सिंह के संबंध भी अच्छे नहीं हैं। मई 2021 में अनिरुद्ध ने अपने पिता पर शराब का सेवन करने और माता के प्रति हिंसक होने का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि 6 हफ्तों से वे अपने पिता के संपर्क में नहीं हैं। अनिरुद्ध ने खुद को मदद करने वाले अपने दोस्तों के कारोबार को नष्ट करने का आरोप भी अपने पिता पर लगाया था। अनिरुद्ध खुद को सचिन पायलट का समर्थक मानते हैं।

अनिरुद्ध ने पुलवामा हमले के शहीद जवानों के परिवार के साथ राज्य की कांग्रेस सरकार के व्यवहार पर भी टिप्पणी की। शहीदों के परिजन अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी, शहीद की मूर्ति स्थापित करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह हमेशा के लिए जारी रहेगा। कांग्रेस पार्टी को ऐसे मामलों की परवाह नहीं है – उन्हें लगता है कि ये मामले उनके इतालवी संचालकों को परेशान करने के लिए बहुत तुच्छ हैं! विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे अनिरुद्ध की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Rashifal

राशिफल, 10 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

10 मार्च 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। पारिवारिक समारोह में नए दोस्त बन सकते हैं। हालाँकि अपने चयन में सावधानी बरतें। अच्छे दोस्त उस ख़ज़ाने की तरह होते हैं, जिसे सारी ज़िंदगी दिल के क़रीब रखा जाता है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 मार्च 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 मार्च 2023 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। पारिवारिक समारोह और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए अच्छा दिन है। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 मार्च 2023 :

परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमज़ोर कर सकती है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 मार्च 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 मार्च 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 मार्च 2023 :

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 मार्च 2023 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 मार्च 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आज आप नए प्रोजेक्ट को शुरू करेंग जो पूरे परिवार के लिए समृद्धि लेकर आएगा। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 मार्च 2023 :

इससे पहले कि नकारात्मक विचार मानसिक बीमारी का रूप ले लें, आप उन्हें ख़त्म कर दें। ऐसा आप किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता के ज़रिए कर सकते हैं, जिससे आपको मानसिक संतोष मिलेगा। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 मार्च 2023 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। शाम को दोस्तों के साथ घूमें-फिरें, क्योंकि यह आपके लिए इस वक़्त बहुत ज़रूरी है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 : मार्च 2023

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 10 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

Vinayaka Chaturthi 2022: आज विनायक चतुर्थी व्रत के दिन पढ़ें यह कथा, दूर  होंगे सभी संकट - vinayaka chaturthi 2022 vrat katha read this story during  ganesh puja kar – News18 हिंदी

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

नोटः आज होला मेला, (श्री आनंदपुर व पांओटा सा.) वसंतोत्सव, ध्वजारोहण और धुलहण्डी, आम्रकुसुम प्राशन है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी की वृद्धि है, (जो शुक्रवार को प्रातः काल 07.59 तक) है, 

वारः गुरूवार।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी रात्रि 10.27 तक है, 

योगः सुकृत सांय काल 04.45 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.08, सूर्यास्तः 06.03 बजे।

वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की दूसरी बार जमानत रद्द, मास्टरमाइंड सतपाल सत्ता 27 फरवरी से है जेल में बंद

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 09 मार्च :

4 फरवरी को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार कार्यालय पर नकाबपोश हमलावरों ने मुख्य आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता के कहने से हमला किया था। और आरोपी प्रवीण चौहान जो 12 फरवरी से जेल में बंद है, उसने सतपाल सत्ता के कहने से नकाबपोश हमलावर मनजिंद्र व शंकर को भेजा था।

आज दूसरी बार अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता ने नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की जमानत रद्द कर दी। प्रवीण चौहान के वकील ने लम्बी कस्टडी की दलील दी जबकि जांच अधिकारी ने वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान की जमानत का विरोध किया। जिसके बाद विद्वान न्यायाधीश ने प्रवीण चौहान की जमानत रद्द करने के आदेश सुनाए। ज्ञात रहे कि 4 फरवरी 2023 को वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से उन पर हमला किया और उनके दफ्तर का सारा सामान बुरी तरह तोड़ डाला। जिसमें एलईडी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, आॅफिस के शीशें बुरी तरह तोड़ दिए गए और नकाबपोश आरोपी व मास्टरमाइंड सतपाल सत्ता सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी के आधार पर साहा निवासी प्रवीण चौहान व मनजिंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। जो 12 फरवरी से अम्बाला जेल मे बंद है। इससे पहले अतिरिक्त सेशन जज संजय संधीर भी प्रवीण चौहान की जमानत रद्द कर चुके हैं।

आज अपने वकील के माध्यम से प्रवीण चौहान ने दूसरी बार सीजेएम कोर्ट में नियमित जमानत दायर की थी जिसे सीजेएम सौरभ गुप्ता की अदालत ने रद्द कर दिया। इस मामले में मुख्य आरोपी सतपाल सत्ता जिसने सुपारी लेकर वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश तैयार किए और पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए मुख्य आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता ने 13 फरवरी को अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर की कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जहां सतपाल उर्फ सत्ता के वकील शेलेंद्र शैली ने उसे निर्दोष बताया जबकि वीरेश शांडिल्य ने अपने केस की पैरवी आप की और दोनों पक्षों की दलीलों के बाद संजय संधीर की अदालत ने सतपाल सत्ता की अग्रिम जमानत रद्द कर दी। उसके बाद सतपाल सत्ता ने 21 फरवरी को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिसे हाईकोर्ट ने रद्द करते हुए आरोपी सतपाल उर्फ सत्ता को अम्बाला की कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए। 23 फरवरी को सतपाल सत्ता ने अम्बाला कोर्ट में पेश होने की बजाय एसपी अम्बाला के कार्यालय में पेश हुआ जहां से उसे सीआईए स्टाफ से गिरफ्तार कर लिया और 24 फरवरी को वीरेश शांडिल्य के कार्यालय पर नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल सत्ता को पुलिस ने सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 27 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया और 27 फरवरी को सीजेएम अदालत ने सतपाल सत्ता को जेल भेजने के आदेश दिए। 27 फरवरी से सतपाल सत्ता अम्बाला की जेल में बंद है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास है। यदि मैं 4 फरवरी को अपने दफ्तर होता या मेरा बेटा या स्टाफ का कोई आदमी दफ्तर होता तो नकाबपोश निश्चित तौर पर उसकी हत्या करते। उन्होंने कहा कि अभी भी पुलिस इस मामले में असली आरोपियों को बचा रही है।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया रैंकिंग में वीमेन सीनियर सिंगल में नंबर वन बनी अनुपमा उपाध्याय

  • वर्ल्ड नंबर तीन का खिताब पहले ही हासिल कर चुकी है अनुपमा।
  • अनुपमा ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के जरिए किया मील का पत्थर स्थापितः अजय सिंघानिया।
  • बड़ी चुनौती को पार कर उपलब्धियां हासिल करना महान खिलाडियों के लक्षणः देवेन्द्र सिंह।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला, 9 मार्च :

हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के रोमांचक खिताबी मुकाबले में पहली बार महिला एकल का खिताब जीतने वाली मूल रूप से हरियाणा निवासी अनुपमा उपाध्याय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। गत दिनों बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा जारी की गई रैंकिंग में अब यह होनहार खिलाड़ी वीमेन सिंगल में इंडिया नंबर वन बन गई है। उसने अपने बेहतरीन खेल के जरिए एक बार फिर सभी युवा खिलाड़ियों विशेष तौर पर लड़कियों व महिलाओं के समक्ष एक मील का पत्थर स्थापित किया है। अनुपमा ने सिद्ध कर दिया कि अगर दिल में केवल और केवल जीत का जज्बा हो, खेल के प्रति पूर्ण समर्पण व जुनून हो तो कोई भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। हरियाणा की इस युवा होनहार बेटी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने भरोसा जताया कि यह तो मात्र शुरुआत है। आने वाले समय में अनुपमा उपाध्याय अपने खेल के जरिए पूरे विश्व के महान बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच अपना नाम शुमार करवाते हुए पूरे देश को गौरव का अनुभव करवाएगी। 

युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, (सेवानिवृत आईएएस) व समस्त कार्यकारिणी द्वारा अनुपमा को विलक्षण प्रतिभा की धनी बताते हुए कहा कि किसी भी खेल में कोई भी महान खिलाड़ी हो, उन सभी के गुणों में एक बात समान रूप से दिखाई देती है कि वो सभी खेल के लिए न सिर्फ पूर्ण रूप से समर्पित होते है, बल्कि साथ में बड़ी से बड़ी उपलब्धियों तथा हार जीत को एक भाव से देखते हुए उनके सामने यही लक्ष्य रहता है कि खेल को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाया जाए। उपलब्धियां उन्हें अपने खेल को बेहतर ढंग से निखारने, बड़ी चुनौतियों के सामने दृढ़ता से डट कर खड़े होने के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करती है। यही गुण हमें अनुपमा के खेल में भी दिखाई दे रहा है। यह वाकई में हरियाणा व देश के बैडमिंटन जगत के लिए सुखद संकेत है कि नेशनल लेवल पर नंबर वन बनने के बाद अब यह होनहार दोगुने जोश के साथ अपने खेल के लिए और अधिक अभ्यास पर जुट गई है।

सी एम मनोहर लाल 16 मार्च को मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन की टर्म इंश्योरेंस पालिसी करेंगे जारी: संजय भुटानी

मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार/हांसी- 09 मार्च :

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के स्टेट वाईस प्रेसीडेंट वरिष्ठ पत्रकार संजय भुटानी ने बताया कि संस्था द्वारा हरियाणा के पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए की टर्म इंश्योरेंस पालिसी सी एम मनोहर लाल 16 मार्च को संत कबीर कुटीर (सी एम आवास, चंडीगढ़) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति  मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल और  सूचना, जनसम्पर्क एवं भषा विभाग के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी की रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल करेंगे।

संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के 60 साल से अधिक आयु के 3 पत्रकारों को नियमित रूप से संस्था द्वारा अवार्ड प्रदान करने की परंपरा शुरू की जा रही है। इस अवसर पर अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड कैथल से नवीन मल्होत्रा को, पत्रकारिता रत्न अवार्ड अंबाला से सुमन भटनागर को तथा पत्रकारिता विभूषण अवार्ड सोनीपत से जगदीश त्यागी को दिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा 101 पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा पहले  हो चुका है। इसके लिए संस्था ने पत्रकारों से कोई रकम नहीं ली। संगठन से जुड़े पत्रकारों को इंडीविजुअल पॉलिसी  प्रदान की जाएगी। इसके इलावा यमुनानगर के पत्रकार कुमार रमेश को एक लाख रुपए की राशि व अम्बाला के पत्रकार अनिल कुमार को 50 हजार रुपए की राशि आर्थिक मदद के रूप में प्रदान की गई है।

मिनर्वा एकेडमी पहली बार करेगी एएफसी ए-डिप्लोमा कोर्स की मेजबानी, लंबे समय बाद उत्तर भारत लौटेगा कोर्स

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,चंडीगढ़ – 9 मार्च :

उत्तर भारत में लंबे समय के बाद एशियन फुटबॉल कनफड्रेशन(एएफसी) का ए-डिप्लोमा कोर्स लौट रहा है और इसका आगाज 25 मार्च से होगा। मिनर्वा एकेडमी इसकी मेजबानी करेगी। एएफसी ‘ए’ लाइसेंस एशिया में शीर्ष कोचिंग लाइसेंस कोर्स में से एक है और विभिन्न लाइसेंस काेर्स की मेजबानी के बाद मिनर्वा इस कोर्स के लिए तैयार है।
ये कोर्स न केवल सम्मानजनक और उच्च प्राथमिकता वाला है, बल्कि ये सफलता इसलिए भी बड़ी है क्योंकि उत्तर भारत में बहुत लंबे समय के बाद इसकी वापसी हो रही है। मिनर्वा एकेडमी इसे फिर से उत्तर भारत में लेकर आया है।

मिनर्वा ने हाल ही में कई कोर्स आयोजित किए और एकेडमी ने फुटबॉलर्स के साथ अच्छे कोच भी देश के लिए तैयार किए। कोर्स का पहला मॉड्यूल 25 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। कोच जल्द ही कोर्स शुरू करने के लिए तैयार और उत्साहित हैं।

देश भर के 10 से अधिक राज्यों के कोच ने कोर्स के लिए अपना पंजीकरण कराया है। भारतीय फुटबॉल की फैक्ट्री मिनर्वा में एक बार फिर राष्ट्र को एकजुट करने और भारतीय फुटबॉल को एक साथ विकसित करने का समय आ गया है। एकेडमी डायरेक्टर ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी और बड़ा अवसर भी। हम पर जो विश्वास दिखाया गया है, हम उसके आभारी हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोर्स पूरी तरह से सफल रहे।

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस मनाया गया 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 9 मार्च :

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा चंगेरा गांव में महिला दिवस मनाया गया I  महिलाओं को खेल, हाई टी नेटवर्किंग, सफलता के प्रशंसापत्र साझा करने और एक नाटक देखने के माध्यम से प्रेरित किया गया।

आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि 2020 से जनता के बीच अधिक जागरूकता फैलाना और जागरूकता, कौशल और शिक्षा के अवसरों के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना हमारा उद्देश्ये है।

एक्शन टेसा ने धोखेबाजों को दूर रखने के लिए बॉयलो और एचडीएचएमआर बोर्डों के लिए क्यूआर कोड के साथ होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर पेश किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 09 मार्च :

भारत में MDF/HDHMR और पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्ड पैनल उत्पादों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक, एक्शन टेसा, भारत में होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर पेश करने वाली पैनल उद्योग की पहली कंपनी बन गई है। होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर एक छेड़छाड़-रोधी स्टिकर है, जिसका उपयोग हमारे लैंडमार्क उत्पादों जैसे BOILO और HDHMR की वास्तविकता की जांच करने के लिए किया जा सकता है। एचडीएचएमआर बोर्ड की सफलता के बाद, एफआर ग्रेड एचडीएफ बोर्ड के साथ एक्शन टेसा बोइलो बॉइलिंग वॉटर प्रूफ (बीडब्ल्यूपी) भी उसी रास्ते पर है और आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर और घर के मालिकों की पहली पसंद बन रहा है।

एक्शन टेसा HDHMR और ‘BOILO’ बॉयलिंग वाटर प्रूफ (BWP) FR ग्रेड HDF बोर्ड के साथ पूरे पैनल उद्योग में क्रांतिकारी उत्पाद हैं, जो मजबूती स्थायित्व, उच्च प्रदर्शन और प्रकृति में पर्यावरण के अनुकूल होने का वादा करते हैं। टेसा एचडीएचएमआर के बाद एक्शन टेसा बोइलो पैनल उद्योग में एक और मील का पत्थर है। बोइलो आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनरों और बिल्डरों के बीच लोकप्रिय हो रहा है; जो लोग गुणवत्ता, प्रदर्शन, सुंदरता और सुरक्षा की तलाश में हैं वे ‘टेसाबोइलो’ की मांग करते हैं।

कंपनी ने देखा है कि कुछ अनधिकृत विक्रेता हैं जो एक्शन टेसा के नाम के साथ डुप्लीकेट या उप-मानक उत्पादों को बेच रहे हैं। इसलिए, आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर और ग्राहकों के बीच टेसा बोइलो और एचडीएचएमआर बोर्डों की शानदार सफलता और स्वीकृति के बाद समग्र स्टिकर लॉन्च करना समय की मांग थी। एक्शन टेसा इस तकनीक को लॉन्च करने वाली पैनल उद्योग की पहली कंपनी है। एक्शन टेसा के नाम से नकली उत्पाद बेचने वाले कुछ दुकानदारों द्वारा धोखाधड़ी को रोकने के लिए होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर पेश किए गए हैं।

प्रत्येक स्टिकर अद्वितीय है और इसमें एक कोड होता है जो पूरी दुनिया में किसी अन्य उत्पाद के समान नहीं होता है। उत्पादों के शून्य दोहराव के परिणामस्वरूप ग्राहक इसके प्रमाणीकरण के लिए हमारी वेबसाइट पर सभी विवरण और प्रमाणन देखने के लिए कोड को स्कैन कर सकते हैं और वास्तविक एक्शन टेसा उत्पादों को प्राप्त करने का आश्वासन दे सकते हैं।एक्शन टेसा के प्रबंध निदेशक श्री अजय अग्रवाल कहते हैं, “एक्शन टेसा ने कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया और हमारे ग्राहक बोइलो से भी यही उम्मीद कर सकते हैं। अगर हम सुरक्षा और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद की बात करें तो हमारे उत्पाद ग्राहकों की पहली पसंद हैं। एक्शन टेसा HDHMR और ‘BOILO’ बॉयलिंग वाटर प्रूफ (BWP) FR ग्रेड HDF बोर्ड के साथ उच्च भार वहन करने वाली सतहों, उच्च यातायात और उच्च तापमान वाले क्षेत्रों वाले आंतरिक अनुप्रयोगों के लिए अत्यधिक उपयुक्त हैं।”

 सावधानी के तौर पर, उन्होंने कहा, “मैं अपने सम्मानित ग्राहकों और खरीदारों से कहना चाहता हूं कि वे हमारे अधिकृत डीलरों से ही एक्शन टेसा उत्पाद खरीदें और होलिस्टिक सुरक्षा स्टिकर के लिए पूछें। क्योंकि कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो एक्शन टेसा के नाम से डुप्लीकेट या घटिया उत्पाद बेच रहे हैं। हम अपने ग्राहकों के विश्वास का बहुत सम्मान करते हैं और हम कभी भी गुणवत्ता से समझौता नहीं करते हैं और हम अपने ग्राहकों को बिक्री के बाद सर्वोत्तम सेवाएं देने में विश्वास करते हैं।”

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 09 March, 2023

डीसीपी की पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक:अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पहल, 250 पुलिस कर्मियों को ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नोडल अधिकारी श्री विजय कुमार नैहरा के नेतृत्व में पंचकूला में अपराधो पर अकुंश लगानें के लिए 135 गांव व 51 वार्डो के लिए करीब 250 ग्राम पहरी व सहायक ग्राम प्रहरी नियुक्त कर दिये गये है अपराधो की रोकथाम हेतु प्रत्येक गांव व वार्ड में अलग से रजिस्टर लगाया गया है । आज इस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें पुलिस लाईन पंचकूला में मीटिंग आयोजित करके अपराधो की रोकथाम हेतु ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी को निर्देश दिए गये ।

जिसमें गांव की कुल जनसंख्या, नशा करने व नशीला पदार्थ बेचने वाले लोगों की सूची, किराएदारों का विवरण, अपराधिक प्रवृति के लोगों की सूची, जमीनी विवाद व आपसी रंजिश, सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने वाले लोगों की सूची, पीओ बेल जंपर की सूची, गैंगवार व अपराधिक संगठनों से जुड़े लोगों की सूची, साइबर कैफे संचालक, होटल, धर्मशाला, टैक्सी चालकों का विवरण आदि दर्ज किया जाएगा ।

पुलिस उपायुक्त नें आज इस संदर्भ में जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ बैठक की । दिशा- निर्देश दिए कि सभी अपने- अपने क्षेत्र अधिकार में ग्राम प्रहरी व सहायक ग्राम प्रहरी की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर क्षेत्र में आमजन व मौजिज लोगों से समन्वय स्थापित कर अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें । कहा कि प्रत्येक थाना, चौकी व क्राइम यूनिट में तैनात पुलिसकर्मी उक्त गांव व वार्डो में प्रत्येक गतिविधि पर विशेष रूप से नजर रखेंगे । रजिस्टर में गांव व वार्ड में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की भी सूची तैयार की जाएगी ।

पुलिस आयुक्त मुख्यालय पंचकूला विजय कुमार नैहरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे जिला पुलिस का पूर्ण सहयोग करें । आसपास होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस के साथ सांझा करें । इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री किशोरी लाल , थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण कुमार , थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह , थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी मन्सा देवी सुशील कुमार, रीडर मागें राम, एसआईएस राकेश कुमार तथा ग्राम व सहायक ग्राम प्रहरी मौजूद रहे।

साइबर अपराध से जुड़ी समस्या के लिए डायल करें हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जानकारी प्रदान की जा रही है इसी जागरुकता के तहत आज साइबर थाना पंचकूला प्रभारी राजेश कुमार नें आमजन को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी व्यकित के साथ साइबर सबंधित किसी भी प्रकार का अपराध घटित हो जाता है तो वह तुरन्त साइबर पोर्टल  www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और अन्यथा सबंधित थाना में जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

1

1

इसके अलावा अगर आप कभी भी जाने-अनजाने में मोबाइल फोन से ठगी, बैंकिंग फ्रॉड या सेक्सटॉर्शन सहित साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत आप पुलिस की विशेष हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर या www.cybercrime.gov.in पर अब आप साइबर अपराध या इससे संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं औऱ किसी भी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी जैसे नाम पता, बैंक सबधीं जानकारी, ओटीपी या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड सबंधी कोई भी जानकारी शेयर ना करें औऱ ना ही फोन में प्राप्त किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें । इसके अलावा साइबर थाना प्रभारी नें जानकारी दी कि साइबर क्रिमनल आपके लॉटरी, जॉब, विदेश में नौकरी इत्यादि का झांसा देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है । ऐसे में साइबर क्रिमनलों के बहकावें में ना आए और नही किसी प्रकारी निजी जानकारी शेयर करें इसके अलावा ना ही किसी के कहनें पर अपनें मोबाइल फोन में रिमोटली एपलिकेशन जैसे एनी डैस्क, टीम व्युअर इत्यादि इन्सटाल ना करें ।

होली पर हुल्लड़बाजी पर सख्त कार्रवाई, 179 ट्रैफिक चालान, 23 वाहन इम्पाउंड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , पंचकूला – 09 मार्च :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला मे होली के उपलक्ष पर शरारती तत्वो व हुंडदगबाजी करनें वाले उल्लंघनकारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 27 पुलिस नाकें लगाकर करीब 250 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया । जिस कार्रवाई में कल दिनांक 08 मार्च को पुलिस नें सवेदनशील इलाकों राजीव कालौनी, बुढनपुर इत्यादि में पुलिस फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस की उपस्थिति को बढाया गया ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो सके । इसके अलावा पुलिस नें शरारती तत्वो पर कडी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 179 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके अलावा 23 दो पहिया वाहनों को इम्पाउँड किया गया । पुलिस नें बिना हेल्मेट 73 वाहन चालको, बिना ड्राईंविग 25 वाहन चालको, 12 ट्रीपल राईडिंग चालको तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कुल 179 वाहनों के चालान काटे गये ।