Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 March, 2023

डकैटी की वारदात में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए डिटेक्टव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह व उसटी टीम नें घर में घुसकर परिवार को कमरे में बंध करके सोने- चाँदी के जेवरात चोरी, मारपिटाई के मामलें 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र खान मौहम्मद वासी गाँव भोपुर मुरादाबाद उतर प्रेदश, आवे खान पुत्र अफजल खान वासी भोपुर मुरादाबाद उतर प्रदेश तथा फिरोज खान पुत्र आयुब खान वासी गाँव सरायं मौहल्ला सहारनपुर हाल गाँव गाँव लाहरा कामनगर सम्भल उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित संजय कुमार वासी सम्भल उतर प्रदेश हाल गैस गोदाम गाँव बाड कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित गैस गोदाम कालका में रहता है और दिनांक 12.09.2020 की रात्रि को वह खाना खाकर सो गये थे जो रात्रि करीब 1 बजे 4 से 5 व्यकित गेट के ऊपर से कूदकर घर में घुस गए और परिवार सदस्यो के साथ मारपिटाई करे कमरे मे बंद कर दिया औऱ घर से सोनें चाँदी के जेवरात तथा मोटरसाइकिल के कागजात चोरी कर लिये । जिस बारें थाना कालका में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 342,380,395,458,411,201 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को 3 आरोपियों को गिरप्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से1 पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें कल दिनांक 10 मार्च को अवैध हथियार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान बसन्त कुमार पुत्र मेहर चंद वासी गाँव कोटडा बिलासपुर यमुनानगर तथा जसबीर कुमार उर्फ भूरा पुत्र रमेश चंद वासी गडोली शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 मार्च को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव अलीपुर पंचकूला की तरफ मौजूद थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित बसन्त कुमार तथा जसबीर कुमार उर्फ बूरा अवैध पिस्टल लिये हुए किसी वारदात को अन्जाम देने कि फिराक में पंचकूला में गाँव अलीपुर की तरफ घुम रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें गाँव अलीपुर इण्ड्रस्ट्रियल एरिया की तरफ से उपरोक्त दो आरोपियो को अवैध हथियार 1 पिस्टल 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गये । जिस बारे दोनो आरोपियो से लाईंसेस बारे पुछताछ जो कोई लाईसेंस पेश ना कर सके पुलिस नें दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

भारत तेजी से दुनिया के टॉप म्यूजिक फेस्टिवल डेस्टिनेशंस में से एक बनने की राह पर: मिस्टर प्रोग्रेसिव

भारत में इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक का महत्व बढ़ा : मिस्टर प्रोग्रेसिव

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 मार्च : 

प्रसिद्ध डीजे आरडीजी उर्फ मिस्टर प्रोग्रेसिव का मानना है कि भारत तेजी से दुनिया के टॉप म्यूजिक फेस्टिवल डेस्टिनेशंस में से एक बनने की राह पर है। हमारे देश में अब सनबर्न, वीएच1 सुपरसोनिक और मैग्नेटिक फील्ड जैसे बड़े म्यूजिक फेस्टिवल अब नॉन मेट्रो शहरों में होने लगे हैं, जो डीजेज को गिग्स दिलाने में मददगार मेंटरशिप प्रोग्राम और कम्पीटीशन्स करवाते हैं। इनमें इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग करने, अनुभव प्राप्त करने और यहां तक कि पुरस्कार जीतने के अवसर मिलते हैं। गैर-मेट्रो शहरों से भी नए आर्टिस्ट आ रहे हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) की लोकप्रियता का एक संकेत है। भारतीय डीजे जैसे कि न्यूक्लिया, लॉस्ट स्टोरीज, और ड्यूलिस्ट इंक्वायरी ने भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की है,।

इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पिछले कुछ वर्षों से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है, जिसमें अधिक से अधिक लोग ईडीएम फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं। भारत में अधिक से अधिक इंटरनेशनल आर्टिस्ट और डीजेज  की परफॉर्मेंस के साथ, ईडीएम कल्चर बढ़ रहा है। ईडीएम की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, अधिक से अधिक लोग इस कल्चर के संपर्क में आ रहे है ।

उन्होंने कहा- भारत में ईडीएम का दायरा बढ़ रहा है। मैं वर्तमान में मिस्टर प्रोग्रेसिव के पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मिस्टर प्रोग्रेसिव को ब्रांड बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डीजे और  म्यूजिक प्रोडूसर के रूप में स्थापित होने के लिए मेहनत कर रहा हूं। मैंने महसूस किया है कि म्यूजिक की मार्किट में अपने आप को  को प्रस्तुत करने  के लिए जरूरी है कि इंटरनेशनल हाउस म्यूजिक चार्ट पर मेरे सांग्स लगातार बने रहें और स्ट्रीम होते रहें और उन्हें फेमस डीजेज अपनी गिग्स में प्ले करे ताकि ऑडियंस मझे और मेरे म्यूजिक को सपोर्ट करती रहे ।

मिस्टर प्रोग्रेसिव ने कहा, “म्यूजिक खुद को और अपनी इमोशन्स को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। एक आर्टिस्ट के रूप में मुझे एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। हाल ही में मैंने ग्रूवी हाउस, मेलोडिक टैक्नो, बिग रूम, प्रोग्रेसिव हाउस जैसी कई तरह के गाने तैयार किये हैं।  पिछले पांच वर्षों में मैंने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक में 700 से अधिक टेक्नो और हाउस सांग्स बनाये है और उन्हें लोहित रिकॉर्ड्स, इंसेप्शन रिकॉर्ड्स और नियोनियस रिकॉर्ड्स जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय लेबलों पर रिलीज़ किया है।”

मिस्टर प्रोग्रेसिव “शाइन ओम रिकॉर्ड्स” के संस्थापक हैं, जो कि एक लोकप्रिय ईडीएम म्यूजिक लेबल है। इसके सांग्स स्पॉटिफाई और बीटपोर्ट जैसे तकरीबन 300  से ज्यादा पोर्टल्स पर उपलब्ध है। “शाइन ओम रिकॉर्ड्स” बहुत सारे फेमस डीजे और नए टैलेंटेड डीजेज को अपना म्यूजिक ग्लोबली रिलीज़ करने का अवसर देता है ।

नए टैलेंटेड डीजेज के लिए उनकी सलाह है कि म्यूजिक से प्यार हो तभी इस इंडस्ट्रीज में कदम रखें। ग्लैमर के लिए या आकर्षण के लिए इस प्रोफेशन में आना व्यर्थ है ।  और हां, आज के ऑडियंस को सब कुछ पता रहता है, इसलिए एक म्यूजिक प्रोडूसर और डीजे  के रूप में लगातार अपडेट रहना पड़ता है। अपनी फील्ड के अन्य डीजेज और म्यूजिक प्रोडूसरस से संपर्क करें। इससे आपको दूसरों से सीखने और गिग्स प्राप्त करने में मदद मिलेगी। अपने दिल की आवाज को सुनें और अच्छा म्यूजिक बनाये । 

हुड़दंगियों पर नकेल कसने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाए : नागपाल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 मार्च :

मनीमाजरा थाने के संवेदनशील गोविंदपुरा बीट बॉक्स के पास महिला एएसआई रजनीबाला व कांस्टेबल कृष्ण ने पूरी मुस्तैदी के साथ बीट स्टाफ सहित क़ानून व्यवस्था बनाए रखी तथा हुड़दंगियों की एक न चलने दी एवं शांति व व्यवस्था बनाए रखी। ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के संचालक राज नागपाल, अशोक वालिया, प्रकाश सैनी, जीत सिंह व रंजीव मल्होत्रा आदि ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिख कर मांग की है कि इस प्रकार के उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाना चाहिए।   

संजय कुमार (IPS) पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर

  • पंचकूला के नए पुलिस कमिश्नर ने लॉ एंड आर्डर व क्राईम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ किया मीटिंग का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पंचकूला के नएं पुलिस कमिश्र्र संजय कुमार (IPS) नें जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों, क्राईम ब्राचं प्रभारियों व यातायात इंचार्जों के साथ पुलिस कमिश्रर कार्यालय मे लॉ एंड आर्डर व क्राइम मीटींग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

नए पुलिस कमीश्रर संजय कुमार ने कानून एंव व्यवस्था व क्राइम को लेकर कार्रवाई की समीक्षा लेते हुए सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की वे कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-2 अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाए । सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करते हुए व नाकाबंदी कर संद्विगध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से चैकिंग करने व अपने अपने क्षेत्र में गश्त बढाने व संद्विगध लोगों पर पैनी नजर रखें ।

इसके अलावा महिलाओं और बच्चो विरुद्व अपराधो पर तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये कि महिला व बच्चो विरुद अपराध या कोई थाना में प्राप्त शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करें इसके अलावा सभी थाना व क्राइम ब्रांच प्रभारियों को अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करो, जुआरियों व अवैध शराब की तस्करी में सलिंफ्त आरोपियो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गये औऱ कहा कि ईगल एप का प्रयोग करके आरोपियो की हिस्ट्री देखकर उन पर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक घटना घटित होनें बारे कोई भी सूचना मिलती है तो तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करें और सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र मे निरंतर गस्त करें संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चौकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबु करे । आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहे  और समय अनुसार अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करे । जिस भी स्थान से वाहन चोरी होने की शिकायत मिल रही है उन सभी स्थानो को चिन्हित कर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गस्त व पैट्रोलिंग बढ़ाये । इसके साथ ही साइबर सबंधी अपराधो पर भी अकुंश लगानें हेतु कार्रवाई करके साइबर अपराधियो को गिरफ्तार करें और साइबर अपराधो से बचनें हेतु अलग-2 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करें ।

मीटींग में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहं, सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार नैहरा, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त किशोरी लाल, थाना प्रभारी सेक्टर -5 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -7 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर -14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर -20 अरुण कुमार, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह,  थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत कुमार, साइबर थाना प्रभारी राजेश कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल, क्राइम ब्रांच सेक्टर -19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर -26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, डिटेक्टव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर सतबीर सिंह उपस्थित रहे ।

लाखों एकड़ सेमग्रस्त भूमि को बनाया जाएगा कृषि योग्य : कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया किसान मेले का शुभारंभ

किसानों से किया प्राकृतिक खेती करने का आह्वान

प्रदेश में 15 मार्च से शुरू की जाएगी सरसों की खरीद

हिसार/पवन सैनी

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा है कि खेती को किसी भी कीमत पर घाटे का सौदा नहीं बनने दिया जाएगा। हरियाणा में लाखों एकड़ सेमग्रस्त भूमि को कृषि योग्य बनाया जाएगा, इसके लिए 1200 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर मानसून के दौरान खेतों में जमा होने वाले वाले पानी की निकासी कर जोहड़ों व ड्रेनों में डाला जा रहा है ताकि खेतों में बाढ़ की स्थिति न बने और किसान की फसल बर्बाद न हो। इसी प्रकार नए-नए उत्तम किस्म के बीज व खाद किसानों को मुहैया करवाए जा रहे हैं। फसल व मुआवजे का पैसा किसानों के खाते में सीधा डाला जा रहा है। किसान की भरपाई के लिए ही भावांतर भरपाई योजना शुरू की है। 15 मार्च से एमएसपी पर सरसों की खरीद शुरु हो जाएगी, जिसके लिए हैफेड को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि सरसों के भाव में आ रही गिरावट को रोका जा सके। उन्होंने किसानों से मोटे अनाज के साथ-साथ प्राकृतिक व गाय के गोबर से बनी खाद पर आधारित खेती करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश का किसान व आमजन ही असली मालिक है, चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारी जनता के सेवक हैं।कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रतिदिन ड्रा निकाले जाएंगे, जिसमें कुल 297 प्रगतिशील किसानों को एक करोड़ 60 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस दौरान कृषि मंत्री श्री दलाल, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स और कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा व कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ एनएच बांगड़ ने तीन ड्रा निकाले और विजेता किसानों को मिनी ट्रैक्टर व कृषि उपकरण भेंट किए।कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि वे स्वयं भी एक किसान है और इसलिए किसान का दर्द भली भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसान की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा, इसी को लेकर प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान हित की नीतियां देशभर में सबसे अधिक हरियाणा प्रदेश में लागू की गई हैं। चालू वित्त वर्ष में कृषि, बागवानी, पशुपालन व सिंचाई का बजट बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर गौ संवर्धन के लिए गौशालाओं के बजट में 10 गुणा बढ़ोतरी कर 400 करोड़ रुपए किया है। उन्होंने कहा कि भू-जल प्रबंधन के लिए अटल भूजल योजना लागू की है। इसी प्रकार खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य  किसानों की आय को बढाने का है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है कि केंद्र सरकार द्वारा पहली बार प्रगतिशील किसानों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है, इससे किसानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि भले ही किसान की जोत घटती जा रही हो, लेकिन उनके मोटे अनाज को विदेशों में निर्यात किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे परंपरागत खेती की बजाय मोटे अनाज की खेती करें, मोटे अनाज को बाजार मुहैया करवाकर अधिक से अधिक भाव दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिसार में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय मेले का किसानों को सीधे तौर पर फायदा होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे मेले मेें कृषि विशेषज्ञों से नई-नई जानकारी हासिल करें ताकि पैदावार बढने के साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो। उन्होंने किसानों से कहा कि वे नई-नई खोज के लिए अपने विचार दें, उनकी राय के अनुसार ही खेती की नई तकनीक तैयार की जाएगी।कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि दादरी में भी 11 से 13 मार्च तक राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तम नस्ल के पशु देखने को मिलेंगे। मेले में 60 लाख रुपए से भी अधिक के इनाम दिए जाएंगे। मेल में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पशुपालकों का हौसला बढाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों व पशुपालकों से अधिक से अधिक संख्या में पशु मेले में शामिल होने का आह्वान किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश निरंतर नई ऊंचाई छू रहा है। देश के किसान ने कोरोना काल के दौरान न केवल भारत देश बल्कि विश्व में 56 अन्य देशों को अनाज देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां किसान खून-पसीना एक करके देश का पेट भरने का काम करता है वहीं दूसरी ओर उनके बेटे देश की सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान ही देश की असली ताकत है। किसान का हित ही सरकार के लिए सर्वपरि है। किसान की बदौलत ही आज हम सीना तान कर चल रहे हैं।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा कि किसानों का ज्ञान बढ़ाने के लिए किसान मेले को व्यापक स्वरूप प्रदान किया है। मेले में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नई-नई जानकारी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिए ही कृषि यंत्रों, खाद व बीज पर सब्सिडी दी जा रही है। कृषि उपकरण मुहैया करवाने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान ही हरियाणा की आत्मा है।कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर कंबोज ने कहा कि उनका प्रयास है खेती में विश्व स्तर पर होने वाली नई खोज को किसानों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें। इसी प्रकार से उन्होंने किसानों से खेती में रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों से खेती जहर युक्त होती जा रही है। उन्होंने कहा कि  सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण ही किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा हैै।कार्यक्रम में कृषि विभाग के महानिदेशक डॉ एनएच बांगड़ ने अतिथियों का स्वागत किया और कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, मार्केटिंग बोर्ड के सीए मुकेश आहुजा, जिला परिषद हिसार के चेयरमैन सोनू सिहाग व भिवानी जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक, मार्केटिंग बोर्ड जोनल प्रशासक जगदीप ढांडा, डीडीए डॉ आत्मा राम गोदारा, डीडीएच डॉ आत्म प्रकाश, मत्स्य पालन के संयुक्त निदेशक श्रीपाल राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कृषि विश्वविद्यालय के अनेक वैज्ञानिक व हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।बॉक्सकलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मचाया धमालकार्यक्रम के दौरान हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से धमाल मचाया। कार्यकम में विकास सातरोडिय़ा और रामकेश जीवनपुरिया ने कृषि विभाग की योजनाओं पर आधारित गीतों की जोरदार प्रस्तुति दी। वहीं महाबीर गुड्डïू ने पदमावत के किस्से से हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पंजाबी व राजस्थानी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।बॉक्सकृषि मंत्री का किया पारंपरिक ढंग से भव्य स्वागतकृषि मेले में कृषि मंत्री श्री दलाल का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। दामण आदि हरियाणवी वेशभूषा में सजधज कर आई महिलाओं ने गीत गाकर कृषि मंत्री का भव्य अभिनंदन किया। वहीं बंचारी से आई नगाड़ा पार्टी के कलाकारों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कलाकारों की प्रस्तुति से मेले की शोभा देखते ही बन रही थी।

हिसार पुलिस ने 50 लाख रुपए का गांजा पकड़ा

   हिसार/पवन सैनी
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों के व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में हांसी रोड , बरवाला से एक कार सवार युवक को 2 प्लास्टिक के कट्टो में 48 किलोग्राम गांजा सहित काबू किया है।     पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु लोहान में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान सूचना मिली कि एक कार सवार युवक नशीले पदार्थ लेकर बरवाला आएगा। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने हांसी रोड बरवाला पर भारत धर्म कांटा के नजदीक नाका बंदी की। कुछ समय बाद हांसी की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक ने गाड़ी वापस भगाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव सिंघवा राघो निवासी प्रवीण कुमार (33 वर्ष) बताया। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 2 प्लास्टिक के कट्टो से 48 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और स्विफ्ट गाड़ी को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त कार चालक प्रवीन कुमार के खिलाफ थाना बरवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।     पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा को गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। आरोपी उड़ीसा से सस्ते भाव पर गांजा लाता है और हांसी हिसार के क्षेत्र में बेचता है। आरोपी प्रवीन 24 फरवरी को विशाखापट्टनम गया। वहा से यह उड़ीसा गया और 4 कट्टो में 90 किलो गांजा 2 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा। करोड़ा, कैथल निवासी धर्मवीर से इसकी पुरानी जानकारी है। धर्मबीर ट्रक ड्राइवर है जो उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से मॉल ढुलाई करता है। धरमवीर पहले से ही विशाखापट्टनम में था और धर्मवीर ने अपने ट्रक में टायर लोड कर रखे थे। आरोपी प्रवीन ने खरीदा हुआ गांजा धर्मबीर को दिया और धरमवीर ने इसे  ट्रक में टायरों के बीच में छिपा कर रख दिया और फिर धर्मबीर बरवाला आ गया। आरोपी प्रवीन ने बरवाला बायपास से अपनी गाड़ी में 4 कट्टे गांजा अपनी स्विफ्ट गाड़ी में रख लिए और 42 किलो गांजा किसी अन्य को बेच दिया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि आरोपी प्रवीन की निशानदेयी पर करोड़ा, कैथल निवासी धरमवीर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग ट्रक बरामद किया गया है।  आरोपियों से पूछताछ जारी है।    

12 मार्च को फिर एक बार होली मनेगी : रणधीर सिंह धीरू

मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बरवाला शहर में चलाया जनसंपर्क अभियान
हिसार/पवन सैनी
 श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा 12 मार्च को प्रात: 10 बजे स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित किए जाने वाले मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। इस समारोह को लेकर संयोजक पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने समारोह को लेकर बरवाला शहर में प्रचार अभियान चलाते हुए लोगों को समारोह के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं पूर्व चेयरपर्सन ज्योति बैंदा करेंगी। कार्यक्रम में बाबा इच्छापुरी डेरा मतलौडा की महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी जी का विशेष सान्निध्य रहेगा।उन्होंने बताया कि समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने व क्षेत्र की प्रतिभाओं को उत्साहवर्धन करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि लोगों इनसे प्रेरणा मिल सके।उन्होंने कहा कि 12 मार्च को फिर एक बार फूलों की होली खेल कर मनाई जाएगी। साध्वी शक्ति पुरी द्वारा भजनों के साथ फूलों की होली खिलाने का आयोजन भी किया जाएगा जोकि बहुत निराला होगा। इसको लेकर भी पूरी तैयारियां की गई है। आज एक बैठक का आयोजन करके कार्यक्रम को लेकर सभी साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक संख्या में रहेगी।पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर बरवाला क्षेत्र के लोगों में भारी जोश और उत्साह है। लोग स्वयं इस कार्यक्रम में भाग लेने के उत्सुक हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।

प्रताप नगर कोशिक खान 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में शिकायत के बाद बेलगढ़ खनन क्षेत्र में जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम। जांच के बाद रिपोर्ट सौंपेंगे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली में  आपको बता दें यमुनानगर निवासी जहांगीर ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली में शिकायत दी हुई है कि खनन क्षेत्र बेल गढ़ में स्टार माइंस के द्वारा अवैध खनन करके यमुना नदी की प्राकृतिक जलधारा को मोड़कर हरियाणा की तरफ कर दिया है जो कि सरासर गलत है। एनजीटी में दी शिकायत में जहांगीर ने बताया कि खनन कंपनी ने नियमों को ताक पर रखकर बेलगढ़ में अवैध खनन किया है जिसकी वजह से यमुना नदी की प्राकृतिक जलधारा उत्तर प्रदेश की तरफ से मुड़कर हरियाणा की और जलधारा ने रुख कर लिया है जो कि बरसाती सीजन में हरियाणा के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई करोड़ो की पट्डी को भी नुकसान हो सकता है। इस शिकायत के आधार पर के जल शक्ति विभाग की ओर से टीम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल टीम,स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी,अतिरिक्त जिला उपायुक्त,एसडीएम बिलासपुर, तहसीलदार,प्रदूषण विभाग, उत्तर प्रदेश से उच्चाधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में टीम के आने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा और कोई भी स्टोन क्रेशर,स्क्रीन प्लांट नहीं चला। इसके साथ ही हर रोज की तरह यमुना नदी में खनन करने वाले वाहन भी नदारद हो गए। अधिकारियों के दौरे की रिपोर्ट बनाकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में भेज दी जाएगी। जानकारी देते हुए सिंचाई विभाग के एक्सईएन विनोद कुमार ने बताया कि जहांगीर की शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा जिसमें खनन विभाग,राजस्व विभाग,सिंचाई विभाग, स्थानीय प्रशासन, प्रदूषण विभाग की तरफ से अधिकारियों ने दौरा किया। इसके साथ ही मौके पर साथ लगते उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। वह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के दौरे की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी। उसके बाद ही आगामी करवाई की जाएगी।

Yield 4 Finance (Y4F) starts ‘Educate the Market’ initiative

Panchkula, March 10, 2023:
Yield 4 Finance, a trade finance trainer active in India, UAE, UK, Spain, Zambia, Tanzania and Uganda. The group has announced to provide courses for the whole market for free and all to understand how trade finance guarantee works and what is more suitable for the transactions. 
Sanjeev Chadha, Chairman of Yield 4 Finance, aims to educate each and every one about trade finance in business. He says, “Currently most people are not aware of it and how it actually works. Trade finance guarantees to protect the importers and exporters from counter party risks and exposure of it and how it can be covered with different type of guarantees and payment methods. Not only this, our concern is also that people won’t fall prey of scams and understand how to be more careful if they are dealing in similar kind of business or transactions on daily basis.” 
People can join YIELD 4 LEARNING the platform. There are three main popular courses which Y4F provide: Bank Guarantee, Documentary credit and Standby letter of credit. Bank Guarantee means the undertaking by banks on behalf of individual or corporate for the performance or payment obligation to beneficiary of the guarantee. Documentary credit is also called letter of credit, a conditional payment method between buyer and seller where the buyers bank gives a guarantee on behalf of buyer to seller for the payment to obtain the shipping documents under which trade is done.
Chadha said that standby letter of credit is an undertaking from issuing bank or issuer to pay beneficiary on behalf of applicant in case of default (failed to pay as promised) from the applicant.The training initiative is executed by Javela Macalad (Vice president), Anna Perello (General manager), Lianna Cruz (General manager) and Sanjeev Chadha (Chairman). 
The courses have helped so many bankers from around the globe. Importers and exporters have become more aware. Chadha added, “We want people to be aware of this market as much as possible. Interested people can pursue these free courses by clicking the link: www.yield4learning.co.uk.”

हुड़दंगियों पर नकेल कसने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाए : नागपाल

चंडीगढ़

मनीमाजरा थाने के संवेदनशील गोविंदपुरा बीट बॉक्स के पास महिला एएसआई रजनीबाला व कांस्टेबल कृष्ण ने पूरी मुस्तैदी के साथ बीट स्टाफ सहित क़ानून व्यवस्था बनाए रखी तथा हुड़दंगियों की एक न चलने दी एवं शांति व व्यवस्था बनाए रखी। ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के संचालक राज नागपाल, अशोक वालिया, प्रकाश सैनी, जीत सिंह व रंजीव मल्होत्रा आदि ने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक को पत्र लिख कर मांग की है कि इस प्रकार के उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को विशेष तोर पर सम्मानित किया जाना चाहिए।