स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 115 गांवों में लगभग 90 हजार लोगों के साथ किया सीधा जनसंवाद            

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :                

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव मुजाफतकला,भंगेडा,बहलोलपुर, बक्करवाला, छोटी मुज़ाफत, टिब्बी,माहमलीवाला, शहजादवाला,मेघुवाला,बनियोवाला,कांसली, चिक्कन तिहमो,लाहसाबाद,कड़कौली,हाफ्जी,हाफिजपुर आदि 17 गांवों में पहुंचकर हजारों नागरिकों से सीधा संवाद किया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 लाख रुपए तक की ग्रांट सीधे सरकारी विद्यालयो में भेजी जा रही है जिससे सरकारी विद्यालय में शौचालय निर्माण ,चारदीवारी निर्माण,कमरो की रिपेयर, पक्का ग्राउंड व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जिससे सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है।

जल्दी ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल भी बनाए जाएंगे जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर और ज्यादा ऊंचा होगा,हरियाणा के 894 सरकारी विधालयो में 70 हजार से ज्यादा डेस्क प्रदान किए जाएंगे,हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है, जो कि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है ,किसानों के द्वारा बेची गई फसल के एमएसपी का सीधा भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा रहा है, खेती में प्रयोग होने वाले उर्वरकों पर भाजपा सरकार किसानों को बहुत भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है ,छोटे किसानों को भाजपा सरकार द्दारा आयुष्मान कार्ड योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उनकी सहायता कर रही है,भाजपा सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ते व विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है,आने वाले अप्रैल माह से वृद्धावस्था पेंशन 2750 रुपये प्रतिमाह मिलेगी,हरियाणा राज्य के गरीब ,कमजोर व जरूरतमंद वर्ग की अभिभावक हरियाणा सरकार है जो इनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, फिर चाहे वह इस वर्ग के लिए चिरायु कार्ड बनाना हो, बीपीएल राशन कार्ड बनाना हो, 60 साल की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन देना हो, राशन वितरण करना हो सभी कार्य

उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना हो यह सभी कार्य वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है, वर्तमान भाजपा सरकार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसी सुविधाएं हरियाणा राज्य के नागरिकों को प्रदान कर रही है जिससे नागरिकों को सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,लगभग सब कार्य अपने आप ही ऑनलाइन हो जाएंगे, हरियाणा सरकार द्दारा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से लगभग 1000 नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह जिला यमुनानगर में अपने आप ही पीपीपी रिकॉर्ड के माध्यम से मंजूर की जा रही हैं इसी प्रकार बीपीएल राशनकार्ड,चिरायु कार्ड अपने आप ही जो योग्य पात्र है उनके ओनलाइन पोर्टल के माध्मम से मंजूर हो रहे है,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में मेरे 8 वर्ष 6 माह के कार्यकाल में गाँव प्रतापनगर में नया बस स्टैंड, बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, तहसील कार्यालय, पटवार कार्यालय ,नया सरकारी कॉलेज ,नई सरकारी आईटीआई, बीडीओ कार्यालय,नया सीएचसी सरकारी हस्पताल कार्यालय स्थापित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है,प्रतापनगर पंचायत को करोड़ों रूपयों की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र नदियों का क्षेत्र है,इस क्षेत्र में  बारिश होने पर व पहाड़ों से आने वाले फल्ड के पानी से आवागमन में दिक्कत आती थी उनके कार्यकाल में ही सभी नदियाँ पर पुल व काजुऐ का निर्माण किया गया है ,वर्तमान भाजपा सरकार ने नवनिर्वाचित पंचायतों को आबादी के हिसाब से 1100 करोड़ रूपयों की ग्रांट सीधा पंचायतों के बैंक खातो में भेज दी है, सभी ग्राम पंचायतों को यह 1100 करोड़ रुपयों की ग्रांट राशि से जल्द से जल्द विकास कार्यो पर लगानी चाहिए ताकि भाजपा सरकार आगे और उनके पास में करोड़ों रुपए की ग्रांट सीधी भेज सकें ,भाजपा सरकार का दूसरा नाम विकास सरकार है।

रणजीत सिंह का तीसरी ग्लोबल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन

  • बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 मार्च :

बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी रंजीत सिंह को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 22 और 23 अप्रैल, 2023 को होने वाली तीसरी ग्लोबल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। बुडो काई डू संस्था के खिलाड़ी कई खेल मंचों पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

रणजीत सिंह 12 बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और कुछ समय पूर्व नेशनल सिख गेम्स 2022 में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ फाइटर पुरस्कार 2022 भी मिल चुका है।

इस बीच, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने नेशनल सिख गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले, इस फेडरेशन के दो अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों, करणवीर सिंह और एकमवीर सिंह को सम्मानित किया। इससे पहले एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।

बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सरदार शरणजीत सिंह ने एकमवीर सिंह को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया और कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं।

इस अवसर पर उपस्थित, फेडरेशन के सदस्यों में आरपी शर्मा (कोच), अजीत सिंह (उपाध्यक्ष), यश कमल शर्मा (कैशियर), मुकेश कुमार (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) और मोनिका कांबोज के नाम उल्लेखनीय हैं। 

हरियाणा पुलिस नहीं कर रही रेप पीड़िता की सुनवाई

पंचकूला में रेप पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 12 मार्च :

हरिपुर, सेक्टर 4, पंचकूला की पीड़ित महिला ने अपने वकील की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि 2013 में उसका विवाह अमृतखेड़ा, जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। पति की गैरमौजूदगी में उसके देवर सौरभ ने उसके साथ बलात्कार किया, जिसके परिणामस्वरूप उसने एक बच्चे को जन्म दिया। ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का सिलसिला लगातार चलता रहा। महिला किसी तरह अपने माता-पिता के पास लौटी और पंचकूला पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार करती रही। सुनवाई न होने पर उसने उच्चाधिकारियों और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 8 अप्रैल 2022 को डीजीपी हरियाणा को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद भी निचले स्तर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस बीच, 8 मार्च 2023 की रात को आरोपी के एक सहयोगी, आफताब व उसके 20-25 साथियों ने पीड़िता के घर में घुस कर उससे मारपीट की और कपडे फाड् दिए। साथ ही बलात्कार करने की कोशिश की, उसकी चांदी की एक चेन और 20 हजार रुपये नगदी छीन कर ले गए और पूरा घर तहस-नहस कर डाला। थाना सेक्टर 5 की पुलिस ने पीड़िता के भाई बबलू को ही परेशान करना शुरू कर दिया और पीडि़ता पर बार-बार दबाव बनाया कि वह बलात्कार की शिकायत वापस ले ले।

महिला ने कहा कि पुलिस ने उसके केस में जीरो एफआईआर दर्ज की थी। बाद में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में गुहार लगाई तो एफआईआर पंचकूला में ट्रांसफर की गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर छोड़ दिया और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपी को लखनऊ से पकड़ा जाना है, जिसके लिए पंचकूला पुलिस टालमटोल कर रही है। वकील दीपक अग्रवाल का कहना है कि महिला को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस को नियमानुसार दो महीने में चालान पेश करना था, जो एक साल बीतने के बाद भी नहीं किया है। उन्होंने डीजीपी हरियाणा के दिनांक 2 सितंबर 2022 के आदेश की पालना नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

किसान अमृतपाल के मामले में बातचीत करने आए किसानों के साथ बैंक मैनेजर ने की बदतमीजी

  • भड़के किसानों ने बैंक गेट के बाहर दरी बिछाकर बैंक मैनेजर के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 13 मार्च :

सलेमपुर बांगर निवासी किसान अमृतपाल के साथ आए किसानों व किसान यूनियन नेताओं के साथ बैंक मैनेजर द्वारा बदतमीजी करने के मामले में किसानों ने बैंक गेट के बाहर बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर रोष प्रकट करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों का आरोप है हम सभी किसान बैंक मैनेजर से शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत कर समस्या का हल कराने आए थे पर बैंक मैनेजर ने बातचीत करने की बजाय किसानों के बीच आकर कह दिया कि वह उनकी कोई बात नहीं मानेगा। उनसे जो भी होता हो वह कर सकते हैं। जिससे नाराज किसानों ने बैंक के गेट पर चार घंटे तक लगातार दरी बिछाकर बैंक व बैंक मैनेजर के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की है।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व ब्लॉक छछरौली अध्यक्ष सुखदेव सलेमपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अमृतपाल ने कुछ समय पहले पीएनबी बैंक छछरौली तीन लाख का लोन लिया था। किसान अपनी पारीवारिक समस्या के चलते लोन नहीं भर पाया तो लोन पर ब्याज लगकर लोन की राशि ₹480000 बन गई थी। बैंक से डिफाल्टर होने पर बैंक द्वारा किसान के खिलाफ थाने में शिकायत देकर मुक़दमा दर्ज करवा दिया गया था। जिसमें पुलिस ने बुजुर्ग किसान अमृत पाल को रात को बारह बजे घर पर छापा मारकर किसान को गिरफ्तार कर लिया था। जिससे क्षेत्र के किसानों ने बुजुर्ग किसान की आधी रात को हुई गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बैंक के कर्जे तो लगभग सभी किसानों व व्यापारियों के पास होते हैं इसमें इतना बड़ा केस नहीं था कि 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की उम्र का भी लिहाज नहीं किया गया और रात को भी उसकी गिरफ्तारी कर ली गई।

पुलिस द्वारा किसान की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के किसानों व किसान यूनियन के नेताओं ने छछरौली में रोष प्रकट करते हुए जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बाद में छछरौली थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने किसानों के बीच जाकर माफी मांग ली थी और यह माना था कि जो गिरफ्तारी हुई है वह जल्दबाजी में हुई थी उसके लिए खेद व्यक्त किया था। यह मामला बैंक से लिए लोन का था जो राशि 3 लाख से बढ़कर 480000 हो गई थी। सुखदेव सलेमपुर ने बताया कि किसान व बैंक की आपस में सेटलमेंट हो गई थी। जिसमें दोनों का समझौता हुआ था कि किसान ₹3 लाख बैंक में भरेगा। जबकि किसान के खाते से बैंक ने पहले ही ₹480000 काट लिए थे। उनका कहना था कि जब बैंक द्वारा 3 लाख में सेटलमेंट हो गई है तो बकाया ₹180000 किसान को मिलना चाहिए था। जिसको लेकर किसान एकत्रित होकर सोमवार को पीएनबी बैंक छछरौली मैनेजर से बातचीत करने आए थे। बैंक मैनेजर ने किसानों से सही तरीके से बातचीत नहीं की और कह दिया कि वह उनसे कोई बात नहीं करेगा उनसे जो होता हो वह कर सकते हैं। बैंक मैनेजर द्वारा कही गई इस बात को लेकर किसान भड़क गए और उन्होंने पीएनबी बैंक के गेट के बाहर दरी बिछाकर लगातार 4 घंटे तक प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि बैंक मैनेजर आकर सभी किसानों से माफी मांगी उसके बाद ही वह धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बैंक मैनेजर माफी नहीं मांगता क्षेत्र के सभी किसान रोजाना बैंक के बाहर आकर दरी बिछाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।  

इस बारे में पीएनबी बैंक मैनेजर जगदीशचंद्र का कहना है कि वह किसानों के साथ बातचीत करने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गए थे और उन्होंने वहां पर किसानों के साथ सही तरीके से बातचीत की है और किसी प्रकार की कोई बदतमीजी नहीं की है। किसान के पास कर्ज का जो पैसा था वह ₹480000 पर रहा है। किसान इस रकम से ₹180000 कम करने की मांग कर रहे हैं जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह मामला उच्च अधिकारियों की जानकारी में डाल दिया गया है जैसे ही उच्च अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश मिलेंगे उसके तहत कार्रवाई कर दी जाएगी।

दो दिवसीय तीसरे संस्करण का शूलिनी लिटफेस्ट 17 मार्च से

जाने-माने लेखक रस्किन बॉन्ड मुख्य भाषण देंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13 मार्च : 

प्रतिष्ठित शूलिनी लिटरेचर फेस्टिवल का तीसरा संस्करण 17 और 18 मार्च को हिमाचल प्रदेश में सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी के पिक्चरक्यू कैंपस में आयोजित किया जाएगा।
शूलिनी यूनिवर्सिटी कैंपस में फिक्शन, कविता, फिल्म, फूड और अन्य सहित विभिन्न शैलियों में अपने काम के बारे में बात करने के लिए लगभग 50 प्रतिष्ठित वक्ताओं की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

भारत के सबसे विपुल और लोकप्रिय लेखकों में से एक रस्किन बॉन्ड 17 मार्च को लिटफेस्ट में मुख्य भाषण देंगे। प्रमुख प्रवासी उपन्यासकार चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी दूसरे दिन की मुख्य वक्ता होंगी। उनके उपन्यास, ‘पैलेस ऑफ इल्यूजन’, और ‘द लास्ट क्वीन’ शीर्ष पर बने हुए हैं और उनके नवीनतम उपन्यास का शीर्षक ‘इंडिपेंडेंस’है।
भाग लेने वाले लेखकों में फिल्म निर्माताओं और पत्रकारों में प्रसिद्ध नाटककार महेश दत्तानी, राज शेखर, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘उरी’ जैसी फिल्मों के कवि और गीतकार, ‘छपाक’ और ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’,प्रशंसित फिल्मों के लिए पटकथा लेखक अतिका चौहान, , जिन्हें भारत की अगाथा क्रिस्टी के रूप में जाना माना नाम मंजिरी प्रभु, डॉक्टर से फूड लेखिका बनी नंदिता अय्यर; प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार पवन झा; पत्रकार और लेखिका शुमा राहा, अंकित झांब और कॉर्पोरेट जगत के नेता जो लेखन से प्यार करते हैं ममता चंदर और अनुभवी हिंदी लेखक और पुरस्कार विजेता कवि चंदर त्रिखा के नाम शामिल हैं।

लिटफेस्ट की तैयारी के प्रमुख डॉ. आशु खोसला ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो दिवसीय लिटफेस्ट में बुक साइनिंग, स्टोरी टेलिंग सेशन, राइटिंग कॉम्पिटीशन आदि जैसे कई अन्य कार्यक्रम मुख्य आकर्षण केंद्र होंगे। शाम को संगीतमय कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बेनाम कलाकारों नामक युवा कलाकारों का एक बैंड पहले दिन कुछ फिल्मी और लोक संगीत के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा। दूसरे दिन कोलकाता के वरिष्ठ कलाकार हिंदुस्तानी शास्त्रीय परंपरा में सरोद गायन की प्रस्तुति देंगे।

जनता के लिए खुले इस फेस्ट को शूलिनी में एनुअल फ्लावर फेस्टिवल के साथ जोड़ा गया है, जिसमें फूलों और सजावटी पौधों की प्रदर्शनी और बिक्री, लुत्फीले व्यंजन और बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि दो दिवसीय फेस्ट विचार और बौद्धिक के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। शूलिनी यूनिवर्सिटी, जो मुख्य रूप से अपने साइंटिफिक और पब्लिकेशन के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में लिटरेचर और हृयूमिनिटीस में प्रमुख प्रवेश किया है, जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में आयोजित साहित्यिक गतिविधियों से स्पष्ट है। इसका तीसरा लिटरेचर फेस्टिवल इस दिशा में एक अन्य कदम है।

Rashifal

राशिफल, 13 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

13 मार्च 2023 :

ध्यान से सुकून मिलेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 मार्च 2023 :

ध्यान से सुकून मिलेगा। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 मार्च 2023 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 मार्च 2023 :

जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा। इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में दोस्तों को भागीदार बना सकते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 मार्च 2023 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है; आप महसूस करेंगे कि आप-दोनों में कितना प्यार है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 मार्च 2023 :

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 मार्च 2023 :

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 मार्च 2023 :

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 मार्च 2023 :

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 मार्च 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 मार्च 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 मार्च 2023 :

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 13 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 13 मार्च 2023 :

एकनाथ षष्ठी: आपको भी है अपने वारिस की तलाश ? - eknath sashti
श्री एकनाथ जी

नोटः आज श्री एकनाथ षष्ठी है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रि कालः 09.28 तक है,

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः विशाखा प्रातः काल 08.21 तक है, 

योगः हर्ष सांय काल 05.10 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.37, सूर्यास्तः 06.24 बजे।

पेड पार्किंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, कंपनी के निदेशक संजय शर्मा गिरफ्तार

चंडीगढ़ नगर निगम जोन एक के पार्किंग ठेकेदार ने बैंक गारंटी (सुरक्षा राशि) के 1.65 करोड़ रुपये बैंक में जमा नहीं किए थे। अब ठेका खत्म होने के बाद यह रकम फंस गई है। निगम का कहना है कि संबंधित बैंक से इसका सत्यापन कराया गया था और सत्यापन पत्र भी मिला था लेकिन बैंक का कहना है कि जो सत्यापन पत्र निगम के पास है वह फर्जी है, बैंक ने ऐसा कोई सत्यापन पत्र जारी नहीं किया है। ठेकेदार पर निगम के 7 करोड़ रुपये और बकाया हैं। फर्जीवाड़े का पता लगते ही निगम के पार्किंग विभाग के सुपरिंटेंडेंट सुनील दत्त ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को ठेका कंपनी पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजय शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर निगम ने वर्ष 2020 में शहर की 89 पार्किंगों को दो जोन में बांटकर उन्हें ठेके पर दिया था। जोन एक की 57 पार्किंगों का ठेका पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जोन 2 की 32 पार्किंगों का ठेका रामसुंदर कंपनी को दिया गया था।

कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार; दूसरा फरार; निगम और बैंक कर्मियों के रोल की जांच  जारी | Chandigarh municipal corporation parking contractor fraud case  latest news - Money Bhaskar

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 मार्च :

 चंडीगढ़ नगर निगम ने पेड पार्किंग मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पेड पार्किंग के नाम धोखाधड़ी करने वाले कंपनी पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। आज सेक्टर 17 निगम दफ्तर में शहर के SP (क्राइम) केतन बंसल, मेयर अनूप गुप्ता और कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने संयुक्त रूप से इस मामले में जानकारी दी।

मामले में कंपनी के दो डायरेक्टर्स के खिलाफ जांच चल रही है। कंपनी पर निगम को वर्ष 2020 में पार्किंग टैंडर लेने के दौरान 1.67 करोड़ रुपए की फर्जी बैंक गारंटियां जमा करवाने का आरोप है। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने बीते धोखाधड़ी की धारा में यह केस दर्ज किया था। बाद में EOW ने जांच के दौरान मामले में आपराधिक साजिश रचने की धारा(120-बी) भी जोड़ी थी।

आरोपों के मुताबिक, पार्किंग कांट्रैक्ट कंपनी निगम को लगभग 7 करोड़ रुपए(ब्याज सहित) की पार्किंग फीस जमा नहीं करवा पाई थी। जिसके बाद 1.67 करोड़ रुपए की तीन बैंक गारंटियां जमा करवाई, जो जाली निकली।

मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि अब कैनरा बैंक में मर्ज्ड हो चुके सिंडिकेट बैंक की मैनेजमेंट ने फरवरी 2020 में तीनों बैंक गारंटियों को सही बताया था। यह बैंक गारंटी कुल 1 करोड़ 65 लाख 33 हजार 333 रुपए की थी। हालांकि बाद में कैनरा बैंक ने इन बैंक गारंटियों को रद्द कर दिया था, जब निगम ने इन्हें इन कैश करवाने का प्रयास किया। कंपनी द्वारा निगम को 7 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस न भरने पर निगम ने बैंक गारंटी को इन कैश करवाना चाहा था जो फर्जी निकली।

कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि मामले में विभागीय जांच भी शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट कमिश्नर पार्किंग विंग को देख रहे थे। उनकी रिपोर्ट अगले 10 दिनों में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य एंटरटेनमेंट लिमिटेड की ओर से समय पर पेमेंट नहीं की जा रही थी। इसे लेकर कंपनी को टेंडर टर्मिनेट करने का नोटिस दिया गया था। वहीं कंपनी निगम के कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट में चली गई थी। उसका टेंडर कैंसल करने के फैसले के बाद रिकवरी के लिए बैंक गारंटी रिकवरी निकलवानी चाही।

मित्रा ने बताया कि बैंक को निगम ने कहा कि बैंक गारंटी उनके नाम ट्रांसफर की जाए। यह बैंक गारंटी लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की थी। हालांकि बैंक गारंटी में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद SSP को लेटर लिख निगम ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कंपनी के खिलाफ ब्लैक लिस्ट की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। कंपनी के पास कुल 89 पार्किंग लॉट्स में से 57 थी। कंपनी पर ब्याज हटा कर 6.20 करोड़ रुपए का ड्यू था। वर्ष 2020 में यह टेंडर अलॉट किया गया था।

डबल वेरिफिकेशन के साथ जुड़ेंगे नए सदस्य

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 मार्च :

आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में मेगा सदस्यता अभियान चलाएगी। इसको लेकर पार्टी का हरेक कार्यकर्ता गांव और वार्डों में उतरकर जनसंपर्क करेगा। अगले एक महीने तक चलने वाले अभियान में प्रदेश के हरेक व्यक्ति तक आम आदमी पार्टी की नीतियां पहुंचाईं जाएंगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता चौ. निर्मल सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में ये घोषणा की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरेक घर, हर वार्ड, हर गांव और प्रत्येक विधानसभा तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जायेंगे। फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर 10 लाख नए सदस्य बनाने का काम किया जायेगा।

अनुराग ढांडा ने कहा की आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हरेक विधानसभा और हरेक गांव में जाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर सदस्यता अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और फ्री मूलभूत सुविधाओं की नीति को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

‘आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरेगा’

वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरेगा और पार्टी की सदस्यता बढ़ाने का काम करेगा। फुल प्रूफ और डबल वेरिफिकेशन के साथ एक एक कार्यकर्ता को जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के सामने आज एक मात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है।

चौधरी निर्मल सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 10 लाख कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का है। हम चाहते है कि देश और प्रदेश की जनता के प्रति हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी, उसको बखूबी निभा सकें और मजबूती से जनता का पक्ष रख सकें। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत मजबूत लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। ताकि जनता की अपेक्षाओं पर आम आदमी पार्टी खरी उतर सके।

डबल वेरिफिकेशन के साथ जुड़ेंगे नए सदस्य

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा के कहा कि मिस्ड कॉल करने से एक कोड जेनरेट होगा। जो डोर टू डोर कैंपेन में पार्टी के कार्यकर्ता वेरिफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही संगठन की घोषणा भी की जायेगी। आम आदमी पार्टी में वार्ड और गांव स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

किशनगढ़ के होटल में युवती का क़त्ल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले की हत्या, फिर गले लगा कर किस किया, फोटो खींचे फिर नहा कर हुआ फरार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़- 11 मार्च :

किशनगढ़ के होटल में क्रिस्टल नामक युवती का क़त्ल करने वाले आशीष लोहानी (28) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्रिस्टल की हत्या करने के बाद आशीष ने उसकी लाश को बाहों में भर कर प्यार किया, कई बार किस किया और फिर मोबाइल से लाश की फोटो भी खींचे। इसके बाद वो नहाया और होटल से फरार हो गया।

इंस्पेक्टर सतविंदर की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को मलोया से आशीष को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आशीष ने बताया की क्रिस्टल अनाथ थी और नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहती थी। आशीष के पिता राम लोहानी उसे अपने घर लेकर आये थे, इसके बाद दोनों को आपस में प्यार होगया और वो पिता का घर छोड़ कर नेपाल से भाग कर भारत आगये। इसके बाद कुछ समय लुधियाना भी रहे। फिर बड़माजरा और फिलहाल मनीमाजरा के पिपलीवाला टाउन में रहते थे। आशीष इंडस्ट्रियल एरिया-1 के पारा क्लब में काम करता था और क्रिस्टल सेक्टर 26 स्थित द रियल स्पा में काम करती थी।

मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया

इंस्पेक्टर सतविंदर ने की आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनायीं गयी थी। शनिवार को जैसे ही आशीष के मोबाइल की लोकेशन मलोया में होने का पता चला तो उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या करने के बाद आशीष मोहाली और लुधियाना भी गया था, जहाँ उसने पकडे जाने के डर से सिरके बाल कटवाए और दादी मूंछ बी साफ़ करवाई। शनिवार को वो अपने पुराने पते बड़माजरा अपनी पासबुक और एटीएम कार्ड लेने के लिए आया लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा और उससे पूछताछ करने के बाद उसे क्राइम ब्रांच ले आयी।

किसी और लड़की के चक्कर में आशीष हुआ बेवफा, और कहानी को बदला

मनीमाजरा स्थित पिपलीवाला टाउन की जिस बिल्डिंग में आशीष रहता था वहीँ उसे एक और लड़की से प्यार हो गया। आशीष उस लड़की के साथ नेपाल भागने की फ़िराक में था लेकिन उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे वापिस चंडीगढ़ आना पड़ा, लेकिन तब तक क्रिस्टल घर छोड़ कर जा चुकी थी। आशीष ने उसे काफी ढूंढा, 8 मार्च को क्रिस्टल आशीष को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिली। आशीष ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन क्रिस्टल ने रिलेशनशिप खत्म करने की बात की और उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ आशीष से मारपीट भी की।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

8 मार्च को आशीष और क्रिस्टल किशनगढ़ के होटल कैमरोन इन में पहुंचे और आशीष क्रिस्टल की हत्या करने के बाद होटल छोड़ कर फरार हो गया। होटल की रिसेप्शन में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सब रिकॉर्ड होगया। लाश मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो आशीष के बारे में पता चला। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा था की जब आशीष फरार हुआ तब वो काफी परेशान लग रहा था।