वाल्मीकि विगत धर्म आश्रम का गेट का नींव पत्थर रखें जानें से कालोनी निवासियों में खुशी की लहर

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20मार्च :

अध्यक्ष रवि आदिवाल एवं उनकी मुख्य कार्यकारणी टीम वाल्मीकि विगत धर्म समाज सत्संग सभा (रजि न. 79) चंडीगढ़ द्वारा आज वाल्मीकि आश्रम फेज 1 के सौंदर्यीकरण एवं भव्य मुख्य गेट निर्माण कार्य का शिलान्यास चंडीगढ़ शहर के वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवीयो एवं कॉलोनी निवासियों की उपस्थित में किया गया, निर्माण कार्य शुरू होने पर सम्पूर्ण कॉलोनी के लोगो मे भारी खुशी की लहर है और सभी लोगो ने एक स्वर में इस नेक काम को शुरू करवाने के लिए अध्यक्ष श्री रवि आदिवाल एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सफाई कर्मचारी संघर्ष कमेटी के चैयरमेन कृष्ण कुमार चड्डा जी, वार्ड 19 पार्षद नेहा मुसावत जी, गुरचरण जी, सोनू गहलोत जी, रोहताश (पप्पी) जी, सन्त मान ऋषि जी, सन्त संतोष ऋषि जी, कर्मचंद सूद जी, सुभाष तमौली जी, बबलू दुबे जी, बलेशर जी, सुनील कुमार टांक जी, वीरभान जी, महिला समाज सेविका श्री रविता खैरवाल जी एवं अन्य शामिल हुए, रवि आदिवाल, सुशील ढिंगिया , सुनील टांक मौजूद रहें ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ दायर की हाई कोर्ट में जनहित याचिका

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हाई कोर्ट में कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के साथ एनआईए व ईडी को भी जोड़ने के आदेश दे हाईकोर्ट, ताकि अमृतपाल को कौन फंडिंग कर रहा बेंनकाब हो

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला –20 मार्च :

हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट अतुल लखनपाल द्वारा दायर जनहित याचिका में आतंकियों को रिहा करवाने को लेकर जाम रोड को तुरंत खुलवाने के आदेश देने की हाईकोर्ट से मांग,

शांडिल्य ने हाई कोर्ट को बताया कि नवंबर 2022 व फरवरी 2023 में पंजाब के राज्यपाल को ज्ञापन देकर बताया था कि अमृतपाल सिंह बताया था आतकवादी व आईएसआई का एजेंट व हथियार जब्त करने की मांग भी कर चुके, नही जागी तक पंजाब सरकार

अम्बाला एंटीः टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज वारिस पंजाब के प्रमुख व पंजाब में खलिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह के खिलाफ खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका सीनियर एडवोकेट अतुल लखनपाल व अर्जुन लखनपाल द्वारा दायर की। जिस पर बुधवार तक सुनवाई होने की उम्मीद है। शांडिल्य ने आज पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि वह 25 साल से आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम व बब्बर खालसा के आतंकवादियो के खिलाफ जमीनी व कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं और जब से पंजाब में खलिस्तानी मुहिम अमृतपाल चला रहा है उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया उन्हें लगातार ललकार रहा है और 12 नवंबर 2022 व 4 फरवरी 2023 को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन देकर मांग कर चुके है कि अमृतपाल आतंकवादी है आईएसआई का एजेंट ही नही बब्बर खालसा के आतंकवादियो का भी अमृतपाल सिंह को सरक्षण है बता चुके हैं और अमृतपाल सिंह के साथ चल रहे हथियार बंद कट्टरपंथियों के हथियार जब्त करने व उनके लाइसेंस रद्द करने को लेकर भी राज्यपाल पंजाब को ज्ञापन दे चुके हैं, पंजाब के सीएम सहित उच्च अधिकारियों को अमृतपाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई एक्शन न होने पर आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से जनहित याचिका दायर की और उसमें हाईकोर्ट से मोहाली सीमा चंडीगढ़ सीमा मटौर की सड़क को महीनों से बंद कर आतंकवादियो को रिहा करने वालो से रोड़ खाली करवाया जाए और बंदूकें, भाले, गंडसियो से लैस वारिस पंजाब, सहित रोड जाम करने वाले कट्टर पंथियों व आतकवादी परिवारों को लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो शांडिल्य ने हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में मांग की है कि जो पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह व उनके साथियों को गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन छेड़ा उसमे एनआईए व ईडी को साथ जोड़ा जाए क्योंकि अमृतपाल सिंह को कहा से फंडिंग हो रही और कौन लोग विदेशों में बैठ पंजाब व देश की अमन शांति को आग लगा रहे हैं।और शांडिल्य ने कहा संविधान से बड़ा कोई धर्म नही ओर अमृतपाल ने संविधान को ललकारा ओर अजनाला व चंडीगढ़ पुलिस पर हमला कर देश मे दहशत फैलाने की साजिश रची इसको सजा मिले।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया मुखी वीरेश शांडिल्य ने हाईकोर्ट से अहम मांग की है कि जो भी पंजाब सरकार अमृतपल सिंह को लेकर अभियान छेडे हुए है उसकी मॉनिटरिंग खुद करे क्योंकि अमृतपाल ने खालस्तानी मुहिम चला कर संविधान को ललकारा ओर सुप्रीम कोर्ट हो या देश के राज्यो के हाईकोर्ट संविधान के सुरक्षा कवच हैं। शांडिल्य ने कहा कि यह पहला मौका नही जब एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने किसी आतंकवादी के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की उन्होंने बताया कि जब 2004 में मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों जगतार सिंह हवारा जो बब्बर खालसा का भारत प्रमुख व उसका आतंकी साथी, परमजीत सिंह भ्योरा व अन्य बुड़ैल जेल में 109 फुट की सुरंग खोदकर फरार हुए खिलाफ जनहित याचिका दायर की और उसके बाद इन आतंकवादियो को तिहाड़ हाई सिक्योरटी जेल में शिफ्ट किया और जब वहां से ये आतकवादी चंडीगढ़ बाई रोड दिल्ली,हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ की सुरक्षा में लाखों का खर्च कर लाये जाते थे और जनता को खतरा अलग होता था जब ये जेल से भाग गए तो सड़क रास्ते से भगाना इनके लिए क्या मुश्किल था तो उनके संगठन ने 2010 में इन आतंकवादियों की पेशी चंडीगढ़ कोर्ट में तिहाड़ से वीसी से करने को।लेकर जनहित याचिका दायर की जिस पर हाईकोर्ट ने उनकी जनहित याचिका पर बब्बर खालसा के इन आतंकवादियो की सुनवाई वीसी से शुरू हुई और पंजाब की अमन शांति को बचाया ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय …

महिलाओं के हुनर में निखार लाती है प्रदर्शनियां – रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –20 मार्च :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के गीता मंदिर  सेक्टर 11 में प्रदर्शनी लगाई गई। परिंदों की उड़ान संस्था की मुख्य संचालिका मीनाक्षी जैन ने करीब 34 से ज्यादा महिलाओं को अपना  हुनर लोगों को दिखाने का मौका दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महिला कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता  पूर्व पार्षद एकता नागपाल ने दीप प्रज्वलित करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथियों ने प्रदर्शनी मे  प्रतिभागी महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनाए गए आभूषण वस्त्र, और पेंटिंग, आर्ट क्राफ्ट, घर की सजावट के सामान का अवलोकन किया और सब  महिलाओं  की मेहनत की बहुत तारीफ की इसमें प्रतिभागी महिलाओं ने रैंपवाक भी किया।

रंजीता मेहता ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों में महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उनके हुनर में भी निखार आता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद भी युवतियों के हुनर में निखार लाने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाता है।

प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि देव समाज कालेज की प्रिंसिपल मीना चोपड़ा और मीनाक्षी ने महिला प्रतिभागियों के कार्य को बहुत सराहा और उनको आगे बढऩे की प्रेरणा दी। मीनाक्षी जैन ने सभी मुख्य अतिथियों का विशेष रूप से धन्यवाद किया और इसके साथ ही उन्होंने सभी महिला प्रतिभागियों और आगंतुकों का धन्यवाद भी किया।

सूरतगढ़ को ऐतिहासिक बंद करो – जागो! सूरतगढ़ जिंदा है साबित करदो

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 20 मार्च :

सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर एक ही पावरफुल कदम है कि एकनिर्णय और एककदम हो तथा अनिश्चित काल के लिए सब बंद हो जो सरकार को नयी घोषणा के लिए मजबूर करदे। अपना भविष्य अपनी संतान का भविष्य और क्षेत्र का भविष्य बनाने के लिए दस दिन कुर्बान करने पड़ते हैं तो जीत के लिए यह कदम उठाना बहुत बड़ी ताकत पैदा करेगा। यह निर्णय निश्चित सफल बनाएगा जिसके लाभ ही लाभ होंगे और दस दिन कैसे बंद रखेंगे घाटा होगा की सोचेंगे तो पूरा भविष्य ही बरबाद कर लेंगे। आने वाली पीढियां कोसेंगी मुर्दा बताएंगी।

Suratgarh City Visual - YouTube

लेकिन सूरतगढ़ मुर्दा नहीं है यह एक आवाज से ही साबित करना है। सब की आवाज एक आवाज बन जाए जो सूरतगढ़ को जिला घोषित करा दे। यह आह्वान कौन करेगा? लोगों को समस्त व्यापारियों को संगठित कौन करेगा? नकारात्मक नहीं सोचें न सवाल उठाएं। बस सभी एक आवाज बन जाएं। जिंदगी में घाटा नफा नुकसान आते रहते हैं और सभी कुछ समय बाद भूल जाते हैं। लेकिन सूरतगढ़ जिला नहीं बना तो यह स्थाई नुकसान होगा। यदि कोई स्थाई नुकसान आठ दस दिन के बंद से टल जाए और स्थाई लाभ बन जाए, नया इतिहास बना दे। आने वाली पीढियों का सिर ऊंचा रहे तो ऐसा निर्णय सर्वोत्तम होता है।

इस सर्वोत्तम निर्णय का सूरतगढ इंतजार कर रहा है। सूरतगढ निर्जीव नहीं है।

जब बंद की घोषणा स्थाई हो हो और शुरू के दो तीन दिन निकल जाएं तो सरकार सोचती है और उसके मुखिया मंत्री और मुख्यमंत्री सोचते हैं। पहले डराते हैं फिर कोई प्रलोभन देते हैं। यहां डरने डराने वाला कोई कदम ही नहीं है। कोई मार्ग नहीं रोकना कोई सरकारी तंत्र बंद नहीं करना। हमारी दुकान हमारा व्यवसाय है। इसके बंद रखने से भी सरकार को बड़ी चोट लगती है राजनीतिक चेतावनी मिलती है जो नया निर्णय कराती है।

सभी सोचें। आगे बढें। एक लाख का शहर एक हो जाए और गांव तक निर्णय हो जाए। मैं 58 साल से पत्रकारिता लेखन कर रहा हूं। अनेक संघर्षों और आंदोलनों का साक्षी हूं। सूरतगढ सदा ताकतवर रहा है और अभी भी ताकतवर है।

मैं एक बात पूरे भरोसे अनुभव से लिख रहा हूं कि अन्य स्थानों से भी ताकतवर आवाजें उठ चुकी है और जिलों की संख्या और बढेगी। हम ताकतवर होंगे एक आवाज होगी सख्त कदम स्थाई बंद का दबाव होगा तो सूरतगढ जिला घोषित होगा।

जीएसटी प्रणाली में सरलीकरण करे प्रदेश सरकार : अनिल भाटिया

  • व्यपारियों की समस्याओं का निदान करना सरकार का दायित्व बनता है : अनिल भाटिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20 मार्च :

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल भाटिया ने बताया कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल एक ऐसा मंच है जहां निरंतर व्यापारियों के उत्थान को लेकर कार्य किया जा रहा हैं। भाटिया ने बताया कि हाल ही में रोहतक में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें हर वर्ग के व्यापारियों के समक्ष आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा किए गई तथा उनका निदान करने के लिए रणनीति तैयार की गई।

अनिल भाटिया ने कहा कि वर्तमान में व्यापारी वर्ग सरकार की कार्यशैली के कारण विभिन्न प्रकार के समस्याओं से घिरा हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि आम बजट में छोटे व्यपारियों को टैक्स की दृष्टि से राहत देने का प्रयास किया गया था लेकिन वहीं जीएसटी की जटिलताओं को लेकर व्यापारियों में संशय की स्थिति बनी हुई है। भाटिया ने बताया कि मौजूदा सरकार को जीएसटी में सरलीकरण करना चाहिए ताकि हर वर्ग का व्यपारी अपना काम कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा एमएसएमई के माध्यम से छोटे व बड़े व्यापारियों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया गया था परंतु धरातल पर अभी तक व्यापारियों तक कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है।

उन्होंने कहा कि एमएसएमई के माध्यम से दी जाने वाली आर्थिक सहायता लेने के लिए इस परिक्रिया के प्रथम चरण पर ही व्यापारी को अनेकों औपचारिकताएं पूरी करने के लिए बाध्य किया जाता है जो संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार वास्तव में छोटे बड़े दुकानदारों, व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती है तो व्यापारियों के साथ सीधा संवाद किया जाए तथा एमएसएमई के बारे में सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाए और सभी प्रकार की जानकारी सांझा की जाए।

भाटिया ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था व्यपार पर निर्भर करती है और व्यपारी के समक्ष आने वाली समस्याओं का निदान करना सरकार का दायित्व बनता है।

भारतीय  रेलवे ने ब्लॉकचेन ट्रैक में किया प्रवेश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –20 मार्च :

हाल ही में नेशनल अकैडमी ऑफ़ इंडियन रेलवे ,भारतीय रेलवे में  इंटीग्रेशन ऑफ ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक वर्कशॉप में चंडीगढ़ के ब्लॉकचैन एक्सपर्ट नरेंद्र शुक्ला सीटीओ चैन कोड कन्सल्टिंग एलएलपी ने भारतीय रेलवे में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की विस्तृत प्रेजेंटेशन दी , जिसे 52 रेलवे ऑफिसर ने खासी तवज्जो भी दी ।

वर्कशॉप में प्रमुख भूमिका निभाई डॉक्टर सत्य एन गुप्ता अध्यक्ष  उत्पादकता फोरम ,  एनएआईआर के महा निर्देशक सुधीर कुमार, और चेनकोड कन्सल्टिंग एलएलपी के आलोक गुप्ता व नरेंद्र शुक्ला ने ।उन्होंने वर्कशॉप में  भारतीय रेलवे को री इंजीनियर व डे टू डे  ऑपरेशन को  बेहतर करने की डेमोंस्ट्रेशन दी । उनका कहना है कि ब्लॉकचेन रेल उद्योग के काम करने के तरीके को बदल रहा है।

आईओटी डिवाइस, सेंसर और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स की मदद से रेलवे व्यवस्था को भरपूर विकसित कर मौजूदा समस्या करने वाली चुनौतियों का सुगम निवारण किया जा सकता है। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स रेलवे मेंटेनेंस प्रोसेस को भी अभूतपूर्व सरलता देते हैं।. तथा यूनिफाइड सर्टिफिकेट वेलिडेशन को डिजिटाइजेशन व एन एफ टी सर्टिफिकेट द्वारा हल किया जा सकता है।    ब्लॉकचेन तकनीक को लागू करके, भारतीय रेलवे का उद्देश्य पारदर्शिता, पता लगाने की क्षमता और जवाबदेही के माध्यम से विश्वास बढ़ाना, त्रुटियों को कम करना और सिस्टम में दक्षता में सुधार करना और समग्र ग्राहक अनुभव और समावेशन को बढ़ाना है।भारतीय रेलवे अपनी टिकटिंग प्रणाली में सुधार, पारदर्शी और सुरक्षित लेनदेन सुनिश्चित करने, अपने विक्रेता, आपूर्ति श्रृंखला और कार्मिक प्रबंधन को बेहतर बनाने और धोखाधड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साधन के रूप में ब्लॉकचेन तकनीक की खोज कर रहा है।   

प्रक्रिया को शुरू करने के लिए, कंपनी ने नेशनल एकेडमी ऑफ इंडिया रेलवे  के साथ साझेदारी में हाल ही में वडोदरा में भारतीय रेलवे में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और इसके कार्यान्वयन पर कार्यशाला का सह-आयोजन किया। इस मौके पर चैन कोड कन्सल्टिंग  का ब्लॉकचैन उत्पाद – एन एफ ट्रेस को  भी पेश किया, और कार्यशाला के प्रतिभागियों के लिए एन एफ ट्रेस और पॉलीगॉन पारिस्थितिकी तंत्र का उपयोग करते हुए भौतिक-डिजिटल हाइब्रिड गैर-बदली जाने योग्य टोकन  एन एफ ट्रेस भागीदारी प्रमाणपत्र जारी किया।
ये प्रमाणपत्र, आसान सत्यापन, पता लगाने की क्षमता और सुरक्षा प्रदान करते हैं, और अद्वितीय, छेड़छाड़-रोधी और हमेशा के लिए स्थायी होते हैं। 

चैन कोड कंसल्टिंग एलएलपी ने भारतीय रेलवे – कौशल और प्रशिक्षण पोर्टल भी विकसित किया है, जिसमें सभी प्रमाणपत्र, प्रशिक्षण और कौशल रिकॉर्ड एक ही स्थान पर होंगे, जो कौशल विकास और उत्तराधिकार योजना के लिए प्रशासकों और नेताओं दोनों के लिए सुलभ होंगे।

इस कार्यशाला में रेलवे प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्रों में मेटावर्स प्रौद्योगिकी की क्षमता पर भी मंथन किया गया। यह ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के साथ मेटावर्स (सर्वश्रेष्ठ एआर और वीआर) को एकीकृत करके डिजिटल प्रशिक्षण सामग्री एवं इसकी डिलीवरी में और अधिक सुधार प्रदान करेगा।

इसी वर्कशॉप के लिए एनएफटी सर्टिफिकेट दिए भी गए और भविष्य में रेलवे के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी इस नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजी का उपयोग हो सकता है। 

खालसा कॉलेज (अमृतसर )ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में दो दिवसीय कॉमी-कॉन फेस्ट 2023 का आयोजन

कॉलेज ने विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ मनाया  इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस
कॉलेज प्रिंसीपल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सराहा, किया सम्मानित


मोहाली 20 मार्च 2023:

खालसा कॉलेज (अमृतसर ) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय कॉमी-कॉन फेस्ट 2023 का आयोजन  किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों को बाजार और उद्यमिता कौशल सिखाया गया। पहले दिन क्विज एंड मैड शो और बेचकर दिखाओ, इन वन मिनट  जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जबकि दूसरे दिन कॉलेज प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा फ़ूड, परिधान, मनोरंजक गेम्स, लेडीज सामान के स्टॉल लगाए गए। फेस्ट का आयोजन का मकसद छात्रों के बीच बाजार कौशल विकसित करना और बढ़ाना था। फेस्ट में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर एक बढिय़ा एन्टरप्रोन्योर की तरह काम करते हुए अपना समान बेचा। 

वहीं दूसरी ओर कॉलेज में  इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस का आयोजन किया गया जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ सोशल साइंस एंड लैंग्वेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में फेस पेटिंग, पेंटिंग, ड्रामा, स्किट, कॉमेडी डांस, फ़ूड स्टॉल में हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता लेट्स बी इंटेंशनल्ली हैप्पी टुडे थीम पर आधारित थी।

कार्यक्रम के उपरांत विजेता विद्यार्थियों को कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की ओर से यह एक छोटा सा प्रयास था ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपने जीवन में बिजनेस की बारीकियों आदि को समझ सकें। उन्होंने कहा कि फेस्ट के दौरान कई ऐसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित किए गए और सामान बिक्री करने की टिप्स और समय फिक्स के अंदर बेचने को कहा गया और विद्यार्थियों ने वह करके दिखाया है। इस दौरान कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने कॉलेज विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फेस्ट में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों के कार्यों को सराहा।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल  भानू में 66वें बिगुलर कोर्स समापन समारोह का किया गया आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –20 मार्च :

            दिनांक 20.03.2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में बिगुलर कोर्स का समापन किया गया। इस समारोह के मुख्‍य अतिथि ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, विक्रांत थपलियाल सेनानी प्रशिक्षण एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अन्‍य अधिकारीगण तथा कोर्स में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न ईकाइयों से आये हुये 41 कांस्‍टेबल/ जी0डी0 इस कोर्स में सम्मिलित  हुए थे, 09 कर्मी कोर्स की मानकताओं को पूर्ण न कर पाने की वजह से अपनी अपनी वाहिनियों को वापस भेज दिए गये थे ।

य‍ह कोर्स 18 सप्‍ताह के दौरान चलाया गया । इस 18 सप्‍ताहों के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को बिगुल के माध्‍यम से होने वाली सभी प्रकार की प्रतिक्रियाओं के बारे जैसे–आफीसर काल, झण्‍डा रीट्रिट, रिवाली, जनरल सैल्यूट, सम्‍मान समारोह के दौरान बजाई जाने वाली बिगुल धुन इत्‍यादि की सिखलाई दी गई।   कोर्स समाप्‍त होने तक केवल 32 प्रशिक्षणार्थियो नें कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। पूरे कोर्स के दौरान उच्‍च प्रदर्शन करने वाले सि०/जी०डी० नवीन 10वीं वाहिनी ने  प्रथम स्‍थान, सि०/जी०डी० कुलदीप वाहिनी ने द्वितीय स्‍थान एवं सि०/जी०डी० नीरज वाहिनी ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया । मुख्‍य अतिथि महोदय द्वारा प्रथम स्‍थान पर आने वाले कर्मी को ट्राफी देकर सम्‍मानित किया गया।

           मुख्‍य अतिथि  महोदय ने इस अवसर पर कोर्स में सम्मिलित हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स उत्‍तीर्ण करने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई  और कहा कि मुझे आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्‍वास है कि आप  सब अपने इस कोर्स  के दौरान में पाई गई सिखलाई को निरन्‍तर बरकार रखेगें और अपनी अपनी वाहिनियों के पदाधिकारियों को लाभान्वित करेगें। 

सरकार पैनकार्ड को आधार से लिंक करके 20 हजार करोड़ रुपए कमाना चहाती है : वर्मा 

  •  पेनकार्ड को आधार से लिंक करने के 1000 रुपये लेना गरिबों के साथ भद्दामजाक : हनुमान वर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 20 मार्च :

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि सरकार पैनकार्ड को आधार से लिंक करके क्या करना चाहती है । आखिर सरकार का इस के पिछे मकसद क्या है ?? सरकार ने ये भी हिदायद दे रखी है कि 31 मार्च तक जो लोग आधार कार्ड को पेनकार्ड से लिंक करवाते हैं तो 1000 रुपये जुर्माना ओर अगर इसको 31 मार्च के बाद लिंक करवाते हैं तो 5000 जुर्माना ।‌ सरकार ने कहा है कि जो लोग पेनकार्ड को आधार से लिंक नहीं करेंगे तो उनके बैंक खाते फ्रीज कर देंगे । ये कैसी तानाशाही है सरकार की । वर्मा ने बताया कि लगभग 50 करोड़ लोगों के पेनकार्ड देश में बने हुए हैं । अब तक लगभग 20 करोड़ लोगों के पेनकार्ड आधार से लिंक नहीं है । इसका सीधा सा मतलब है कि सरकार इस दबाव में लोगों से 20 हजार करोड़ रुपए हड़पना चाहती है ।‌

जुर्माने की रसीद साथ संलग्न है 

वर्मा ने कहा कि जिस का नाम आधार कार्ड में कुछ है और पेनकार्ड में अगर सिंह ,लाल हो तो उनको पहले आधार से नाम चैंज करवाना पड़ेगा। ऐसे में सरकार चाहती है कि लोग बस इनके लिए चक्कर काटते रहे । 

वर्मा ने कहा कि हमारे देश में जब से लेनदेन ओन लाइन किया । बहुत लोग इस का शिकार हो कर लाखों रुपए गंवा चुके हैं ।‌ ओर इधर सरकार आन लाइन ठगी तो रोक नहीं पा रही । ओर पेनकार्ड आधार लिंक के नाम पर एक अतिरिक्त बोझ गरीबों पर डाल रही है । 

वर्मा ने कहा कि सरकार पेनकार्ड को आधार से लिंक करके गरीबों की आय को अधिक दिखा कर पीले गुलाबी कार्ड काटने का काम करेगी । जैसे पीपीपी के कारण बुढ़ापा पेंशन और मजदूरों की भी आय ज्यादा दिखा कर बुढ़ापा पेंशन और बीपीएल कार्ड काटे वैसा ही आगे करना चहाती है । सरकार की मंशा गरीबों को ओर गरीब करने की है जो‌ वो आधार से पेनकार्ड को लिंक करवाना चाहती है ।‌ 

वर्मा ने कांग्रेस की सरकार आने पर ये सब फर्जीवाड़े बन्द कर दिये जाएंगे । गरीबों को फिर से 100/100 गज के प्लाट पर टू रुम स्टे बना कर दिया जाएगा । बुढ़ापा पेंशन पीपीपी के कारण , आधार को पैनकार्ड साथ लिंक के कटी गई है उनको फिर से लागू करेंगे और बुढ़ापा , विधवा पेंशन 6000 रूपये की जाएगी । 300 यूनिट तक का बिल माफ किया जाएगा । 

Rashifal

राशिफल, 20 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

20 मार्च 2023 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 : मार्च 2023

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 : मार्च 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 : मार्च 2023

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 : मार्च 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 : मार्च 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 : मार्च 2023

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 : मार्च 2023

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 : मार्च 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 : मार्च 2023

स्वास्थ्य का ध्यान रखें और चीज़ों को व्यवस्थित करें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 : मार्च 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 : मार्च 2023

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। अहम योजनाओं को समय पर पूरा करके आप काफ़ी लाभ हासिल करने में सफल रहेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327