केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, कहा- नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है

केजरीवाल ने गृह मंत्रालय की आपत्तियों को लेकर कहा- बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 20 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, विज्ञापन के लिए 500 करोड़। हमने कभी नहीं सुना कि 500 करोड़ 20 हजार करोड़ से अधिक है। केंद्र सरकार ने नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है। दिल्ली का बजट अब विधानसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा।

cm kejriwal og
ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात बिठा रखी है..अरविन्द केजरिवाल
  • दिल्ली का बजट रोकने पर आज विधानसभा में भड़के सीएम केजरीवाल, बीजेपी और एलजी पर खूब बरसे
  • कहा- ऊपर से नीचे तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है, खुश हो गए कि केजरीवाल को झुका दिया
  • केजरीवाल ने कहा- पहली बार केंद्र ने दिल्ली का बजट रोका है उन्हें इसका कोई अधिकार नहीं है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 21 मार्च :

गृह मंत्रालय की तरफ़ से दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी मिल गई है. गृह मंत्रालय की मंजूरी पर दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया भी आई है. दिल्ली सरकार ने कहा है कि ‘हमें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि MHA ने दिल्ली के बजट के मंज़ूरी दे दी है। लेकिन हम आधिकारिक मंज़ूरी का इंतज़ार कर रहे हैं।’ वहीं उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को स्वीकृति दे दी है और आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार को यह सूचना दे दी गई है. यह बयान केंद्र तथा दिल्ली सरकार के बीच इस मुद्दे पर विवाद पैदा होने के बाद आया है।

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार काम करना चाहती है, लड़ाई नहीं। लड़ाई से किसी का भला नहीं होता। हम प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं, हम कोई झगड़ा नहीं चाहते हैं।’
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली जीतना चाहते हैं तो उन्हें पहले शहर के लोगों का दिल जीतना होगा। उन्होंने कहा, ‘आप (PM) बड़े भाई हैं और मैं छोटा भाई।
केजरीवाल ने कहा था- ऐसा 75 साल में नहीं हुआ
CM केजरीवाल ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्‌ठी लिखी है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री जी दिल्ली के लोगों से आप क्यों नाराज हैं। कृपया बजट मत रोकिए। केजरीवाल ने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली में बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र ने इस पर रोक लगा दी है। ये सीधे तौर पर केंद्र सरकार की गुंडागर्दी है।
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बताया कि बजट की फाइल को अप्रूवल के लिए दोबारा गृह मंत्रालय भेज दिया गया है। उन्होंने बजट रोके जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री और कैबिनेट होने का क्या फायदा, जब एक बजट तक पास न कर पाएं।
LG ऑफिस ने कहा- सरकार ने नोट्स के जवाब ही नहीं दिए
केजरीवाल के बयान पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) ऑफिस ने स्टेटमेंट जारी किया। जिसमें बताया गया कि LG वीके सक्सेना ने बजट पास कर कुछ नोट्स जोड़कर उसे 9 मार्च को दिल्ली सरकार के पास भेज दिया था। दिल्ली सरकार ने फिर इसे राष्ट्रपति से अप्रूव कराने के लिए गृह मंत्रालय को भेजा।
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को तीन ऑब्जर्वेशन दिल्ली सरकार को भेजे…
पहला- राजधानी जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के लिए बजट का 20% हिस्सा क्यों रखा?
दूसरा- दिल्ली सरकार विज्ञापन का बजट दोगुना क्यों कर रही है?
तीसरा- आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं का लाभ दिल्ली की गरीब जनता को क्यों नहीं दिया जा रहा?
सूत्रों ने LG ऑफिस के हवाले से बताया कि दिल्ली सरकार ने इन तीनों पॉइंट्स पर अब तक गृह मंत्रालय को जवाब नहीं भेजा। LG ऑफिस अभी तक इस फाइल के भेजे जाने का इंतजार कर रहा है।

LG ऑफिस से स्टेटमेंट जारी होने के बाद फाइनेंस मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने देर शाम बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने बजट को लेकर अपनी कुछ चिंता जाहिर की थी और 17 मार्च को चीफ सेक्रेटरी को एक लेटर भेजकर बजट को अप्रूव करने से इनकार कर दिया था।

गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी। सोमवार को CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली का बजट रोकने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से विज्ञापन समेत तीन मुद्दों पर जवाब मांगा था। इस पर दिल्ली सरकार ने रिप्लाई नहीं किया था। इसलिए बजट अप्रूव नहीं हो सका था।

इधर, केंद्र से मंजूरी मिलते ही अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में चर्चा के दौरान केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- बजट पर केंद्र की आपत्ति असंवैधानिक और निराधार हैं। देश के 75 साल के इतिहास में किसी भी सरकार का बजट नहीं रोका गया। हमने मंगलवार को बजट उनकी आपत्तियों को बिना बदलाव के भेजा और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। इतना अहंकार ठीक नहीं है।

केजरीवाल ने गृह मंत्रालय की आपत्तियों को लेकर कहा- बजट में बुनियादी ढांचे के लिए 20 हजार करोड़ आवंटित किए गए थे, विज्ञापन के लिए 500 करोड़। हमने कभी नहीं सुना कि 500 करोड़ 20 हजार करोड़ से अधिक है। केंद्र सरकार ने नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है। दिल्ली का बजट अब विधानसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा।

फाइनेंस मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा- दिल्ली के बजट को लेट कराने में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।
फाइनेंस मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा- दिल्ली के बजट को लेट कराने में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी की भूमिका की जांच की जानी चाहिए।

कैलाश गहलोत ने अपने बयान में कहा- अस्पष्ट कारणों के चलते दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने 3 दिन तक इस लेटर को अपने पास छिपाकर रखा। मुझे इस लेटर के बारे में सोमवार दोपहर 2 बजे पता चला है। मुझे शाम 6 बजे यह फाइल मिली है और हमने रात 9 बजे तक गृह मंत्रालय की सारी चिंताओं को लेकर अपना जवाब LG ऑफिस को भेज दिया था।

दिल्ली के बजट को लेट कराने में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी की भूमिका की जांच की जानी चाहिए। इस पर LG ऑफिस ने जवाब दिया कि हमें रात 9:25 बजे फाइल मिली और LG के अप्रूवल के बाद इसे 10.05 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया था।

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आरोपों को निराधार और गलत बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली का बजट 78,800 करोड़, इनमें से 22,000 करोड़ रुपए बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए और सिर्फ 550 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च के लिए हैं। उन्होंने कहा- विज्ञापन पर खर्च पिछले साल के बजट के बराबर ही है।

इधर, मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के वित्त मंत्री ने ऑन रिकॉर्ड बताया है कि हमने बजट तैयार कर के 10 मार्च को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेज दिया। केंद्र सरकार ने उस पर कुछ सवाल लगाकर 17 मार्च को बजट दोबारा भेजा, लेकिन ये मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री को नहीं बल्कि मुख्य सचिव नरेश कुमार को भेजा गया।

मुख्य सचिव के ऊपर आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के काम को रोकने के लिए वो हर प्रयास कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने ये भी दावा किया कि सोमवार को जब दिल्ली सरकार के बजट को रोकने की खबरें चलीं तो शाम 6 बजे दिल्ली के मुख्य सचिव ने वित्त मंत्री को बताया कि बजट पर केंद्र सरकार की ओर से रुकावटें आ गई हैं। उन्होंने सवाल किया कि मुख्य सचिव इतना बड़ा षड्यंत्र किसके कहने पर कर रहे हैं। भारद्वाज ने पूछा कि केंद्र सरकार इस पर चुप क्यों है, एलजी क्यों चुप हैं। इसलिए क्योंकि ये षड्यंत्र केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।

सूरतगढ़ जिला बनाओ : मरणव्रत पर पूजा छाबड़ा

करणी दान सिंह राजपूत , डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 21 मार्च :

राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर प्राण न्योछावर करने वाले शहीद गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधू पूजा छाबड़ा ने आज सूरतगढ़ को जिला बनाओ मांग को लेकर महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन शुरू किया। इससे पहले आज सुबह पूजा छाबड़ा ने शहीद गुरूशरण छाबड़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आमरण अनशन का निर्णय का आशीर्वाद लिया। 

आमरण अनशन मरण व्रत शुरू करने के वक्त गुरुशरण छाबड़ा के आंदोलनों में साथी रहे करणी दान सिंह राजपूत बलराम वर्मा बाबू सिंह खीची और अनेक लोग विभिन्न पार्टियों के नेता सामाजिक संगठनों के नेता मौजूद थे।

* पूजा छाबड़ा राजस्थान में शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सूरतगढ़ क्षेत्र में सीमा क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन शुरू कर रखा है। यह आंदोलन गुरुशरण छाबड़ा की जयंती 9 जून 2022 को शुरू हुआ था जो निरंतर चल रहा है।

* सूरतगढ़ जिला बनाओ आंदोलन काफी समय से शुरू है। सन 1970 से गुरुशरण छाबड़ा करणीदानसिंह राजपूत आदि अनेक लोगों ने यह आंदोलन शुरू किया था।  जब रिकॉर्ड आदि रखने की सुविधाएं नहीं थी। मांगपत्र लिखते और  सरकार को पोस्ट कर देते।उसके बाद यह आंदोलन सूरतगढ़ जिला बनाओ मांग पकड़ता रहा। राजस्थान में मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के काल में जनता पार्टी की सरकार 1977 में बनी। तब सूरतगढ़ को जिला बनाओ की मांग फिर उठी।  मुख्यमंत्री को मांग पत्र आदि दिए गए थे।

*सन 1978 में इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में श्रीगंगानगर जिले के विभाजन करते हुए नया जिला बनाने की एक कमेटी बनाई गई। कमेटी में बात तो यह रखी गई थी कि इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में जिधर विकास और आबादी विस्तार हो उधर जिला बनाया जाए। सूरतगढ़ उस समय महत्वपूर्ण केंद्र था लेकिन यह बात सुनी नहीं गई और जिला नहीं बना। सन् 1987 के आसपास फिर बात उठी जोर-शोर से उठी। उस समय भी पत्राचार हुआ मांगे रखी गई। (यह रिकॉर्ड उपलब्ध है)

उसके बाद मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के कार्यकाल में जब जिला बनाने की मांग आई तो हनुमानगढ़ को जिला बना दिया गया और सूरतगढ़ वंचित रह गया। सूरतगढ के विधायक अमरचंद मिढा थे जो भैरोंसिंह शेखावत की बात को टाल नहीं सके।

उसके बाद लगातार सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग उठती रही है। अब विश्वास था कि सूरतगढ़ को जिला बना दिया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा में 19 जिलों में सूरतगढ़ का नाम नहीं था जिससे सूरतगढ़ के लोगों को आंदोलन की ओर कदम बढ़ाने पड़े हैं। 

👍 पूजा छाबड़ा के मरण व्रत शुरू होने से एक बार फिर सूरतगढ़ के अंदर जोश खरोश पैदा हुआ है और यह आंदोलन जिले की मांग को लेकर चला है तो जिला बना करके ही अब पूरा होगा।  मुख्यमंत्री को लगातार ज्ञापन आदि दिए जाते रहे हैं सूरतगढ़ 20 मार्च को संपूर्ण बंद रहा था 21 मार्च को उपखंड कार्यालय का घेराव किया गया। वहां पर सभा हुई। वहीं यह घोषणा हुई कि शहीद गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधू पूजा छाबड़ा ने मरण व्रत शुरू करने की ठान ली है और यह मरण व्रत जिला बनाने की मांग को लेकर है।

 पूजा छाबड़ा को जुलूस के रूप में महाराणा प्रताप चौक पर लाया गया। अनेक कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन करते हुए पूजा छाबड़ा को माल्यार्पण कर जय घोष करके आमरण अनशन पर बिठाया। नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष आरती शर्मा एडवोकेट पूनम शर्मा और अनेक लोग इस अवसर पर थे।

👍👍 आमरण अनशन स्थल पर बहुत भीड़ है और लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। लोगों को ज्यों ज्यों मालुम हो रहा है कि पूजा छाबड़ा ने मरणव्रत शुरू किया है तो लोग महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचने लगे हैं।

 * 

विदित रहे कि गुरुशरण छाबड़ा ने अपने विद्यार्थी जीवन से ही आंदोलन शुरू किए थे और उनके कुछ आंदोलन सूरतगढ़ शहर को लेकर के थे जो सफल हुए।

 सूरतगढ़ में खारे पानी की सप्लाई हो रही थी 12 साल से लोग पानी पी रहे थे। तब गुरुशरण छाबड़ा के नेतृत्व में भयानक गर्मी के दिनों में श्रीमती राजेश सिडाना ने आमरण अनशन शुरू किया था। उसमें सफलता मिली और इंदिरा गांधी नहर से पानी मिलना शुरू हुआ।

गुरूशरण छाबड़ा के नेतृत्व में ही यहां सन 1972 में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने का आंदोलन चला था। आज सूरतगढ़ के अंदर राजकीय महाविद्यालय है और वह गुरूशरण छाबड़ा के नाम से है।

 अनेक आंदोलन गुरूशरण छाबड़ा ने यहां संचालित किए। सन उन्नीस सौ 1968- 69 का किसानों का आंदोलन भूमि नीलामी रोकने का आंदोलन मोहनलाल सुखाड़िया के कार्यकाल में हुआ था उसमें गुरूशरण छाबड़ा ने भी भाग लिया और  जेल में गए थे।

 आपातकाल लागू होने के पहले ही दिन 26 जून 1975 को पहली आमसभा आपातकाल के विरुद्ध गुरूशरण छाबड़ा के नेतृत्व में सुभाष चौक पर हुई थी। 

**अनेक आंदोलनों के गुरूशरण छाबड़ा साक्षी रहे राजस्थान में शराबबंदी को लेकर गुरूशरण छाबड़ा ने चार पांच बार आमरण अनशन किया और उसके बाद में एक बार मरण व्रत निश्चित कर लिया। आमरण अनशन पर जयपुर में बैठे और आखिर 3 नवंबर 2015 को उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। 

चोरमार में संत बाबा कर्म सिंह की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

  •  मेधावी छात्रों को संत बाबा कर्म सिंह छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित किया गया

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली  – 21 मार्च :

 गुरुद्वारा साहिब चोरमार में संत बाबा कर्म सिंह की वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर गुरमति समागम समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत व गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जूनियर वाइस प्रेसीडेंट बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, राजस्थान के बाबा गुरपाल सिंह, बाबा अवतार सिंह मस्तुआना, बाबा प्रीतम सिंह मलडी, शिरोमणी कमेटी सदस्य जगसीर सिंह मांगेंआना, भाई गुरजंट सिंह रोड़ी, सिरसा उपायुक्त अर्पित जैन, पूर्व विधायक बलकौर सिंह कालांवाली, रागी अमृतपाल सिंह ओढां, बाबा जीत सिंह रुघुआना सहित कई सिख प्रचारकों और शास्त्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संत बाबा कर्म सिंह छात्रवृत्ति योजना के तहत जोधपुरिया निवासी शर्मिला गोदारा एवं घोडांवाली निवासी कंचन को 11-11 हजार रुपये ओर दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोरमार 10वीं कक्षा में प्रथम छात्रा अवनीत कौर को 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनदीप गर्ग एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. शालू गर्ग ने मरीजों की जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी गईं। विरसा सावन सरदारी आंदोलन के सहयोग से युवाओं की सुंदर पगड़ी सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सुंदर पगड़ी सजाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गुरुद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवादार बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि संत बाबा कर्म सिंह जी ने क्षेत्र में धार्मिक उपदेश, समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सेवा कार्य शुरू किए है जोकि लगातार जारी है।

इस अवसर पर गुरमति समागम समारोह और अमृत संचार का आयोजन किया गया जिसमें 40 लोगों ने अमृत ग्रहण किया। उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कुरीतियों व नशे का त्याग कर गुरबाणी से मार्गदर्शन लेकर जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर दशमेश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निदेशक डॉ. गुरप्रीत कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि संत बाबा कर्म सिंह जी ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए एक स्कूल की शुरुआत की, जिससे क्षेत्र के कई छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह व पूरे स्टाफ ने सेवा भाव प्रदान किया।

सिंघपुरा ग्राम सचिव ने पंचायत जमीन का पैसा सरकारी खजाने में नहीं करवाया जमा, उपायुक्त ने दिए निलंबित के आदेश

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली  – 21 मार्च :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने खंड औढां के गांव सिंघपुरा की पंचायती जमीन के पैसे सरकारी खाते में न जमा करवाने के मामले में दोषी पाए गए ग्राम सचिव को निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं।

उपायुक्त ने इस मामले में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह के खिलाफ निलंबित करने की कार्रवाई की। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने बताया गांव सिंघपुरा के मौजूद सरपंच ने ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह जो इस समय खंड डबवाली में कार्यरत है, द्वारा वर्ष 2022-23 की अवधि की गांव की पंचायती जमीन की कुल पट्ïटा राशि 5 लाख 93 हजार 500 रुपये में से 2 लाख 6 हजार 100 रुपये की राशि सरकारी खजाने में जमा न कराने बारे शिकायत दी थी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औढां के माध्यम से रिकॉर्ड की जांच करवाई गई और शिकायत को सही पाया गया।

उन्होंने ग्राम सचिव के दोषी पाए जाने संबंधी रिपोर्ट उपायुक्त सिरसा को प्रस्तुत की। रिपोर्ट के आधार उपायुक्त ने ग्राम सचिव जसविंद्र सिंह को निलंबित करने के आदेश पारित किए हैं।

महिलाएं आज किसी से पीछे नहीं है : रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –21 मार्च :

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ने ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। जिसका संचालन पंजाब प्रदेश प्रधान सोनिया मनचंदा एवं उपप्रधान आदित्य भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ।

रंजीता मेहता ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्हें पर्याप्त अवसर ना मिलने के बावजूद भी वह हमेशा आगे रहती हैं। उन्होंने बच्चियों का आह्वान किया कि वह अपने जीवन में पढ़ लिखकर एक लक्ष्य जरूर रखें और उसे हासिल करने के लिए जी जान लड़ा दें। रंजीता मेहता ने राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की ओर से लगभग 50 महिलाओं को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिवानी, रवीना, नेहा, कविता और रितिका ने विशेष सहयोग दिया।

ब्रिलियंस वल्र्ड स्कूल के चेयरमैन श्याम सुंदर बंसल और उनकी धर्मपत्नी अनिता बंसल, सतविंदर कौर सत्ती विशेष तौर पर पहुंचे। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के अध्यक्ष एवं संस्थापिका अंबिका शर्मा ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सविता खिंदरी, इंशु बंसल, सुमित कुमार, दिनेश सरदाना, एकम बोपाराय को भी सम्मानित किया गया। रंजीता मेहता ने सोनिया और अदिति को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और अपनी ओर से हर सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान कवित्री सुनीता गर्ग ने अपनी रचनाएं सुनाकर सबका मन मोह लिया।

हमें सही मार्ग पर चलना सिखाते हैं संत महात्मा : मेहता

  • हरको बैंक प्रभारी ने लिया साध्वी करूणागिरी महाराज से आशीर्वाद

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार –21 मार्च : 

ऋषि नगर स्थित श्री हनुमान मंदिर बुधला संत स्थान के 67वें वार्षिक महोत्सव एवं  नववर्ष विक्रमी सम्वत‍्सर पर्व 2080 के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर संत शिरोमणि बालयोगिनी साध्वी करूणागिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए। कार्यक्रम में हरको बैंक के हरियाणा प्रभारी एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। साध्वी करूणागिरी ने मुख्य अतिथि पीयूष मेहता को स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिया। पीयूष मेहता ने कहा कि हमें संत महात्माओं के बताए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए। संत महात्मा हमें सही राह पर चलना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें कुछ समय सत्संग व संत महात्माओं की शरण में लगाना चाहिए। सत्संग में लगाया गया समय कभी व्यर्थ नहीं जाता। पीयूष मेहता ने कहा कि यह तो हमें सौभाग्य से ही संतों का आशीर्वाद मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें पढ़ाई के साथ_साथ बच्चों को भक्ति भाव में लगाना चाहिए ताकि वे गलत रास्ते की ओर न भटके।  इस अवसर पर साध्वी करूणागिरी महाराज ने मुख्य अतिथि पीयूष मेहता को आशीर्वाद देते हुए सत्संग में आई सत्संग को प्रवचन दिए। पीयूष मेहता ने बुधला संत सभा के प्रधान राजकुमार सेतिया, बलदेव ग्रोवर, महासचिव सुभाष टीनू आहुजा व पोपली का आभार जताया। इस मौके पर पंकज मेहता, नरेन्द्र मेहता, पीपी तनेजा, विकास बिश्नोई आदि मौजूद थे।

Police Files, Panchkula – 21 March, 2023

क्राईम ब्रांच नें अवैध वसूली मामले 1 को किया काबू, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 21 मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम नें अवैध वसूली व लडाई- झगडा मारपिटाई करनें, पैसो की अवैध वसूली व धमकी देनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कमल पुत्र रघुबीर सिंह वासी गांव चिडा खोखरा पिन्जोर जिला पंचकूला उम्र 24 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित रफाउदीन पुत्र अब्दूल सतार वासी गांव मढावाला कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह कबाड का काम गांव कौना में करता है और दिनांक 14.03.2023 की रात्रि को उसके घर पर कुछ लडके आएं और शिकायतकर्ता के साथ मारपिटाई की और धमकी दी वह गौदाम में आग लगा देगा और पिस्टल दिखाई इसके अलावा इन्होनें पहले दिनांक 27 फरवरी को भी गौदाम में आकर 1 लाख रुपये की मांग की । जिस बारे थाना पिन्जोंर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148, 149, 323, 506, 387 भा0द0स0 व 25-54-59 आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिसकी आगामी कार्यवाही क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाते हुए मुख्य आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

फूल और फल से सज़ा साईं का दरबार, फिर भजन गायन से मना स्थापना दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –21 मार्च :

रंग बिरंगे फूलों और फलों से साईं बाबा का दरबार सजाया गया। ख़ास पीले, सफेद फूल और फलों से साथ बाबा की आरती की जोत की थाल तैयार की गयी और इसके साथ ही शुरुआत हुई मोरठिकरी (रामगढ़) के सीरत इन्कलेव स्थित साईं मंदिर के पांचवें मूर्ति स्थापना दिवस की। इसे लेकर मंदिर परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। तड़के सुबह कांकड़ आरती के साथ स्थापना दिवस की शुरुआत हुई। फिर भक्तजनों द्वारा अपने हाथों से मंगल स्नान कराया गया। इसके बाद साईं बाबा की पूजा-आरती पंड़ित शंकराचार्य ने विधि पूर्वक सम्पन्न की और भोग लगाकरसभी श्रद्धालुगणों को प्रसाद बांटा। इसके बाद भजन-कीर्तन की सभा की शुरुआत हुई। इसमें आर्टिस्ट सचिन पाखी और कपिल विग की मंडली शिरकत करने पहुंचे। दोनों ने भजन गायन किया। साईं महिमा का गुणगान हिंदी और पंजाबी गीतों के माध्यम से किया। साथ ही अन्य देवी देवताओं को पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धासुमन भेटें गाईं। कीर्तन सभा के बाद साथ मंदिर में भंडारे से लंच प्रसाद श्रद्धालुओं को बाँटा गया।

अनिल आदिवाल डॉ. अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम समिति की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नियुक्त 

  • राष्ट्रीय स्तर पर संस्था के साथ स. चरण सिंह अटवाल, अर्जुन मेघवाल, रामदास आठवले, पीएल पुनिया व डॉ उदित राज व केवल कृष्ण आदिवाल भी हैं जुड़ें हुए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –21 मार्च :

डॉक्टर अंबेडकर परिनिर्वाण भूमि सम्मान कार्यक्रम समिति ने चण्डीगढ़ निवासी अनिल कुमार आदिवाल को पंजाब में संस्था का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें जल्द से जल्द पंजाब की कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश भी दिया है। यह संस्था पूरे विश्व एवं भारत में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से संबंधित स्थानों वस्तुओं को संजो कर रखती है। यह संस्था डॉक्टर साहब के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करती है।

अनिल आदिवाल ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश गजभिए के साथ साथ संस्था से राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े हुए नेताओं  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सत्य नारायण जटिया, पूर्व लोकसभा स्पीकर सरदार चरण सिंह अटवाल, केंद्रीय मंत्रियों अर्जुन मेघवाल व रामदास आठवले, सांसद पीएल पुनिया, एच हनुमनथप्पा, श्रीमती सत्या बहन, पूर्व सांसद डॉ उदित राज, टी एम कुमार व केवल कृष्ण आदिवाल सहित सभी राष्ट्रीय नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

अनिल आदिवाल ने कहा कि वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे।      

शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –21 मार्च :

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने फरकपूर की पालक होने के नाते 25 मार्च को हिसार मे‌ होने वाले शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन की तैयारियों हेतु फरकपूर मंडल के सभी पदाधिकारियों व शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक ली। इस बैठक में पूर्व मंत्री व ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष करणदेव कम्बोज व मंडल के प्रभारी वि जिला महामंत्री कृष्ण सिंघला जी साथ रहे

इस विशेष बैठक का मुख्य उद्देश्य फरकपुर मंडल से सभी शक्ति केंद्र प्रमुख हिसार के सम्मेलन में हिस्सा ले और उस सम्मेलन का भरपूर लाभ ले सके इस बैठक के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद जी ने बताया की उन्होंने कहा की हमारा संगठन धरातल से जुड़ कर काम करता है और समय समय पर ऐसे सम्मेलनों का आयोजन करता रहता है इन सम्मेलनों से हमारे कार्यकर्ता को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और भिन्न भिन्न विषयों की जानकारी भी मिलती है और आज हम इन्ही सम्मेलन से सीख कर हमारा संगठन पन्नाप्रमुख तक पहुँच चुका है इन सम्मेलनों से ही कार्यकर्ता का निर्माण होता है इन सम्मेलनों में हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठनात्मक व सरकार के बहुत सारे विषयों में भरपूर जानकारी दी जाती है और वहीं से हम सब सीख कर हम अपने संगठन को घर घर तक पहुँचाने का काम करते है और इससे ही हम सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुँचाने का भी काम करते है हम सभी का एक ही लक्ष्य रहता है पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाया जा सके और समाज की मुख्य धारा से टूटे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोडा जा सके क्यूँकि हमारे संगठन का व सरकार का एक ही लक्ष्य है हर जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी की जा सके हर भूखे को रोटी हर तन पर वस्त्र व सर पर छत मिल सके और इन सम्मेलनों में सिखाई हुई बातों से ही जनता और सरकार के बीच का संवाद हमेशा बना रहता है और इसी से सब सीख कर हमारा कार्यकर्ता धरातल पर भरपूर मेहनत करता है और उस मेहनत के कारण ही जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलता है और उसी से आज हमारा संगठन देश का सबसे बड़ा संगठन है और हमारा कार्यकर्ता हमारे संगठन की नींव है और इन सम्मेलनों से हमारी नींव और मज़बूत होती है और उस मज़बूत नींव के कारण ही हम पूरे विश्वास से कहते है हम केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएँगे और उसी विश्वास से हमारा हिंदुस्तान विश्व गुरु बनेगा

इस बैठक में जिला सचिव जगदीश बब्बर , मंडल महामंत्री प्रदीप ससोदिया , गुरनाम , पार्षद , शिव राम , अभिषेक मौदगिल , करमवीर , शक्ति केंद्र प्रमुख आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।