पदम भूषण से सम्मानित स्वर्गीय दर्शन लाल जैन की सादगी व कार्य के प्रति लगन से आज के युवा वर्ग को प्रेरणा लेनी चाहिए : राजेश गोयल 

         यमुनानगर हरियाणा             सुशील पंडित

योद्धा स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं जिला जगाधरी संघचालक एडवोकेट मुकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की यौद्धा स्मारक समिति यमुनानगर व सरस्वती नदी शोध संस्थान हरियाणा द्वारा संयुक्त रुप से पदम भूषण से सम्मानित स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी का जयंती समारोह डीएवी महिला कालेज यमुनानगर में बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया ,जयंती समारोह में योद्धा स्मारक समिति के प्रांत सचिव आर एस एस के राजेश गोयल,मुख्यमंत्री मनोहर लाल के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती,डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच, कार्यक्रम संयोजक रमेश धारीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग रहे। रा

ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख यौद्धा स्मारक समिति के प्रांत सचिव राजेश गोयल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय दर्शनलाल जैन के सानिध्य में उन्हें वर्ष 1994 में जिला यमुनानगर में कार्य किया है ,बाऊ जी कार्यों के प्रति सजग रहते थे,जनहित के कार्यों में वह हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाते थे,उनके परिवार के सदस्य भी हमेशा विन्रम व सादगीपूर्ण रहे,स्वर्गीय दर्शनलाल जैन जी बाऊ जी के नाम से प्रसिद्ध रहे,बाऊ जी वर्ष 1985 में सरस्वती खोज अभियान से जुडे व वर्ष 1997 में आदिबद्री में सरस्वती नदी के  उद्गम स्थल की खोज की,दूसरे विश्व युद्ध में अंग्रेजों का विरोध किया, वर्ष 1954 में सरस्वती पब्लिक स्कूल जगाधरी के संस्थापक सदस्य बने ,वर्ष 1957 में डीएवी महिला कालेज यमुनानगर के संस्थापक सेक्टरी बने ,नंदलाल गीता विध्या मंदिर तेपला की स्थापना की,पदम भूषण बाऊ जी का शिक्षा के क्षेत्र में महान योगदान है,आज के युवा वर्ग को बाऊ दर्शन लाल जैन जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, सरस्वती नदी को धरातल पर लाने का उनका लगाव देखने लायक था,इस कार्य के लिए वह लगातार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सम्पर्क में रहे,स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी ने सरस्वती नदी की खोज करके महान कार्य किया है जैसे भागीरथ गाँग नदी को धरा पर लाए थे तो उन्हे भागीरथ कहा गया ऐसे ही सरस्वती नदी की खोज करके उसको धरा पर लेकर आए इसलिए बाऊ जी को सरस्वती नदी का भागीरथ कहा गया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने कहा कि  पदम भूषण दर्शन लाल जैन ने सरस्वती नदी को धरातल पर लाने के लिए पूरे हरियाणा में पदयात्रा की व 12 जिलों में सरस्वती नदी का पता लगाया, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड का गठन दर्शन लाल जैन के कहने पर हरियाणा की भाजपा सरकार ने वर्ष 2015 में किया,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती ने कहा की देश की पिछली पुरानी सरकारों ने देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया ,स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी का पूरा ध्यान इस ओर रहा इसलिए उन्होंने देश के योद्धाओं को सम्मान देने के लिए यौद्धा स्मारक समिति का गठन किया जिसके अंतर्गत पूरे हरियाणा राज्य में शहीदों के सम्मान के लिए जगह-जगह उनकी प्रतिमा लगाने,शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्य किया गया ,इसके अंतर्गत संगोष्ठियों का आयोजन किया गया ताकि आमजन को इस बारे पता चल सके,स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी के जीवन का एक ही उद्देश्य था कि देश के लिए शहादत देने वाले अनगणित शहीदों को उनका सम्मान मिले ,सरस्वती नदी की खोज में उन्हें जहां भी जाना पड़ा वहां पर गए और उस कार्य को आगे बढ़ाने का उन्होंने हर संभव प्रयास किया ,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रधानमंत्री वाजपेयी के कार्यकाल में स्वर्गीय दर्शन लाल जैन को राज्यपाल बनाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन दर्शन लाल जैन ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया यह बहुत कम देखने को मिलता हैं,हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी ने जो पौधा लगाया था उसको सींचने का व आगे बढ़ाने का जिम्मेवारी भाजपा सरकार ने उन्हें सौंपी है और उनका भरसक प्रयास है कि सरस्वती नदी के पानी को पूरे हरियाणा में प्रवाहित किया जाए ,दर्शन लाल जी के मार्गदर्शन पर चलते हुए पिछले वर्ष 180 किलोमीटर के एरिया में सरस्वती नदी का पानी प्रवाहित किया गया,की गई हो रहा है आगे भी उन का भरसक प्रयास रहेगा कि इस शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,हरियाणा लॉ कमीशन के सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग ने कहां की हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड स्वर्गीय दर्शन लाल जैन जी द्वारा दिखाए गए मार्ग को प्रशस्त करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करे, जल्द से जल्द यह कार्य पूर्ण करें ताकि अगला जयंती समारोह आदिबद्री में मनाया जा सके। इस दौरान नीरज जैन,रितेश जैन,माधर्व ,नीरा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश,जिला जगाधरी संघचालक मुकेश गर्ग,रमेश धारीवाल,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारतभूषण भारती,सरस्वती हैरिटेज बोर्ड डिप्टी चेयरमन धूमनसिंह किरमिच, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,सरस्वती बोर्ड सदस्य लक्ष्य बिन्द्र,सदस्य रजनी प्रकाश,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,नीरज जैन,लक्ष्मी गुप्ता, भारत भूषण कोशिक,अशोक मेंहदीरत्ता उपस्थित रहे।

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच हिसार इकाई ने  मिजाज रेस्टोरेंट बरवाला में पत्रकार समारोह का किया आयोजन

  • पत्रकारों को एकजुट होकर रहना चाहिए
  • रणधीर सिंह धीरू पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता और हर पक्ष को दिखाएं
  • रमेश बैटरीवाला पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते : विजेंदर लोहान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 22 मार्च :

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच हिसार इकाई के तत्वावधान में पुलिस चौकी बरवाला के सामने स्थित मिजाज रेस्टोरेंट बरवाला के प्रांगण में पत्रकार समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह को आरंभ किया। जिसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवं मार्केट कमेटी बरवाला के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला और विशेष आमंत्रित अतिथि आइस स्केटिंग एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र लोहान थे। इस समारोह में मुख्य वक्ता कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व राष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल सचिव राजेश शर्मा और नवल सिंह ने वक्तव्य देकर अपनी हाजिरी लगाई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने की। मंच संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विक्की रहेजा ने किया| हिसार इकाई की कार्यकारिणी ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।

हिसार इकाई के प्रभारी एस के गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच ऐसे आयोजन पूरे हरियाणा में खंड स्तर पर करवाए। इस समारोह के उद्देश्य के अनुरूप पत्रकार, प्रशासन और जनता के बीच कैसे बेहतर हो संबंध पर खुलकर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने अपने संबोधन में पत्रकारों को एकजुट होकर रहने पर बल दिया और समय समय पर पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाने का सुझाव दिया ताकि पत्रकारों की पत्रकारिता में और निखार आए। उन्होंने  कहा कि चूंकि मैंने भी पत्रकारिता की है| पत्रकार में चिंतन, मनन एवं उत्कृष्ट देने की ललक होनी चाहिए|  नगरपालिका बरवाला चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तो ऐसे में इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।

पत्रकार को चाहिए कि वो निष्पक्ष पत्रकारिता करें एवं हर पक्ष को दिखाए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे विजेंद्र लोहान ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया के पत्रकारों पर आए दिन मुकदमे किए जा रहे हैं| इसके लिए हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच जैसी मंचों की आवश्यकता है ताकि वो अपने पास पत्रकार बंधुओं का पक्ष रख सकें। उन्होंने कहा कि पत्रकार ब्लैकमेलर नहीं होते बल्कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनको बदनाम किया जाता है। कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन एवं राह ग्रुप के  राष्ट्रीय चेयरमैन व पूर्व वरिष्ठ पत्रकार नरेश सेलपाड ने पत्रकारिता के छोटे-छोटे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा कि पत्रकार का दायित्व केवल घटना दिखाना तक नहीं है उनका दायित्व सरकार से सवाल करने का भी बनता है| अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर मंथन और होने वाले कार्यों को उजागर करना भी पत्रकार का धर्म है यदि कोई पत्रकार निष्पक्षता से निडरता से कोई सरकार की योजनाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों की गहनता से पड़ताल करके मुद्दे को उठाता है तो वो मायने में अच्छी पत्रकारिता कर रहा है, परंतु पत्रकार को चाहिए कि जिस किसी मुद्दे को लेकर सरकार से या किसी भी क्षेत्र के लिए कोई मुद्दा बनाता है| खबर बनाता है तो सही आंकड़े तैयार होने चाहिए। वक्ता राजेश शर्मा ने कहा कि यदि हम किसी व्यक्ति विशेष के पास किसी विषय के लिए बातचीत करने के लिए जाते हैं तो हमें तैयार होकर के जाना चाहिए ताकि सामने वाले से सवाल पूछने में झिझक न आए।

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के प्रांतीय महासचिव नवल सिंह ने कहा कि पत्रकार को अपनी मर्यादा में रहकर दूसरे का मान सम्मान करते हुए गरिमामई भाषा एवं उच्चारण करना चाहिए। इस समारोह में हिसार इकाई के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर प्रदेश उपप्रधान फुल कुमार अजमेरा, राजेश सलुजा, कुलदीप सोनी, जगदीश असीजा, अमित गोयल, नवप्रीत कौर शाह, वीरेंद्र सोनी, घनश्याम दास जिंदल, सुनील मान, लालवीर गौतम, श्याम सुंदर, हरकेश जांगड़ा, दीपक गिरधर, हनीफ खान, केशव धमीजा, राज बिमल, ब्रह्मस्वरूप बिमल, अनुराग सिंह, राहुल राजपूत, महेश तेहरिया, मयंक, मुकेश माही, शम्मी रंगा, कृष्ण सलुजा, उपप्रधान महेश कुमार, रणसिंह पवार, प्रेम सिंह चहल, प्रवीण सैन, अनूप कुंडू, नरेश कुमार, सौरभ मित्तल, कपिल मेहता, हरभगवान भारद्वाज, ,कृष्ण कुमार आर्य, रमेश कुमार शर्मा, अंग्रेज बुरा, रीना राजपूत, रवीना, मुनीश सलूजा, पूर्व पार्षद राजेश सैनी, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि गुलशन पठनेजा व विकास रतन महेंद्र सेतिया समेत हिसार क्षेत्र के पत्रकारों के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 March, 2023

फर्जी लोन ऐप से रहे सावधान, बगैर ऋण लेकर भी हो जाएंगे कर्जदार : डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मार्च 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर साइबर धोखाधडी से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार लोगो को साइबर अपराधो सें बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना रहा ।

जिस सबंध में पुलिस  उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि साइबर क्रिमनल हर दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में आजकल फोन ऐप के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं । फर्जी लोन ऐप के माध्यम से फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं । यह फर्जी कंपनियां लोन लेने वाले आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों को फोन करके अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं । जो बदनामी के डर से लोग गलत कदम उठा लेते हैं । ऐेसे फर्जी लोन ऐप से सावधान रहें और डरे नहीं । अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लैकमेल करता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और इसके अतिरिक्त नजदीकी पुलिस थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें । ऐसी फर्जी कंपनियां किस्त देने पर भी आप पर कर्ज दिखाती हैं और दोगुना ब्याज मांगती है । इसके अलावा फर्जी कंपनियां आवेदक की फोटो में फेरबदल करके उनको आपत्तिजनक बनाकर सार्वजनिक करने लगती हैं । ऐसे में साइबर अपराधियो से बचनें के लिए लॉन देनें वालें ऐप व कंपनी के बारें में जांच लें कि वह आरबीआई की मदद से लोन दे रही है या नही । इसके अलावा बैंक से भी क्रास चेक कर लें । और यह भी सुनिश्ति कर ले कि जो ऐप आपको लॉन दे रही है उसकी ब्यान दरें पहले से ही निर्धारित करवा लें और उसका एग्रीमेंट भी करवाएं ताकि बाद में आपसे ज्यादा ब्याज की वसूली न हो सके । अगर आपको कोई लोन ऐप चुकाई जाने वाली किस्त, भुगतान की अवधि और भुगतान के तरीकों के बारे में पहले से ही स्पष्ट जानकारी नहीं देता तो ऐसे लोन ऐप से दूर रहने में ही भलाई है । ऐप द्वारा लोन लेने से पहले ब्याज दर को लेकर शर्तें स्पष्ट की जानी बहुत जरूरी है । अगर कोई ऐप कह रहा है कि वह चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देगा तो यह जरूर जान लें कि ब्याज मासिक लगेगा या सलाना । क्योंकि कुछ ऐप दावा करते हैं कि चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देंगे और बाद में पता चलता है कि यह दर मासिक थी । जिसकी वजह से आप पर सालाना फीसदी ब्याज का बोझ हो सकता है । ऐसे लोन ऐप जो प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ज्यादा पैसे मांगते हो या प्रीपेमेंट अथवा प्रीक्लोयजर फीस ज्यादा मांगते हैं उन पर विश्वास न करें । अगर कोई ऐप आपके बैंक खाते की जानकारी डेबिट, क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगता है तो न दें और सावधान रहें। जिस ऐप से आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसकी रेटिंग और रिव्यू को भी जरूर देखें और ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर और नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

ट्रैफिक पुलिस नें 141 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मार्च 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूल, कॉलेज इत्यादि में विधार्थियो को यातायात नियमों की अहमियतता के बारे में जागरुक किया जा रहा है क्योकि आज के समय हर व्यकित के पास वाहन है और वाहन चालक के साथ -2 पैसेंजर बैठी सवारी को भी यातायात नियमों की पालना करना अहम जरुरी है क्योकि मोटर वाहन का प्रयोग करते समय एक छोटी अचूक से बडा हादसा घटित हो जाता है जिसकी वजह से व्यकित अपनी अमूल्य जिन्दगी से हाथ धो बैठता है इसलिए हर व्यकित दृढता से यातायात नियमों की पालना करें और अपनें साथी घर परिवार के सदस्यो को भी यातायात नियमों की पालना हेतु जानकारी दें । ट्रैफिक निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें हेतु सीसीटीवी कैमरो तथा नाकों द्वारा निगरानी करके वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है.

इसी लगातार कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 21 मार्च 2023 को कुल 141 वाहन चालकों के चालान काटे गये है । जिनमें से 52 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ,89 ट्रैफिक पुलिस नें नाकाबंदी करते समय किए गये है । ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट, गल्त दिशा में वाहन चलाना , अवैध स्थान पर पार्किग वाहन, ट्रीपल राईडिंग, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट इत्यादि वाहनों के चालान काटे गये है । यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।  

जल सरंक्षण को लेकर लोगों को किया गया जागरूक : रजनी गोयल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

विश्व में प्रतिवर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है और यह संयोग है कि इस वर्ष नवसंवत अर्थात चैत्र प्रतिपदा की शुरुआत की तिथि भी वही है। हम चाहते हैं कि आप सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस अवसर पर पानी बचाने और पेड़ लगाने का संकल्प लें।

उक्त उद्गार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने विश्व जल दिवस पर  रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह रैली दशहरा ग्राउंड कार्यालय से होती है शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस कार्यालय पहुंची। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2023 को हर्षोल्लास के साथ तीसवां विश्व जल दिवस और नव विक्रम संवत 2080 मना रहे हैं। एक्सीलरेटिंग चेंज ( त्वरित परिवर्तन )थीम को लेकर विश्व जल दिवस मनाया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को  विश्व जल दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

गौरतलब है कि जिला भर में ग्राम पंचायतों में भी विश्व जल दिवस मनाया गया और लोगों को जल संरक्षण करने के बारे जागरूक किया गया। बीआरसी राजवीर सिंह द्वारा बिलासपुर में महेंद्र कुमार बीआरसी द्वारा गुर्जर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, अशोक कुमार द्वारा तिगरा ग्राम पंचायत, विजय कुमार द्वारा सिंह पुरा ग्राम पंचायत,  मेनका बीआरसी द्वारा तलाकोर,मुनीष कुमार द्वारा ठस्का जसविंदर द्वारा रादौरी ग्राम पंचायत में विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में  जल जीवन मिशन दिशा निर्देश पुस्तिका दी गई और ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के पुनर्गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ,पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट बांटी गई  और लोगों को जल  जीवन मिशन, पानी का सदुपयोग करने, पानी की बर्बादी ना करने ,खुले नलों पर टूंटी लगाने  बारे जागरूक किया ।

इस  कार्यक्रम में दलजीत सिंह ,पवन कुमार ,रोशन कुमार, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।

डीएवी कॉलेज में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुआत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर –22 मार्च :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के एनएसएस यूनिट एक और दो व एक सोच नई सोच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय निःशुल्क भारत निर्माण शिविर की शुरुवात हुई  कार्यक्रम  का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में हुआ और एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका व डॉ निताशा ने इस कार्यक्रम में सहायक की भूमीका अदा की।

इस अवसर पर संस्था  के सदस्य बैंक ऑफ बड़ौदा से एक्स एजीएम वाई आर जौहर भी उपस्थित रहे । निशुल्क भारत निर्माण शिविर में विद्यार्थियों को नेतृत्व के विषय में बताया गया।

डॉ मीनू जैन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें विपरीत परिस्थितियों में मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए अगर आप जीवन में मिली ठोकरों से सीखते हुए कुछ कर गुजरने की ज़िद रखते  है तो हार भी आपको हरा नहीं सकती। 

एक सोच नई सोच संस्था के संस्थापक शशी गुप्ता ने बताया कि जब तक देश के युवाओ में नेतृत्व के गुण विकसित नही होंगे तब तक समाज मे बदलाव नही आ सकता ओर तब तक हमारा समाज वैश्विक, समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक तौर पर पिछड़ता रहेगा। एक अच्छा लीडर समाज से अंधविश्वास ओर पाखण्ड को खत्म करने का प्रयास करता है, लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रयास करता है, दूरदर्शी होने के साथ जाति और धर्म के नाम पर लोगो को गुमराह नहीं करता, ईमानदार, समय का पाबंद और निर्णय लेने में सक्षम होता है बाहरी ओर आंतरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है, अपनी आलोचना से विचलित नहीं होता, विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य से काम लेता है, अपनी टीम द्वारा समय पर किये गए कार्यों का आकलन करता है, अपने द्वारा किये हुए जनहित कार्यो का श्रेय अपनी टीम को देता है और गलतियां होने पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं लेता है। एक अच्छा लीडर समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनता है।

असगरपुर पंचायत का जंगल खैर तस्करों के निशाने पर

जंगल से लाखों के पेड़ चोरीवन विभाग पंचायत विभाग दोनों एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी

कोशिक खान , डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सढौरा – 22 मार्च :


अकबरपुर ग्राम पंचायत की पंचायती भूमि से बेशकीमती भारी-भरकम खैर के पेड़ों का अवैध कटान लगातार जारी है। वैसे खानापूर्ति से करने के लिए पंचायत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर पंचायती जंगल से 12 पेड चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है पर मौके पर पंचायती जंगल से लगभग सैकड़ों पेड़ गायब हैं। काटे गए पेड़ों की मुंडी व अवशेष अभी मौके पर ही पड़े हुए हैं। जंगल मे हो रहे अवैध कटान बारे में जब सढौरा वन विभाग के रेंज अधिकारी  कृष्ण से बातचीत की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह जंगल पंचायत का है और पंचायत की ही जिम्मेदारी बनती है उनका इन पेड़ों से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि यह क्षेत्र सेक्शन 4-5 के अंदर पड़ता है।

सेक्शन 4-5 के अंदर पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेवारी वन विभाग की बनती है। फिर पेड़ चाहे वन विभाग पंचायत सिंचाई विभाग किसी भी विभाग की जमीन पर क्यों ना खड़े हो। इसी तरह पंचायती भूमि से हो रहे पेड़ कटान मामले में बीडीपीओ सढौरा श्यामलाल का कहना है कि पंचायती भूमि में खड़े पेड़ों की सुरक्षा वन विभाग के जिम्मे है। पेड़ों को कोई भी चोरी से काटता है या किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाता है तो इसकी जिम्मेवारी वन विभाग के पास है। ऐसे में हैरत इस बात की है कि पंचायती भूमि से लगभग दस लाख से ज्यादा किमत की खैर की लड़की चोरी हो चुकी है पर जिम्मेदारी लेने को कोई भी विभाग तैयार नहीं है। असगरपुर पंचायती भूमि से खैर के पेड़ों का कटान जारी है।

वन विभाग और पंचायत विभाग दोनों ही पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पेड़ों की सुरक्षा राम भरोसे है।इस बारे में अकबरपुर के सरपंच यशपाल का कहना है कि पंचायती भूमि से जो खैर के पेड़ काटे जा रहे हैं वह मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पंचायती भूमि से 18 पेड़ कटे थे उस समय भी वन गार्ड छुट्टी पर गया हुआ था और अब 12 पेड़ कटे हैं अब भी वन गार्ड छुट्टी पर गया हुआ था। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि इन लोगों की मिलीभगत से ही पंचायती भूमि से पेड़ काटे जा रहे हैं। सरपंच ने बताया कि सेक्शन 4-5 में खड़े सभी पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की है और वह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते।

कमलजीत सिंह पंछी को माननीय राज्यपाल पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक द्वारा सम्मानित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

कमलजीत सिंह पंछी, अध्यक्ष चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर -17 और महासचिव चंडीगढ़ व्यापार मंडल को समुदाय के बीच साइबर जागरूकता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की विभिन्न पहलों का समर्थन करने के लिए टैगोर थिएटर सेक्टर -18 चंडीगढ़ में साइबर स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के दौरान बनवारी लाल पुरोहित माननीय राज्यपाल पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक द्वारा सम्मानित किया गया।

प्रशासक के सलाहकार, मेयर चंडीगढ़, गृह सचिव, डीजीपी, आईजीपी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस मौके पर माननीय राज्यपाल पंजाब सह प्रशासक यूटी चंडीगढ़ ने सभा को संबोधित करते हुए साइबर अपराध से आजादी का नारा दिया।


पंछी ने श्री प्रवीर रंजन, आईपीएस महानिदेशक चंडीगढ़ को उनकी सेवाओं के लिए इस तरह के सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि वह नागरिकों के बीच साइबर जागरूकता फैलाने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।

मिनर्वा एकेडमी में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड की बड़ी जीत, मुंबई सिटी को 2-0 से हराया

  • दो मैच में दो जीत दर्ज करने के बाद टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22 मार्च :

हीरो आईलीग 2022-23 सेकंड डिविजन में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी की शानदार फॉर्म जारी है। मिनर्वा एकेडमी में डीएफसी को करीबी मुकाबले में 1-0 से हराने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम टेक्ट्रो यूनाइटेड एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से हराया। दो मुकाबलों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका में 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

मिनर्वा एकेडमी में बारिश के बाद गीले मैदान पर खेलने उतरी टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने पहले मिनट से ही अटैक पर जाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए और अक्षय थापा ने टीम का खाता खोला। पहले मिनट में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने गोल दागकर लीड हासिल कर ली। मेहमान टीम ने इसके बाद स्कोर बराबर करने का प्रयास किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उन्हें 20वें मिनट में यलो कार्ड का सामना करना पड़ा, लेकिन वे गोल नहीं कर सके। पहले हाफ में टेक्ट्रो को भी दूसरा गोल नहीं मिला और मेजबान टीम ने 1-0 स्कोर के साथ बढ़त को कायम रखा।

दूसरे हाफ में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने फिर से मूव बनाने शुरू किए और कोच ने कई खिलाड़ियों को बदला। पहला गोल करने वाले अक्षय थापा को यलो कार्ड का सामना 65वें मिनट में करना पड़ा। कोच के 3 चेंज सफल रहे और 78वें मिनट में टेक्ट्रो को सफल मूव मिला। रंजीत परिहार ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और स्कोर को 2-0 कर दिया। इस गोल के बाद दोनों टीमों ने मौके तलाशे, लेकिन सफलता नहीं मिली। टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड ने 2-0 के साथ दूसरी जीत दर्ज कर ली।

ग्रुप-ए में टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड एफसी टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। 6 अंक टीम के खाते में दर्ज है और तीन गोल वे कर चुके हैं। वे जगत सिंह पलाही क्लब से एक स्थान पीछे हैं, लेकिन उन्होंने तीन मैच खेले हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन टेका माता मनसा देवी मंदिर में माथा

नवरात्र का पहला दिन: माता मनसा देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –22 मार्च :

भाई चन्द्रमोहन जी ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां के प्रथम रूप शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की, ऐसे में नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां अंबे के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. देवी मां के मंदिरों में भक्त बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. पचकुलां  में माता मनसा देवी के मंदिर में हर नवरात्रों में लाखों लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं. माता मनसा देवी मंदिर देश भर में प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है. मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग जाती है

यहीं गिरा था सती माता का माथा- ऐसी मान्यता है कि यहां पर सती माता का माथा गिरा था और यहीं पर पहले सती माता का मंदिर था बाद में मणिमाजरा के राजा गोपाल सिंह ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर इस जगह पर माता मनसा देवी का मंदिर 1815 में बनवाया था, साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, एडवोकेट पुनीत कपुर भी थे
रामनवमी 30 मार्च को है। मां के द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा गुरुवार को की जाएगी।

कुपवाड़ा के टीटवाल में नवनिर्मित पंचलोहा शारदा मंदिर में आज प्रतिष्ठापित होगी मूर्ति

कहा जाता है कि सागर मंथन के समय  बांदीपोरा के कालूसा और कुपवाड़ा के गगलूसा में अमृत की दो बूंदें छलक गईं, जिससे प्राकृतिक शिला बन गई।  जानकारी के मुताबिक  लंबी तपस्या के बाद, ऋषि शांडिल्य को शारदा पीठ के आसपास के तेजुवन गांव के पास शारदा माई के दर्शन हुए थी, लेकिन विभाजन और आदिवासी छापे के बाद दिसंबर 1948 में शारदा मंदिर को जला दिया गया था। इसके बाद आदिवासी आक्रमणों की वजह से पवित्र तीर्थ यात्रा को छोड़ दिया गया था। इस मंदिर के बगल में एक गुरुद्वारा था, उसे भी नष्ट कर दिया गया था।  स्थानीय लोगों ने इस भूखंड में बारे में बताया और 14 सितंबर 2021 को तीतवाल में एलओसी के वार्षिक शारदा यात्रा के अवसर पर रविंदर पंडिता की अध्यक्षता में शारदा समिति कश्मीर को बचाने के लिए सौंप दिया गया।

कश्मीर में LoC के पास शारदा मंदिर का निर्माण शुरू, PoK स्थित पीठ की Details  | Construction of Sharda Temple started near LoC in Kashmir details of  Sharda Peeth located in Pok -
टीटवाल में पंचलोहा शारदा मंदिर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संवाददाता, काश्मीर – 22 मार्च :  

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में एलओसी के टीटवाल गांव में सेव शारदा समिति कश्मीर के ओर से नवनिर्मित शारदा मंदिर और गुरुद्वारा साहिब का बुधवार को शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठापित की जाएगी। इसका शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता, ऐजाज़ खान, जोगिंदर सिंह और कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग और स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे।


जानकारी के अनुसार सेव शारदा समिति कश्मीर ने 24 जनवरी को मां शारदा की मूर्ति को कर्नाटक के श्रृंगेरी से उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित टीटवाल तक ले जाने के लिए राष्ट्र यात्रा शुरू की। यात्रा बंगलुरु, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, गुड़गांव और जम्मू आदि स्थानों से होते हुए सोमवार को टीटवाल पहुंची। इससे पहले श्रृंगेरी दक्षिणायम शारदा मठ के निमंत्रण पर समिति ने एलओसी टीटवाल में नवनिर्मित शारदा मंदिर के लिए पंचलोहा (5 धातु) मां शारदा की मूर्ति प्राप्त कर नए वाहन से लाया गया।

कश्मीर में भाईचारे की मिसाल! 75 साल बाद मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को  सौंपी शारदा पीठ की जमीन; मंदिर निर्माण शुरू
75 साल बाद मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को सौंपी शारदा पीठ की जमीन; मंदिर निर्माण शुरू

खान ने बताया कि जिस जगह मंदिर और गुरुद्वारा था उसी स्थान पर इनका फिर से निर्माण किया जा रहा है। दो दिसंबर 2021 को इसके निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस बीच तंगधार निवासी और समिति के सदस्य जोगिंदर सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को गुरुद्वारे को टेक ओवर किया। अब रोज़ाना यहां पाठ और शबद कीर्तन किया जाएगा। इसकी गूंज एलओसी के पार चिलियाना गांव तक गूंजेगी।

समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता ने बताया कि पंचलोहा शारदा मूर्ति को चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरेह (प्रथम नवरात्र) को टीटवाल मंदिर में 22 मार्च को स्थापित किया जाएगा। समिति के स्थानीय सदस्य एजाज खान ने बताया कि 1947 से पहले यहां पर एमएमजी (मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा) हुआ करता था। इसके बाद बाद हुए कबायली हमले में इस टीटवाल गांव को जला दिया था। हमने सोचा कि एक बार फिर से मज़हब से ऊपर उठकर इंसानियत का एक नया मज़हब बनाया जाए। इसलिए यह शुरुआत की और यह संदेश विश्व में देना चाहते हैं। हमने इन सभी धर्म स्थलों को दोबारा से बनाने की शुरुआत की, ताकि एक बार फिर से मंदिर से पूजा, मस्जिद से अज़ान और गुरुद्वारे से शबद-कीर्तन की आवाजें एक बार फिर से गूंजें।