पूजा छाबड़ा के संकल्प मरणव्रत के साथ खड़े होने का समय, आगे बढो, आगे बढो

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ :

जीतने के लिए कुछ पाने के लिए गलियां नहीं ढूंढनी पड़ती एक-दो दिन गुजारने नहीं पड़ते सोचेंगे सोचेंगे कहना नहीं पड़ता।

मन के अंदर उठानी पड़ती है एक सौगंध। एक संकल्प लेना पड़ता है उसके लिए केवल एक कदम ही उठाना होता है और वह कदम होता है घोषणा करना और उस घोषणा के ऊपर तत्काल कार्य शुरू करना। युद्ध क्षेत्र में करने के लिए एक पल में निर्णय लेना होता है।

👍 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान में ऐसा ही निर्णय पूजा छाबड़ा ने लिया। मरण व्रत का निर्णय। सूरतगढ़ के लिए कुर्बानी देने का निर्णय। इसी निर्णय के तहत पूजा छाबड़ा ने 21 मार्च 2023 को महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया।

उनका भाषण था कि सूरतगढ़ के लिए जिला बनाने के लिए कुर्बानी देनी होगी तो वे इस कुर्बानी के लिए तैयार हो कर के बैठी हैं।

यह महान संकल्प यह महान सौगंध सूरतगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए है।चाहे उसमें पुरुष हो चाहे उसमें नारियां हो चाहे उसमें युवा लड़के और लड़कियां हो,मजदूर हो विद्यार्थियों किसान हों व्यापारी हो सरकारी कर्मचारी हो सबके लिए एक ही संकल्प है। सूरतगढ़ को जिला बनाओ।

👍 इस संकल्प के लिए पूजा छाबड़ा ने अपनी जीवन को दांव पर लगा दिया है। मरण व्रत का संकल्प लेना आसान नहीं होता लेकिन कुर्बानियां देने वाले परिवारों में ऐसे संकल्प जो जनता के हित के लिए लिए जाते हैं उसके लिए सोचना नहीं होता। राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी को लेकर गुरुशरण छाबड़ा सूरतगढ़ के पूर्व विधायक ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शराबबंदी के लिए उन्होंने जनता को जगाने के लिए जयपुर में आमरण अनशन किया और सरकार ने चिकित्सालय में भर्ती कराया मगर उन्होंने अपने संकल्प के तहत कुछ ग्रहण नहीं किया।प्राण छोड़ने ही होंगे।उनके परिवार को भी पता था। पुत्रों और पुत्र वधुओं को भी पता था। नजदीकी मित्रों को भी पता था। शराबबंदी आंदोलन कर रहे साथियों को भी पता था कि गुरु शरण छाबड़ा का निर्णय अटल है वे प्राण त्याग देंगे।

उसी शहीद गुरूशरण छाबड़ा की पुत्रवधू है पूजा छाबड़ा जो शराबबंदी लागू कराने के लिए पिछले कई महीनों से सूरतगढ़ क्षेत्र में सीमा क्षेत्र में अलख जगा रही है। जब उनको सूरतगढ़ जिला अभियान का संघर्ष मालूम पड़ा तो वे क्षण भी नहीं रुकी और सूरतगढ़ क्षेत्र की जनता के लिए कुर्बानी देने के लिए मरण व्रत पर बैठ गई। 21मार्च को 2:40 पर महाराणा प्रताप चौक पर उन्होंने आमरण अनशन शुरू किया।

💐 प्रकृति की लीला अनोखी है।भगवान हमेशा अपने भक्तों की परीक्षा लेता है। सूरतगढ़ क्षेत्र में तूफानी हवाएं वर्षा सर्दी और रात का समय। पूजा छाबड़ा और सूरतगढ़ के अनेक लोग जिनमें महिलाएं भी थी एक छोटे से टैंट में डटे रहे। शेरनी पूजा छाबड़ा क्षेत्र के लिए कुर्बानी देने के लिए….। आओ, समय पूजा छाबड़ा की सौगंध के साथ खड़े होने का है। जीवन में काम धंधे आगे भी चलते रहेंगे। ऐसे मंगल अवसर बार बार नहीं आते। पूजा छाबड़ा ने मशाल जलाई है और अब सूरतगढ के हम सभी लोग अंधेरा जीत लेंगे सूरतगढ को रोशन कर देंगे।

पूजा छाबड़ा का संकल्प हमारा संकल्प है। आगे बढो। आगे बढो।

वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से ध्यानाकर्षण नोटिस पर दिया गया जवाब

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने पहले ही 1.2.2016 वर्जिन या रीसाईकल प्लास्टिक के कैरी बैगों के निर्माण, स्टाक, वितरण, रीसाईकल, बिक्री या प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगाई हुई है।

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग बनाने की कोई इजाज़त नहीं दी है।

इसके इलावा, वातावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने नोटिफिकेशन तारीख़ 16. 02. 2022 के द्वारा उत्पादकों, आयातकों, ब्रांड-मालिकों ( शज़नत) और प्लास्टिक वेस्ट प्रोसैसरों के लिए विस्तृत उत्पादकों की जिम्मेदारी (ई. पी. आर) संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये हैं और इनको प्लास्टिक पैकेजिंग अवशेष का प्रबंधन करने के लिए ऑनलाईन केंद्रीकृत पोर्टल और रजिस्ट्रेशन दी जाती है। सभी हिस्सेदार विभाग जागरूकता पैदा कर रहे हैं और प्लास्टिक के अवशेष को कंट्रोल करने के लिए पूर्ण तौर पर यत्न कर रहे हैं।

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग बनाने की कोई इजाज़त नहीं दी है।

प्लास्टिक कैरी बैग पर पाबंदी को लागू करने के लिए स्थानीय निकाय के अधिकारियों समेत अन्य विभागों और पी. पी. सी. बी. के अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर फील्ड निरीक्षण किया जा रहा है और उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।

बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से अक्तूबर-दिसंबर, 2022 के समय के दौरान 2165 निरीक्षण किये गए, जिनमें से 447 उल्लंघन करने वाले पकड़े गए। इस निरीक्षण के दौरान 3.026 मीट्रिक टन प्लास्टिक कैरी बैग ज़ब्त किया गया और उल्लंघन करने वालों से 6.61 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन विधान सभा की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकार के जल विद्युत प्रोजेक्टों पर वाटर सैस लगाने के फ़ैसले की निंदा

यह कदम पंजाब और इसके लोगों के हितों के साथ बड़ा धक्का : भगवंत मान

पानी के लिए पंजाब एक पैसे का भी भुगतान नहीं करेगा

विधान सभा में कांग्रेसी सदस्यों की अनुपस्थिति पर उठाई उंगली

कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछने की लोगों से की अपील

‘भारत जोड़ो’ की बजाय ‘भारत तोड़ो’ की नीति अपना रही है कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश सरकार को राज्यों के अधिकार घटाने वाले कदम उठाने से संकोच करने की दी सलाह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : रिपेरियन सिद्धांत के मुताबिक पानी पर अपना कानूनी हक जताते हुये पंजाब विधान सभा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन जल विद्युत प्रोजेक्टों पर वाटर सैस लगाने के हिमाचल प्रदेश सरकार के फ़ैसले की निंदा की।

हिमाचल प्रदेश सरकार के इस कदम की निंदा करने के लिए जल स्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की तरफ से पेश प्रस्ताव का समर्थन करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब के हितों और इसके लोगों के साथ बड़ा धक्का है। उन्होंने कहा कि इसके उलट पंजाब (पाँच दरियाओं की धरती) आज पीने वाले पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहा है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के पानियों पर हिमाचल प्रदेश सरकार का यह भद्दा हमला है, जिसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सुक्खू सरकार का यह कदम ग़ैर-कानूनी और तर्कहीन है। उन्होंने कहा कि नदियों के पानियों पर पंजाब का कानूनी हक है और कोई भी राज्य का यह हक नहीं छीन सकता। भगवंत मान ने कहा कि अपनी ज़मीन के द्वारा बह रहे पानी पर पंजाब एक पैसा भी किसी को नहीं देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार का यह कदम देश को बाँटने के उद्देश्य के साथ उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह ‘भारत जोड़ो’ नहीं, बल्कि ‘भारत तोड़ो’ मुहिम है। उन्होंने पंजाब के कांग्रेस नेताओं की विधान सभा में से अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुये कहा कि जब राज्य पानियों संबंधी गंभीर मसलों पर विचार कर रहा है तो वह सदन में उपस्थित ही नहीं हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन नेताओं ने हमेशा पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को पेश सभी मसलों के हल के लिए राज्य सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के इस शर्मनाक काम ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस के कई चेहरे हैं और वह हमेशा राजनैतिक सुविधा के लिए अपने इन चेहरों को इस्तेमाल करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता संघीय ढांचे संबंधी बड़े-बड़े दावे करते हैं परन्तु वास्तव में वह चलते अपने राजनैतिक लाभ के मुताबिक ही हैं। भगवंत मान ने कहा कि इस बार फिर कांग्रेस ने पंजाब के खि़लाफ़ साजिश रची है परन्तु इसको किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार को सलाह दी कि वह राज्यों की ताकतें घटाने वाले ऐसे कदम उठाने से संकोच करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा राज्यों की आवाज़ दबाना चाहती है और हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से ऐसे मसले उठाने से केंद्र सरकार को राज्य से सम्बन्धित मसलों में अनावश्यक दखलअन्दाज़ी का मौका मिला है। भगवंत मान ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सरकार अपने मंसूबे को आगे बढाती है तो वह किस मुँह से देश में संघीय ढांचे के बारे दावे करेगी।

राज्य में पानी की किल्लत की समस्या के बारे बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि भूजल के अंधाधुंध प्रयोग के कारण राज्य का अधिकांश इलाका ‘डार्क जोन’ में है। उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती किसानों ने राज्य के एकमात्र कुदरती स्रोत पानी का बेदर्दी से प्रयोग करके देश के लिए धान की फ़सल पैदा की। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के इस बड़े योगदान को मान्यता देने की जगह राज्य के हितों के साथ खिलवाड़ करने के लिए ऐसीं योजनाएँ बनाईं जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुखांत है कि राज्य के बिल्कुल के बीच पड़ता ज़िला भी अब नहरी पानी की टेलों पर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ राज्य सरकार पंजाब के विकास के लिए अथक कोशिशें कर रही है, दूसरी तरफ़ राज्य के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकतें ऐसे कदम उठा रही हैं। भगवंत मान ने सदन को भरोसा दिया कि पंजाब सरकार हर कीमत पर राज्य के हितों की रक्षा करेगी।

डीसी अम्बाला ने कहा कि सेक्टर 8 एचपी के पम्प की नहीं हुई कोई सीएलयू

  • अरविंद अग्रवाल लक्की की धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल के अवैध पेट्रोल पम्प को गिराने व आपराधिक मामला दर्ज करने को लेकर निगम कमिश्नर को सौंपी शिकायत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला  –22 मार्च :

सेक्टर 8 में एचपी के पेट्रोल पम्प में बड़ी मिलीभगत है। इस मिलीभगत में न केवल नगर निगम के अधिकारी बल्कि डीसी कार्यालय के अधिकारी भी शामिल है और कई विभागों के अधिकारियों ने जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की की धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल को आनन फानन में पेट्रोल पम्प लगवा दिया और सरकार के हितों के साथ अधिकारियों ने खुलेआम खिलवाड़ किया और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जीरो टोलरेंस नीति को डीसी कार्यालय सहित कई विभागों के अधिकारियों ने पैरो तले रौंद संगीता अग्रवाल को पेट्रोल पम्प चलाने की इजाजत दी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य अम्बाला शहर नगर निगम के कमिश्नर आईएएस प्रशांत पंवार को एक शिकायत दी और सेक्टर 8 में एचपी के लगे अवैध पम्प को जिसमें कई विभागों के अधिकारी फंसेंगे, पम्प को गिराने की मांग की और पम्प लगाने के षडयंत्र में शामिल तमाम अधिकारियों के खिलाफ कानूनी व विभागीय कार्रवाई करने की मांग की।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अम्बाला शहर कम्युनिटी सेंटर के सामने एचपी का पम्प संगीता अग्रवाल और भूपेंद्र सिंह के नाम लगा है। जिसकी कोई सीएलयू नहीं है। शांडिल्य ने बताया कि उन्होंने अम्बाला के डीसी को एक आरटीए दी थी और पूछा था कि क्या सेक्टर 8 में लगे एचपी के पेट्रोल पम्प की कोई सीएलयू दी गई है, इस पर डीसी ऑफिस का दो टूक जवाब आया कि संगीता अग्रवाल और भूपेंद्र अग्रवाल के सेक्टर 8 के एचपी के पेट्रोल पम्प की फाइल में कोई सीएलयू नहीं लगा हुआ है।

शांडिल्य ने कहा कि वैसे भी ये पम्प गैर कानूनी है और जितनी जगह पम्प को चाहिए थी, उतनी जगह एचपी के इस पम्प की नहीं है। और सिर्फ अधिकारियों की मिलीभगत से इस पम्प को चलाने की मंजूरी मिली है। यही नहीं, हरियाणा लोकल बॉडी विभाग के अधिकारी भी लगातार इस पम्प को लेकर संगीता अग्रवाल व भूपेंद्र से सीएलयू मांग रहे हैं। लेकिन संगीता अग्रवाल का पति पैसे व प्रभाव के दम पर अधिकारियों को मोटी रकम देकर फाइल को दबवा रहा है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने इस बारे डीसी अम्बाला से व नगर निगम अम्बाला शहर से और डिटेल आरटीए में जानकारी मांगी हुई है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जितनी जमीन पर पम्प गैर कानूनी तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों व एचपीसीएल के अधिकारियों ने लगवा दिया, इतनी जमीन पर ही यह पम्प लगना था तो कोई पढ़ा लिखा आम व्यक्ति भी इस पम्प को ले सकता था। लेकिन एचपीसीएल भी मोटी रकमें लेकर पेट्रोलियम मंत्रायल को बदनाम कर रही है।

शांडिल्य ने कहा कि और भी कई विभागों से उन्होंने जानकारी मांगी हुई है और वह इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। और उन्होंने कमिश्नर को दी शिकायत में कहा कि इसमें न केवल भ्रष्टाचार का खेल कई विभागों ने खेला, जिस कारण रातोंरात संगीता अग्रवाल को एनओसी मिली और सरकार के साथ भी बड़ी धोखेधड़ी की गई है।

पंजाब की वाटर टूरिज्म पॉलसी और एडवेंचर टूरिज्म पॉलसी राज्य में रोज़गार के मौके पैदा करने में लाभदायक साबित होंगी : अनमोल गगन मान

कहा, पंजाब पर्यटन के तौर पर देश का अग्रणी राज्य बनेगा

राकेश शाह,डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब में पर्यटन को उत्साहित करने के उद्देश्य के साथ पर्यटन और सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने वॉटर टूरिज्म पॉलिसी 2023 और एडवेंचर टूरिज्म पॉलिसी 2023 की व्याख्या की।

मंत्री कहा कि यह दोनों नीतियाँ पर्यटन उद्योग के माहिरों के साथ विचार विमर्श करके तैयार की गई हैं और पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किये जा रहे यत्नों का विशेष हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि वाटर टूरिज्म पॉलिसी-2023 के अधीन पंजाब में रिवर राफ्टिंग, बॉटींग, वाटर स्पोर्टस और अन्य जल-आधारित पर्यटन गतिविधियों आदि को उत्साहित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस नीति के अधीन वाटर टूरिज्म से सबंधित बुनियादी ढांचे को नये ढंग से विकास करना शामिल है जिससे देश-दुनिया के सैलानियों को पंजाब की ओर अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पर्यटन पंजाब की आर्थिकता को और मज़बूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और राज्य सरकार इसको और विकसित करने के लिए लगातर यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि वाटर टूरिज्म पालिसी 2023 और एडवेंचर टूरिज्म पालिसी 2023 के अनुसार राज्य में और विकास करके जल्दी ही पंजाब को देश का अग्रणी पर्यटन स्थान बनाएंगे। मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में बनीं यह नयी नीतियाँ पर्यटन क्षेत्र में राज्य के नौजवानों के लिए नौकरियाँ पैदा करने और स्थानीय आर्थिकता को बढ़ावा देने में पूरी तरह लाभदायक साबित होंगी।

डी सी को पत्र लिख शिकायत की कोठी ऑनर ने 

  • हरियाणा सरकार के एक्सईएन  को फायदा पहुंचाने हेतु सीएम के ओएसडी ने बैंक से मिलीभगत से करवाई एसओपी की शर्तों को दरकिनार कर  सेक्टर 37 चंडीगढ़ में कोठी की  रजिस्ट्री

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने भी इस  रजिस्ट्री पर हैरानी भरी प्रतिक्रिया की जाहिर 

चंडीगढ़ , एक हाई प्रोफाइल मामले में हरियाणा सी एम के ओएसडी  ने हरियाणा सरकार के एक्सईएन को फायदा पहुंचाने हेतु 3 करोड़ के घर की रजिस्ट्री बैंक से मिलीभगत कर  लोन के एनपीए होने पर , मालिक को बिना मौका दिए जबरन  1.50 करोड़ में करवाई ।

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ने स्टेट ऑफिस द्वारा सेक्टर 37 की एक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री तीन हिस्सों में   पति -पत्नी व  सास  के नाम करने पर प्रशासन  के दोगले फैसले पर हैरानी जाहिर की  उनका कहना है कि लगता है प्रशासन की  s&op के मायने शहरवासियों के लिए अलग व सरकार की अपनी रजिस्ट्रीओं के लिए अलग है । एसोसिएशन के प्रधान कमल गुप्ता व जनरल सेक्टरी जितेंद्र  सिंह ने हैरानी जाहिर की कि हिंदू अनडिवाइडेड  फैमिली में सास की कोई परिभाषा   नहीं है  फिर  प्रशासन ने इसे कैसे अंजाम दिया।क्या है मामला 

गौरतलब है कि पिछले 1 मार्च को बैंक द्वारा बेची हुई 3471, सेक्टर 37 की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री स्टेट ऑफिस द्वारा पत्नी श्वेता गगनेजा पति सुनील गगनेजा व सास विमल मेहता के नाम की थी । कोठी के रजिस्टर्ड ऑनर ने भी डी सी को मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

आवारा पशुओं की देखभाल के लिए सरकारी/प्राइवेट गौशालाओं को लगभग 85.92 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया करवाईः डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर

स्थानीय निकाय मंत्री डा. निज्जर ने पंजाब विधान सभा में कॉल अटैंशन का दिया जवाब

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने बताया कि शहरी स्थानीय संस्थाओं ( यू. एल. बीज़) ने आवारा पशुओं की देखभाल के लिए लगभग 85.92 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया की गई है। यह बात स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज पंजाब विधान सभा के चल रहे बजट सैशन के दौरान विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल (भोला) और  गुरप्रीत सिंह बणावाली की तरफ से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुये कही।

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि राज्य में लगभग 417 प्राईवेट रजिस्टर्ड गौशालाओं में 1.70 लाख आवारा पशु हैं। इसके इलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग पंजाब की तरफ से राज्य में 20 सरकारी केटल पौंडज में 77 केटल सैड बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 10,024 आवारा पशु हैं।

डा. निज्जर ने आगे कहा कि शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से अपने स्तर पर 10 गौशालाएं चलाईं जा रही हैं, जिनमें लगभग 3385 के करीब आवारा पशु रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से उनकी सीमा के अंदर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर सरकारी/प्राइवेट गौशालाओं में छोड़ा जाता है। उनकी तरफ से पिछले पाँच सालों के दौरान लगभग 33575 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में छोड़ा गया है।

डॉ. निज्जर ने कहा कि शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से लगभग 185 सरकारी/ प्राइवेट गौशालाओं को अपनी वित्तीय स्थिति और उनके पास उपलब्ध काऊसैस के फंडों के मुताबिक 10 से 30 रुपए प्रति पशु प्रति दिन या महीनावार वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक शहरी स्थानीय संस्थाओं की तरफ से काऊसैस्स के तौर पर 183.44 करोड़ रुपए इकठ्ठा किये जा चुके हैं।

पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता पर सीएमई में आयोजित

पीसीआर टेक्नोलॉजी मनुष्यों के लिए तकलीफदेह इन्फेक्शन्स को डॉयोग्नॉज़ करने की नवीनतम तकनीक है : विशेषज्ञ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेक्नोलॉजी पर आयोजित एक मेडिकल एजुकेशन प्रोग्राम (सीएमई) में ट्राईसिटी के लगभग 50  से अधिक डॉक्टर्स ने भाग लिया।

उपस्थित चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए डॉ. विजय मल्होत्रा ने पीसीआर की कार्यप्रणाली व इसके तकनीकी पक्षों की जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन एक इन-विट्रो डीएनए प्रवर्धन तकनीक है। इसके अंतर्गत विशिष्ट डीएनए पॉलीमरेज़ एंज़ाइम का प्रयोग करके डीएनए या जीन के किसी विशेष खंड की लाखों प्रवर्धित प्रतियाँ तैयार की जाती हैं। डॉ. सिंड्रेला दास ने वायरसों के साथ-साथ बैक्टीरियों के जरिए फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम में पीसीआर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर प्रकाश डाला।

जीएमसीएच-32 के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर व प्रमुख डॉ. जगदीश चंद्र ने कॉमन फंगल इन्फेक्शन्स के निदान में पीसीआर प्रणाली की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक विवरण दिया। सीएमई का आयोजन मल्होत्रा मेडिकल लैबोरेट्रीज़ व मोल्बियो डॉयोग्नॉस्टिक्स द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बताया कि पीसीआर टेक्नोलॉजी मनुष्यों के लिए तकलीफदेह विभिन्न कॉमन व अनकॉमन इन्फेक्शन्स को डॉयोग्नॉज़ करने की नवीनतम तकनीक है जिससे मरीजों बेहद लाभान्वित हो रहे हैं।  

सुखना वन्यजीव अभयारण्य के लिए फील्ड भ्रमण का आयोजन

प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना व रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने की अगुआई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  –22 मार्च :

पीजीजीसी-42 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की “धारिणी” पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में सुखना वन्यजीव अभयारण्य (कंसल गेट) के लिए एक फील्ड भ्रमण का आयोजन किया। फील्ड ट्रिप को पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित किया गया था।

प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना ने ट्रिप की अगुआई करते हुए वन पारिस्थितिकी तंत्र पर सूचनात्मक और मूल्यवान अंतर्दृष्टि दी। रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने भी विद्यार्थियों के साथ अभयारण्य के कंसल क्षेत्र का सूचनात्मक भ्रमण किया।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने भ्रमण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शिक्षा में फील्ड लर्निंग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. बलजीत सिंह ने विभाग के प्रयासों की सराहना की।

इसमें 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। फील्ड भ्रमण का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सढौरा में मनाया गया पोषण पखवाड़ा 

कोशिक खान , डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सढौरा – 22 मार्च :

महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से सीडीपीओ तरविंद्र कौर की अध्यक्षता में सढौरा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सीडीपीओ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर को मोटे अनाज के महत्त्व के बारे विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि सभी को आहार में मोटा अनाज जरूर शामिल करना चाहिए। आहार में मोटा अनाज अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य पोषण वाटिका निर्माण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम में पोषण से संबंधित अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें  बेस्ट रेस्पी, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि करवाई गई। रेस्पी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर निर्मला ,द्वितीय स्थान सलोचना, तृतीय स्थान कर्मजीत ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर दलीप ,द्वितीय स्थान कर्मजीत, तृतीय स्थान तस्मीना ने प्राप्त किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंगनवाड़ी वर्कर अनीता  ,द्वितीय स्थान निधि, तृतीय स्थान सीमा मेहता ने प्राप्त किया। इस मौके पर सुपरवाइजर जसविंद्र कौर,लता रानी, दुष्यंत कुमार सहायक,विकास कुमार व अन्य आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।