शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही नामो निशां होगा

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, गुरुग्राम – 23 मार्च :

आज 23 मार्च पूरे भारतवर्ष में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में  मनाया जाता है।

इस अवसर पर प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक भाई महेंद्र सिहाग ने अपने साथियों के संग शहीदों को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज इन पवित्र आत्माओं की शहादत के कारण ही आजाद हिंद की आबो हवा में सांस ले रहे हैं और आजादी से अपनी जिंदगी जीने में समर्थ है। क्रांतिकारियों की शहादत का मोल नहीं चुकाया जा सकता।

सही मायने में इन को श्रद्धांजलि देने के लिए इनके उसूलों और आदर्शो को आत्मसात कर अपनी जिंदगी में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर उनके साथ कर्मवीर कौशिक,रमन सिंगला,हरीश यादव व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

मोदी उपनाम टिप्पणी : ‘मोदी’ मानहानि केस में राहुल गांधी दोषी करार, 2 साल की सजा

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल ने अपने भाषण में कहा था कि चोरों का सरनेम मोदी है। सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी हो चाहे नरेंद्र मोदी। इस केस की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में पेश हुए थे। आखिरी बार अक्टूबर 2021 की पेश के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था।

Surat Court Verdict
  • सूरत की कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को दोषी करार दिया
  • 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी विधायक ने किया था केस
  • सूरत की कोर्ट ने 2 साल की सजा और जुर्माने का किया ऐलान
  • सूरत की कोर्ट ने 30 दिनों की जमानत दी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट (ब्यूरो) गुजरात – 23 मार्च :

‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…’ वाले बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया। इस फैसले के 27 मिनट बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई। इसके कुछ देर बाद उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी गई। सुनवाई के दौरान राहुल उस समय कोर्ट में मौजूद रहे।

राहुल ने कोर्ट में अपना पक्ष भी रखा। उनके वकील के मुताबिक, राहुल ने कोर्ट से कहा कि बयान देते वक्त मेरी मंशा गलत नहीं थी। मैंने तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस मामले में उन पर पिछले 4 साल से मानहानि का मामला चल रहा था। इससे पहले कोर्ट ने 17 मार्च को इस मामले में सभी दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।

राहुल आईपीसी की धारा 500 में दोषी करार

धारा आईपीसी 500मानहानि के लिए दण्ड। , IPC Section 500 ( IPC Section 500. Punishment for defamation ) भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के अनुसार, जो कोई किसी अन्य व्यक्ति की मानहानि करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए सादा कारावास से जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दण्ड, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।


राहुल को आईपीसी की धारा 500 के तहत दोषी करार दिया गया है। इसमें 2 साल की सजा का प्रावधान है। राहुल के वकील ने कोर्ट से कहा- इस पूरी घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसलिए हम किसी प्रकार की दया की याचना नहीं करते हैं।

यह केस सूरत पश्चिम के विधायक पूर्णेश मोदी ने दर्ज किया था। पूर्णेश का कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे समाज को चोर कहा था। चुनावी सभा में हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए, जिससे हमारी और समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची। इसी के चलते हम इस मामले को कोर्ट में लेकर आए। हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
हालांकि, राहुल गांधी के वकील ने दलील दी थी कि पूर्णेश मोदी को इस मामले में पीड़ित पक्ष के रूप में शिकायतकर्ता नहीं होना चाहिए था, क्योंकि राहुल गांधी के अधिकांश भाषणों में प्रधान मंत्री को निशाना बनाया गया था, न कि पूर्णेश मोदी को।

rashifal

राशिफल, 23 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

23 मार्च 2023 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

23 : मार्च 2023

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। किसी भी स्थिति में आपको अपने समय का ख्याल रखना चाहिए याद रखिये अगर समय की कद्र नहीं करेंगे तो इससे आपको ही नुक्सान होगा। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

23 : मार्च 2023

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

23 : मार्च 2023

घर और दफ़्तर में कुछ दबाव आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

23

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

23 : मार्च 2023

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

23 : मार्च 2023

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

23 : मार्च 2023

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

23 : मार्च 2023

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

23 : मार्च 2023

खाने-पीने की ऐसी चीज़ों से बचने की कोशिश करें, जिनमें कॉलेस्ट्रॉल की ज़्यादा मात्रा है। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कार्यक्षेत्र में लोगों का नेतृत्व करें, क्योंकि आपकी निष्ठा आगे बढ़ने में मददगार सिद्ध होगी। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपका वैवाहिक जीवन इससे अधिक रंगों से भरा कभी नहीं रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

23 : मार्च 2023

चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

23 : मार्च 2023

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 23 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 मार्च 2023 :

नोटः आज दोपहर 02.09 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करना अति शुभ माना गया है। देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा करते समय सबसे पहले हाथों में एक फूल लेकर उनका ध्यान करें और प्रार्थना करें। इसके बाद देवी को पंचामृत स्नान कराएं, फिर अलग-अलग तरह के फूल,अक्षत, कुमकुम, सिन्दुर, अर्पित करें। देवी को सफेद और सुगंधित फूल चढ़ाएं। इसके अलावा कमल का फूल भी देवी मां को चढ़ाएं और इन मंत्रों से प्रार्थना करें। या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया सांय कालः 06.21 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेवती दोपहर काल 02.09 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रि काल 03.42 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.26, सूर्यास्तः 06.30 बजे।

राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट,कालका –22  मार्च :


 राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों द्वारा कपड़े पर टाई और डाई किए गए सुंदर पैटर्न देखें और उनसे बातचीत की।

प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रंपल टाई एंड डाई, स्पाइरल टाई एंड डाई, सनबसर्ट टाई एंड डाई किए गए। छात्राओं ने सर्पिल टाइ डाई पैटर्न, धारियों टाई डाई पेटर्न द्वारा कपड़ों को रंगा। टाई एंड डाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की मनप्रीत कौर , द्वितीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की अंजलि और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की रीना रही।

प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रही।

चंडीगढ़ पुलिस का एएसआई और हेड कांस्टेबल रिश्वत केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार

  • रेप केस में बचाने की एवज में मांग रहे थे 50 हजार रुपए

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 मार्च :

चंडीगढ़ सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच ने चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई वरिंदर राणा और हेड-कांस्टेबल रणदीप को रेप केस में बचाने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों ने 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। आरोपी पुलिसकर्मी सेक्टर 24 पुलिस चौकी(सेक्टर 11 थाना क्षेत्र के अधीन) में तैनात हैं। अब सवालों की घेरे में थाना पुलिस और चौकी पुलिस भी है।

दोनों आरोपियों को सीबीआई ने कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड माँगा लेकिन बचाव पक्ष से वकील दीपा असधिर दुबे ने सीबीआई रिमांड का विरोध करते हुए उनकी एफआईआर पर सवाल खड़े किये, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

सीबीआई ने बच्चो को भी मारा

रणदीप राणा की पत्नी ममता राणा ने सीबीआई कर्मियों पर उनके बच्चों के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीती मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे दर्जन भर से ज्यादा सीबीआई कर्मी सेक्टर 23 स्थित उनके घर में दाखिल हुए। उस दौरान वह कहीं बाहर गई हुई थी। उनके पति और बच्चे घर पर थे। पति टीवी देख रहे थे। सीबीआई कर्मियों ने उनके 14 साल के बेटे को धक्का मारा। फिर बेटियों को धक्के मारे और बालों से पकड़ कर खींचा। उनकी छाती पर धक्का मारा। परिवार के सभी फोन जब्त कर लिए गए। इसके बाद उनके पति को पकड़ कर ले गए। ममता राणा के मुताबिक सीबीआई कई घंटों तक उनके घर में छापेमारी करती रही। रात लगभग 2.30 बजे वह गए।

लेडी कॉन्स्टेबल नहीं थी

ममता ने कहा कि सीबीआई ने उनके घर में घुस बेटियों को धक्के दिए। वह अपने साथ लेडी कॉन्स्टेबल को नहीं लाए थे। बाद में लेडी कॉन्स्टेबल को बुलाया गया। वहीं सीबीआई की धक्केशाही की बनाई गई वीडियो भी डिलीट करवा दी गई। हालांकि एक-दो वीडियो बच गई। वहीं सीबीआई कभी रिश्वत की रकम 1 लाख रुपए बता रही थी तो कभी 50 हजार और कभी 10 हजार रुपए। ममता के मुताबिक उनके घर से कोई रकम बरामद नहीं हुई।

हेड कांस्टेबल के परिजनों और सीबीआई के बीच काफी कहासुनी हुयी। परिजनों ने गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई का विरोध भी किया। हेड कांस्टेबल की पत्नी ने सेक्टर 17 के थाने में सीबीआई के खिलाफ शिकायत भी दी है। वहीँ सीबीआई ने भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में आरोपी एएसआई वरिंदर का नाम रविंदर लिखा हुआ है।

रिश्वत की रकम बढ़ा दी

पहले रणदीप 10 मार्च को 10 हजार रुपए ले चुका था। वॉट्सऐप कालिंग कर वह शिकायतकर्ता पर पुलिस अफसर से मिलने का दबाव बना रहा था। बाद में रणदीप ने रिश्वत की रकम 1 लाख रुपए कर दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 21 मार्च तक सिर्फ 50 हजार रुपए की अरेंज कर सकता है। इस रिकार्डिंग के आधार पर सीबीआई ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने एफआईआर में शिकायतकर्ता और आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ हुई बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट भी पेश की है।

बॉक्स

एएसआई वरिंदर की पैसे मांगने की बात की रिकॉर्डिंग

एएसआई : तू बलात्कार कित्ता होना?

शिकायतकर्ता : नहीं बेवजह फंस गया। मैं तां कुछ कित्ता नहीं।

एएसआई : तू निबेड़ के जा हुन।

शिकायतकर्ता : दस हजार दे दित्ते, बाकी होले होले निबेड़ दूंगा। एक साथ नहीं दे सकता।

एएसआई: जल्दी निबेड़, बाकी राणा दस दुगा।

हेड- कांस्टेबल रणदीप की रिकॉर्डिंग

हेड- कांस्टेबल : तू केंदा है, आंदा नहीं, ठीक नहीं है।

शिकायतकर्ता : यार मैं जद गलत कम कित्ता ही नहीं।

हेड- कांस्टेबल : जा तू फेर रोटियां खा खेत विच, जद कुछ होया फेर न आयी मेरे कोल।

शिकायतकर्ता : ता फेर की करा, दस यार।

हेड- कांस्टेबल : मैनु की, मैं ता यारी दोस्त विच गल कर रहा हा, अफसर बाद विच खुद निबेड़ लेंगे।

शिकायतकर्ता: यार तू ही निबेड़

हेड- कांस्टेबल : ओहि ता कह रहा हा, निबेड़ ले।

शिकायतकर्ता : यार पैसे जायज जायज दस दे।

हेड- कांस्टेबल : मेरी बात सुन इस टॉपिक को बंद करदे।

शिकायतकर्ता : किन्ने दवां, यह दसदे

हेड- कांस्टेबल : मैं ता कुछ रखना नहीं, तू दसदे अपने आप बाकी अफसरा ने आप देखना है।

धनास का है रंजीत सिंह शिकायतकर्ता

जानकारी के मुताबिक मामले में धनास का रंजीत सिंह शिकायतकर्ता है। उसके पास पहले रणदीप राणा और उनका परिवार किराए पर रहता था। ममता ने कहा कि वह कई दिनों से उनके पति के पीछे पड़ा हुआ था और उन्हें बार-बार अपने पास बुला रहा था। एक बार वह सेक्टर 24 चौकी के बाहर भी आ गया था।

चंडीगढ़ प्रशासन बताएं कहाँ जा रही हैं फीस ? : चंचल माही

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

रेहड़ी फड़ी एकता कमेटी की प्रधान चंचल माही का कहना है कि जो लोग फीस भर रहे हैं अभी तक उनको अभी तक उनको कोई जगह अलाट नहीं हुई तो प्रशासन फीस किस चीज के लिए रहा है?

प्रशासन से विनती करती हूं कि या तो उनसे फिर से लेने बंद कर दो या उनको जगह लाट की जाए और जहां जिसके सर्वे हुए हैं उनको वहीं पर अपनी पुरानी जगह पर भेज दो और जो लोग अपनी जगह अच्छे तरीके से नहीं काम कर रहे हैं उनको सेट डाल कर दिए जाए, और बिजली पानी का प्रबंध और शौचालय का प्रबंध करके दिया जाए.

अगर रेडी फड़ी वाले फीस दे रहे हैं तो नगर निगम को भी चाहिए उनको सुविधा दे, एक बात और कमिश्नर मैडम से कहना चाहूंगी कि अभी तक टाउन वेंडिंग कमिटी एक ही मीटिंग हुई है पूरे साल में कृपा जल्दी से मीटिंग करवाएं और जो रेहड़ी फड़ी वालों को दिक्कतें आ रही हैं उनके बारे में जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए.

रेहड़ी फड़ी वाले लोग बहुत परेशान हैं मिश्रा मैडम से अपील है कि रेहड़ी फड़ी वालों को अपनी जगह पर भेज दिया जाए और जिन लोगों को जगह नहीं मिली जल्द से जल्द उनको जगह दी जाए आपकी अति कृपा होगी

ज्योति मनचंदा चंडीगढ़ वार्ड नंबर 3 की इंचार्ज नियुक्त

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई

ज्योति मनचंदा को आज तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ वार्ड नंबर 3 का इंचार्ज नियुक्त किया ,ज्योति मनचंदा ने कहा कि वार्ड नंबर 3 में आने वाले एरिया बापूधाम फेज 1-2-3, पुलिस लाइन व EWS कॉलोनी की कार्यकारिणीयों का गठन जल्द ही किया जायेगा ,

ज्योति मनचंदा ने कहा कि पार्टी की गतिविधियों को तेज करने व शहर वासियों की सुख-शांति, समृद्धि, खुशियों के लिये माता रानी से आशीर्वाद प्राप्ति के लिये 29 मार्च अस्टमी वाले दिन न्यू कांग्रेस पार्टी की ओर से माता की चौकी का आयोजन किया जायेगा ,

उन्होंने कहा वार्ड के लोगों की सेवा करेंगे एवं वार्ड को क्राइम फ्री बनाने की ओर देंगे विशेष ध्यान |

जब 5 जी सेवाएं भी हो गई धराशाही ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

आधुनिकता के इस दौर में “इंटरनैट” अथवा कनेक्टिविटी के बिना जीवन के विषय में सोचना भी संभव नहीं है, इसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनों तब देखने को मिला जब पंजाब राज्य में “इंटरनैट” सेवाऐं बाधित हुई थी तो यहां हर तरफ त्राहि-त्राहि मच गई थी,

चंडीगढ को सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है, और यहां एक जगह ऐसी भी है जिसे अंबेदकर कालोनी, सैक्टर 56 के नाम से जाना जाता है, “”जियो”‘ जैसी सेवा प्रदाता कंपनी की सेवायें भी इतने निम्न स्तर की है कि लोग दुःखी होकर रह गये है अनेको बार ट्विटर के माध्यम से इस बाबत अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक साकारात्मक परिणाम की अपेक्षा ही की जा रही है ??

“जियो” ने अपनो 5 जी सेवायें भी शुरू कर दी हैं, 5 जी हैंडसेट होने के उपरांत भी नेटवर्क सही काम नहीं करता, इस सैक्टर में एक नया कम्युनिटी सैंटर भी बनाया गया है ये दशा उसके आसपास के क्षेत्रों के आस पास की है, 4 जी नेटवर्क तो पहले से ही पूर्ण रूप से इस क्षेत्र में काम नहीं करता था, काॅल आदि करने के दौरान लोगो को अपने घरों से बाहर आकर बात करनी पड़ती है, इस क्षेत्र में अपने ग्राहक बनाये रखने के लिये संबंधित कंपनी को इस ओर ध्यान देने व सेवाओं मे बड़े स्तर अथवा बड़े पैमाने पर सुधार लाने की आवश्यकता है ?

मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन पंजाब विधान सभा की तरफ से हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महान शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि होगी
शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और अन्य महान शहीदों को भारत रत्न अवार्ड देने की वकालत की
सत्र का बाइकाट करके शहीदों का निरादर करने के लिए कांग्रेस की आलोचना
शहीद करतार सिंह सराभा की बरसी के मौके पर छुट्टी का ऐलान
हलवारा हवाई अड्डे से मई के अंत या जून तक घरेलू उड़ानें शुरू होंगी

राकेश शाह , डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : ममुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब विधान सभा ने बुधवार को सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पास करके भारत सरकार (जी. ओ. आई.) को इंडियन एयर फोर्स स्टेशन हलवारा, लुधियाना में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखने की विनती की है।

यह प्रस्ताव आज पंजाब विधान सभा के सैशन के दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से पेश किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उस महान शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। उन्होंने कहा कि यह शहीद देश के लिए निःस्वार्थ होकर काम करने के लिए नौजवान पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि इस महान शहीद ने देश को विदेशी साम्राज्यवाद की गुलामी से मुक्त करवाने के लिए अहम भूमिका अदा की और कहा कि ग़दर पार्टी के सक्रिय नेता के तौर पर उन्होंने पहले विदेश और फिर देश में आज़ादी प्राप्त करने के लिए अथक मेहनत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अथक यत्नों स्वरूप मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम पहले ही शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखना शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि होगी। भगवंत मान ने आगे कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, यूनिवर्सिटियों और अन्य संस्थाओं के नाम रखने, उनकी शानदार विरासत को कायम रखने के लिए बहुत ज़रूरी है। उन्न्होंने कहा कि इन संस्थाओं का नाम महान राष्ट्रीय नेताओं के नाम पर रखना हमारे नौजवानों को देश के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित कर सकता है।

शहीद भगत सिंह, शहीद करतार सिंह सराभा और देश के आज़ादी संग्राम के दौरान अपनी जानें कुर्बान करने वाले अन्य महान शहीदों को भारत रत्न अवार्ड प्रदान करने की बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महान शहीदों को भारत रत्न अवार्ड प्रदान करने से इस अवार्ड का मान और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह महान शहीद सचमुच इस अवार्ड के हकदार हैं क्योंकि इन्होंने विदेशी चंगुल से देश को मुक्त करवाने के लिए महान बलिदान दिये। भगवंत मान ने अफ़सोस प्रकटाते हुये कहा कि दुर्भाग्यवश आज़ादी के 75 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इन नायकों को यह अवार्ड नहीं दिया गया।

इस अहम प्रस्ताव को पास किये जाने के मौके पर सत्र का बाइकाट करने वाले कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह कार्यवाही इन महान नायकों के प्रति घोर निरादर है। उन्होंने कहा कि इस गौरवमयी अवार्ड के लिए विजेताओं का चयन प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय कमेटी की तरफ से किया जाता है। भगवंत मान ने व्यंग्य कसते हुये कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस पार्टी के दो पूर्व प्रधान मंत्रियों ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए अपने नामों की ही सिफ़ारिश कर दी थी।

मुख्यमंत्री ने महान शहीद के शहीदी दिवस के मौके पर 16 नवंबर को छुट्टी का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार की तरफ से इस सम्बन्धी ज़रूरी रस्में पूरी कर ली जाएंगी। भगवंत मान ने इस मुद्दे पर रचनात्मक बहस में हिस्सा लेने और बिल पर राज्य सरकार का समर्थन करने के लिए विधायक मनप्रीत सिंह इयाली, अश्वनी शर्मा और नच्छतर पाल समेत विरोधी पक्ष के अन्य विधायकों का तह दिल से धन्यवाद किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह ऐलान भी किया कि राज्य सरकार की तरफ से हलवारा हवाई अड्डे के सिवल एयर टर्मिनल के निर्माण का काम जल्द ही मुकम्मल कर लिया जायेगा और यहाँ से मई के आखिर या जून तक घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह काम ज़ोरों-शोरां से चल रहा है और 161 एकड़ क्षेत्रफल में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत के साथ इसको पूरा किया जायेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह प्रोजैक्ट पंजाब को हवाई संपर्क के नक्शे पर और आगे ले जायेगा और यात्रियों के समय, पैसे और ऊर्जा की बचत करेगा और इससे जहाँ लुधियाना के कारोबारियों को सुविधा मिलेगी, वहीं राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।