स्वास्थ्य शिविर में तकरीबन 187 लोगों ने जांच कराई

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा फोर्टिस हस्पताल, मोहाली के सौजन्य से मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित डडवाल के सहयोग से सैक्टर 46 स्थित सामुदायिक केन्द्र में सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती के नेतृत्व में गुर्दे व मुत्राशय रोग सम्बन्धी मुफ्त जाँच कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सरदार चरणजीत सिंह,अध्यक्ष, चण्डीगढ व्यापार मण्डल ने बतौर मुख्य अतिथि व निम्बंस अकैडमी सैक्टर 34 से अजय गुलेरिया व सैक्टर 46 मार्केट अध्यक्ष सरदार बलविन्द्र सिंह ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरक्त की।

बातचीत के दौरान हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के सदस्य शिशुपाल ने बताया कि कैंप में तकरीबन 187 लोगों ने डॉ. डडवाल द्वारा दिए विस्तृत लैक्चर को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को डॉ. डडवाल से साँझा किया व उन्होंने प्रत्येक समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और निदान किया। कैंप के दौरान जरूरतमन्दो को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं।

अंत में समन्वयक कशमीर चन्द वर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक सदस्य द्वारा दिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद किया। 

हरियाणा में डबल इंजन की सरकार हुई फेल : दीपेन्द्र हुड्डा

  • हरियाणा में डबल इंजन की सरकार हुई फेल, मेट्रो विस्तार के लिये 13141.75 करोड़ रुपये में से एक भी रुपया नहीं ले पायी : दीपेन्द्र हुड्डा
  • राज्य सभा में दीपेन्द्र हुड्डा के सवाल पर केंद्र सरकार ने माना कि मेट्रो रेल विस्तार के लिए केंद्र ने देश भर में 13141.75 करोड़ रुपये आवंटित किये लेकिन हरियाणा को एक रुपया नहीं मिला : दीपेन्द्र हुड्डा
  • 9 साल में हरियाणा की कमजोर सरकार गुरुग्राम-बावल, द्वारका-बाढसा, कुंडली-सोनीपत और बहादुरगढ़-रोहतक मेट्रो रेल विस्तार का प्रस्ताव तक नहीं दे पाई – दीपेन्द्र हुड्डा
  • पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने 4 साल में हरियाणा के 4 शहरों – गुड़गाँव, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद, बहादुरगढ़ को दिल्ली मेट्रो से जोड़ा था – दीपेन्द्र हुड्डा
  • कांग्रेस की सरकार आने के बाद पूरे हरियाणा में मेट्रो का विस्तार किया जायेगा – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में मेट्रो रेल के विस्तार पर केंद्र सरकार से सवाल पूछा तो केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जवाब से खुलासा हुआ कि दिल्ली मेट्रो रेल के विस्तार के लिए भारत सरकार द्वारा देश भर में पिछले 5 वर्षों में कुल 10,856.75 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इसके अलावा प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये 2285 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यानी कुल 13141.75 करोड़ रुपये आवंटित हुए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है, केंद्र द्वारा मेट्रो विस्तार के लिये हजारों करोड़ आवंटित किए जाने के बावजूर वो प्रदेश के लिए केंद्र से एक भी रुपया नहीं ले पायी। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के जवाब से यह भी खुलासा हुआ कि 9 साल में हरियाणा की कमजोर सरकार गुरुग्राम-बावल, द्वारका-बाढसा, कुंडली-सोनीपत और बहादुरगढ़-रोहतक मेट्रो रेल विस्तार का प्रस्ताव तक नहीं दे पाई। आवासन मंत्री ने ये भी बताया कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 सहित पिछले 5 वर्षों के दौरान और प्रस्तावित वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये हरियाणा राज्य में दिल्ली मेट्रो के विस्तार के लिए भारत सरकार द्वारा कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में निकम्मी सरकार है जो सिर्फ भ्रष्टाचार और घपले-घोटाले में लगी है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि 2010 में केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के बाहर अन्य शहरों को मेट्रो से जोड़ने की बात आई तो हुड्डा सरकार ने 4 साल में हरियाणा के 4 शहरों – गुड़गाँव, बल्लभगढ़, फ़रीदाबाद, बहादुरगढ़ को दिल्ली मेट्रो से जोड़ दिया। 4 साल में करीब 41 किलोमीटर मेट्रो लाइन का काम पूरा कराया। लेकिन 2014 के बाद जब से डबल इंजन सरकार प्रदेश में आयी है तब से मेट्रो की रफ्तार पर ही ब्रेक लग गया। 9 साल में 41 किलोमीटर मेट्रो तो दूर की बात है 41 सेंटीमीटर का भी काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने के बाद एक बार फिर से पूरे हरियाणा में मेट्रो का विस्तार किया जायेगा।

डॉ सुशील इंदौरा बने हरियाणा कांग्रेस एससी विभाग के अध्यक्ष

  • सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, के राजू, भूपेंद्र हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा का किया धन्यवाद
  • भाजपा लगातार दबा रही दलित एवं पिछड़े वर्ग की आवाज : डॉ सुशील इंदौरा
  • पिछड़े वर्ग को सुविधाएं देने की बजाए उन्हें तमाम योजनाओं से किया जा रहा वंचित : डॉ सुशील इंदौरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक डॉ सुशील इंदौरा  को हरियाणा कांग्रेस एससी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। डॉ सुशील इंदौरा सिरसा से दो बार सांसद एवं ऐलनाबाद विधानसभा से एक बार विधायक रह चुके हैं। इंदौरा ने एससी विभाग के अध्यक्ष बनने पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, के राजू, भूपेंद्र सिंह हुड्डा,  चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा का धन्यवाद किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार दलित एवं पिछड़ा वर्ग का शोषण कर रही है, और दलित एवं पिछड़े वर्ग को तमाम कल्याकारी योजनाओं को बंद कर रही है। डॉ सुशील इंदौरा का कहना है भाजपा सरकारी स्कूलों को खोलने की बजाए उनको बंद करने का काम कर रही है। सरकारी स्कूलों के बंद होने से दलित वर्ग के छात्रों को पढ़ाई से भी वंचित होना पड़ रहा है। अब तक खट्टर सरकार प्रदेश के 5 हजार स्कूल बंद कर चुकी है। क्योंकि अधिकतर पिछड़े एवं दलित वर्ग के बच्चे सरकारी स्कूलों में ही शिक्षा प्राप्त करते हैं और खट्टर सरकार नहीं चाहती की दलित वर्ग का बच्चा शिक्षित हो। वहीं परिवार पहचान पत्र के जरिए दलित वर्ग के राशन कार्ड भी काट दिए जा रहे हैं। उन्हें सरकार से मिलने वाली तमाम लाभकारी योजनाओं से वंचित कर उनका शोषण करने का काम कर रही है। 

डॉ सुशील इंदौरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही दलित वर्ग का सम्मान करते आई है। हरियाणा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी दलित वर्ग से ही आता है। और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दलित है। जबकि खट्टर ने बीजेपी से दलित नेतृत्व को खत्म कर दिया है और पूरी बीजेपी में एक भी ऐसा नेता नहीं हो जो दलितों का नेतृत्व कर सके। जबकि हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार उनको भी अपमानित करने का मौका नहीं छोड़ती है।

कांग्रेस का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है : रत्नलाल कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अंबाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी न्यायपालिका से भी ऊपर हो गए हैं, जो कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को न्यायपालिका द्वारा दोषी सिद्ध किए जाने पर उसका विरोध कर रही है। जिसे वह सत्याग्रह का नाम दे रही है। क्या लोकतंत्र के निहित न्यायपालिका द्वारा किसी व्यक्ति को सजा सुनाए जाने पर उसका विरोध करने को सत्याग्रह कहा जाता है।

कांग्रेस ने जिस प्रकार से जम्मू और कश्मीर के अंदर धारा 370 और 35A के माध्यम से वहा दो विधान चला रखे थे।उसी प्रकार आज कांग्रेस देश में दो विधान चलाना चाहती हैं, एक आम आदमी के लिए और दूसरा एक परिवार के लिए। जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा। 

कटारिया ने कहा कि जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाकर, न्यायपालिका और पत्रकारिता का गला घोटा और समाज पर अनगिनत अत्याचार किए। आज वह हमें न्याय की दुहाई दे रहे हैं, दरअसल कांग्रेस पार्टी के चेहरे से नकाब उठ चुका है और उनका दोहरा चरित्र देश के सामने आ गया है। वह अपने वजूद को बचाने के लिए तिलमिला रहे हैं और अपने किए दुष्कृत्यो से खुद को बचाने के लिए न्यायपालिका और सरकार पर दबाव बना रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी इंग्लैंड में जाकर विदेशी हस्तक्षेप की मांग करते हैं। वह आज देश के अंदर लोकतंत्र का गला दबाने के प्रयास कर रहे हैं, ऐसे लोग कभी देश, समाज व जनता के हितेषी नहीं हो सकते। वह केवल अपने स्वार्थ के लिए इन तमाम चीजों का उपयोग करते हैं। जो आज सबके सामने आ रहा है।

बेटियों का संरक्षण कर उन्हें शिक्षित करना होगा : अलका गर्ग


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जिला कोऑर्डिनेटर अल्का गर्ग ने बताया कि  यदि समाज का एक एक व्यक्ति जागे, खासतौर पर माता-पिता जागरूक हो और यह शपथ ले कि कन्या भ्रूण हत्या जैसा घृणित अपराध न तो वह स्वयं करेंगे और न ही अपने चिर परिचितों व नाते- रिश्तेदारों में होने देंगे। इसके साथ यह भी संकल्प लेना होगा कि हर माता पिता अपनी बच्ची को न केवल बचाऐंगे बल्कि उन्हें खूब पढाऐंगे और आगे बढ़ाऐगे। यदि ऐसा हो सका तो निश्चित रूप से लिंगानुपात में परिवर्तन सुनिश्चित है। अलका गर्ग ने कहा कि हमारे ग्रंथ और महापुरुषों ने भी कन्या और नारी शक्ति को श्रेष्ठतम स्थान पर रखा है। इसलिए हम सबको यह संकल्प करना चाहिए कि बेटियों को हम पूरे अवसर दे ताकि यह घर, परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या पर प्रहार करते हुए कहा कि कानून तो काम कर ही रहा है जब तक समाज में चेतना नहीं आएगी तब तक हमारी बेटिया सुरक्षित नहीं रहेगी।

उन्होंने ने जोर देकर कहा कि हम केवल बहुत से उद्देश्य अपने घरों की बहन-बेटियों को ही देते हैं, हम अपने बेटों को सही नसीहत दे तो वह समाज की बेटियों का सम्मान करना सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या करना महापाप है,ऐसा पाप करने वालो को कभी मुक्ति नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि मां-बाप बच्चे के सुरक्षा गार्ड होते है और अगर वही गर्भ में पल रहे भ्रूण की हत्या करवाए तो इससे बड़ा पाप और कोई नहीं है।

अलका गर्ग ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत हरियाणा प्रदेश से ही की थी। प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ी है।  उन्होंने ने माता-पिता को संदेश देते हुए कहा कि बेटिया बोझ नहीं होती अगर उनको मौका मिले तो वह भी घर का सहारा बनती है। बेटियों की शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां बेटे के शिक्षा एवं रोजगार से केवल एक ही परिवार को फायदा होता है, वहीं बेटियों की पढ़ाई से दो परिवारों को लाभ होता है। बेटियां न केवल अपने पीहर को शिक्षित करती है बल्कि अपने ससुराल पक्ष को भी शिक्षित करते हुए आर्थिक एवं सामाजिक तौर पर मजबूत करती है। बेटियां हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां किसी पर निर्भर नहीं है। बेटियां स्वावलंबी है और वे आईएएस,आईपीएस व न्यायाधीशों के सम्मानित पदों पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की बेटी कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में अमेरिका के नासा के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की जिला कोऑर्डिनेटर अलका गर्ग ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है बल्कि शिक्षा व विज्ञान जैसे क्षेत्रों में बेटों से आगे हैं। सरकार द्वारा बेटियों के मान-सम्मान व सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज को सामान्य बनाए रखने के लिए प्रकृति ने जो नियम बनाए है हमें प्रकृति के उन नियमों के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। प्रकृति का नियम है कि लिंगानुपात बराबर हो।

उन्होंने कहा कि आज लोगों को बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी और बेटियों का संरक्षण कर उन्हें शिक्षित करना होगा ताकि हमारा समाज, प्रदेश व देश और अधिक तरक्की कर सकें।

समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी रनदेव त्यागी ने एक लाख मछलियों का बीच विसर्जित किया

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी : रनदेव त्यागी
  • जल संपदा का सरंक्षण मछलियों की बढ़ी हुई संख्या पर निर्भर है : रनदेव त्यागी

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी रनदेव त्यागी व उनके सुपुत्र अनमोल देव त्यागी द्वारा पश्चिमी यमुना नहर में कॉमन कार्प(गोल्डन) प्रजाति की मछली का बीज विसर्जित किया गया। इस अवसर पर जिला मत्स्य विभाग अधिकारी अजय सिन्हा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

गौरतलब है कि रनदेव त्यागी व उनके सम्पूर्ण परिवार द्वारा विभिन्न प्रकार के समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं जिनमें विशेष रूप से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए रनदेव त्यागी व अनमोल देव त्यागी ने एक लाख कॉमन कार्प प्रजाति की मछली का बीज यमुना नहर में छोड़ा गया। गौरतलब है कि अभी तक त्यागी के द्वारा 10 लाख से अधिक मछलियों का बीच जिला के अलग-अलग जल स्रोतों में छोड़ा जा चुका है।

इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी रनदेव त्यागी ने बताया कि उनके पूर्वजों से चली आ रही समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से वह इस प्रकार के कार्यो में रुचि रखते हैं। त्यागी ने बताया कि मछलियों के बीज को विसर्जित करने का उद्देश्य जलसंपदा को स्वच्छ व संरक्षित करना है तथा इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी यह प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहा है। अनमोल देव त्यागी ने बताया कि प्रतिवर्ष एक से डेढ़ लाख मछलियों का बीज छोड़ा जाता है जिससे जल स्तर में सन्तुलन बना रहता है तथा मछलियों की विलुप्त होने वाले प्रजातियों को भी बचाया जा सकता है।

उन्होंने संपूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान में मनुष्य के समक्ष ग्लोबल वार्मिंग की समस्या आ रही है, जिसका मुख्य कारण पर्यावरण में बढ़ रहा प्रदूषण है। त्यागी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए तथा  जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए इस प्रकार के काम करने अति अनिवार्य है। बता दें कि रनदेव त्यागी के परिवार के द्वारा जिला की तीन आंगनवाड़ियों को भी गोद लिया गया है जिनकी रेख देख व आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों का लालन-पालन की जिम्मेदारी त्यागी परिवार द्वारा उठाई गई है। रनदेव त्यागी द्वारा अपने पूर्वजों की याद में दादूपूर हेड पर पवन चक्की पुनः स्थापित की गई ताकि लोगों को अपनी पुरातन संस्कृति का ज्ञान हो सके। जिला मत्स्य विभाग अधिकारी अजय सिन्हा ने त्यागी परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जल संपदा को संरक्षित करने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समाज व सरकार के सामुहिक प्रयास से पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। अनमोल त्यागी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में युवाओं को आगे आना होगा तथा अपने आसपास हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इस प्रकार के कार्य करने होंगे।

सदाचार व भक्ति तनाव से बाहर निकलने का मार्ग : नितीन कृष्ण दास 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 27 मार्च :

भाजपा जिलाध्यक्ष व श्रीमद् देवी भागवत कथा के मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर नगर यमुनानगर में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा में आज उनकी बिटिया याशिका सपरा का जन्मदिन बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया। बेटी याशिका सहित पूरे परिवार ने आरती की व शाम के समय कन्याओ का पूजन कर उन्हें भोजन कराया,श्रीमद देवी भागवत कथा सुनने से ही जीव का कल्याण हो जाता है।

कथावाचक आचार्य नितीन कृष्ण दास जी ने बताया कि धर्म के मार्ग का अनुसरण करते हुए सद् कर्म करने की शिक्षा दी गई है , जीवन की सभी दुविधाओं और समस्याओं का हल भगवान की भक्ति व नारी शक्ति की पूजा  में मिलता है।  अध्यात्मिक ज्ञान के अनुसरण करने से मनुष्य का जीवन बदल जाता है और व्यक्ति को उसके जीवन में आने वाली हर समस्याओं के समाधान के साथ-साथ हर काम में सफलता मिलती है।  व्यक्ति को अपने क्रोध पर काबू करना सीखना चाहिए। क्रोध आने पर व्यक्ति खुद पर नियंत्रण खो बैठता है और आवेश में आकर गलत काम कर बैठता है और क्रोध में लिए गए फैसले अक्सर गलत होतें है जिससे व्यक्ति आगे चलकर पछताता है, इसलिए क्रोध आने पर खुद को शांत करने का प्रयास करें। हर मनुष्य को आत्ममंथन जरूर करना चाहिए। आत्मज्ञान के जरिए ही व्यक्ति को अपने गुण और अवगुण के बारे में पता चलता है। आत्म मंथन व्यक्ति को सही गलत का निर्णय करने में मदद करता है, इसलिए कुछ समय अकेले रह कर आत्ममंथन जरूर करें।

कथावाचक नितिन ने कहा कि  दुष्टों का संहार करने के लिए समय-समय पर मां देवी भगवती भिन्न-भिन्न रूपों में इस धरती पर अवतरित होती है और इस पृथ्वी को दुष्टों के अत्याचारों से मुक्त कराती है, मां भगवती देवी मां की परम कृपा अनुकंपा से पूरा विश्व से भय का अंत होता है,आज के समय की सबसे बडी जरूरत है कि समस्त संसार नारी शक्ति की महत्तवता को समझें। इस दौरान  नगर निगम मेयर मदन चौहान, प्रभजीत सिंह लक्की, इंदू सपरा,चिराग सपरा,याशिका सपरा,कपिल मनीष गर्ग,अमित अग्रवाल, सुशील कुमार, पंकज गर्ग,कमल मैहता,विनय अरोड़ा, नीरज पपनेजा, शालिनी नागपाल,ममता गुप्ता, कुसुम शर्मा,स्नेह,उर्मिला,शाशि,मीनू आदि सैंकडो श्रधालु मौजूद रहे।

शहर के पहले नागरिक द्वारा शहर के आम नागरिकों की आवाज  एडवाइजर के समक्ष उठाने का अति धन्यवाद

शहर के पहले नागरिक द्वारा शहर के आम नागरिकों की आवाज  एडवाइजर के समक्ष उठाने का अति धन्यवाद – प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन, शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन और बिल्डर्स एसोसिएशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

 प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन ;शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ;बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सेक्टर 34 में किया मेयर का धन्यवाद व कहा कि पहली बार शहर को ऐसा मेयर मिला है जो आम जनता की और आम जनता के प्रतिनिधियों की आवाज को प्रशासन के समक्ष उठा रहा है।

उन्होंने ने कहा कि अब हम आश्वस्त हैं कि शहर वासियों की कोई भी समस्या अति शीघ्र प्रशासन तक पहुंच भी जाएगी और उसका समाधान भी हो जायेगी। गौरतलब है कि गत दिवस मेयर अनूप गुप्ता ने एडवाइजर के समक्ष शहर में प्रॉपर्टी की शेयर वाइज रजिस्ट्री का मामला बड़ी प्रमुखता से उठाया था ,जिसके चलते शहर के प्रापर्टी ऑनर रोज ही सड़कों पर उतर रहें हैं।

आज के धन्यवाद कार्यक्रम में कमल गुप्ता जितेंद्र सिंह हरपाल सिंह गौरव कंसल संजीव कुमार प्रीति अमित कुमार और सरबजीत सिंह मौजूद रहे

देश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने में हरियाणा का अहम योगदान रहेगा  – मनोहर लाल खट्टर

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का शुभारंभ
  • आयुर्वेद व  मॉडर्न मेडिसिन का समन्वय सम्पूर्ण स्वास्थ्य का विकल्प

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 27  मार्च :

आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के आयुर्वेद महापर्व 2023 का शुभारंभ हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने   श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 46 में किया ।

3 दिन आयुर्वेद पर देश भर से आए आयुर्वेद के विद्वान करेंगे मंथन । 

आयुर्वेद पर्व में 3 दिन लगातार तीन दिन 11 बजे  आयुर्वेदाचार्य द्वारा फ्री  चेकअप व दवाइयों का वितरण किया जाएगा

तीनों दिन के आयुर्वेद कैंप में आम जनता के लिए फ्री एंट्री होगी। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन एवं राज्यसभा चंडीगढ़ द्वारा आयुर्वेद पर्व 2023 का आयोजन श्री धनवंत्री आयुर्वैदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल चंडीगढ़ में किया जा रहा है । यह जानकारी डॉ गीता जोशी ने  दी व बताया कि आयुर्वेद पर्व में पद्मश्री पद्म भूषण अवार्ड  वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा ,वैद्य अनिल भारद्वाज सहित पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल व चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे

चंडीगढ़ सेक्टर 46 के धन्वंतरी आयुर्वेद कॉलेज में आयुर्वेद पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आयुर्वेद से जुड़ी  कई हस्तियां शामिल हुई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी खास तौर पर शिरकत की । इसके अलावा कार्यक्रम में आयुर्वेद से जुड़े लोग, वैद्य, छात्र और आम लोग पहुंचे थे।

सीएम ने कहा कि आजकल मेडिकल या आयुर्वेद के छात्र खुद को वैद्य कहलाना पसंद नहीं करते। डाक्टर कहलाना पसंद करते हैं।

पहले शिक्षा और चिकित्सा सबको मिलती थी। फिर इसमें पैसे का चलन शुरू हो गया । लोगों को लगने लगा कि अगर पैसे देकर कोई काम करवाया तो बेहतर हो सकता है। आयुर्वेद सबसे बेहतर चिकित्सा पद्धति है। एलोपैथी में हम एक बीमारी का इलाज करवाते हैं दुसरी बिमारी लग जाती है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कुरुक्षेत्र में कृष्णा आयुर्वेद विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। जिसके लिए 100 एकड़ भूमि मंजूर हो चुकी है।

हमें इसके लिए एक कुलपति की तलाश है। उन्होंने नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन के अध्यक्ष राकेश शर्मा से कहा कि आप कोई नाम सुझाएं। 

एक समय में देश में अनाज की कमी थी और आज हम अनाज एक्सपोर्ट करते हैं। लेकिन उत्पादन बढने के साथ साथ इसमें फर्टीलाइजर नाम की एक कमी आ गई जिससे कई बिमारियां फैल रही हैं। हमें अब यूटर्न लेना होगा। हमें प्राकृतिक खेती की और जाना होगा।

वीरेश शांडिल्य ने विश्व स्तर पर किया एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का गठन

शांडिल्य ने बताया कि एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के माध्यम से विश्व स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ छेड़ेंगे मुहिम, जल्द दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ होगी बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला :

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का गठन हो गया है और यह संगठन विश्व स्तर पर काम करेगा क्योंकि आतंकवाद हिंदुस्तान की नही बल्कि विश्व की समस्या बन चुका है। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने अपने सेक्टर 1 निवास में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे। शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो वो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के माध्यम से 22 साल से  पाक आतंकवाद, खालिस्तानी मुहिम, जरनैल सिंह भिंडरावाला सहित ब  बब्बर खालसा के खिलाफ भारत में मुहिम छेड़े हुए हैं लेकिन अब एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल विश्व स्तर पर आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करेगी ।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल को पहले भारत में ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर मजबूत करते हुए आतंकवाद के खिलाफ , खालिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी ओर भारत से निकले देशों से जोड़ा जाएगा जिनमे ईरान,कंबोडिया,वियतनाम, मलेशिया, इंडोनेशिया, फिलिपींस, अफ़गनिस्तान, नेपाल,भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड,म्याँनमार,पाकिस्तान,बांग्लादेश, तिब्बत में एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल की इकाइयों का गठन करेंगे।

एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल के चेयरमैन वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इस संगठन में उन्हीं लोगों को जोड़ा जाएगा जो राष्ट्र के लिए भगत सिंह, राजगुरु, उधम सिंह, अशफाक उल्ला खान, खुदी राम बोस हो या मदन लाल ढींगरा आजाद हिंद फौज बनाने वाले सुभाष चंद्र बोस व चंद्रसेखर आजाद व लाला लाजपत राय की तरह राष्ट्र के लिए फांसी पर चढ़ने व सर्वोच कुर्बानी को तैयार रहें। उन्होंने कहा कि जल्द ही एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल की विश्व स्तर पर सदस्यता शुरू होगी और इस काउंसिल के माध्यम से पूरे राष्ट्र को खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल में रिटायर्ड आईपीएस,आईएएस सहित सेना के जरनलो को भी जोड़ा जाएगा ।

एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल का उद्देश्य भारत व विश्व मे उन ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा जो आतंकवाद को सरक्षण देते हैं ।और जिन देशों में आतकवादी पनाह लिए हुए हैं उन देशों को बेनकाब करेंगे। एंटी टेरोरिस्ट कॉउंसिल का सरकार द्वारा पंजीकरण हो चुका है और इसके पहचान पत्र, गाड़ी स्टीकर फ्लैग, स्टीकर सरकार से अनुमति लेकर कॉउंसिल के पदाधिकारियों को दिए जाएंगे और बाकयदा कॉउंसिल के प्रोग्रामो व प्रदर्शनों में ड्रेस कोड भी निर्धारित करेंगे और जल्द ही दिल्ली में कई देशों के राजदूतों से भी चेयरमैन वीरेश शांडिल्य की बैठक होगी जिसमें एंटी टेरोरिस्ट काउंसिल की मुहिम बारे अवगत करवाया जाएगा ।