वार्ड नंबर 24 में निकाली गई स्वच्छ मशाल रैली

  • महिलाओं ने रैली में लगाए “चंडीगढ़ की नारी- गंदगी पर भारी” नारे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   31   मार्च :

चंडीगढ़ शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने की दिशा में शुक्रवार को वार्ड नंबर 24 में स्वच्छ मशाल रैली का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बाबजूद भी स्थानीय निवासियों विशेषकर महिलाओं में स्वच्छ मशाल रैली के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। रैली में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

महिलाओं ने तो बल्कि इस रैली में “चंडीगढ़ की नारी- गंदगी पर भारी” नारा भी लगाया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की देखरेख में आयोजित इस स्वच्छ मशाल रैली में नारी शक्ति का बोलबाला भी देखने को मिला। स्वच्छ मशाल रैली सेक्टर 42 की महिला उषा शर्मा ने मशाल उठा कर शुरुआत की। जबकि सेक्टर 42 स्थित सनातन धर्म मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली की अध्यक्ष नीलम शर्मा ने रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।   

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा के मार्गदर्शन और दिशानिर्देश अनुसार इस स्वच्छ मशाल रैली का आयोजन किया गया है। शहर को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता में अग्रणी रखने की दिशा में मशाल रैली की शुरूआत की गई है।  उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान उपस्थित लोगों को सफाई मित्र को कूड़ा अलग-अलग करके देने की शपथ भी ली गई है। शपथ में कहा गया कि हम सड़कों पर और पब्लिक प्लेस पर कूड़ा नहीं न तो कूड़ा गिराएंगे और न ही गंदगी फैलाएंगे। बल्कि अन्य को भी ऐसा करने से रोकेंगे। साथ ही साथ गिला सुखा कूड़ा अलग-अलग कर कर सफाई मित्र को देंगे।

 इस स्वच्छ मशाल रैली में सेक्टर 42 सी में मोहिंदर पाठक एचएस,  जगजीत सिंह सीएसआई, हरविंदर सिंह एसआई , आर डबल्यू प्रधान राज कुमार शर्मा पवन सिंगला , विनोद कौशल, ए डी राजपूत, उषा शर्मा,आर डी गोयल, मंजीत कौर, सुरेश बमेला  और स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

रत्नलाल कटरिया ने मुख्यमंत्री को सौंपी विकास कार्यों के लागत की सूची

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31  मार्च :

सांसद रत्नलाल कटारिया ने अपने लोक-सभा क्षेत्र में जिलावार 10 करोड़ से ज्यादा के कार्यों की सूची मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी जिन्हें अति शीघ्र पूरा किया जाने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया l

पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान अम्बाला लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में वह लगातार केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से विकास कार्य करवा रहे है ,इसी कडी के अंतर्गत उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और उन्हें अपने लोक-सभा क्षेत्र में जिलावार 10 करोड़ से ज्यादा के कार्यों की सूची मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंपी जिन्हे अति शीघ्र पूरा किया जाने का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया ।

,लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि देश में  सुशासन, विकास और परफॉर्मेंस का दौर चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी जनकांक्षाओं को पूरा करने वाली राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर रही है l जनसेवा  के प्रति अटूट समर्पण का ही परिणाम है कि आज भाजपा  देश में राजनैतिक स्थिरता का पयार्य बन चुकी है lरतन लाल कटारिया ने कहा कि आज सारा देश देख रहा है कि कैसे भ्रष्टाचार में लिप्त चेहरे एक साथ एक मंच पर आ रहे हैं l भारत विरोधी शक्तियां एकजुट हो रही हैं l

भाजपा सरकार ने नो वर्ष में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान चलाया है, उसने भ्रष्टाचारियों की जडे हिला दी है l रतनलाल कटारिया ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं और उन्हें अदालत से जमानत तक नहीं मिली है। रतन लाल कटारिया ने कहा कि जनता सच्चाई जानती है और उसे विश्वास है कि पीएम मोदी देश के विकास और कल्याण के लिए क्या कर रहे हैं, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं l

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पंचायत के साथ-साथ गांववासियों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित हो : ओम प्रकाश धनखड़

  • सीएसआर के तहत् 6 गाँवों की पंचायतों को ट्रैक्टर-ट्रालियां भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   31   मार्च :

हम सबका एक ही नारा-साफ सुथरा हो गांव हमारा’ के उद्देश्य को लेकर रिलायंस एमईटी ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बादली विकासखण्ड के 6 गांव की पंचायतों को जिसमें निमाणा, लाडपुर, कलोई, बामनौला, दरियापुर तथा पेलपा को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट किए गए।


इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमईटी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश धनखड़ का स्वागत श्रीवल्लभ गोयल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को रिलायंस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया तथा उनके हाथों से रिलायंस आफिस के परिसर में पौधारोपण का कार्य भी संपन्न हुआ।


मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सीएसआर के तहत् स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे रिलायंस के प्रयासोे की सराहना की तथा ग्राम पंचायत को सुझाव दिया कि पंचायत के साथ-साथ लोगों की भागीदारी भी स्वच्छता कार्यक्रम में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जैसे शहरों में आरडब्ल्यूए के माध्यम से कार्य होता है उसी दिशा में गांव में स्वच्छता कमेटी के माध्यम से गांव को जागरूक करें तथा गांव को निर्मल गांव बनाने के लिए प्रेरित करें।


कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में श्रीवल्लभ गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत पंचायत को ट्रैक्टर एवं ट्राली भेंट की जा रही है। इन संसाधनों का उपयोग करके ग्राम पंचायत गांव को साफ-सूथरा एवं निर्मल ग्राम बनाने की दिशा में पहला कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ही गांव में सभी स्वस्थ रहेगे तथा स्वस्थ रहने से ही गांव में समृद्वि आएगी।  गोयल ने बताया कि एम.ई.टी के आने से क्षेत्र में तेजी से आर्थिक प्रगति हुई है, स्थानीय लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान हुए है।  गोयल ने कहा कि अभी वर्तमान में रिलायंस एम.ई.टी सिटी में 25 औद्योगिक इकाईया कार्यरत है तथा इनमें लगभग 25000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि 67 औद्योगिक इकाईया निर्माणाधीन है तथा आने वाले समय में रोजगार की संख्या लगभग 50000 होगी।

उन्होंने बताया कि सी.एस.आर के तहत् विभिन्न सामुदायिक विकास के कार्यक्रम गांवों में आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में रिलायंस कौषल विकास केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे गांव के लोगों को इसका सीधे फायदा होगा।


इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निमाणा की ओर से संरपच मल्खान, अनार, नरेश, ग्राम पंचायत बामनौला की ओर से संरपच अनुराज, रमेश कुमार, विनोद ग्राम पंचायत लाडपुर की ओर से संरपच अमित कुमार, सुरेन्द्र ग्राम पंचायत पेलपा की ओर से संरपच संदीप, ज्ञानेन्द्र, संतपाल नौगांव प्रधान, बिल्लू नम्बरदार ग्राम पंचायत दरियापुर से संरपच पवनपाल, ईश्वर, विजयपाल, मनोज, धनपत, ब्लाक समिति सदस्य रामनिवास, ग्राम पंचायत कलोई से प्रदीप, पवन, प्रहलाद, दरियाव, जगमाल, राजपाल मास्टर, भूतपूर्व संरपच दादरीतोए सूरत सिंह, भूतपूर्व संरपच सौंधी अशोक, रमेश कुकडौला तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।


इस अवसर पर रिलायंस की ओर से कैलाश कुमार गुप्ता, कर्नल रोमेल राज्याण, राकेश सिन्हा, अमित लाकरा, अनूप धनखड़, मोहन दहिया, सोमबीर सुखाला, नवीन गुलिया, रविन्द्रर हुड्डा, अंकित देषवाल, मनीष राघव, नीलम सिंह, लोकेश कापसे, रणधीर मलिक, संजय गुलाटी, अक्षय तथा राजकुमार उपस्थित थे।

ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना के 30 साल बेमिसाल

बच्चों की सुन्दर प्रस्तुति एवं श्री राम के गीतों से गूँज उठा पूरा उकलाना

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  31   मार्च :

आज दौलपुर रोड़ स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में राम नवमी के उपलक्ष एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल उकलाना के गौरवमयी 30 वर्श पूर्ण होने पर स्कूल में षोभा यात्रा निकालकर श्री रामचंद्र जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। षोभा यात्रा ऑक्सफोर्ड स्कूल से गऊषाला मोड से होते हुए बुढाखेड़ा, पुरानी मण्डी, पुरानी अनाज मण्डी, गोल मण्डी, वजीर देवी कॉलोनी, मैन बाजार, बस स्टेण्ड, चौबीसी स्थित ऑक्सफोर्ड ग्लोबल स्कूल से होकर वापिस ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना पहुँची।

स्कूल के बच्चे भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, वीर महाराणा प्रताप एवं रानी लक्ष्मी बाई की सुंदर वेषभूशा में नजर आए।  लोगों ने बच्चों की आकर्शक झांकियों को खूब सराहा और जमकर तारीफ की। झांकी में विषेश रूप से आगे दो घोड़ों पर रानी लक्ष्मीबाई एवं वीर महाराणा प्रताप जी विराजमान एवं पीछे बड़ा ही सुंदर राम दरबार का दृश्य देखने को मिला।

बच्चों की ऐसी सुन्दर प्रस्तुति से पूरा उकलाना श्री राम जी के जन्म उत्सव के गीतों से गूँज उठा। ऑक्सफोर्ड स्कूल के चेयरमैन डा. सतीष भारती ने कहा की बच्चों ने हम सब को इस झांकी के माध्यम से भरत के लिए आदर्श भाई, हनुमान के लिए स्वामी, प्रजा के लिए नीति -कुशल व न्यायप्रिय राजा, सुग्रीव व केवट के परम मित्र और सेना को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के रूप में भगवान श्री राम चंद्र जी का जीवन बड़ी ही खूबसूरती से झांकी के माध्यम से दिखाया गया।

Police Files, Panchkula – 31 March, 2023

सेवानिवृत्ति कर्मचारी : मेरी शुभकामँनाए आप लोगो के साथ है आप खुश रहें, स्वस्थ रहें और अब समाज के साथ जुडकर समाज सेवा का करें  : डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 31.03.2023 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के नेतृत्व में लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष पर पार्टी का आयोजन किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें सेवानिवृत्ति होनें वालें कर्मचारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज खुशी का दिन है क्योकि जिन पुलिस कर्मचारियों ने जीवन का महत्वपूर्ण समय पुलिस विभाग में निष्पक्ष रुप से ड्यूटी करते हुए बिताया है औऱ आज अच्छे स्वास्थय के साथ खुशी – खुशी विभाग से सेवानिवृत्ति हो रहे हो ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सेवानिवृत्ति होनें वालें कर्मचारियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आप पुलिस विभाग के बाद समाज के साथ समाज सेवा सस्थाओ के साथ मिलकर कार्य करे औऱ पुलिस का सहयोग करें क्योकि पुलिस के लिए समाज से आप से बडा कोई एम्बेसडर नही होगा । क्योकि समाज के लोगो हमसे बेहतर आप समझा सकते है और पुलिस व समाज के बीच सबसे बडे जन सहयोगी होगें और आज खुशी के साथ-साथ भावुकता भी है क्योकि इतने समय विभाग में रहकर सेवा करके अपने घर चले जाना भावुकता का समय होता है, लेकिन खुशी की बात यह है कि इन कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी व स्वस्थ रहकर विभाग को अपनी सेवा दी है । सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारियों की कमी विभाग को अवश्य महसूस होगी, लेकिन यह दिन सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के जीवन में अवश्य आता है । पुलिस विभाग सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों के कार्यों को हमेशा याद रखेगा । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों से अपेक्षा हैं कि वह शेष जीवन का अधिकांश समय घर पर रहकर समाज सेवा के कार्यों में व्यतीत करें ।

आज पुलिस विभाग से सेवानिवृति होनें पुलिस कर्मचारी निरिक्षक बलदेव सिंह, उप.नि कशमीरी लाल, उप.नि सुकम पाल, उप.नि. मोहन लाल खान, उप.नि जगदीश सिंह, उप.नि. बलविन्द्र कुमार, महिला मुख्य सिपाही मंजीत कौर तथा चतुर्थ श्रेणी से श्रीमति मीना कुमार खलाशी शामिल है ।

 इस अवसर पर एसीपी क्राईम  राजकुमार रगां, टीएसआई शिव कुमार, रीडर उप.नि. मागें राम, वेलफेयर निरिक्षक तथा कार्यालय पुलिस उपायुक्त के कर्मचारी मौजूद रहे ।

पैसो से भरा बैग चोरी मामलें में ऑटो चालक गिरफ्तार, 2 लाख रुपये कैश बरामद

  • चोरी मामलें में 72 घण्टें में आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख रुपये बरामद ।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 31मार्च : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज 31.03.2023 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह के द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते 2 लाख रुपये से पैसो से भरा भैग चोरी के मामलें में ऑटो चालक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की हुई पुरी 2 लाख रुपये की राशि बरामद की गई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान नीरज सक्सेना पुत्र नेत्रा पाल वासी हरिपुर सेक्टर 7 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायककर्ता रामनाथ कौहली वासी सेक्टर 11 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि मनीमाजरा चण्डीगढ में कार सेल परचेज का काम करता है और दिनांक 27.03.2023 को वह बेची हुई कार के 2 लाख रुपये की पेमेंट लेकर व अन्य कागजात के साथ नीरज ऑटो चालक को बुलाया जो ऑटो में नीरज के साथ पैसे लेकर अपनें घर सेक्टर 11 पंचकूला की तरफ आ रहा था तभी रास्तें में सेक्टर 15/16 चौक के पास नीरज नें कहा कि ऑटो खराब हो गया और वह ऑटो के टायर के ऊपर पानी डालनें लगा तभी इतनें में एक व्यकित पैसो से भरा बैग ऑटो से लेकर भाग गया । जिस बारे तुरन्त पुलिस चौकी सेक्टर 10 में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 10 में तुरन्त कार्रवाई व तफतीश करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को 72 घण्टे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी की हुई पुरी राशि 2 लाख रुपये बरामद कर ली गई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

विजिलेंस ने दाह संस्कार मामले में दर्ज की एफ आई आर, 6 नामजद

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला :

जल्दी कर करोना काल में मरने वालों के दाह संस्कार घोटाले  के मामले में विजिलेंस ब्यूरो पंचकूला ने नगर निगम के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नामजद व्यक्तियों मदन  लाल  (सीएसआई),  अजय सूद (ए एसआई), सतवीर (ए एसआई), सोनू (स्वीपर) ,प्रवेश (स्वीपर),  गुलाब (स्वीपर)। इन सभी व्यक्तियों पर भारतीय दंड संहिता 1807 के अंतर्गत 120 बी ,406, 409, 420, 465, 488 ,471 और प्रीवेंशन आफ करप्शन एक्ट 1988 के अंतर्गत 13( 1)  ए , और धारा 7 के तहत दर्ज किया गया है। 

विकास मंच के सदस्यों द्वारा विजिलेंस ब्यूरो शिकायत दी थी की करो ना संक्रमित शवों के दाह संस्कार के नाम पर नगर निगम कर्मचारियों को फर्जी भुगतान किया गया है तत्कालीन  नगर निगम के संयुक्त  आयुक्त विनेश कुमार ने जांच की थी और सेक्टर हेल्थ सर्विसेज ने भी अपने आंकड़े दिए थे लेकिन इस जांच रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया परंतु डेमोक्रेटिक फ्रंट द्वारा इस बारे में जांच अधिकारियों से बातचीत की जिसके बाद स्पर्श विस्तृत जानकारी छापी गई इस पर बात करते हुए पंचकूला विकास मंच के राकेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्राथमिकी में केवल छह व्यक्तियों को नामजद किया गया है जबकि इसमें बाकी लोग भी सेलेक्ट हैं एक अधिकारी जोक की आज 31 मार्च 2023 को अपनी सेवानिवृत्ति प्राप्त करेगा  के कार्यकाल के दौरान हैं यह घोटाला हुआ था। देवराज शर्मा ने कहा की विजिलेंस अधिकारियों ने निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य निभाते हुए कार्यवाही की रॉकी सराहनीय है उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि  की तफ्तीश तथ्य सामने आएंगे  और  दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी  सही नहीं है।

देवराज शर्मा और राकेश अग्रवाल ने बताया उस समय संबंधित विभाग से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कोरोना से पीड़ित मृतकों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मचारियों को प्रति ₹2000 दिए जाने थे । श्मशान घाट का रिकॉर्ड देखा जाए तो कोरोना से 550 से 600 के बीच संस्कार हुए हैं नगर निगम यह आंकड़ा 980 से ऊपर का बताता है और उसी के अनुसार पैसा भी दिए जा रहे थे ।स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन राजीव नरवाल की रिपोर्ट के अनुसार 11 अक्टूबर 2021 तक पंचकूला करो ना से पीड़ित इसको की संख्या 378 है।

 शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर आयुक्त को शिकायत में लिखा है मदनलाल , अजय सूद और परवेश को कोई भी पैसा देना नहीं बनता। क्योंकि रिकॉर्ड में कहीं भी इन चार व्यक्तियों का नाम नहीं लिखा गया। संस्कार करने वालों का ही नाम लिखा गया है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि बताया जाए इन व्यक्तियों जिनमें से एक सी एसआई दो ए एस आई और एक सुपरवाइजर है, को किस प्रावधान के तहत पैसे दिए गए ।

 मौत का आंकड़ा एमसी के माध्यम से कुछ और बता कर इंसेंटिव का पैसा गबन करने की कोशिश की जा रही है जहां पर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार और यूएलबी की गाइडलाइंस के मुताबिक ₹2000 ग्राउंड स्टाफ को इंसेंटिव देना बनता था पर एमसी के द्वारा सी एस आई एस आई को भी पेमेंट दी जा रही थी। सवाल यह उठता है कि अधिकारियों को अगर पेमेंट दी जा रही है तो सभी अधिकारियों को मिले नहीं तो निर्देश के अनुसार सिर्फ ग्राउंड स्टाफ को पेमेंट बननी चाहिए जहां पर मौत का आंकड़ा भी उपर नीचे हो रहा है सरकारी आंकड़ों की बात करें तो पंचकूला के अंदर 378 लोगों की मौत हुई है, जोकि पंचकूला के रहने वाले हैं यह बात राजीव निरवाल द्वारा बताई गई है। परंतु उनका यह भी कहना है कि जो एमसी द्वारा क्रीमेशन ग्राउंड में कोरोनावायरस से हुई मौत पर बॉडी जलाई गई है वह आंकड़ा एमसी द्वारा तब तक जारी ही नहीं किया गया था। यह बात साफ जाहिर होती है की एमसी अपने ही आंकड़े देगा परंतु ओरिजिनल वालों का यह भी कहना है की ग्राउंड स्टाफ यानी कि 5 की टीम बनाकर जो लोग लाशों को दफनाने या जलाने का काम कर रहे थे उनको पैसे मिलने चाहिए परंतु अधिकारियों को भी पैसे बांटे जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें : नगर निगम पंचकुला ने खोजा आपदा में अवसर


कमिश्नर द्वारा बताया गया था कि हम इसकी जांच करेंगे और अधिकारियों को पेमेंट नहीं करेंगे लगभग 40 लाख की पेमेंट हो चुकी थी 60 लाख की पेमेंट बकाया हैसवाल यह उठता है कि अगर विरोध ना किया जाता तो सबकी जेबे भर जाती, परंतु विरोध करने के बाद जांच की गई इसका मतलब क्या एमसी के पास क्रॉस एडिट की कोई तरकीब नहीं है।

 उन्होंने बताया यह संख्या केवल पंचकूला की है आसपास के क्षेत्रों के निकायों से संबंधित क्षेत्र के आंकड़े मंगवाए गए हैं । उन्होंने भी माना की पैसा केवल संस्कार करने वाले कर्मियों को ही दिया जाना चाहिए अन्य किसी कर्मचारी या अधिकारी को अगर यह राशि दी जाती है तो यह सही नहीं

यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व् लघु उद्योग भारती  के पदाधिकारियों ने यमुनानगर विधायक से  मुलाक़ात की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31  मार्च :

यमुनानगर-जगाधरी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने यमुनानगर विधायक से मुलाकात की।

दिल्ली की तरफ जाने वाली कैंप एरिया से निकलने वाली सड़क पर यात्रियों को हो रही परेशानियों बारे प्रतिनिधित्व दिया गया। चैम्बर प्रधान विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने बताया कि लघुउद्योग भारती समय-समय पर यमुना नगर शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए नई सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभिन्न मंचो से उठाती रही है और इसमें एक प्रस्ताव विश्वकर्मा चौक/ पी डब्लू यु  गेस्ट हाउस से फोर लेन हाईवे (रूड़की. पंचकूला) तक है।

लघु उद्योग भारती हरियाणा के वित् सचिव रमन सलूजा ने बताया कि वर्तमान में जो सड़क दिल्ली की तरफ जाने वाली कैंप एरिया से निकलती है जोकि काफी व्यस्त मार्ग है, यहाँ पर आये दिन जाम लगा रहता है जिसकी वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के किनारे बाजार होने कि वजह से इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाना भी संभव नहीं है इस सडक को 1-2 फूट चौड़ा कर भी दिया जाए तो भी बाजार होने के कारण इस सडक पर लोग अपनी गाड़ियाँ पार्किंग करेंगे और जिस तरह से यातायात बढ़ रहा है अगले पांच साल में कैंप एरिया से निकलने के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा तो अभी से अगर हम किसी वैकल्पिक सड़क का निर्माण नहीं करते तो भविष्य में यह समस्या एक भीषण रूप ले लेगी।

लघु उद्योग भारती यमुनानगर चैप्टर के संरक्षक सुधीर चंद्रा ने बताया कि अखबार में छपी खबर के अनुसार पी डब्लू यु  गेस्ट हाउस से  हाईवे तक सड़क निर्माण का मुद्दा 20 मई 2023 को विधान सभा में भी उठाया गया है और माननीय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने कहा है कि हमे ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है परन्तु अगर संबंधित विधायक सहयोग करके जमीन उपलब्ध करवा देते हैं तो इस सड़क का निर्माण करवा दिया जायेगा। इसी के मद्देनज़र यमुनानगर विधायक महोदय से आग्रह किया गया  कि अति शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाया जाए। विधायक ने मुद्दे कि गहनता को ध्यान से  समझा व बताया कि वह इस मामले को पहले ही मुख्यमंत्री के सामने रख  चुके हैं और उन्होंने पी डब्लू यु के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को बुलाकर इस सड़क को फिर से बनाने का आश्वासन भी दिया ।

मुलाकात के दौरान सुधीर चंद्रा, क्षितिज चंद्रा, शिवम् सलूजा, रमन सलूजा, विभोर पाहुजा मौजूद रहे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की गेहूं किसानों के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग

  • कहा- बार-बार मौसम की मार व सरकारी अनदेखी झेल रहे हैं किसान
  • गिरदावरी में खराबे के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है सरकार- हुड्डा
  • जल्द मुआवजा व बोनस देकर किसानों को राहत दे सरकार- हुड्डा
  • लाखों एकड़ फसल का रकबा नहीं हो रहा मैच, पंजीकरण सिस्टम सुधारे सरकार- हुड्डा 
  • 5 जिलों की बजाय पूरे प्रदेश में होनी चाहिए लस्टर लॉस गेहूं की खरीद- हुड्डा
  • मंडियों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करे सरकार, किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानी- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 31  मार्च :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गेहूं किसानों के लिए 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस की मांग की है। हुड्डा का कहना है कि लगातार बेमौसमी बारिश के चलते खेत में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार की तरफ से ऐलान के बावजूद ना सही तरीके से गिरदावरी होती और ना ही किसानों को मुआवजा दिया जाता। प्रदेशभर से किसानों की शिकायतें आ रही हैं कि सरकार गिरदावरी में असल खराबे के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है। कई जगह फसलों में 60 से लेकर 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, जबकि गिरदावरी में इसे मात्र 20-25 प्रतिशत ही दिखाया जा रहा है।

किसानों को ताजा नुकसान की जानकारी अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। क्योंकि कई जगह ना पोर्टल चल रहा है और ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है। एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकारी अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है। ऐसे में मुआवजे के साथ बोनस देकर कुछ हद तक सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई कर सकती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों सरसों और उसके बाद अब गेहूं में हुए खराबे के लिए किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। अब तक प्रदेश के लगभग 5000 गांवों के एक लाख से ज्यादा किसानों ने 6 लाख एकड़ से ज्यादा फसल में नुकसान की शिकायत की है। लेकिन पोर्टल के भरोसे बैठी सरकार की स्थिति यह है कि गेहूं समेत अन्य फसलों के लिए करवाए गए 57 लाख एकड़ के पंजीकरण में से करीब 23 फ़ीसदी यानी 13 लाख एकड़ से ज्यादा रकबा मैच ही नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से किसान अपनी फसल को मंडी में नहीं बेच पाएंगे। हुड्डा ने सरकार से अपनी पंजीकरण व्यवस्था को सुधारने की नसीहत दी है।

साथ ही उन्होंने मांग की है कि लस्टर लॉस वाले गेहूं की पूरे प्रदेश में सरकारी खरीद होनी चाहिए। जबकि सरकार ने सिर्फ 5 जिलों के लिए इसकी अनुमति दी है। बेमौसमी बारिश की वजह से पूरे हरियाणा के किसानों को नुकसान हुआ है। ऐसे में लस्टर लॉस की खरीद भी पूरे हरियाणा में होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंडियों में गेंहू की आवक शुरू हो चुकी है। सरकारी खरीद शुरू होने के साथ आवक और बढ़ेगी। इसलिए सरकार को मंडियों में फसल खरीद से लेकर उसके रखरखाव, उठान, बारदाना, तिरपाल समेत तमाम व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी ना हो।

भाजपा की तानाशाही, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन : कर्मवीर बुटर

  • लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ दबाना तानशाही शासन का उदाहरण : कर्मवीर बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31  मार्च :

आम आदमी पार्टी द्वारा यमुनानगर में केंद्र की भाजपा सरकार की अलोकतांत्रिक कार्यशैली के खिलाफ पोस्टर अभियान चलाया गया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस बारे में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतंंत्र का गला घोंट रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस तरह के पोस्टर लगाने पर उनकी पार्टी के खिलाफ अभी तक लगभग 138 एफआईआर दर्ज की गई है जो सीधे तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है।

एडवोकेट कर्मवीर ने कहा कि भाजपा सरकार अडानी सहित कई पूंजीपतियों को संरक्षण प्रदान कर रही है वहीं इसके विपरीत किसान, बेरोजगार एवं आम आदमी की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अदानी के खिलाफ आवाज उठाने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना अति निंदनीय है। बुटर ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा दिल्ली व पंजाब में किए गए कार्यों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मोहर लगना भाजपा के गले की फांस बन चुका है इसलिए इस प्रकार के प्रपंच रचे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में विपक्षी दलों की महत्वपूर्ण भूमिका है और त्रस्त जनता की आवाज़ विपक्ष के द्वारा ही उठाई जाती है परंतु भाजपा के खिलाफ बोलने के मतलब जेल जाना या एजेंसियों की जाँच का शिकार होना है। बुटर ने कहा कि भाजपा देश को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है और इस संघर्ष में जनता का सहयोग जरूरी है। 

गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन एलीसियन’-III का आगाज़

सिटी ब्यूटीफुल की जानी मानी कलाकार, अनु सिंह अपने शानदार आर्टवर्क ‘एलीसियन’ के 15वें एडीशन के साथ वापसी कर रही है।

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 31  मार्च :

जानी मानी कलाकार, अनु सिंह द्वारा चार दिवसीय पेंटिंग्स एग्जीबिशन प्रस्तुत की गई है, जो कि आज सेक्टर 10 में स्थित चंडीगढ़ गर्वनमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में शुरू हुई।

उनके आर्टवर्क का 15वां संस्करण होने के कारण, पेटिंग्स एग्जीबिशन को ‘एलीसियन-III’ के रूप में नामित किया गया, जिसने प्रकृति की स्वर्ग जैसी सुंदरता को बिखेरा गया है। प्रदर्शनी में मौजूद सुरम्य परिदृश्य प्रकृति के नजारों से संपन्न सौंदर्य से सम्मोहित थे जो कैनवास पर चित्रित ‘एलीसियन’ को प्रस्तुत करती है।

चंडीगढ़ स्थित कलाकार, अनु सिंह ने अपनी कलाकृतियों के लिए प्रेरणा स्रोत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रकृति के चमत्कार एक ऐसी चीज है जो मुझे हमेशा अपनी सुंदरता से विस्मित करती है। इसके साथ ये एक चीज है जो कि मेरे सभी चित्रों को प्रेरित करती है; प्रकृति के लिए केवल एक चीज है जो हम सभी के पास है।

सिंह ने दृढ़ता के साथ कहा कि ‘‘प्रकृति का हर पहलू मेरे लिए आनंद की बात करता है और प्रकृति के करीब रहना, हमेशा मेरे दिल और आत्मा को उल्लास से भर देती है।’’

एग्जीबिशन में कैनवास पर प्रकृति की खूबसूरती और रंगों की व्यापक छटा, डार्क वुड्स से लेकर कलकल करते बहते झरने तक देखे गए। इन चित्रों ने प्रकृति की अभिव्यक्तियों को एक बहुमुखी आकार दिया।

अनु ने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों को प्रकृति के नाटकीय विरोधाभासों की विशेषता है, जिनकी अनुपस्थित बनावट स्वाभाविक रूप से कैनवास पर पेंटिंग करते हुए विकसित होती है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक पुरानी कहावत में गहरा विश्वास है कि ‘कला कला के लिए है’।

एक साइकोलॉजी काउंसलर से कलाकार बनी अनु सिंह, अमेरिकन साइकोलॉजी एसोसिएशन की एक गौरवान्वित सदस्य हैं, जो अपनी सफल कलाकृतियों का पूरा श्रेय अपने परिवार और दोस्तों से बिना शर्त प्यार और मिलने वाला समर्थन को देती हैं।

उन्होंने बताया कि ‘‘यह निश्चित रूप से मेरे प्रियजनों का समर्थन और कला को बनाने के मेरे जुनून का समर्थन है, जो मेरी कल्पना को हर बार उड़ान देती है और जब भी मैं कैनवास पर कुछ पेंट करती हूं तो कुछ अद्भुत और अद्वितीय बनाने के लिए प्रेरित होती हूं।’’

अनु सिंह ने अनगिनत आर्ट एग्जीबिशंस का आयोजन किया है जिन्हें दुनिया भर के कला-प्रेमियों ने सराहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी में यह तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी 31 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है।