शहीदी दिवस पर हिसार बार एसोसिएशन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

हिसार/पवन सैनी

बार एसोसिएशन हिसार परिसर में शहीदी दिवस के मौके पर भगत सिंह, राज गुरु व सुखदेव को पुष्प अर्पित उनको श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर हिसार बार के प्रधान बन्सी लाल गोदारा ने बताया कि आज का दिन शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करने का दिन है। हर साल 23 मार्च को देश में शहीदी दिवस मनाया जाता है। दरअसल 23 मार्च के दिन ही तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। बार के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि आज देश मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले भारत माता के महान सपूत शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को नमन कर रहा है। ये तीनों आजादी के गीत गाते हुए हंसते- हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। इनका शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं को आज भी प्रेरणा देता है। देश की आजादी की लड़ाई में इन महान स्वंतत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर बार के उप प्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्यक्ष रिंकू खटाना, सहित अधिवक्ता कलम सिंह, जगदीश बिश्नोई, सुखपाल सिंह, सचिन चुघ, शकील खान आदि मौजुद थे।

चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी ने निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

कम्युनिटी सेंटर्स में सामान रखने में आ रही समस्या से करवाया अवगत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसाइटी के अध्यक्ष जसबीर सिंह बंटी ने  चेयरमैन जगतार सिंह के साथ चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मुलाकात कर उनको सम्मान चिन्ह भेंट की और टेंट डीलर्स को कम्युनिटी सेंटर में सामान रखने में आ रही  मुश्किलों के बारे में अवगत करवाया और सामान रखने के लिए उपयुक्त जगह मुहैया करवाने पर चर्चा की।

कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने चंडीगढ़ टेंट डीलर सोसायटी को कम्युनिटी सेंटरों में सामान रखने में आ रही मुश्किल का जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। जनरल सेक्टरी अमनदीप सिंह ने कमिश्नर साहब का आश्वासन देने पर धन्यवाद किया।

मासूम भाई-बहन बली कांड: अदालत ने सभी दोषियों को सुनाई उम्रकैद

  • दोषियों पर लगाया 10-10 हजार रुपये का जुर्माना
  • दोषियों में मृतकों के माता-पिता, दादी, चाचा व दो भुआ सहित तांत्रिक शामिल

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली –  23 मार्च :

जिले के कस्बा कोटफत्ता में 6 वर्ष पहले घटित हुए मासूम दलित बहन-भाई बली कांड के मामले में वीरवार को बठिंडा की माननीय अदालत ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा के अलावा सभी दोषियों को 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोषियों में मृतक बच्चों के माता-पिता, दादी, चाचा व दो भुआ सहित तांत्रिक शामिल है।जानकारी मुताबिक औलाद की प्राप्ति के लिए कोटफत्ता निवासी दो दलित मासूम बहन-भाई बली कांड में आज एडिशन सैशन जज बलजिन्द्र सिंह ने मामले के सातों दोषियों को उम्रकैद की सजा व 10-10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इस संवेदनशील केस की पैरवी करते आ रहे एक्शन कमेटी के सदस्य परनजीत सिंह खालसा व बलजिन्द्र सिंह कोटभारा ने जानकारी देते बताया कि मृतक मासूमों को इन्साफ दिलाने के लिए उनके द्वारा बहुत जद्दो-जहद की गई है। उन्होंने बताया कि दोषियों को बीती 20 मार्च को माननीय अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था।

माननीय अदालत में आज एडवोकेट चरनपाल सिंह बराड़ ने सभी दोषियों के लिए फांसी की मांग रखी थी लेकिन माननीय जज साहबान ने हत्या केस की धारा 302 में व साजिश में शामिल 120 बी के तहत उम्रकैद व दस-दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। नेताओं ने बताया कि फैसला सुनकर भविष्य बताने वाला वाला व मुख्य दोषी तांत्रिक लखविन्दर लक्खी हाथ बांध रहम की भीख मांगने लगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा सुनाने के साथ आज मृतक बच्चों की आत्मा को भी शांति मिली होगी।उल्लेखनीय है कि बठिंडा जिले के कस्बा कोटफत्ता में 6 साल पहले 8 मार्च 2017 की रात को मुख्य दोषी तांत्रिक लखविन्द्र उर्फ लक्खी द्वारा उत्साहित करने पर 8 वर्षीय मासूम रणजोध सिंह व उसकी तीन वर्षीय बहन अनामिका कौर की उनके घर मृतकों के परिवार द्वारा बेरहमी से बली दे दी गई थी। इस कांड में सात दोषी मृतक बच्चों की दादी निर्मल कौर, पिता कुलविन्द्र सिंह विक्की, माता रोजी कौर, चाचा जसप्रीत सिंह, भुआ जिसकी औलाद के लिए बच्चों की बली दी गई थी, अमनदीप कौर व दूसरी भुआ गगन व एक तांत्रिक लखविन्द्र सिंह लक्खी शामिल थे।

फांसी की सजा के लिए हाईकोट में करेंगे केस दायर: कमेटी नेता एडवोकेट चरनपाल सिंह बराड़

परनजीत सिंह जग्गी बाबा व बलजिन्द्र सिंह कोटभारा ने कहा कि वह मुख्य तीन दोषियों तांत्रिक लखविन्द्र लक्खी, बच्चों की दादी निर्मल कौर व बच्चों के पिता कुलविन्द्र विक्की को फांसी की सजा के लिए हाईकोर्ट में केस दायर करेंगे।

शहीदी दिवस पर शिवसेना एकनाथ शिंदे ग्रुप को  राज्य स्तरीय  श्रद्धांजलि समारोह की अनुमति न दिए जाना अति निंदनीय  –  रोहित शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

चंडीगढ़  शिवसेना एकनाथ शिंदे ग्रुप के प्रभारी रोहित शर्मा ने शहीदी दिवस पर पठानकोट में राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि समारोह की अनुमति आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा न दिये जाने की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि  सिर्फ शहीदों की फोटो  दफ्तरों में लगाने से सम्मान नहीं दर्शाया जा सकता । 

राज्य स्तरीय  सरकारी समारोह तो खटकड़ कलां में सरकार के लिए तो हो सकता है लेकिन अगर शिवसेना पठानकोट में श्रधांजलि देना  चाहती थी  तो वहां ला एंड ऑर्डर क्यों खतरे में दिखा । एक ओर तो सरकार हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर कहती है कि राज्य में ला एंड ऑर्डर  की स्थिति ठीक है दूसरी और श्रद्धांजलि समारोह की ही इजाजत नहीं देती यह अति निंदनीय है इसका कड़ा  विरोध प्रदेश भर में किया जाएगा

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब ने शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया

रक्तदान मानवता के प्रति महान सेवा है – रंजीत उप्पल

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट,कालका – 23मार्च :

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब बसोला की ओर से स्थानीय खड़ा पत्थर मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर एवं न्यूरो थेरेपी का कैंप लगाया गया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल रक्त दाताओं की हौसलाफजा़ई करने के लिए पहुंचे । उन्होंने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रंजीत उप्पल ने कहा कि इस आयोजन से शहीदों को सही मायने में श्रद्धांजलि है। उन्होंने इस महान कार्य को करने के लिए आयोजक, अमरीक सिंह एवं उनके सभी साथियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और रक्त दाताओं से बातचीत कर उनकी हौसला अफजाई की ।उन्होंने कहा की रक्तदान एक जिंदगी को बचाता है और यह मानवता के प्रति महान सेवा है।

वहीं आयोजक ,रेड क्रॉस संस्था से जुड़े हुए अमरीक सिंह ने बताया कि हर वर्ष शहीदी दिवस पर इस प्रकार का आयोजन किया जाता है, और इस मौके पर शहीदों को याद किया जाता है। उन्होंने कहा रेड क्रॉस सचिव, सविता अग्रवाल का आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हैं। डॉ श्रीपाल गर्ग ने न्यूरो थेरेपी के माध्यम से कई लोगों की जोड़ों के दर्द एवं सर्वाइकल जैसी समस्याओं का हल किया।

इस मौके पर ईश्वर सिंह, रविंदर सिंह, चंद्रपाल तंवर, विक्रम सिंह, राजवीर दहिया,मौजूद रहे।

शिरोमणि रविदास एवं बी अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली –  23 मार्च :

आज कालावाली के बी आर अंबेडकर भवन के प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास व बी आर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में डॉक्टर बनवारीलाल सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

उन्होने संत शिरोमणि रविदास जी व बी आर अंबेडकर को नमन किया! इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, हरपाल सिंह नंबरदार, गुरराज सिंह नंबरदार, सेवक खालसा ,राजेन्द्र चहल, जसविंदर सिंह, गुरमीत सिंह सरपंच व गुरु रविदास सभा अध्यक्ष अश्वनी कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया, कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह एवं रविदास सभा के सभी सदस्यों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर बिशना मल जैन सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों, सुनैना एवं अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया!इस समागम में गुरु रविदास सभा रोडी, अलीका, झोहड़ रोही, जलाल आना, इस अवसर पर रविदास सभा, बीआर अम्बेडकर सभा पलेदार यूनियन कालांवाली की तमाम संस्थाओ ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया! इस अवसर पर मंत्री महोदय ने सभा को 11 लाख का अनुदान राशी  का ऐलान किया गया।

श्री गुरु रविदास सभा के पदाधिकारीयो ने  उनका अभार जताया गया ! सभा के  अध्यक्ष अश्वनी नूना, उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया, कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह परमजीत, उत्तम सिंह, लालचंद नरेश कुमार, नरेश, मिंटू बलवीर पवन कुमार, कृष्ण कुमार, जोतराम, टेकचंद, पंच चांद राम, पंच दर्शन सिंह, ब्लाक समिति मेंबर अमर कुमार, आदि गणमान्य सदस्य मौजूद रहे

वार्ड नंबर 6 में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में चोरी

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 23 मार्च :


गत रात्रि शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर के साथ लगते एक निजी स्कूल का गेट कूदकर छत के रास्ते से मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में लगे 4 दान पात्रों से हजारों रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए।

घटना की सूचना सुबह मंदिर में माथा टेकने पहुंचे लोगों ने दी। घटना के बाद कालांवाली शहर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घटनाक्रम का जायजा लिया। घटना के बाद पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।बताया जा रहा है कि मंदिर में गत रात्रि मंदिर में कोई भी सेवादार या पुजारी मौजूद नहीं था। इस दौरान चोर पुरानी बर्फ फैक्टरी वाली गली से निजी स्कूल के गेट से प्रवेश करते है। इसके बाद वे स्कूल की दूसरी मंजिल से पैड या चाल्ली लगाकर मंदिर की छत पर चढ़ते है। इसके बाद मंदिर की छत का गेट तोड़कर नीचे मंदिर में उतरते है। इसके बाद वे मंदिर में लगे दान पात्र तोड़कर करीब 10 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले जाते है। मंदिर के सेवादारों के अनुसार मंदिर के दान – पात्र करीब एक माह पहले की खोले गए थे। जोकि करीब 2 माह बाद खोले जाते है।

इन चार दान पात्रों से चुराई नकदी

चोरों ने पहले मंदिर में श्री खाटू श्याम दरबार में लगे मेन गल्ले को तोड़कर नकदी निकाली। इसके बाद श्री बाला जी के दरबार, श्री राधा-कृष्ण जी के दरबार से दो बड़े गल्ले उठाकर और श्री शिव जी के दरबार से एक छोटा गल्ला उठाकर मंदिर की छत पर ले गए। जहां पर चोरों ने कमरे में पड़े गद्दों पर बैठकर आराम से तोड़कर नकदी निकाली और दो बड़े गल्ले खाली करके वहां से फरार हो गए।जांच में जुटी पुलिस टीम घटना के बाद कालांवाली पुलिस की टीमें जांच में जुट गई है।

घटना के बाद कालांवाली पुलिस की टीमें मंदिर कमेटी के सदस्यों, आस-पास के लोगों से जानकारी हासिल कर रही है। साथ में पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मामलें की गहनता से जांच कर रहे है- प्रभारी वे अभी मौके पर ही है और पूरे मामलें की गहनता से जांच कर रहे है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे – ओमप्रकाश, प्रभारी, शहर पुलिस चौकी प्रभारी कालांवाली

शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानी से आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं : सिहाग व दमदमा 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23 मार्च :

आज शहीद भगत सिंह चौक सेक्टर 11-15 पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर आजादी के मतवाले क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को जननायक जनता पार्टी शहरी जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता ओपी सिहाग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

सिहाग एवं  दमदमा ने कहा  कि आजादी के मतवाले इन शूरवीरों की शहादत की बदौलत हम भारतवासी खुली हवा में रह रहे हैं। इन क्रांतिकारी शूरवीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । जननायक जनता पार्टी पंचकूला इन्हें नमन करती है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जगदीश भगत सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक के सी भारद्वाज, जिंदर पपलोहा, कृष्ण माजरा व अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

सेवा धाम परिसर में शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट किए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

सेक्टर 29 स्थित सेवा भारती सेवा भारती द्वारा सेवा धाम परिसर में अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीदी दिवस पर उनके चित्रों के समक्ष श्रद्धा सुमन भेंट किए गए।

बच्चों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के वेश धारण किए

कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने   बताया कि सभी शिक्षार्थियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन भेंट किए तथा सेवा भारती की उपाध्यक्ष सुनीता भट्ट ने शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेवा भारती द्वारा संचालित सभी केंद्रों पर शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया।

बच्चों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के वेश धारण किए तथा केंद्र प्रमुख द्वारा शिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों को शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर सेवा भारती के कोषाध्यक्ष अमरचंद भारद्वाज, कंप्यूटर शिक्षक निर्मल यादव, दिनेश शर्मा, तनु व भारती उपस्थित रहे।

आजादी के लिए शहीदों के बलिदान को देश कभी भी भूला नहीं पाएगा : विरेंद्र नरवाल

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 23 मार्च :

आम आदमी पार्टी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदी दिवस पर शहीदों को किया नमनहिसार। शहीदी दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह व राजगुरु मार्किट स्थित शहीद राजगुरु तथा शहीद सुखेदव की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।

इस अवसर पर विरेंद्र नरवाल व सचिन ग्रोवर ने कहा कि आज हम शहीदों के द्वारा दिए गए बलिदान के कारण ही स्वतंत्रा की सुखद अनुभूति कर रहे हैं और आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आजादी के लिए शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को देश कभी भी भूला नहीं पाएगा। शहीदों के लिए मृत्यु का भय कोई मायने नहीं रखता। यही कारण है कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उनको अपनी जान से अधिक देश की स्वतंत्रता प्यारी थी, इसलिए उन्होंने हंसते-हंसते आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज देश में जिस प्रकार के हालात बने हुए हैं उनकी हमारे शहीदों ने कभी भी कल्पना नहीं की थी। इसलिए आज हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द को बनाते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाते हुए शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।

यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर जतिन भारद्वाज,  ललित भाटिया, विनीत सोनी आदि भी उपस्थित रहे।