जब 5 जी सेवाएं भी हो गई धराशाही ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22  मार्च :

आधुनिकता के इस दौर में “इंटरनैट” अथवा कनेक्टिविटी के बिना जीवन के विषय में सोचना भी संभव नहीं है, इसका जीता जागता उदाहरण विगत दिनों तब देखने को मिला जब पंजाब राज्य में “इंटरनैट” सेवाऐं बाधित हुई थी तो यहां हर तरफ त्राहि-त्राहि मच गई थी,

चंडीगढ को सिटी ब्यूटीफुल के नाम से जाना जाता है, और यहां एक जगह ऐसी भी है जिसे अंबेदकर कालोनी, सैक्टर 56 के नाम से जाना जाता है, “”जियो”‘ जैसी सेवा प्रदाता कंपनी की सेवायें भी इतने निम्न स्तर की है कि लोग दुःखी होकर रह गये है अनेको बार ट्विटर के माध्यम से इस बाबत अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक साकारात्मक परिणाम की अपेक्षा ही की जा रही है ??

“जियो” ने अपनो 5 जी सेवायें भी शुरू कर दी हैं, 5 जी हैंडसेट होने के उपरांत भी नेटवर्क सही काम नहीं करता, इस सैक्टर में एक नया कम्युनिटी सैंटर भी बनाया गया है ये दशा उसके आसपास के क्षेत्रों के आस पास की है, 4 जी नेटवर्क तो पहले से ही पूर्ण रूप से इस क्षेत्र में काम नहीं करता था, काॅल आदि करने के दौरान लोगो को अपने घरों से बाहर आकर बात करनी पड़ती है, इस क्षेत्र में अपने ग्राहक बनाये रखने के लिये संबंधित कंपनी को इस ओर ध्यान देने व सेवाओं मे बड़े स्तर अथवा बड़े पैमाने पर सुधार लाने की आवश्यकता है ?