फर्जी लोन ऐप से रहे सावधान, बगैर ऋण लेकर भी हो जाएंगे कर्जदार : डीसीपी
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर साइबर धोखाधडी से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार लोगो को साइबर अपराधो सें बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । जिस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाना रहा ।
जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि साइबर क्रिमनल हर दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में आजकल फोन ऐप के माध्यम से आसान तरीके से कर्ज मिलने के चक्कर में लोग साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं । फर्जी लोन ऐप के माध्यम से फर्जी कंपनियां आवेदक का फोन हैक कर लेती हैं और फिर किस्त व ब्याज न देने पर अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने लगते हैं । यह फर्जी कंपनियां लोन लेने वाले आवेदक के रिश्तेदारों, परिचितों को फोन करके अपशब्दों का भी प्रयोग करते हैं । जो बदनामी के डर से लोग गलत कदम उठा लेते हैं । ऐेसे फर्जी लोन ऐप से सावधान रहें और डरे नहीं । अगर कोई व्यक्ति आपको ब्लैकमेल करता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और इसके अतिरिक्त नजदीकी पुलिस थाना में जाकर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें । ऐसी फर्जी कंपनियां किस्त देने पर भी आप पर कर्ज दिखाती हैं और दोगुना ब्याज मांगती है । इसके अलावा फर्जी कंपनियां आवेदक की फोटो में फेरबदल करके उनको आपत्तिजनक बनाकर सार्वजनिक करने लगती हैं । ऐसे में साइबर अपराधियो से बचनें के लिए लॉन देनें वालें ऐप व कंपनी के बारें में जांच लें कि वह आरबीआई की मदद से लोन दे रही है या नही । इसके अलावा बैंक से भी क्रास चेक कर लें । और यह भी सुनिश्ति कर ले कि जो ऐप आपको लॉन दे रही है उसकी ब्यान दरें पहले से ही निर्धारित करवा लें और उसका एग्रीमेंट भी करवाएं ताकि बाद में आपसे ज्यादा ब्याज की वसूली न हो सके । अगर आपको कोई लोन ऐप चुकाई जाने वाली किस्त, भुगतान की अवधि और भुगतान के तरीकों के बारे में पहले से ही स्पष्ट जानकारी नहीं देता तो ऐसे लोन ऐप से दूर रहने में ही भलाई है । ऐप द्वारा लोन लेने से पहले ब्याज दर को लेकर शर्तें स्पष्ट की जानी बहुत जरूरी है । अगर कोई ऐप कह रहा है कि वह चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देगा तो यह जरूर जान लें कि ब्याज मासिक लगेगा या सलाना । क्योंकि कुछ ऐप दावा करते हैं कि चार फीसदी ब्याज पर कर्ज देंगे और बाद में पता चलता है कि यह दर मासिक थी । जिसकी वजह से आप पर सालाना फीसदी ब्याज का बोझ हो सकता है । ऐसे लोन ऐप जो प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर ज्यादा पैसे मांगते हो या प्रीपेमेंट अथवा प्रीक्लोयजर फीस ज्यादा मांगते हैं उन पर विश्वास न करें । अगर कोई ऐप आपके बैंक खाते की जानकारी डेबिट, क्रेडिट कार्ड का पिन अथवा ऐसी ही अन्य व्यक्तिगत जानकारियां मांगता है तो न दें और सावधान रहें। जिस ऐप से आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसकी रेटिंग और रिव्यू को भी जरूर देखें और ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर और नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज करवाएं ।
ट्रैफिक पुलिस नें 141 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 मार्च :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूल, कॉलेज इत्यादि में विधार्थियो को यातायात नियमों की अहमियतता के बारे में जागरुक किया जा रहा है क्योकि आज के समय हर व्यकित के पास वाहन है और वाहन चालक के साथ -2 पैसेंजर बैठी सवारी को भी यातायात नियमों की पालना करना अहम जरुरी है क्योकि मोटर वाहन का प्रयोग करते समय एक छोटी अचूक से बडा हादसा घटित हो जाता है जिसकी वजह से व्यकित अपनी अमूल्य जिन्दगी से हाथ धो बैठता है इसलिए हर व्यकित दृढता से यातायात नियमों की पालना करें और अपनें साथी घर परिवार के सदस्यो को भी यातायात नियमों की पालना हेतु जानकारी दें । ट्रैफिक निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि जिला में यातायात नियमों की उल्लंघना करनें हेतु सीसीटीवी कैमरो तथा नाकों द्वारा निगरानी करके वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है.
इसी लगातार कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 21 मार्च 2023 को कुल 141 वाहन चालकों के चालान काटे गये है । जिनमें से 52 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ,89 ट्रैफिक पुलिस नें नाकाबंदी करते समय किए गये है । ट्रैफिक पुलिस नें बिना हेल्मेट, बिना सीट बैल्ट, गल्त दिशा में वाहन चलाना , अवैध स्थान पर पार्किग वाहन, ट्रीपल राईडिंग, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट इत्यादि वाहनों के चालान काटे गये है । यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।