मीडिया का निष्पक्ष और आज़ाद होना लोकतंत्र की मज़बूती के लिए ज़रूरी : चेतन सिंह जौड़ेमाजरा

कहा, अच्छे समाज की सृजना करने में मीडिया की अहम भूमिका

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने आज इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चंडीगढ़ में शुरू हुई दो दिवसीय मीट में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की।

पंजाब और चंडीगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन की मेज़बानी अधीन इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय मीटिंग 18 और 19 मार्च, 2023 को किसान भवन, सैक्टर-35 चंडीगढ़ में करवाई जा रही है।

इस मीटिंग में इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय प्रधान श्रीनिवास रैडी, आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अमर देवलापल्ली, पूर्व प्रधान एस एन सिन्हा, सकरायब न्यूज मैगज़ीन के संपादक सुरेश अलापती और जत्थेबंदी के राष्ट्रीय जनरल सचिव बलविन्दर सिंह जम्मू समेत देश के 20 राज्यों से 100 से अधिक प्रसिद्ध पत्रकार पहुँचे हैं। इस मीटिंग का मंतव्य मीडिया को लगातार आ रही चुनौतियों पर चर्चा करना और उनका उपयुक्त हल करना है।

इस मौके पर पत्रकार भाईचारे के बड़े इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज की सृजन करने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। मीडिया ही देश दुनिया का असली शीशा समाज के सामने पेश करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भी यह पहली ज़िम्मेदारी बनती है कि वह समाज में चल रही असली गतिविधियों को लोगों के सामने पेश करे।

मंत्री ने कहा कि आज के समाज में सोशल मीडिया के द्वारा किये जा रहे प्रचार में वास्तविकता की कमी आ गई है। उन्होंने कहा कि आज वास्तविकता से दूर होकर सोशल मीडिया को केवल अपने अपने हितों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकार भाईचारे से अपील की कि वह सोशल मीडिया पर हो रहे प्रचार को भी विचारते हुए समाज के सामने वास्तविक तस्वीर को पेश करने सम्बन्धी अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं जिससे लोकतंत्र को और मज़बूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पत्रकार भाईचारे को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ‘इंडियन जर्नलिस्टज़ यूनियन’ की दो दिवसीय मीटिंग में शिरकत कर रही देश की नामवर मीडिया हस्तियाँ पत्रकार भाईचारे की मुश्किलों को विचारते हुए इनके हल के लिए अपने कीमती सुझाव देंगी। मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की और मज़बूती के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से मीडिया को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।

मंत्री ने दो दिवसीय मीट की मेज़बान टीम के प्रधान बलबीर जंडू, मीत प्रधान जय सिंह छिब्बर, ख़ज़ांची बिन्दू सिंह और अन्यों को आज के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्राचीन मूर्ति प्रकरण में हांसी एसपी, सीआईए व ज्वैलर्स की भूमिका संदेह के घेरे में : मनोज राठी

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।   आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता मनोज राठी ने प्राचीन मूर्ति प्रकरण में हांसी पुलिस की कार्रवाई को संदेह के घेरे में बताया है। उन्होंने कहा कि हांसी की एसपी, सीआईए व ज्वैलर्स मिले हुए हैं और सब इस मामले में सच्चाई पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं। मनोज राठी ने कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने बबलू के साथ एडीजीपी को शिकायत दी जबकि मामला काफी पुराना है। एडीजीपी ने जब जांच बैठाई और जांच के बाद वे मामले से पर्दा उठाने ही वाले थे कि हांसी पुलिस ने ज्वैलर्स की शिकायत पर बबलू व चार अन्य पर केस दर्ज कर लिया। ऐसे में सवाल उठता है कि काफी पुराना मामला होने के बावजूद हांसी की एसपी ने पहले केस दर्ज क्यों नहीं करवाया, अब वो ज्वैलर्स ही शिकायतकर्ता बन गया जो खुद इस मामले में आरोपी व संदेह के घेरे में हो। उन्होंने कहा कि ज्वैलर्स विवेक ने अब से पहले क्यों शिकायत नहीं दी, बबलू का कहना है कि खुद विवेक ने ही सेंटिंग करके सीआईए से उसे पकड़वाकर मूर्ति जब्त करवाई और अब वह शिकायतकर्ता बन रहा है। यही नहीं, जब ज्वैलर्स ने बबलू को मूर्ति की जांच के लिए हिसार बुलाया था और यदि उसके कहे अनुसार मूर्ति नकली भी है तो, उक्त ज्वैलर्स हिसार में वहीं पर शिकायत देता जहां पर उसकी मुलाकात बबलू से हुई थी और दोनों में बातें हुई थी। मनोज राठी ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव की कार्रवाई की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने उम्मीद के मुताबित तीन दिन में जांचं पूरी करके पूरी सच्चाई सामने ला दी लेकिन पूरे मामले में हांसी की एसपी व सीआईए स्टाफ संदेह के घेरे में है।

मूर्ति प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए : बजरंग गर्ग

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।  
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आरोपियों के अनुसार यूपी के जमीन की खुदाई में लगभग 4 किलो वजन की मूर्ति मिलने पर हिसार जिले में बेचने की योजना बनाई गई मगर हांसी सीआईए ने आरोपियों से यह मूर्ति अपने कब्जे में लेकर उसे पिंगला कर उसके 8 बिस्कुट बना लिए जो धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। पुलिस विभाग को मूर्ति तुड़वाने का कोई अधिकार नहीं है। पुलिस विभाग को मूर्ति टुडवाने की बजाएं इसकी जांच करनी चाहिए थी। यह मूर्ति कहां से खुदाई में निकली है और इसके लिए पुलिस विभाग को पुरातत्व विभाग को जानकारी देनी चाहिए थी। गर्ग ने कहा कि आईजी ने हांसी एसपी को कार्रवाई करने के आदेश देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं करना यह एक बहुत बड़ा गंभीर मामला है। गर्ग हरियाणा सरकार व पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि इस मूर्ति प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पता लगाया जाए कि मूर्ति प्रकरण में किन-किन व्यक्तियों का हाथ है और इस मूर्ति के पीछे कौन सा गैंग काम कर रहा है। उन सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। हांसी पुलिस ने भगवान की मूर्ति पिंगला कर निंदनीय कार्य किया है जो सरासर गलत है अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई नहीं की तो व्यापार मंडल और सभी समाजिक व धार्मिक संस्था आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी खारिया वाले, सजंग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अग्रोहा धाम के जिला अध्यक्ष एनके गोयल, निर्माण समिति के सदस्य ऋषि राज बुडाकिया, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन के प्रधान कुल प्रकाश गोयल बंटी, अग्रवाल विकास संगठन के जिला महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, अशोक जैन, व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीजीपी श्रीकांत जाघव से की मुलाकात

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिसार के नवनियुक्त एडीजीपी श्रीकांत जाघव को आश्वस्त किया है कि शहर को अपराध मुक्त करने में सभी संस्थाएं पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगी। सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने एडीजीपी से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और अपराध पर नकेल कसने के अभियान को ओर अधिक सशक्त करने के अपने सुझाव भी दिए।
गुरूकुल आर्यनगर के मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि एडीजीपी ने भी सामाजिक संगठनों के प्रयासों को सराहा और उन्हें विभिन्न टॉस्क देते हुए अपराधमुक्त हिसार में अपना पूरा योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान शहर में नशाखोरी की रोकथाम, बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, सामाजिक बुराइयों की रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि शहर में हर चौक चौराहे पर भिक्षावृति चरम सीमा पर है। यहां पर अशक्त पुरूष, बच्चे व महिलाएं वाहन चालकों से भीख मांगते हैं। ऐसे में भारी भीड़ के कारण उनके साथ कोई दुर्घटना भी हो सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस दिशा में विशेष ध्यान देते हुए भिक्षावृति में संलिप्त लोगों का पुनर्वास किया जाए। उन्होंने कहा कि भीख नहीं किताब दो संस्था की संचालिका अनु चिनिया व उनकी टीम इस कार्य हेतु पहले से ही प्रयासरत है  इस तरह के अभियानों में पुलिस को अहम भूमिका निभाने की जरूरत है। खोवाल ने कहा कि संस्थाएं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपना सहयोग करेगी ताकि हिसार को अपराधमुक्त बनाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ भीख नहीं किताब दो संस्था से अनु चिनिया, जयनारायण वर्मा स्मारक ट्रस्ट के प्रबंधक एवं पूर्व जेडएमईओ शैलेष वर्मा, श्वेता शर्मा एडवोकेट, धर्मपाल भांभू, हिमांशु आर्य खोवाल एडवोकेट, कोमल केसी एडवोकेट, अर्चना ठकराल, संजय वर्मा, अंकुर, सुरेश कुमार व रविना जांगड़ा सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

एफसी कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।

फतेहचन्द महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा संघ का वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या अनीता सहरावत ने मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मंजु खुराना, डा. अनीशा महाजन, सपना गुप्ता का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पूर्व छात्रा संघ की वरिष्ठ प्राध्यापिका  उषा जैन ने छात्राओं को संघ से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दी। डा.  मंजु खुराना ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आधुनिक भागदौड़ भरी जिन्दगी में दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। पौष्टिक आहार के साथ-साथ व्यायाम को अपनाते हुए साकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा तभी हम अपने मानसिक तनाव से मुक्त होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगें। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में  अनीता जावा, मीनाक्षी तायल तथा अन्य पूर्व छात्राएं उपस्थित थीं।

घोड़ेला ने ढाणी प्रेम से शुरू किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार। पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान से प्रदेश की राजनीतिक हवा पूरी तरह से बदल गई है। घोड़ेला शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बरवाला हलकावासियों से रूबरू हो रहे थे। यात्रा की शुरूआत ढाणी प्रेम नगर से हुई। जहां पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का स्वागत किया। इसके उपरांत यह यात्रा बरवाला शहर ब्राह्मण धर्मशाला से नई अनाज मंडी, सरसौद व धिकताना पहुंची जहां जगह जगह ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का अभूतपूर्व स्वागत किया। पूर्व विधायक घोड़ेला ने कहा कि हलकावासियों ने उन्हे जो मान सम्मान दिया है, वे उसे कभी नहीं भूलेंगे और समय आने पर इसका सूद सहित लौटाएंगे। इस मौके पर उनके साथ रामफल कुंडू, कर्मपाल हुड्डा सरपंच, अजीत चेयरमैन, मास्टर कृष्ण लौरा, अजीत प्रधान, जयवीर सहरावत, जसवीर खरड़, रणबीर भडाना, महेंद्र चेयरमैन, मोहर सिंह, राकेश मय्यड़, सुंदर हुड्डा, सुखवीर यादव, उपेंद्र खरकड़ी, डॉ रामदहिया, गोविंद मिर्जापुर, सचिन पूनिया, संदीप राजली, रणबीर लाडवा, नरेश राजली, बलजीत सैन, जयकरण सिगड़, ईश्वर, बलवंत सिगड़, रामकुमार कुहाड़, अनिल सेठ, प्रकाश सरपंच, पृथ्वीघोड़ेला, ठंडु तलवंडी, सतीश खरड़, प्रेम गंगवा, रमेश सोनी मिरकां, विपुल शर्मा, कुलदीप लाडवा, उमेद मिर्जापुर, मास्टर सूबेसिंह लाडवा, सुनील शर्मा मिर्जापुर, सतबीर शर्मा, श्रवण सैनी मिर्जापुर, अजीत पहल, रामकुमार किरोड़ीवाल मताना, वकील बुगाना, बंसीलाल सांचला, कृष्ण आइतान, राममेहर पूर्व सरपंच, राजेश राजली, राजेश लुदास, फूल सिंह, दरिया सिंह किरतान, राजेंद्र टाक गंगवा, नरेश राजली, पवन राजली, बलवान राठी, चंद्रभान बिडानिया खेडी, सोमनाथ भाटीवाल, विरेंद्र ग्रेवाल, हकीकत जुगलान, प्रहलाद, रमेश कुमार बहबलपुर, रामकिशन, ओमप्रकाश बहबलपुर, अमरजीत तलवंडी, धर्मपाल शर्मा खरड़, सतीश सैनी, डॉ इंद्र सिंह घनघस, सुभाष खरड़, दीवान खरड़, सुंदर बगला, लीलूराम कुहाड़, भगत राम  शर्मा, कप्तान सैनी, सूबेराम धानक, रमेश सैनी, रौनक भाकर, पृथ्वी भाकर, रणबीर हुड्डा खोखा, सतबीर हुड्डा, अनिल हुड्डा, जयवीर हुड्डा, सतबीर खरकड़ी, उमेश खरकड़ी, कृष्ण सहरावत नियाणा, रमेश, सुरेश नियाणा, कर्मवीर दहिया, बनवारी सैनी, अनिल सैनी, सुखवीर झोरड़, अमरीक सरपंच, इंद्र सरपंच डाबड़ा, रणधीर नागल डाबड़ा, ललित सरपंच डाबड़ा, डॉ नेकी, हरिसिंह पंच, फकीर खरकड़ी व संदीप पूनिया सातरोड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

निगम की बैठक का लाईव प्रसारण हो सकता है टाऊन वेडिंग का क्यो नहीं 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे करीब आता जा रहा है राजनीतिक पार्टियों में हलचल तीव्र से तीव्रतम होती जा रही है, बयानबाजी और एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोपों का दौर  शुरू हो चुका है,एक दूसरे पर छींटा कशी का दौर शुरू हो चुका हैं।

6 दिसंबर 2019 को चंडीगढ के सैक्टर 22 सहित कई सैक्टरों में बैठे वैंडर्स को खदेङ दिया गया था और सैक्टर 15 की उस सुनसान और उजाड़ साईट पर बिठा दिया था, जहां वैंडर्स का सारी उम्र काम चल ही नहीं सकता, तब तो किसी भी पार्टी ने हो-हल्ला नहीं मचाया था, किसी भी पार्टी ने इसका विरोध नहीं किया था कि गरीबों के साथ धक्का हो रहा है, आम आदमी पार्टी के एक बहुत ही कद्दावर नेता वैंडर्स का साथ देने की बातें ही करते हैं सत्ता पर काबिज पार्टी नेताओं सहित शहर के तमाम अधिकारीगण जो वैंडर्स के विभाग से जुड़े हैं, भलीभांति जानते है कि जो सैक्टर 15 वाली साईट है वह एक असफल, नाकामयाब साईट है फिर भी न जाने क्यों वैंडर्स की जान तक लेने पर तुले हुए हैं।

सर्वे जब सैक्टर 22 में हुआ था तो उठाने का कोई औचित्य ही नहीं था ये बात वैंडर एक्ट में लिखी हुई है, इसके अतिरिक्त फीस सैक्टर 22 वाली ही ऐंठी जा रही है, वैंडर्स के हरीश बंसल ने एक वीडियो जो रांची से शूट किया गया था दिखाया कि कैसे वहां की सरकार ने और वहां के प्रशासन ने वैंडर्स को संभाला हुआ है, उन्होंने वैंडर्स को माॅल बना कर दिया हुआ है और, फीस भी मात्र 500 रूपये प्रतिमाह वसूली जाती है, इसके अतिरिक्त सत्तारूढ पार्टी की होशियारी व चालाकी का आलम ये है कि पहले जो टाउन वैंडिंग कमेटी बनाई थी वो उन लोगो ने अपने लोगो को ही चुन लिया था।

अब की बार जो टाउन वैंडिंग कमेटी बनाई गई है उसमें भी इन्होंने अपने स्तर पर सदस्य नामांकित कर बिठा रखें है, जो मैंबर जनता ने स्वंय चुने है उनको न जाने कोन सी घुटटी पिलाई है कि वे तो कुछ बोलते ही नहीं ?? कई बार हमारे चालिया साहब कह चुके है कि टाऊन वैंडिंग कमेटी की जब बैठक होती है उसका “लाईव” दिखाया जाये ताकि पारदर्शीता बनी रही और टाउन वैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने क्या-क्या कहा कौन-कौन सी मांगे रखी या कौन-कौन सवाल किये और निगम के अधिकारियों ने उनके  क्या  जबाव दिये,     या नहीं ??  जब पार्षद लोगों के साथ हाउस की मीटिंग होती है उसका भी तो “लाईव” होता ही है, फिर टाउन वैंडिंग कमेटी की मीटिंग का “लाईव” क्यों नहीं है सकता ?? आदरणीय कमिश्नर मैडम आनंदिता मित्रा जी से अनुरोध है कि वह इस विषय में जनता को जवाब देना चाहिए  ??

शिक्षा विभाग अपना  तुगलकी फरमान वापस ले  – सुनील टाँक 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

चनङीगढ प्रशासन  के शिक्षा विभाग का तुगलकी आदेश शहरवासियो को रास नहीं आ रहा है,नए आदेश के अनुसार अब कॉलोनी व गांव के गरीब लोग अपने बच्चों को सिर्फ गांव व कालोनियों के स्कूल मे ही पढ़ा सकेंगे, गांव व कॉलोनी के लोग अच्छी शिक्षा ना पा सके व मजदूर के बच्चे मजदूर ही बने रहे, यह कहना है आम आदमी पार्टी के एससी,एसटी पूर्व प्रदेश महासचिव सुनील टाँक का।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की और से यह दोहरा रवैया अपनाया जा रहा हैं,जिसे आम आदमी पार्टी कभी भी सहन नहीं करेगी,क्योंकि कॉलोनी के और गावों  के स्कूल्स में न अच्छे अध्यापक  और अच्छी शिक्षा स्ट्रीम भी अच्छे नही है कॉलोनी के स्कूलों में ??

हम शिक्षा विभाग से अनुरोध करते है इस गलत और तुगलकी फरमान तुरन्त वापिस ले और जो व्यवस्था चली आ रही है उसको बनाएं रखे, अन्यथा हमें सङको पर उतर कर अपना रोष प्रदर्शन करना पङेगा,उन्होंने बताया कि वह जल्द हीं इस विषय में प्रशासन के उच्च अधिकारीयों से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे ।

न्यायाधीश अनिल खेतरपाल ने किया पार्किंग का उद्घाटन

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।  जिला न्यायालय परिसर हिसार का निरीक्षण करते हुए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल खेतरपाल ने न्यायालय परिसर में बनी कोर्ट स्टाफ के लिए नई व्हीकल्स पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके बाद न्यायालय परिसर में सभी कोर्टों का निरीक्षण करते हुए न्यायमूर्ति बार रूम में पहुंचे वहां उनके मान सम्मान में हिसार बार एसोसिएशन द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह की अध्यक्षता बार के प्रधान बंसीलाल गोदारा ने की व मंच का संचालन बार के सचिव मुकेश शर्मा ने किया। समारोह में बार के पदाधिकारियों द्वारा बार की तरफ से माननीय न्यायाधीश को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। समारोह में बार के प्रधान द्वारा बार के मांग पत्र के रूप में बार के प्रमुख लंबित कार्यों को माननीय न्यायाधीश के सामने रखा गया, जिसमें अधिवक्ताओं के नए चैंबरों के लिए जमीन अलॉटमेंट के लंबित कार्य को जल्द पूरा करवाने के निर्देश देने व बार के अधिवक्ताओं की संख्या बढऩे के कारण आ रही व्हीकल्स पार्किंग की समस्या को देखते हुए जनरल पार्किंग को बार एसोसिएशन को देने बारे की मांगों को मुख्य तौर पर रखा गया। समारोह में बार के उप प्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्यक्ष रिंकू खटाना, सहित अधिवक्ता महेंद्र सिंह नैन, प्रेम सिंह बिसला, प्रेमचंद मित्तल आदि सहित काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

पूर्व सांसद सत्यपाल जैन  ने गृहमन्त्री को पत्र लिखा


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 मार्च :

 चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन ने केन्द्रीय गृहमन्त्री श्री अमित शाह से निवेदन किया है, कि वे चण्डीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से, केन्द्र सरकार द्वारा चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को केन्द्रीय वेतनमान देने के निर्णय को शीघ्र अति शीघ्र लागू करवायें।

गृहमन्त्री  अमित शाह को लिखे एक पत्र में जैन ने कहा कि गृहमन्त्री जी ने पिछले वर्ष 27 मार्च को चण्डीगढ़ में यह घोषणा की थी कि भविष्य में चण्डीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों पर केन्द्रीय वेतनमान लागू होंगे, हालांकि पंजाब सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया था परन्तु बाद में इसका नोटिफिकेषन भी जारी कर दिया गया, उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय का चण्डीगढ़ के कर्मचारियों ने भरपूर स्वागत एवं समर्थन किया था।

 जैन ने कहा कि गृहमन्त्री जी की घोषणा के लगभग 1 वर्ष बाद भी विभिन्न कर्मचारी संगठन इस के लागू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जैन ने अपने पत्र के साथ शहर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा इस सम्बंध में दिये गये विभिन्न मांग पत्र भी गृहमन्त्री को भेजें हैं, जैन ने आशा  व्यक्त की कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय इस विषय पर जल्दी आवश्यक  दिशा  निर्देष जारी करेगा।

उन्होंने कहा कि यह वेतनमान लागू होने से शहर के हजारों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिसके लिये वे सदैव गृहमन्त्री जी के आभारी रहेंगे।