विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सोमवार को टीबी से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट दी गई। 25 डाइट की किट्स पंचकूला सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में व 25 डाइट की किट्स सेक्टर 16 पंचकूला की डिस्पेंसरी में में टीबी से ग्रस्त मरीजों को डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज आठवीं पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है।
इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, मुकेश छाबड़ा, रेनू छाबड़ा, सीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज और जसबीर भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG_4850.jpg16002400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 12:16:362023-03-13 12:17:00विश्वास फाउंडेशन ने 50 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट
सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :
डीएवी गल्र्स काॅलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग, आई क्वेक सेल, दिल्ली स्थित हनीवेल कंपनी व आईसीटी एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय वर्कशाप सोमवार को संपन्न हो गई। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, बी-वाॅक अंतिम वर्ष की 80 छात्राओं ने भाग लिया। चैन्नई स्थित आईसीटी एकेडमी के सेल्स फाॅर्स डेवलपर केशव गर्ग ने छात्राओं को पीडी वन क्लाउड के जरिए बिजनेस बढाने के टिप्स दिए। विभाग अध्यक्ष डाॅ रचना सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण प़त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
केशव गर्ग ने कहा कि आॅनलाइन सामान बेचने के लिए विज्ञापनों का महत्व बढ रहा है। इंटरनेट एक्सपलोरल खोलते ही हमारे सामने विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाई देते है। उन्होंने छात्राओं को आन लाइन सामान बेचने से संबंधित गुगल एड बनाने की विधि के बारे में जानकारी दी। साथ ही आॅन लाइन बिजनेस को बढाने के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि जितने भी सर्च इंजन यानि गुगल, अमेजोन इत्यादि है, वे अपना डेटा क्लाउड मे ंसेव करते है। वहीं से लोग उस डेटा को देख पाते हैं।
उन्होंने बताया कि आन लाइन बिजनेस को बढाने के लिए क्लाउड का इस्तेमाल किया जाता है। बिजनेस में सेल्स का काम क्लाउड के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने सेल्स फाॅर सीआरएम साॅफ्टवेयर के जरिए, आन लाइन बिजनेस करने व उसके पीछे की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण की मदद से छात्राओं को भविष्य में रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान होंगे। यह क्लाउड बेस तकनीक कंपनियों में बहुत मांग में है। इस प्रशिक्षण प्रोग्राम की मदद से छात्राओं को कंपनियों में जल्द प्रमोशन मिलेगा।
डाॅ रचना सोनी ने कहा कि दस दिवसीय वर्कशाप में छात्राओ को बताया कि आन लाइन एड डिस्पले करने के पीछे कितनी मेहनत लगती है, उसकी जानकारी दी गई। उन्होंने केशव गर्ग का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में इस प्रकार की वर्कशाप आयोजित की जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/DSC_8554-scaled.jpg16962560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 12:09:452023-03-13 12:10:37ऑनलाइन सामान बेचने में बढ रहा विज्ञापनों का महत्व : केशव गर्ग
सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 13 मार्च :
हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गाँव मुजाफतकला,भंगेडा,बहलोलपुर, बक्करवाला, छोटी मुज़ाफत, टिब्बी,माहमलीवाला, शहजादवाला,मेघुवाला,बनियोवाला,कांसली, चिक्कन तिहमो,लाहसाबाद,कड़कौली,हाफ्जी,हाफिजपुर आदि 17 गांवों में पहुंचकर हजारों नागरिकों से सीधा संवाद किया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत 25 लाख रुपए तक की ग्रांट सीधे सरकारी विद्यालयो में भेजी जा रही है जिससे सरकारी विद्यालय में शौचालय निर्माण ,चारदीवारी निर्माण,कमरो की रिपेयर, पक्का ग्राउंड व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जिससे सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है।
जल्दी ही प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री स्कूल भी बनाए जाएंगे जिससे सरकारी स्कूलों का स्तर और ज्यादा ऊंचा होगा,हरियाणा के 894 सरकारी विधालयो में 70 हजार से ज्यादा डेस्क प्रदान किए जाएंगे,हरियाणा में भाजपा सरकार किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद कर रही है, जो कि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है ,किसानों के द्वारा बेची गई फसल के एमएसपी का सीधा भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जा रहा है, खेती में प्रयोग होने वाले उर्वरकों पर भाजपा सरकार किसानों को बहुत भारी सब्सिडी प्रदान कर रही है ,छोटे किसानों को भाजपा सरकार द्दारा आयुष्मान कार्ड योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से उनकी सहायता कर रही है,भाजपा सरकार द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ते व विधवा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है,आने वाले अप्रैल माह से वृद्धावस्था पेंशन 2750 रुपये प्रतिमाह मिलेगी,हरियाणा राज्य के गरीब ,कमजोर व जरूरतमंद वर्ग की अभिभावक हरियाणा सरकार है जो इनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, फिर चाहे वह इस वर्ग के लिए चिरायु कार्ड बनाना हो, बीपीएल राशन कार्ड बनाना हो, 60 साल की आयु पूरी होने पर वृद्धावस्था पेंशन देना हो, राशन वितरण करना हो सभी कार्य
उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना हो यह सभी कार्य वर्तमान भाजपा सरकार कर रही है, वर्तमान भाजपा सरकार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसी सुविधाएं हरियाणा राज्य के नागरिकों को प्रदान कर रही है जिससे नागरिकों को सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,लगभग सब कार्य अपने आप ही ऑनलाइन हो जाएंगे, हरियाणा सरकार द्दारा परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से लगभग 1000 नागरिकों की वृद्धावस्था पेंशन प्रतिमाह जिला यमुनानगर में अपने आप ही पीपीपी रिकॉर्ड के माध्यम से मंजूर की जा रही हैं इसी प्रकार बीपीएल राशनकार्ड,चिरायु कार्ड अपने आप ही जो योग्य पात्र है उनके ओनलाइन पोर्टल के माध्मम से मंजूर हो रहे है,
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार में मेरे 8 वर्ष 6 माह के कार्यकाल में गाँव प्रतापनगर में नया बस स्टैंड, बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, तहसील कार्यालय, पटवार कार्यालय ,नया सरकारी कॉलेज ,नई सरकारी आईटीआई, बीडीओ कार्यालय,नया सीएचसी सरकारी हस्पताल कार्यालय स्थापित किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है,प्रतापनगर पंचायत को करोड़ों रूपयों की ग्रांट भाजपा सरकार ने दी है
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र नदियों का क्षेत्र है,इस क्षेत्र में बारिश होने पर व पहाड़ों से आने वाले फल्ड के पानी से आवागमन में दिक्कत आती थी उनके कार्यकाल में ही सभी नदियाँ पर पुल व काजुऐ का निर्माण किया गया है ,वर्तमान भाजपा सरकार ने नवनिर्वाचित पंचायतों को आबादी के हिसाब से 1100 करोड़ रूपयों की ग्रांट सीधा पंचायतों के बैंक खातो में भेज दी है, सभी ग्राम पंचायतों को यह 1100 करोड़ रुपयों की ग्रांट राशि से जल्द से जल्द विकास कार्यो पर लगानी चाहिए ताकि भाजपा सरकार आगे और उनके पास में करोड़ों रुपए की ग्रांट सीधी भेज सकें ,भाजपा सरकार का दूसरा नाम विकास सरकार है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230313-WA0025.jpg4801080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 12:05:482023-03-13 12:06:10स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 115 गांवों में लगभग 90 हजार लोगों के साथ किया सीधा जनसंवाद
बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12 मार्च :
बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी रंजीत सिंह को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 22 और 23 अप्रैल, 2023 को होने वाली तीसरी ग्लोबल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। बुडो काई डू संस्था के खिलाड़ी कई खेल मंचों पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
रणजीत सिंह 12 बार राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और कुछ समय पूर्व नेशनल सिख गेम्स 2022 में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से सर्वश्रेष्ठ फाइटर पुरस्कार 2022 भी मिल चुका है।
इस बीच, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह संधवां ने नेशनल सिख गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले, इस फेडरेशन के दो अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों, करणवीर सिंह और एकमवीर सिंह को सम्मानित किया। इससे पहले एसएसपी मोहाली संदीप गर्ग ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया था।
बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सरदार शरणजीत सिंह ने एकमवीर सिंह को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया और कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित, फेडरेशन के सदस्यों में आरपी शर्मा (कोच), अजीत सिंह (उपाध्यक्ष), यश कमल शर्मा (कैशियर), मुकेश कुमार (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) और मोनिका कांबोज के नाम उल्लेखनीय हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230310-WA0180.jpg1022675Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 11:48:382023-03-13 11:49:24रणजीत सिंह का तीसरी ग्लोबल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयन
हरिपुर, सेक्टर 4, पंचकूला की पीड़ित महिला ने अपने वकील की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि 2013 में उसका विवाह अमृतखेड़ा, जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। पति की गैरमौजूदगी में उसके देवर सौरभ ने उसके साथ बलात्कार किया, जिसके परिणामस्वरूप उसने एक बच्चे को जन्म दिया। ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का सिलसिला लगातार चलता रहा। महिला किसी तरह अपने माता-पिता के पास लौटी और पंचकूला पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार करती रही। सुनवाई न होने पर उसने उच्चाधिकारियों और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का रुख किया।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 8 अप्रैल 2022 को डीजीपी हरियाणा को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद भी निचले स्तर पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस बीच, 8 मार्च 2023 की रात को आरोपी के एक सहयोगी, आफताब व उसके 20-25 साथियों ने पीड़िता के घर में घुस कर उससे मारपीट की और कपडे फाड् दिए। साथ ही बलात्कार करने की कोशिश की, उसकी चांदी की एक चेन और 20 हजार रुपये नगदी छीन कर ले गए और पूरा घर तहस-नहस कर डाला। थाना सेक्टर 5 की पुलिस ने पीड़िता के भाई बबलू को ही परेशान करना शुरू कर दिया और पीडि़ता पर बार-बार दबाव बनाया कि वह बलात्कार की शिकायत वापस ले ले।
महिला ने कहा कि पुलिस ने उसके केस में जीरो एफआईआर दर्ज की थी। बाद में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में गुहार लगाई तो एफआईआर पंचकूला में ट्रांसफर की गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर छोड़ दिया और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपी को लखनऊ से पकड़ा जाना है, जिसके लिए पंचकूला पुलिस टालमटोल कर रही है। वकील दीपक अग्रवाल का कहना है कि महिला को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। पुलिस को नियमानुसार दो महीने में चालान पेश करना था, जो एक साल बीतने के बाद भी नहीं किया है। उन्होंने डीजीपी हरियाणा के दिनांक 2 सितंबर 2022 के आदेश की पालना नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230312-WA0175.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 11:43:502023-03-13 11:44:17हरियाणा पुलिस नहीं कर रही रेप पीड़िता की सुनवाई
भड़के किसानों ने बैंक गेट के बाहर दरी बिछाकर बैंक मैनेजर के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली – 13 मार्च :
सलेमपुर बांगर निवासी किसान अमृतपाल के साथ आए किसानों व किसान यूनियन नेताओं के साथ बैंक मैनेजर द्वारा बदतमीजी करने के मामले में किसानों ने बैंक गेट के बाहर बैंक मैनेजर के खिलाफ जमकर रोष प्रकट करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों का आरोप है हम सभी किसान बैंक मैनेजर से शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत कर समस्या का हल कराने आए थे पर बैंक मैनेजर ने बातचीत करने की बजाय किसानों के बीच आकर कह दिया कि वह उनकी कोई बात नहीं मानेगा। उनसे जो भी होता हो वह कर सकते हैं। जिससे नाराज किसानों ने बैंक के गेट पर चार घंटे तक लगातार दरी बिछाकर बैंक व बैंक मैनेजर के खिलाफ रोष प्रकट कर नारेबाजी की है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर व ब्लॉक छछरौली अध्यक्ष सुखदेव सलेमपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान अमृतपाल ने कुछ समय पहले पीएनबी बैंक छछरौली तीन लाख का लोन लिया था। किसान अपनी पारीवारिक समस्या के चलते लोन नहीं भर पाया तो लोन पर ब्याज लगकर लोन की राशि ₹480000 बन गई थी। बैंक से डिफाल्टर होने पर बैंक द्वारा किसान के खिलाफ थाने में शिकायत देकर मुक़दमा दर्ज करवा दिया गया था। जिसमें पुलिस ने बुजुर्ग किसान अमृत पाल को रात को बारह बजे घर पर छापा मारकर किसान को गिरफ्तार कर लिया था। जिससे क्षेत्र के किसानों ने बुजुर्ग किसान की आधी रात को हुई गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि बैंक के कर्जे तो लगभग सभी किसानों व व्यापारियों के पास होते हैं इसमें इतना बड़ा केस नहीं था कि 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की उम्र का भी लिहाज नहीं किया गया और रात को भी उसकी गिरफ्तारी कर ली गई।
पुलिस द्वारा किसान की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र के किसानों व किसान यूनियन के नेताओं ने छछरौली में रोष प्रकट करते हुए जिला उपायुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें बाद में छछरौली थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने किसानों के बीच जाकर माफी मांग ली थी और यह माना था कि जो गिरफ्तारी हुई है वह जल्दबाजी में हुई थी उसके लिए खेद व्यक्त किया था। यह मामला बैंक से लिए लोन का था जो राशि 3 लाख से बढ़कर 480000 हो गई थी। सुखदेव सलेमपुर ने बताया कि किसान व बैंक की आपस में सेटलमेंट हो गई थी। जिसमें दोनों का समझौता हुआ था कि किसान ₹3 लाख बैंक में भरेगा। जबकि किसान के खाते से बैंक ने पहले ही ₹480000 काट लिए थे। उनका कहना था कि जब बैंक द्वारा 3 लाख में सेटलमेंट हो गई है तो बकाया ₹180000 किसान को मिलना चाहिए था। जिसको लेकर किसान एकत्रित होकर सोमवार को पीएनबी बैंक छछरौली मैनेजर से बातचीत करने आए थे। बैंक मैनेजर ने किसानों से सही तरीके से बातचीत नहीं की और कह दिया कि वह उनसे कोई बात नहीं करेगा उनसे जो होता हो वह कर सकते हैं। बैंक मैनेजर द्वारा कही गई इस बात को लेकर किसान भड़क गए और उन्होंने पीएनबी बैंक के गेट के बाहर दरी बिछाकर लगातार 4 घंटे तक प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी कि बैंक मैनेजर आकर सभी किसानों से माफी मांगी उसके बाद ही वह धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बैंक मैनेजर माफी नहीं मांगता क्षेत्र के सभी किसान रोजाना बैंक के बाहर आकर दरी बिछाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस बारे में पीएनबी बैंक मैनेजर जगदीशचंद्र का कहना है कि वह किसानों के साथ बातचीत करने के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गए थे और उन्होंने वहां पर किसानों के साथ सही तरीके से बातचीत की है और किसी प्रकार की कोई बदतमीजी नहीं की है। किसान के पास कर्ज का जो पैसा था वह ₹480000 पर रहा है। किसान इस रकम से ₹180000 कम करने की मांग कर रहे हैं जो कि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह मामला उच्च अधिकारियों की जानकारी में डाल दिया गया है जैसे ही उच्च अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश मिलेंगे उसके तहत कार्रवाई कर दी जाएगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/20230313_132742-scaled.jpg11832560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 11:37:552023-03-13 11:38:17किसान अमृतपाल के मामले में बातचीत करने आए किसानों के साथ बैंक मैनेजर ने की बदतमीजी
प्रतिष्ठित शूलिनी लिटरेचर फेस्टिवल का तीसरा संस्करण 17 और 18 मार्च को हिमाचल प्रदेश में सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी के पिक्चरक्यू कैंपस में आयोजित किया जाएगा। शूलिनी यूनिवर्सिटी कैंपस में फिक्शन, कविता, फिल्म, फूड और अन्य सहित विभिन्न शैलियों में अपने काम के बारे में बात करने के लिए लगभग 50 प्रतिष्ठित वक्ताओं की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
भारत के सबसे विपुल और लोकप्रिय लेखकों में से एक रस्किन बॉन्ड 17 मार्च को लिटफेस्ट में मुख्य भाषण देंगे। प्रमुख प्रवासी उपन्यासकार चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी दूसरे दिन की मुख्य वक्ता होंगी। उनके उपन्यास, ‘पैलेस ऑफ इल्यूजन’, और ‘द लास्ट क्वीन’ शीर्ष पर बने हुए हैं और उनके नवीनतम उपन्यास का शीर्षक ‘इंडिपेंडेंस’है। भाग लेने वाले लेखकों में फिल्म निर्माताओं और पत्रकारों में प्रसिद्ध नाटककार महेश दत्तानी, राज शेखर, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘उरी’ जैसी फिल्मों के कवि और गीतकार, ‘छपाक’ और ‘मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ’,प्रशंसित फिल्मों के लिए पटकथा लेखक अतिका चौहान, , जिन्हें भारत की अगाथा क्रिस्टी के रूप में जाना माना नाम मंजिरी प्रभु, डॉक्टर से फूड लेखिका बनी नंदिता अय्यर; प्रसिद्ध फिल्म इतिहासकार पवन झा; पत्रकार और लेखिका शुमा राहा, अंकित झांब और कॉर्पोरेट जगत के नेता जो लेखन से प्यार करते हैं ममता चंदर और अनुभवी हिंदी लेखक और पुरस्कार विजेता कवि चंदर त्रिखा के नाम शामिल हैं।
लिटफेस्ट की तैयारी के प्रमुख डॉ. आशु खोसला ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो दिवसीय लिटफेस्ट में बुक साइनिंग, स्टोरी टेलिंग सेशन, राइटिंग कॉम्पिटीशन आदि जैसे कई अन्य कार्यक्रम मुख्य आकर्षण केंद्र होंगे। शाम को संगीतमय कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बेनाम कलाकारों नामक युवा कलाकारों का एक बैंड पहले दिन कुछ फिल्मी और लोक संगीत के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा। दूसरे दिन कोलकाता के वरिष्ठ कलाकार हिंदुस्तानी शास्त्रीय परंपरा में सरोद गायन की प्रस्तुति देंगे।
जनता के लिए खुले इस फेस्ट को शूलिनी में एनुअल फ्लावर फेस्टिवल के साथ जोड़ा गया है, जिसमें फूलों और सजावटी पौधों की प्रदर्शनी और बिक्री, लुत्फीले व्यंजन और बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियां शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि दो दिवसीय फेस्ट विचार और बौद्धिक के लिए ऊर्जा प्रदान करेगा। शूलिनी यूनिवर्सिटी, जो मुख्य रूप से अपने साइंटिफिक और पब्लिकेशन के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में लिटरेचर और हृयूमिनिटीस में प्रमुख प्रवेश किया है, जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में आयोजित साहित्यिक गतिविधियों से स्पष्ट है। इसका तीसरा लिटरेचर फेस्टिवल इस दिशा में एक अन्य कदम है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/03/SHOOLINI3.jpeg12801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-03-13 11:30:362023-03-13 11:30:58दो दिवसीय तीसरे संस्करण का शूलिनी लिटफेस्ट 17 मार्च से
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 मार्च 2023:
13 मार्च 2023 :
ध्यान से सुकून मिलेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327