23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा आईटीबीपी बैंड टीम को किया सम्‍मानित 

बीटीसी, आईटीबीपी, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 23वें अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के दौरान उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा आईटीबीपी बैंड टीम को किया सम्‍मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भानू, पंचकुला – 06 मार्च :

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू, (हरियाणा) में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक-28.02.2023 से 04.03.2023 तक 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस 5 दिवसीय अखिल भारतीय बैंड प्रतियोगिता में 14 राज्‍यों, 03 केन्‍द्र शासित राज्‍यों की पुलिस तथा 06 केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों की कुल 23 टीमों के कुल 1500 प्रतिभागियों जिसमें 114 महिलाओं ने इस प्रतियोगिता भाग लिया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने हेतु विभिन्‍न समितियों का गठन किया गया था।

  इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक आयोजित करवाने एवं आईटीबीपी की टीम को प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने के उपलक्ष्‍य में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, बीटीसी, आईटीबीपी द्वारा एक सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अश्‍वनी कुमार डोगरा, उप महानिरीक्षक राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अधिकारीगण, अधीनस्‍थ अधिकारीगण एवं अन्‍य पदाधिकारी तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बैंड टीम के सदस्‍य उपस्थित थे । 

23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता के सफल आयोजन करवाने हेतु बीटीसी, आईटीबीपी की ओर से श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक को सम्‍मानित किया गया।

ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने 23वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड का सफल आयोजन के लिए समस्‍त पदाधिकारियों को धन्‍यवाद दिया और कहा, कि जो भी पदाधिकारी जिस समिति में था सबने बडे लगन एवं मेहनत से कार्य किया है जिस कारण यह राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता सफल हो पाई है।इस अवसर पर आईटीबीपी बैंड टीम को इस प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर शुभकामनाएं दी तथा प्रतियोगिता के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों तथा आईटीबीपी बैंड टीम को सम्‍मानित किया। 

मुख्यमंत्री ने तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका, होला महल्ला सम्बन्धी समागमों में भी की शिरकत

राज्य की तरक्की, खुशहाली और शांति के लिए की अरदास
अधिकारियों को पवित्र नगरी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख़ता प्रबंध यकीनी बनाने के लिए कहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका और होला महल्ले के रिवायती त्योहार की शुरुआत के मौके पर करवाए समागमों में शमूलियत की।
मुख्यमंत्री ने राज्य में अमन-शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए परमात्मा के आगे अरदास की। उन्होंने यह भी कामना की कि राज्य में भाईचारक सांझ बरकरार रहे और पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करे।
भगवंत मान ने कहा कि यह त्योहार जो आम तौर पर पंजाबियों और ख़ास तौर पर सिख कौम की जुझारू भावना का प्रतीक है, के शुरुआती समागम में शामिल होने पर वह अपने आप खुशकिस्मत समझते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको इस पवित्र नगरी श्री आनन्दपुर साहिब में माथा टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसकी स्थापना नौवें गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी ने साल 1665 में से थी, जिन्होंने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा करने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह पवित्र स्थान ख़ालसे की जन्म भूमि भी है क्योंकि साल 1699 में सिखों के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने वैसाखी के ऐतिहासिक दिवस पर इस पवित्र धरती पर खालसा पंथ की नींव रखी थी। भगवंत मान ने कहा कि इस पवित्र धरती ने हमेशा ही पंजाबियों को ज़ुल्म और बेइन्साफ़ी के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया है।
इस मौके पर अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री आनन्दपुर साहिब की पवित्र धरती पर इस त्योहार के मौके पर अलग-अलग वर्गों के लोग भारी संख्या में माथा टेकने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि होले महल्ले के दौरान पवित्र नगरी में आने वाली संगतां के लिए विश्व स्तरीय और पुख़ता प्रबंधों को यकीनी बनाने के लिए पंजाब सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। भगवंत मान ने कहा कि हर साल श्रद्धालु इस रिवायती त्योहार को एकता, सहनशीलता, भाईचारक सांझ के रंगों के साथ मनाते हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफ़िक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा प्रबंधों, रहन-सहन और अन्य सहूलतों के लिए विस्तृत प्रबंधों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी यकीनी बनाने के लिए कहा कि इस पवित्र धरती पर माथा टेकने के लिए आने वाली संगतों की सुविधा के लिए कोई कसर बाकी न छोड़ी जाये।
भगवंत मान ने लोगों को धर्म निरपेक्षता और सहनशीलता की भावनाओं को दिखाने के लिए जाति, रंग, नस्ल और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठ कर इस महान समागम को सामूहिक तौर पर पूरे उत्साह के साथ मनाने का न्योता दिया।

पंजाब का ख़ज़ाना लूटने वाला अपना हो या बेगाना बख़्शा नहीं जायेगा  – मुख्यमंत्री

कई भ्रष्टाचारी तो अभी भी आपके के बीच बैठे हैं, सभी का नंबर आयेगा  – मुख्यमंत्री

कांग्रेस के पुराने मुख्यमंत्री ने बनाई थी अपने भ्रष्टाचारियों की सूची, आपकी हाईकमान ने बदनामी के डर से लिस्ट दबा ली – मुख्यमंत्री

भ्रष्टाचारियों पर विजीलैंस कार्रवाई को गलत बताने वाले विरोधी पक्ष के नेता प्रताप बाजवा को मुख्यमंत्री ने दिया करारा जवाब

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य का ख़ज़ाना लूटने के लिए विरोधी पक्ष पर बरसते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि जनता का पैसा लूटने वाले किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जायेगा।
मुख्यमंत्री ने विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की दाग़ी नेताओं के विरुद्ध विजीलैंस की कार्रवाई का विरोध करके भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कोई लिहाज़ न बरतने की नीति अपनाई है और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध मिसाली कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी। राज्य को बेरहमी से लूटने और तबाह करने वाले इन गुनाहगारों के विरुद्ध कार्रवाई करने से उनको कोई नहीं रोक सकता। भगवंत मान ने कहा कि बड़े अफ़सोस की बात है कि कांग्रेसी नेता उन लोगों को सरप्रस्ती देने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने लोगों की तरफ से दी ताकत का दुरुपयोग करके राज्य की दौलत की अंधाधुंध लूट की है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्ट नेता चाहे वह सत्ताधारी पक्ष के हों या विरोधी पक्ष के किसी भी कीमत पर बख़्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार में गहरे धँसे होने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुये कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग करके जनता की दौलत लूटी। भगवंत मान ने सदन को भरोसा दिलाया कि उनको भ्रष्ट नेताओं के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने से कोई नहीं रोक सकता।
कांग्रेसी नेताओं पर तीखे हमले करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी बैचों पर बैठे बहुत से कांग्रेसी नेता दाग़ी हैं। उन्होंने बाजवा को कहा कि चाहे यह नेता इन सीटों पर आपके बीच बैठे हैं परन्तु उनको भी जल्द ही अपने गुनाहों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि इनके विरुद्ध कार्रवाई होनी लाज़िमी है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के खि़लाफ़ हुए अपराधों में कई कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं और उनकी सरकार ऐसे नेताओं को अपनी नापाक हरकतों के लिए जवाबदेह बनाऐगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उनकी सरकार का फर्ज बनता है कि वह भ्रष्ट नेताओं के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई करे परन्तु कांग्रेस ने हमेशा ऐसे नेताओं का बचाव किया है। उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा को याद करवाया कि उनकी पार्टी के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की सूची कांग्रेस हाईकमान को सौंपी थी। भगवंत मान ने व्यंग्य कसते हुये कहा कि कांग्रेस हाईकमान इन भ्रष्ट नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय पार्टी को नमोशी से बचाने के लिए सूची के मामले में झुक गई, जिससे कांग्रेस का असली चेहरा नंगा हो गया है।

ताहरपुर कलां में करोड़ों की लागत से तैयार कन्या विद्यालय की बिल्डिंग बनी सफेद हाथी

ठेकेदार ने काम पूरा कर दो साल पहले सौंप दिया था पीडब्ल्यूडी विभाग को

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली- 06 मार्च :

ताहरपुर कलां में मुख्यमंत्री की घोषणा से करोड़ों रुपए की लागत से तैयार कन्या विद्यालय की बिल्डिंग पिछले दो साल से सफेद हाथी बनकर खड़ी हुई है। पूरी तरह से तैयार बिल्डिंग विद्यालय स्टाफ व छात्राओं की राह तक रही है कि आखिर वह दिन कब आयेगा जब बिल्डिंग में क्लासें लगना शुरू होगी। बिल्डिंग तैयार होने के बाद क्लासें ना लगने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर सरकार ने इतने पैसे क्यों खर्च किए हैं जब बिल्डिंग का इस्तेमाल ही नहीं हो पा रहा है।

क्षेत्रवासी रमजान, शालिम, अकबर, चरणजीत सिंह, महिमा सिंह, वेदपाल, करनैल सिंह, रामसिहं ने बताया है कि पिछले प्लान मे छछरौली अनाज मंडी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि घाड क्षेत्र की बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर की आना पड़ता है। बच्चियों के लिए घाड क्षेत्र के ताहरपुर कलां में एक कन्या विद्यालय बनवाया जाएगा। ताकि बच्चियों को घर के पास ही शिक्षा मिल सकें। घोषणा के तहत ताहरपुर कलां में लगभग पांच करोड़ की लागत से कन्या विद्यालय की बिल्डिंग का निमार्ण किया गया। ठेकेदार ने बिल्डिंग निमार्ण कार्य दो साल पहले पूरा कर सम्बंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया है। लोगों का कहना है कि कन्या विद्यालय की बिल्डिंग पर सरकार के करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं। प्रशासन ने बिल्डिंग तो बनवा दी पर उसमें क्लासें लगाने का कार्य दो साल बीतने के बाद भी नहीं किया गया। जिसकी वजह से करोड़ों रुपए की लागत से बनी बिल्डिंग सफेद हाथी नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बिल्डिंग इस्तेमाल ही नहीं करनी थी तो फिर करोड़ों रुपए की बर्बादी आखिर क्यों की गई।

वर्तमान में भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल जब विधानसभा अध्यक्ष थे उस समय वर्ष 2018 में ताहरपुर कला घाड क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग पर यह स्कूल मंजूर करवाया गया था। जिसका वर्ष 2018 में टेंडर हो चुका था और लगभग 2 साल में यह बनकर तैयार हो गया था। 2020 में बनकर तैयार हुए इस भवन में इतना समय बीतने के बाद भी नियमित रूप से कक्षाएं नहीं लग पा रही है। वही इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा ने बताया की उन्होंने अभी एक सप्ताह पहले ही चार्ज संभाला है। वे इस बारे में मौके पर जाकर चेक करेगे और उच्चाधकारियो से भी बात करेगे की अभी तक कक्षाएं क्यों नही लगाई जा रही है।

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल सेक्टर 20, चंडीगढ़ ने फन, फ़ूड और कल्चर फेस्टिवल 2023 मनाया 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06 मार्च :

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल (एपीएस 20) सेक्टर 20, चंडीगढ़ ने फन, फ़ूड और कल्चर फेस्टिवल २०२३ चंडीगढ़  स्कूल परिसर में मनाया गया। 

चंडीगढ़ के नगर निगम के महापौर श्री अनुज गुप्ता मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षा से पहले छात्रों के तनाव से छुटकारा पाना था। स्टुडेंट्स ने ‘ स्वछता  अभियान’ पर एक नाटक प्रस्तुत किया और गिधा , भांगरा भी किया। बच्चों के लिए विभिन्न मजेदार खेल थे। छोटे बच्चों के लिए मैजिक शो भी दिखाया गया। 

उन्होंने मिकी माउस स्विंग का भी आनंद लिया और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का आनंद लिया। पेरेंट्स ने अपने प्यारे बच्चों के साथ मजेदार खेलों का आनंद लिया।

स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने बताया की हम हर साल ये फेस्ट मनाते है जिसमे बच्चों के लिए काफी एन्जॉयमेंट की एक्टिविटी होती है साथ में पेरेंट्स के लिए भी काफी कुछ होता है I

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पारंपरिक चिकित्सा पर एससीओ के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 5 मार्च : 

केन्‍द्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहले बी2बी वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का गुवाहाटी में उद्घाटन किया। 17 एससीओ (4 वर्चुअली) देशों और भागीदारों के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया। श्री सोनोवाल ने यहां इसी परिसर में पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया।

अपने उद्घाटन भाषण में, केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा, “भारत ने लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आयुर्वेद और चिकित्सा की अन्य पारंपरिक प्रणालियों के जरिये उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का पारंपरिक वैश्विक चिकित्सा (डब्ल्यूएचओ-जीसीटीएम) केन्‍द्र भारत के सहयोग से जामनगर में स्थापित किया जा रहा है, जो सदस्य देशों को पारंपरिक चिकित्सा की शिक्षा और कार्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए अपने-अपने देशों में सक्षम कदम उठाने में मदद करेगा।”

अपने संबोधन में, केन्‍द्रीय आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, डॉ महेंद्रभाई मुंजपारा ने कहा, “भारत ने शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, सोवा-रिग्पा और होम्योपैथी (आयुष) की कार्य प्रणालियों पर विशेष ध्‍यान दिया है। आयुष उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई नियामक प्रावधानों के साथ-साथ मान्यता तंत्र मौजूद हैं। भारत ने पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और पाश्‍चात्‍य चिकित्सा पद्धति को एकीकृत करने के लिए देश की “संपूर्णात्‍मक चिकित्सा नीति” विकसित करने का बीड़ा उठाया है, जबकि उनका प्रशिक्षण, अनुसंधान और सुरक्षा सुनिश्चित किया है।”

इस कार्यक्रम में भारत सहित 17 देशों के 150 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसमें उच्च स्तरीय प्रतिनिधि जैसे स्वास्थ्य मंत्री, आधिकारिक प्रतिनिधि और एससीओ और भागीदार देशों के विदेशी खरीदार शामिल हैं। 13 देशों के कुल 75 विदेशी अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि  भाग ले रहे हैं। चीन, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान के सरकारी प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल हुए हैं।

दो दिवसीय सम्मेलन में एससीओ और भागीदार देशों से फार्माकोपिया, गुणवत्ता आश्वासन और अनुसंधान, हर्बल अर्क, न्यूट्रास्यूटिकल्स आदि सहित पारंपरिक चिकित्सा उत्पादों और प्रथाओं के विनियामक ढांचे पर निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं से विस्तृत प्रस्तुतीकरण और विचार-विमर्श होगा और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्य होंगे। विशिष्ट उत्पाद-वार, निर्यात और आयात के अवसरों पर चर्चा करने और एससीओ देशों में बढ़ी हुई बाजार पहुंच के साथ गहन आर्थिक साझेदारी के लिए ‘अपने खरीदार को जानें’ और ‘बी2बी बैठक’ जैसे महत्वपूर्ण सत्रों की भी योजना बनाई गई है।

पारंपरिक चिकित्सा पर चार दिवसीय एक्सपो का भी उद्घाटन किया गया। आयुष उद्योग के साथ-साथ विदेशी पारंपरिक चिकित्सा उद्योग/निर्यातक/आयातक भी एक्सपो में अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। आयुष संस्थानों/परिषदों ने अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने के लिए मंडप में स्टॉल लगाए हैं।

पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद ने आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा यमुनानगर के पन्नाप्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हमीदा में पड़ने वाले दो शक्ति केंद्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस विशेष बैठक में वर्कशॉप मंडल के अध्यक्ष नीरज गुप्ता जी अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी जंगशेर साथ रहे इस बैठक के उपरांत मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि यह बैठक आगामी दिनों में होने वाले पन्नाप्रमुख सम्मेलन की तैयारियों हेतु ली गई है।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन धरातल से जुड़ कर काम करता है इसलिए हमारे संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने पन्नाप्रमुख जैसी एक अच्छी योजना हर प्रदेश में शुरू की है।  संगठन की इस योजना के पीछे एक ही सोच है कि हमारे नेता व कार्यकर्ता जनता से जुड़े रहे और संगठन व सरकार से जुड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच रह कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर सके और समाज की मुख्य धारा से टूटे हुए व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करे।

 यह योजना जनता को सीधे सीधे सरकार से जोड़े रखने का काम करेगी। सगठन का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद की ज़रूरत पूरी की जा सके हर भूखे को रोटी हर तन पर वस्त्र व सर पर छत मिल सके। मलिक ने कहा कि भाजपा संगठन एक परिवार है और कार्यकर्ता इस संगठन की नींव है।

बैठक में शक्ति केंद्र प्रमुख योगेश चौधरी शक्ति केंद्र प्रमुख रोहित शर्मा पालक  कमल देव सैनी उपाध्यक्ष बाँके अरोड़ा, सुनील कालड़ा, प्रवीण धीमान, वीर सिंह,धर्मपाल मामा, गुलशन मेंदीरत्ता, मिथिलेश, मुकेश दत्त,राजकुमार पाहुजा,विवेक शर्मा,  अनिल चोपड़ा,दीपक पासवान,अशोक, अवध लाल सैनी,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री ने जगाधरी विधान क्षेत्र में किया दौरा शुरू,16 गांवों में किया जनता से सीधा संवाद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने जनता के साथ सीधा जनसंवाद अभियान शुरू किया है, इसी कड़ी के अंतर्गत हल्का जगाधरी के गांव दमोपुरा, मंडोली व जयरामपुर, गांव नवाजपुर, माली माजरा, लाकड़, भिलपुरा, कन्यावाला, बिचपड़ी, नत्थनपुर, लोहरीवाला, रामपुर खादर, माडो, नंदगढ़ व गांव खदरी में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर आमजनों को जगाधरी हल्के में पिछले गत 8 वर्षो में भाजपा राज में हुए विकास कार्यों व भाजपा की नरेन्द्र मोदी केंद्र सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं से अवगत कराया।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उपरोक्त सभी गांवो में लोगों से जन संवाद करते हुए गांवों में विकास कार्य करवाने की सूची प्राप्त की, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि गांव वालों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मंजूर किया गया है और जल्दी ही प्रत्येक गांव में भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे ,भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है, गांवों के विकास के लिए भाजपा सरकार पहले से ही प्रतिबद्ध है।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार गांवों में विकास के लिए आबादी के हिसाब से सीधा ग्रांट भेज रही है, ₹2 लाख के ऊपर के विकास कार्यो के लिए ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास आने शुरू हो गए हैं, ई टैंडरिंग के माध्यम से विकास कार्य शुरू होने से गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा संगठन जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से मजबूत है ,जगाधरी विधानसभा में उनका जनसंवाद कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा उनकी कोशिश होगी कि जनसंवाद वाले दिन 10 गांवों से 15 गांवों में प्रतिदिन जनता के साथ सीधा जन संवाद स्थापित किया जाए।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस दौरान लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि जनता  द्वारा बताए गई समस्याओं का जल्द से जल्द का समाधान तुरंत प्रभाव से किया जाए,शिक्षा मंत्री कंवरपाल का जनसंवाद कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होकर रात्रि में 9.30 बजे तक चला,प्रत्येक गाँव कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़े पैमाने पर भागीदारी रही व ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा।

इस दौरान बीरम सिंह लाकड,मुकेश दमोपूरा,जगबीर खदरी, रमेश दमोपूरा, मैनपाल अलीपुर, रामपाल शाहजहांपुर,कंवरसिह देवधर,जयकुमार, जगदीश गुर्जर, राजेश रामपुर,सुरेंद्र भीलपुरा,कुलबीर सिंह,इंदरजीत मित्तल, कृष्ण खदरी,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

सेवा भारती जगाधरी, राष्ट्रीय सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद मातृमंडल ने 27 महिलाओं को सम्मानित किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 06 मार्च :

समाजसेवी सुनीता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर श्वेतांबर जैन मंदिर सिविल लाइन जगाधरी में महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सेवा भारती जगाधरी, राष्ट्रीय सेविका समिति, विश्व हिंदू परिषद मातृमंडल ने जिला यमुनानगर में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाली 27 महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में श्वेतांबर जैन मंदिर की आत्मा नंद जैन सभा का विशेष तौर पर योगदान रहा,सुमेर चंद जैन स्कूल बुढ़िया के बच्चों ने गीत प्रस्तुति देवियां देश की जाग जाएं ,अगर से कार्यक्रम की शुरुआत की,महिला सम्मान कार्यक्रम में जिला समाज सेविका मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी की अध्यक्षता में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी ने सेवा भारती व सभी संगठनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में सराहनीय कार्य कर रही महिलाओं का सम्मान करना सराहनीय कार्य है,महिला शक्ति राष्ट्र सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रही है,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में उल्लेखनीय कार्य कर रही समाजसेवी अलका गर्ग ने कहा कि आज समाज महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा है जिसमें महिला शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है,देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी सुशोभित है जो इतने बडे पद पर अपनी मेहनत व काबिलियत से पहुंची है,महिला शक्ति अगर ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नही है,महिला शक्ति को अपनी शक्ति पहचाननी आनी चाहिए, महिला सशक्तिकरण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है,बेटियों को आगे बढ़ने के मिल रहे अवसरों का लाभ लेना चाहिए व अपनी प्रतिभाओ से सभी को अवगत कराना चाहिए,सभा अध्यक्ष सुषमा जैन ने सभी को सेवा भारती जिला जगाधरी, राष्ट्रीय सेविका समिति जिला जगाधरी व विश्व हिंदू परिषद मातृमंडल जगाधरी की गतिविधियों से अवगत करवाया व कहा कि इन सभी संगठनों के लिए राष्ट्र सेवा सबसे प्रथम कार्य है,राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है,सभी प्रयास सामूहिक रुप से किए जाए तो उसके परिणाम सकारात्मक आते है।

इस दौरान अलका गर्ग,सुनीता शर्मा,किरण भारद्वाज,मनीषा अग्रवाल वान्या अरोड़ा, संतोष ,राजेश, साधना, सेजल, विभा गुप्ता, मणि गुप्ता,सीमा गुलाटी, नीता शर्मा,तरुण जैन,उमेश अरोड़ा आदि साथ रहे।

Chandra Mohan

ढाई करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क मे लगाई जा रही है घटिया सामग्री निजी उच्च स्तरीय विजिलेसं  से जाँच कराने की माँग : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06 मार्च :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा पचकुलां  के नज़दीक पड़ने वाले गाँव चौकी में ढाई करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है ओर इस  सड़क के अन्दर ठेकेदार द्वारा  घटिया मटीरियल  का प्रयोग किया जा रहा है नदी से निकालकर ग्रेवल सड़क के उपर बिछा दिया गया है साथ ही बात करें रेत ओर बजरी कि तो जो ग्रेवल नदी से निकल रहा है उसी में सिमेंट मिला कर ठेकेदार द्वारा दीवार का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बिलकुल घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है

चन्द्रमोहन जी ने कहा की गाँव वालों का विरोध करने बावजूद भी नगर निगम का कोई भी अधिकारी वहाँ पर देखने के लिए अभी तक नहीं पहुँचा गाँव के लोगों ने बताया कि ठेकेदार व अधिकारियों के मिली भगत के कारण ही ऐसा हो रहा है गाँव के लोगों ने बताया की इस  सड़क


पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाना है गाँव वालों ने पहले इसकी शिकायत वार्ड न ं16 के पार्षद को की थी लेकिन उसका कोई संतुष्ट जवाब न मिलने के कारण गाँव वालों ने काम को रुकवा दिया ओर ओर इसकी लिखत रुप मे शिकायत हरियाणा सरकार को कर दी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने इस सड़क की  उच्च स्तरीय विजीलेंस से जाँच कराने की माँग की है

पूर्वे उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने यह भी कहा गाँव वालों ने इस की शिकायत नगर निगम के एक्सियन से की तो न तो उन्होंने ने न तो फ़ोन उठाया ओर न ही इसका कोई जवाब दिया ओर गाँव वाले ने जब दूबारा अपने वार्ड के पार्षद को फोन किया तो पार्षद ने भी कोई जवाब  नहीं दिया