Monday, January 6

 डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 06 मार्च :  

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गांव नुहियांवाली के एनपीएस में जल संवाद एवं चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच सुनीता देवी ने मुख्य रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओढां खंड के खंड समन्वयक प्रदीप बेनीवाल ने की। इस अवसर पर खंड समन्वयक प्रदीप बेनीवाल ने जल जीवन मिशन बारे जानकारी देते हुए कहा की ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जल देना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जल जीवन मिशन से महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर उठा एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे घर की जिम्मेदारी संभाले हुए हर महिलाओं का जीवन आसान हो गया है। अब उन्हें दूर – दराज से पेयजल लेने नहीं जाना पड़ता।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर गठित हो रही ग्राम जल व सीवरेज समितियों में भी 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी  सुनिश्चित की गई है। खंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला के सभी खण्डों में आज स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह मनाते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता संवाद व फील्ड टेस्टिंग, टेस्टिंग किट, जल जीवन मिशन के घटकों, जल संरक्षण को लेकर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। जिसमें विद्यार्थियों, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर ने उत्साह से भाग लिया।

इस दौरान स्कूल के निदेशक वकील गोदारा व सरपंच सुनीता देवी ने भी अपने संबोधन में जल बचाने पर जोर देते हुए कहा की हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए। कहा की हर्ष का विषय है कि हरियाणा ने वर्ष 2022 में ही हर घर को नल से जल देने का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया। इस दौरान सरपंच सुनीता देवी, संतोष व रमनदीप कौर को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र मदान, सुनील कुमार, रविंद्र बेनीवाल, रनदीप कौर व बलजीत कौर उपस्थित रहे।