परवीन नारंग बंटी का निगम पर 06 मार्च को हल्ला बोल

विनोद कुमार /पुनीत महाजन, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 मार्च :

आज चंडीगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी शहरी-3 ने स्थानीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों के जनहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर सेक्टर 48 के बुथ मार्केट में विरोध प्रदर्शन किया,एच एस लक्की अध्यक्ष चंडीगढ़ कांग्रेस और परवीन नारंग बंटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में सेक्टर के निवासियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया,तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ विशेष रूप से रसोई गैस, बेरोजगारी, पानी के बढ़े हुए रेट, स्थानीय मुद्दों, प्रस्तावित बिजली बढ़ोतरी, ई-संपर्क शुल्क, शेयरवाईज पंजीकरण पर प्रतिबंध और अडानी घोटाले के मुद्दों पर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए लक्की ने शहर के निवासियों पर बोझ डालने के लिए भाजपा शसित नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे टैरिफ चाहे पानी हो या बिजली जैसी समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है, दूध और एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हालिया बढ़ोतरी ने गरीब और मध्यम वर्ग दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया है.

परवीन नारंग बंटी ने मोदी सरकार की चौतरफा विफलता के लिए आलोचना की, चाहे वह देश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का प्रावधान हो या आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतें, उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए अडानी घोटाले ने इस सरकार में आम आदमी के विश्वास को और भी कम कर दिया है, इस मौके पर वरिष्ठ नेतागण शामिल हुये , जिसमें मिनाकशी चौधरी, जी एस कम्बोज,जाहिद परवेज खान, राजीव मौदगिल, सुदर्शन बबल, आसिफ़ चौधरी, विपिन जोत सिंह, गुरचरन सिंह, बिरेन्द्र सिंह, संजीव, सुनीता, नीरज ढोत इत्यादि शामिल थे.

इस बीच कांग्रेस पार्टी उपरोक्त मुद्दों पर अपने आंदोलन के कार्यक्रम को और तेज करने जा रही है, सोमवार 6 मार्च को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में नगर निगम कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

5 रुपए के स्टाम्प पेपर पर 12 रुपए वसूलना सरासर गलत, प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से जाँच की मांग: दीपा दुबे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे के समक्ष शिकायत आई, कि संपर्क केंद्र में 5 रुपए के स्टाम्प पेपर पर 12 रुपए बिना किसी रसीद के अतिरिक्त वसूली की जा रही हैं। इसको लेकर दीपा दुबे ने जिला अदालत के संपर्क केंद्र का दौरा किया। जहाँ इसकी पुष्टि हुई कि संपर्क केन्द्र कर्मियों द्वारा स्टाम्प पेपर पर 12 रुपए अतिरिक्त वसूली की जा रही हैं अथवा उसकी कोई रसीद भी नहीं दे रहे। ना ही स्टाम्प पेपर पर अतिरिक्त वसूली का कोई जिक्र हैं। दीपा दुबे ने प्रशासक से सवाल किया हैं कि वो बताएं अतिरिक्त वसूली का पैसा कहा जा रहा हैं। साथ ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 12 रुपए वसूलना सरासर गलत हैं। प्रशासन द्वारा पहले कहा गया कि आवेदन फॉर्म के 2 रुपए लिए जायंगे। किन्तु यहा सच्चाई कुछ और ही हैं। वही दुबे ने प्रशासक से मांग की कि इस अवैध वसूली की जाँच कराई जायें। वही दीपा दुबे ने सवाल किया हैं कि पहले ही सेस, चार्जेज के नाम पर जनता से वसूली की जा रही हैं, दिन प्रतिदिन महंगाई असमान छू रही हैं। वही एक और नयी वसूली करना सरासर गलत हैं।

1947 के बाद अनिल विज पहले ऐसे गृह मंत्री जिन्होंने नहीं लिया महलनुमा सरकारी बंगला : शांडिल्य

  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज अवतार और उनका जन्म जनसेवा के लिए हुआ, छावनी के कारण पूरे देश में अम्बाला का नाम ऊंचा हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 04 मार्च :

1947 के बाद अनिल विज पहले ऐसे आजाद भारत के गृह मंत्री है जिन्होंने चंडीगढ़ जैसे शहर में महलनुमा सरकारी बंगला नहीं लिया बल्कि सुबह सरकारी आॅफिस जाकर शाम को अपने पैतृक निवास और अपने लोगों के बीच आ जाते हैं। उपरोक्त शब्द एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सुमन भटनागर के पीटीआई दफ्तर के उद्घाटन में अनिल विज की मौजूदगी में बोलते हुए कहे। भटनागर के कार्यालय पहुंचने पर वीरेश शांडिल्य ने फूलों का गुलदस्ता अनिल विज को भेंट किया।

इस अवसर पर धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के लोग भी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता के लिए अवतार है और उनका जन्म ही जनसेवा के लिए हुआ और पौने तीन करोड़ जनता को जस्टिस देने के लिए हुआ है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज का जनसेवा में बहुत बड़ा विजन है और अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के कारण जहां से अनिल विज छठी बार विधायक है पूरे देश में अम्बाला का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया।

शांडिल्य ने अनिल विज को बेदाग बताया और कहा कि अनिल विज एक ऐसा राजनेता है जो एक लकड़ी के साधारण तख्त पोश पर सोते हैं। इस तरह की सोच राजनीति में संतों की ही हो सकती है। और अनिल विज को हरियाणा के लिए अवतार कहो, संत कहो और आज प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता को जस्टिस डिलीवर करने का काम कर रहे हैं।

अनिल विज 2019 में गृह मंत्री बने, तब से हरियाणा पुलिस व खाकी का सम्मान प्रदेश की जनता में बढ़ा है और पूरे देश में हरियाणा पुलिस का रूतबा अनिल विज के नेतृत्व में बढ़ा है।

पूर्वांचल वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने चंडीगढ़ वेलफ़ेयर ट्रस्ट के साथ होली मिलन समारोह का किया आयोजन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा चण्डीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर शनिवार को 26वें होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर और विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली के सांसद व सुपरस्टार भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी उपस्थित रहे। संस्था के संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया,  जिसमें भोजपुरी के गायक कलाकार निशा पांडे व एमडी देसी रॉकस्टार ने समां बांधा। इसमें ट्राइसिटी की सभी पार्टियों के नेतागण व प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी समारोह में हिस्सा लिया। स्वागतकर्ता के तौर पर पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण अध्यक्ष डीके सिंह, चेयरमैन राजेंद्र सिंह, महासचिव भोला राय, सीनियर उपाध्यक्ष यूके सिंह, उपाध्यक्ष राजीव गोविंदराव, संयुक्त सचिव सुनील कुमार गुप्ता, सचिव लाल झा, एचडी पांडे,  पंकज यादव, संजय चौबे, बीके सिंह व अन्य मौजूद रहे।

‘माटी के बोल’ कार्यक्रम का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली – 04 मार्च :

आज दिनांक 03 मार्च 2023 को जी20 कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत डॉ. बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में “माटी के बोल” विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें देश के प्रतिष्ठित मिट्टी विशेषज्ञ, अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के चैयरमैन श्री अंजनी किरोड़ीवाल ने शानदार वक्तव्य दिया। उन्होंने मिट्टी से बने खिलौने, बर्तनों की सामाजिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक महत्व को समझाते हुए कहा कि बहुत सारी बीमारियां आजकल एलुमिनियम के प्रयोग के कारण बढ़ीं हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करने से ना केवल उम्र बढ़ती है बल्कि लंबे समय तक कोई बीमारियां भी नहीं होती।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठ की प्रेरणा से यह कार्यक्रम संभव हुआ। कार्यक्रम का आरंभ प्रोफेसर सत्यकेतु सांकृत के स्वागत संबोधन से हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो.सत्यकेतु सांकृत ने कहा कि जी 20 के अंतर्गत आने वाले आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को अंजनी जी साकार कर रहे हैं, अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली में ऐसे विचारों का स्वागत है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ नितिन मलिक ने अंजनी किरोड़ीवाल जी एवं समस्त उपस्थित श्रोतागण के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेन्द्र प्रजापति ने किया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर निभाया अपना वायदा

पल्लेदारी करने को मजबूर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी परमजीत कुमार को दी कोच की नौकरी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमजीत कुमार को स्वयं दिया नियुक्ति पत्र

खिलाडिय़ों की असली जगह खेल के मैदानों में है – मुख्यमंत्री

खेल विभाग में सरकारी नौकरी मिलने पर परमजीत ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

कुछ दिन पहले परमजीत का मंडी में पल्लेदारी करने का वीडियो हुआ था वायरल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दाना मंडी में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत कुमार को खेल विभाग में कोच के तौर पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा।

नियुक्ति पत्र सौंपते हुये मुख्यमंत्री ने परमजीत को सोमवार 6 मार्च को बठिंडा में कोच के तौर पर ज्वाइन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि परमजीत ने पिछले समय में कई राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। भगवंत मान ने कहा कि दुर्भाग्य से परमजीत कुमार घायल हो गया था, जिस कारण उसे मैदान छोडऩा पड़ा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण इस प्रतिभावान हॉकी खिलाड़ी को अनाज मंडी में दिहाड़ीदार के तौर पर काम करना पड़ रहा था। भगवंत मान ने कहा कि जब उनको मीडिया के द्वारा इस हॉकी खिलाड़ी की दुर्दशा के बारे पता लगा तो उन्होंने उसे अपनी सरकारी रिहायश पर बुला कर सरकारी नौकरी की पेशकश की थी। उन्होंने बताया कि अब परमजीत को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है और वह सोमवार को बठिंडा में ज्वाइन कर लेगा।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि परमजीत अपने हुनर और महारत स्वरूप कई और खिलाड़ी पैदा करेगा, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में देश का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि परमजीत समय पर और शिक्षा हासिल कर लेता है तो उसे नियमों अनुसार तरक्कियां भी मिलेंगी। भगवंत मान ने कहा कि इस खिलाड़ी की तरफ से राज्य के लिए दिये गए कीमती योगदान को मान्यता देने के लिए राज्य सरकार का यह विनम्र सा प्रयास है।

इस दौरान परमजीत कुमार ने मुख्यमंत्री का इस कदम के लिए धन्यवाद करते हुये कहा कि इसकी बहुत कम मिसाल मिलती है कि किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है। उसने आशा अभिव्यक्त की कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान पंजाब बुलन्दियां छूएगा। उसने भरोसा दिलाया कि वह मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कोशिश करेंगे।

अलीकां से बप्पां खस्ताहाल लिंक रोड़ नये सिरे बनाने की मांग 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कलनवली :  

कालांवाली क्षेत्र के गांव अलीकां से बप्पां शेखुपुरा रजवाहे के साथ साथ बनीलिंक रोड़ की हालत काफी जर्जर हो चुकी है । 

 लोगों का कहना है कि अलीकां से ढाणियों एवं नागोकी कालोनी होकर बप्पां जाने के लिए खस्ताहाल सड़क पर बने गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। इस रास्ते लोगों को दूरी कम पड़ती है अतः अधिकतर वाहन चालकों की इस लिंक रोड़ पर आवाजाही अधिक रहती है ।

गड्ढों के कारण इस रोड़ पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । लोगों की मांग है यदि नये सिरे से सड़क का निर्माण करवाया जाए तो बप्पां, अलीकां , ढाणियों एवं नागोकी कालोनी  आदि सहित अनेक गावों के लोगों को आवागमन में आसानी हो।

फूड प्रोसेसिंग हब के तौर पर उभर रहा है, पंजाब : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

कृषि उपज का मूल्य बढ़ाना समय की प्रमुख माँग : फूड प्रोसेसिंग मंत्री

भविष्य में पंजाब बनेगा फूड प्रोसेसिंग हब : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नॉलेज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (के. सी. सी. आई.) की तरफ से आज चंडीगढ़ में फूड प्रोसेसिंग और एग्री बिज़नस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया गया। यह कॉन्फ़्रेंस भारत सरकार के फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय के सहयोग के साथ करवाई गई और उद्देश्य पंजाब में फूड प्रोसेसिंग उद्योग की संभावानाओं को उजागर करना था। कॉन्फ़्रेंस में पंजाब चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर, इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन ने सहयोग दिया।

फूड प्रोसेसिंग और बाग़बानी मंत्री, पंजाब स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पंजाब के सौ से अधिक फूड प्रोसेसिंग उद्योगों, उद्यमियों, एफ. पी. ओज., स्टारअपज की मौजुदगी में कॉन्फ़्रेंस का उद्घाटन किया।

इस दौरान रवनीत कौर, आई. ए. एस., विशेष मुख्य सचिव, फूड प्रोसेसिंग, पंजाब सरकार, डा. श्रीमथी घोष, अवर सचिव, फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, श्री राहुल मित्तल, माननीय प्रतिनिधि, नॉलेज चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, दलीप शर्मा, सचिव जनरल, पंजाब चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कॉन्फ़्रेंस के उद्घाटनी सैशन के दौरान संबोधन किया।

पानी के भरपूर स्रोतों की मौजुदगी और उपजाऊ मिट्टी की उपलब्धता के कारण हरित क्रांति के बाद पंजाब का अर्थव्यवस्था मुख्य तौर पर कृषि पर आधारित रही है। राज्य का ज़्यादातर हिस्सा उपजाऊ मैदानी इलाका है, जिसमें कई दरिया और एक व्यापक सिंचाई नहरी प्रणाली है। पंजाब का भारत के गेहूँ उत्पादन लगभग में 17 फीसद, इसके धान के उत्पादन का लगभग 12 फीसद और दूध उत्पादन में लगभग 5 फीसदी योगदान है, इस तरह पंजाब भारत के अनाज भंडार के तौर पर जाना जाता है। अपने भौगोलिक क्षेत्र में सिर्फ़ 1.53 फीसद क्षेत्रफल के बावजूद पंजाब का भारत के गेहूँ उत्पादन का लगभग 15-20 फीसद, चावल उत्पादन का लगभग 12 फीसद और दूध उत्पादन का लगभग 10 फीसद योगदान बनता है।

पंजाब के फूड प्रोसेसिंग मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि राज्य सरकार फूड प्रोसेसिंग सैक्टर को काफी बढ़ावा दे रही है, जिससे न सिर्फ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा होंगे बल्कि किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य फूड प्रोसेसिंग हब के तौर पर उभर रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने फूड प्रोसेसिंग सैक्टर को प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है और फूड प्रोसेसिंग यूनिटस को कई तरह के प्रोत्साहन देने की पेशकश की है।

मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री पहले ही राज्य भर में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित करने का ऐलान कर चुके हैं, जिससे औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि उद्योगपतियों को उनके यूनिट स्थापित करने में सुविधा देने के लिए यह हब अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस होंगे। मंत्री ने स्टार्ट-अपस, उद्यमियों, उद्योगपतियों को पंजाब में अपने यूनिट स्थापित करने के लिए पूर्ण सहयोग और तालमेल का भरोसा दिया।

फूड प्रोसेसिंग के विशेष मुख्य सचिव रवनीत कौर, आई. ए. एस. ने कहा कि पंजाब निवेश सम्मेलन के दौरान औद्योगिक और व्यापारिक घरानों की तरफ से राज्य में निवेश करने के लिए सकारात्मक समर्थन मिला है। पंजाब, भारत का अन्नदाता है और पंजाब सरकार फूड प्रोसेसिंग सैक्टर को अधिक प्रोत्साहन दे रही है।

भारत सरकार के फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय की अधीन सचिव श्रीमथी घोष ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय द्वारा अपनी अलग-अलग स्कीमों के द्वारा पंजाब के लोगों को पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने राज्य सरकार और पंजाब के उद्योगपतियों को 3 से 5 नवंबर को नयी दिल्ली में होने वाले एक ग्लोबल इवेंट ‘मेगा फूड इवेंट-2023’ में शामिल होने के लिए न्योता दिया, जो आपसी सहयोग और संबंधों को दर्शाता है।

पंजाब चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव जनरल दलीप शर्मा ने भी के. सी. सी. आई. की इस पहलकदमी का समर्थन किया और फूड प्रोसेसिंग और ऐगरीबिज़नस सैक्टर के स्थानीय पहलूओं के बारे चर्चा की। के सी. सी. आई. पंजाब के नुमायंदे राहुल मित्तल ने के. सी. सी. आई. की पंजाब के लिए दूरदर्शिता को विस्तृत ढंग से उजागर किया और बताया कि उद्योगों के विकास के लिए के. सी. सी. आई. जल्द ही बड़े स्तर पर अपना कार्यशील विंग शुरू करेगा।

उन्होंने ‘‘एक कोशिश’’ पहलकदमी के बारे भी बताया, जिससे स्थानीय इकाईयों को बहुत लाभ मिलेगा।  ‘‘एक कोशिश’’ जिसका उद्देश्य ख़ास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में “जुगाड’’ के तौर पर जाने जाते लुप्त हो रहे सामयिक पेशों (मेकशिफटर) की पहचान करना और फिर 18 महीनों की निर्धारित मियाद में रजिस्टर करके पेटैंट करने के उपरांत उनको सुचारू बनाना है। ज़िक्रयोग्य है कि ‘‘एक कोशिश’’ पहलकदमी साल 2024 के आधार में ख़त्म हो जायेगी।

तकनीकी सैशन में रजनीश तुली, जनरल मैनेजर, पीएआईसीएल-पीएमएफएमई, पंजाब सरकार ने इस स्कीम के बारे संक्षिप्त में रौशनी डाली और उद्यमियों, स्वै-सहायता समूहों, गृह उद्योग को फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय द्वारा दी ग्रांटों के साथ अपने कारोबार को बढ़ाने का न्योता दिया।

सैशन में अन्य वक्ताओं में चंद्र शेखर डूडेजा, क्षेत्रीय प्रमुख, एपीईडीए, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने निर्यात के मौकों और स्कीमों के बारे रौशनी डाली, वरिन्दर शर्मा, डायरैक्टर, ऐमऐसऐमयी विकास संस्था, ऐमऐसऐमयी मंत्रालय, भारत सरकार ने ऐमऐसऐमईज़ के लिए दी जाने वाली सहायता के बारे रौशनी डाली, ध्रुव शर्मा, सीनियर इनवेस्टमैंट स्पैशलिसट-कृषि और फूड प्रोसेसिंग, इनवैस्ट इंडिया ने ज़मीनी स्तर पर फूड प्रोसेसिंग उद्योग मंत्रालय की तरफ से दी जाने वाली सहायता और इन उद्योगों के लिए उपलब्ध अलग-अलग स्कीमों और संभावनाओं और मार्केट विकास के बारे भी रौशनी डाली। प्रदीप कुमार, चीफ़ मैनेजर, ऐनऐसआईसी ने ऐमऐसऐमईज़, उद्यमियों और स्टार्ट-अप्पस के लिए उपलब्ध स्थानीय पहलूओं और स्कीमों को उजागर किया, तिमिर हरन रसमी समद, डिप्टी जनरल मैनेजर, सिडबी ने फूड प्रोसेसिंग सैक्टर के लिए फंड की उपलब्धता और योग्यता को उजागर किया।

राज्य सरकार ने इस कॉन्फ़्रेंस के आयोजन के लिए केसीसीआई के यत्नों की सराहना की जो इस क्षेत्र में समय की ज़रूरत है। अंत में के. सी. सी. आई. के डायरैक्टर नकुल प्रकाश ने केसीसीआई के यत्नों का समर्थन करने और इस समागम को सफल बनाने के लिए सभी आदरणियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

सरकार चोर दरवाजे से बिजली की दरें बढ़ाने की कोशिश में : अमित विज

  • बिना किसी प्रतिबद्धता के 300 यूनिट मुफ़्त देने का वायदा किया था चुनावी लाभ लेने के लिए आप ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 04 मार्च :

पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने आशंका जाहिर करते कहा कि पंजाब सरकार चोर दरवाजे से राज्य में बिजली की दरें बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यहाँ जारी एक वक्तव्य में कहा कि उन्हें सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार पीएसपीसीएल सब्सिडी की भरपाई के लिए अपने टैरिफ में वृद्धि करने जा रहा है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ लाभार्थियों पर बड़ा बोझ डालेगा। उन्होनें कहा सरकार लोगों पर बोझ डालकर बिजली की दरों में वृद्धि करेगी तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा वर्ष 2023-2024 में  बिजली सब्सिडी को बढ़ाकर 18,104 करोड़ किया जाना है और यदि इसमें बकाया भुगतान किए जाने वाली समान किश्तों को जोड़ते हैं तो कुल वार्षिक सब्सिडी लगभग 20 हजार करोड़ होगी जो पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के कुल बजट का 65% होगा।

उन्होनें कहा जिनके पास 7 किलोवाट से अधिक कनेक्शन हैं वे बिजली निगम द्वारा  बढ़ाई जाने वाली दरों का बोझ  झेलेंगे ही परंतु जो  लाभ पात्री हैं वह भी गर्मियों के दौरान 300 यूनिट से ज़्यादा उपयोग करने पर इसका बोझ झेलेंगे । उन्होंने कहा हमारे बच्चे आज डिजिटल प्लेटफॉर्म में विभिन्न विकल्पों का अध्ययन करते हैं जो उनकी उन्नति के लिए बहुत ज़रूरी है । इस प्रतिस्पर्धा के युग में अपनी जगह बनाये रखने के लिये देर रात पढ़ना पढ़ता है और शहरी इलाक़ों में कूलर और ए सी के बिना पढ़ना मुश्क़िल है । हमारे वरिष्ठ नागरिकों को आरामदायक जीवन के लिए बिजली की जरूरत है।

उन्होनें कहा सरकार ने 300 यूनिट तक मुफ्त देने का वादा किया लेकिन 300 यूनिट की प्रतिबद्धता लगाकर उन्होंने लोगों को धोखा किया और पंजाब और हमारे युवाओं/छात्रों के विकास को सीधे रोक दिया है जो पंजाब और भारत के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए पढ़ रहे हैं। और वरिष्ठ नागरिकों की आरामदायक जीवन में भी रुकावट डालने का प्रयास किया है। उन्होंने सरकार से मांग कि  300 यूनिट मुफ़्त दें बिना किसी शर्त के हो और उसकी बिजली  दरें बिलकुल ना बढ़ाई जाएं।

बुजुर्गों का करें सम्मान, ये हैं देश का अभिमान – कुलभूषण गोयल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 04 मार्च :

देवीवती आशियाना वृद्धाश्रम में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने हवन यज्ञ का आयोजन किया और बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया। कुलभूषण गोयल ने देवीवती आशियाना अमरावती एनक्लेव में बुजुर्गों के लिए बनाया गया है, जिसमें वह अपनी जिंदगी अंतिम पल खुशी से जी रहे हैं। जिनके बच्चे बाहर हैं या नहीं है, उनके लिए यह आशियाना 14 वर्ष पूर्व बनाया गया था।

आशियाना की 14वीं वर्षगांठ पर हवन करवाया और बुजुर्गों की सुख समृद्धि की कामना की। कुलभूषण गोयल ने कहा कि बुजुर्ग उस वृक्ष की तरह हैं, जिसके नीचे हम धूप, बरसात और हर मौसम में बैठ सकते हैं। बुजुर्गों का हमें सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों का हम करें सम्मान, ये हैं हमारे देश का अभिमान। हम करें अपने माता – पिता का सम्मान, नैतिकता का वर्चस्व बढ़ाएगा सबका मान, हर नागरिक का होगा सकारात्मक अभिमान।

उन्होंने बताया कि अमरावती में चल रहे देवीवती आशियाना में रहने वाले बुजुर्गों के लिए समय-समय पर अलग-अलग गतिविधियां भी करवाई जाती हैं। इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अनीश गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल, अल्का गोयल भी उपस्थित थे।