सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :
डीएवी गल्र्स काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यवसाय कौशल एवं नौकरी की तत्परता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आई ट्रेनर शिखा व महिमा छात्राओं को रिज्यूम तैयार करने व आॅन लाइन नौकरियों खोजने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं एक सोच नई सोच एनजीओ के प्रधान शशि गुप्ता ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ।
शिखा ने कहा किसी भी अच्छी कंपनी में चयन के लिए व्यावसायिक कौशल का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को बेहतरीन रिज्यूम तैयार करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा अपना बैकग्राउंड, कौशल तथा प्राप्तियों को दर्शाने के लिए किया जताा है। इसके अलावा उन्होंने साक्षात्कार के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। यमुनानगर में महात्मा गांधी नेशनल फेलो के रूप में कार्यरत आदित्य कुटियाल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर की पहल पर छात्राओं को कौशल विकास की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे कौशल से कुशल की ओर अग्रसर होकर स्वावलंबी बन सकें।
डाॅ मीनू जैन ने कहा किसी भी क्षेत्र में नौकरी अर्जित करने के लिए छात्राएं अपने कौशल विकास की ओर ध्यान दें। काॅलेज में आयोजित होने वाले एक्टिविटी में बढचढ कर भाग लें। ताकि वे प्रमाण पत्र अर्जित कर उन्हें अपने रिज्यूम में दर्शा सकें।