निशुल्क स्वास्थ्य और आंख जांच शिविर, सैंकड़ों लोगों ने करवाई जांच


डेमोक्रेटेटीक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मार्च :

राधी देवी अमरावती पोलीक्लिनिक में समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल जी की 15वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए समाज उत्थान के लिए काम कर रहे कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है।

प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है। प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 30 लोगों को आंखों के आपरेशन के लिए चुना गया। इस दौरान 350 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप करवाया।

शिविर में लोगों की अलग-अलग बीमारियों की जांच की गई, जिसमें आंखों के 125 मरीजों, मेडिसिन के 75, ओरथोपेडिक के 40, गाइनी, बच्चों एवं फिजियोथेरेपिस्ट के 62 मरीज शामिल रहे। यह आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला। अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद मेडिकल जांच की।

इस शिविर में मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल आफिसर डा. लक्षदीप सिंह द्वारा लोगों का चेकअप किया।

ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीजों की ओपीडी रहती है और उन्हें स्टीक इलाज दिया जा रहा है। इसी तरह आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता के पास इतनी ही ओपीडी रहती है। सबसे सस्ते दामों पर लोगों को विभिन्न टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को सुविधाएं दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल और लता अग्रवाल मौजूद रहे।

New Jersey Governor Phil Murphy & First Lady praise United Sikhs for relief efforts

Demokratic Front, Chandigarh – 01 March :

The Governor of the state of New Jersey, USA, Phil Murphy and First Lady Tammy Murphy joined the United Sikhs team at the Ukraine-Poland border, witnessing the specially designed tactical medical program and showering praise on the initiative.

                           The couple paid an official visit to Lviv Oblast in western Ukraine on February 17, 2023, in the course of which they met Governor of Lviv Oblast Maksym Kozytskyy, Mayor of Shehyni Oksana Pavusko, and Chief of staff of the Governor of Lviv Oblast Roman Kynazev. They subsequently joined the United Sikhs team – including President Balwant Singh, Director Hardayal Singh, and youth volunteer coordinators Prabhleen Kaur, Daler Kaur, and Jasleen Kaur – at the Ukraine-Poland border. They witnessed a live demonstration of the tactical medical program for civilians conducted by United Sikhs medical operations trainer Norman Bart.

                “It’s been a year since Russia invaded Ukraine, wreaking unimaginable suffering and devastation across swathes of the country. The efforts by United Sikhs stand out like a beacon of hope amidst the bleakness of this unfolding tragedy. Particularly commendable is the ingenious tactical medical program. By training ordinary civilians, it has the potential to save countless lives in serious conflict zones,” said Phil Murphy.

          “Everything we do at United Sikhs is inspired by the idea of recognizing the whole human race as one. Even since war broke out in Ukraine, our teams of volunteers have been on the ground evacuating people to safety, providing relief supplies, building bomb shelters, and basically doing everything to stand by the Ukrainian people in their hour of need. Our emergency medical training program is the latest and most unique initiative aimed at saving maximum lives in battle zones with no access to emergency care,” ” explained Hardyal Singh.  Given the escalating conflict, United Sikhs, in November 2022, launched a first-ever ‘train-the-trainer’ program in which 50 Ukrainian civilians were given tactical medical training. The program was designed with the idea of enabling civilians to offer basic treatment to other civilian victims of war, increasing their odds of survival in hostile environments. The training program includes arranging the right medical equipment, treating fractures and wounds, evacuating the injured, and offering protection against hypothermia, among others.

           As Russia’s full-scale invasion of Ukraine touches the one-year mark, the conflict shows no signs of abating. With at least 8,000 non-combatants confirmed killed, 13,300 injured, and millions displaced since the outset of the war, Ukraine may well be in the throes of an unprecedented humanitarian crisis.

                UNITED SIKHS has incessantly been at work in Ukraine since February 2022, spearheading humanitarian efforts in various directions, from rescuing individuals and distributing essential supplies – food, water, clothing, and medication – to extending pro bono legal services to people in need. 
Founded in 1999, United Sikhs is a UN-affiliated, Department of Public Information-associated NGO headquartered in New York. The organization has a global presence with chapters across 5 continents and primarily works around three areas, namely – Humanitarian Aid (Sikh Aid), International Civil & Human Rights Advocacy (ICHRA), and Community Education and Empowerment Development (CEED).

3D printing is Revolutionising Dentistry – Dr Mohit Dhawan

Demokratic Front, Chandigarh – 01 March :

Dr Mohit Dhawan,  a pioneer and an inspiration to young dentists to implement digital technology in daily practice of Dentistry and dental 3D printing. 

 Dr Mohit Dhawan  who recently became pioneer dentist to introduce Straumann cares software and in dental office 3D printing said  that as in other fields 3D printing in Dentistry is also making advances every day. We have more and more softwares and upcoming new 3d dental printers to allow us as Prosthodontist and Implantologist to provide fantastic treatment solutions for our patients desiring great smiles. Dr Mohit Dhawan explains: “It is an additive manufacturing process of making three dimensional teeth, molds and other dental application products from a digital file. We add resin in 3D printer to build up the model or the appliance that we’re manufacturing in the dental field. It deposits resin layers or photo cures a composite material to build up layer by layer and manufacture the actual dental appliance.”


In dentistry, there are two major types of printing: photo curing of resins and fused deposition. From a practical and a clinical point of view, photo curing of resins is more practical for dental applications.What exactly are the applications of 3D printing in a dental office, and what could you do in your own clinic? Dr Dhawan describes some of the main uses:“We start with 3D printing of models. We start off with Diagnostic models that are used for evaluation as well as models that are capable of being used for designing your new prosthesis-Crowns and Bridges, whether they be fixed Crown and Bridge or implant supported restorations. The modern 3D printers in my practice are able to manufacture precise and accurate models, implant restorative models and aesthetic shells, which are try-in composite veneers.

We can 3D print surgical Implant guides, double crown lengthening surgical guides for adequately profiling both the soft and hard tissues in Implant cases. We can generate provisionals and immediate loading prosthesis. So for surgical implant cases we can 3D print those crowns and teeth.
Now we can 3D print fully digital dentures, where we can print in one resin the pink portion of a denture, and in another resin – teeth. So we’re now able to 3D print those two separately, and then bond them together with resin. For my visiting orthodontist, we can fabricate indirect bonding trays to help him place the brackets more precisely and quickly. We are also 3D printing night guards, where we have the option to print at 100 microns or 150 microns. You’re talking about various applications of 3D printing.
Most models are printed between 25 microns and 100 microns. The general consensus is between those two. The main difference between using 50 or 100 is the specific printer you’re using. We use 25 microns for most of our models.”

Dr Mohit Dhawan further said  that there are so many ways that 3D printing technology can be applied in dental clinic workflows to benefit young dentists and their patients:

“One of the great things that 3d printing as a whole offers to the young dentists and to their patient is now you have the young dentists not alone when they are doing treatment planning; they have access to the community cloud groups where we have various specialists that can help young dentists in different disciplines: design, help them in the treatment planning, and then design the different appliances that can be printed. In the dental office itself, the dental appliances can all be manufactured locally, so the young dentists can offer the client, the patient, the best treatment planning and appliance designs. It really opens up tremendous opportunities for young dentists and patients.”

It’s important and high time young dentists start making enough space in their dental clinics: for the 3D printer, computer, cleaning station, and an area for finishing the 3d printed appliances.

खट्टर सरकार को भारी पड़ेगा सरपंचों पर अत्याचार : सुधा भारद्वाज

सरपंचों पर लाठीचार्ज की निंदा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मार्च :

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने बुधवार को पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर पुलिस द्वारा सरपंचों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आज के धरने में बहुत की महिला सरपंच भी शामिल थी, जिन्हें पुलिस ने सरकार के इशारे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।महिलाओं पर किया गया लाठीचार्ज खट्टर सरकार को भारी पड़ेगा। आज यहां जारी एक बयान में सुधा भारद्वाज ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार कभी किसानों पर लाठीचार्ज करवाती है तो कभी ओपीएस की मांग कर रहे कर्मचारियों को लाठियों से पीटा जाता है।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि बुधवार को हुए घटनाक्रम के दौरान भारी संख्या में महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आते ही न केवल ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया जाएगा बल्कि सरकार द्वारा जानबूझ कर लागू की गई ई-टेंडरिंग प्रणाली को खत्म किया जाएगा।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार के पापों का घड़ा भर चुका है। प्रदेश में आज कर्मचारी, अधिकारी, मजदूर, किसान, सरपंच आदि को अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩे के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है लेकिन पुलिस से लाठीचार्ज करवाकर यह सरकार जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज को दबाना चाहती है, कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेमिनार आयोजन 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 01 मार्च :

उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा के दिशा निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डॉक्टर शमशेर सिंह ने कि, मंच का संचालन राजेश कुमार सैन ने किया। इस सेमिनार में थाना प्रभारी रामफल मुख्य अतिथि रहे।

उन्होंने नशा के बारे में विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि नशे का सेवन का सेवन हमारे लिए हानिकारक यह समाज मे हमारी मान प्रतिष्टा को ठेस लगती है! नशे के कारण अपराधिक मामले भी बढ़ते हैं धार्मिक सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिलता रहे तो हम समाज में नशे को खत्म कर सकते हैं

उन्होंने आम जन से आह्वान करते हुऐ कहा कि हमे आप सभी का सहयोग चाहिऐ। हमे विषय पर मंथन करने का करना चाहिए और हमारे बच्चों की गतिविधियों पर विशेषकर ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का कोई भी कर्मचारी नशे में सनलिपत पाया जाता है। उसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को देनी चाहिए और उनकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी रामफल ने पौधरोपण भी किया। डॉ शमशेर से सिंह ने बताया कि केंद्र में निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाई जाती हैं कोई भी नागरिक नशा छोड़ना चाहता है वह इस केंद्र नशा छोड़ सकता है।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, योग सेवा समिति पतंजलि, श्री गुरु नानक देव जल सेवा समिति, रेलवे संघर्ष सेवा समिति, नामदेव सेवा समिति के पदाधिकारी, पंच दर्शन सिंह पंच प्रतिनिधि गुरमीत सिंह पूर्व ब्लॉक समिति प्रतिनिधि अश्वनी मोना उत्तम पेंटर राजेंद्र शर्मा दिलावर सिंह होशियार सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रोड़ी में श्री शिव महापुराण कथा प्रारम्भ 

  • कलयुग में प्राणी को हमेशा संतो का संघ , सत्संग , प्रभु सिमरन करते रहना चाहिए – कथा व्यास 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 01 मार्च :

उपमंडल के गांव रोड़ी स्थित श्री दुर्गा माईसर मंदिर प्रांगण में  श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया । पंडित कृष्ण मुरारी द्वारा जजमानों से गणेश जी व व्यास गद्दी की पूजा करवाई गई ।

व्यास गद्दी पर विराजमान 1008 महामंडलेश्वर श्री श्री यमुणापुरी महाराज ने कथा का सार सुनाते हुए बताया कि भगवान शिव मात्र जल चढ़ाने से या सिमरन से खुश हो जाते हैं । इसलिए इन्हें देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ कहा जाता है , क्योंकि यह भोले हैं और बहुत जल्द खुश हो जाते हैं ।

कथा सुनाते हुए बताया कि इस कलयुग में प्राणी को हमेशा संतो का संघ , सत्संग , प्रभु सिमरन करते रहना चाहिए । इसीलिए कहा गया है कि ‘ कलयुग केवल नाम अधारा , सुमिर – सुमिर नर उतरा ही पारा ‘ कहने का भाव – इस कलयुग काल में प्रभु का नाम ही एक आधार है जिसका सुमिरन करने से प्राणी भवसागर से पार हो जाता है । प्रभु को भोग लगा भगवान की आरती कर आए हुए प्रभु प्रेमी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया ।

इस अवसर पर प्रधान महेंद्र पाल गर्ग,खुशी राम जिंदल, तीरथ जिंदल, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह, बंसीलाल अरोड़ा, कश्मीरी लाल,  कृष्ण लाल सिंगला, सुशील गोयल, सौरभ गर्ग,  रमेश गोयल, बलदेव दास महंत, सरपंच दर्शन सिंह, बलविंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मेजर सिंह, तरसेम सिंह दंदीवाल, शाहजिंद्र दंदीवाल, हरविंदर सिंह, एस एच ओ अनिल कुमार , रुलदू सिंह नंबरदार आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 01 March, 2023

विदेश भेजनें के नाम ठगी मामलें तीसरा आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मार्च :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह व उसकी टीम द्वारा विदेश भेजनें के नाम पर 7 हजार युएस तथा आस्ट्रेलियन डॉलर करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी के मामलें में तीसरे आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र मांगे राम वासी बरवाला हिसार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2023 को शिकायतकर्ता बलराज धीमान वासी प्रेम नगर अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी गोल्डन ओवरसीज के नाम पर विकास विहार अम्बाला में लडको को विदेश भेजनें के नाम पर फर्म खोली हुई है जिसका सम्पर्क फेसबुक के माध्यम से गुरशरण उर्फ मोहित के नामक व्यकित के साथ हुआ । जिसनें बताया कि अगर किसी व्यकित को सस्ते दामों पर टिकट व वर्क परमिट चाहिए तो सम्पर्क कर लेना । इसी दौरान शिकायतकर्ता नें तीन लडको को आस्ट्रेलिया भेजनें हेतु गुरशरण उर्फ मोहित से सम्पर्क किया जिसनें कहा कि प्रति लडके का 18 लाख रुपये लगेगा । जिस व्यकित नें शिकायतकर्ता से 6000 युएस डॉलर तथा 1000 आस्ट्रेलियन डॉलर मागें जिस व्यकित को पैसो की इंतजाम करके दिनांक 10.02.2023 को शिकायतकर्ता नें दो साथी शक्ति व शरत को डॉलर व तीन पासपोर्ट देकर गुरशरण को देनें हेतु जीरकपुर में भेज दिया जो गुरशरण ने लड़कों को सेक्टर 11 पंचकूला में बुला लिया उसके बाद गाडी में 2 लडके आए और दोनो लडको को गाडी में बिठाकर पंचकूला मे इधर –उधर घुमाते रहे और सेक्टर 21 पंचकूला की तरफ जाते हुए 3 पासपोर्ट लेकर दोनो लडको को धमकाया और गाडी से नीचे उतार दिया उसके बाद गुरशरण के नम्बर पर कॉल किया तो उसनें अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420,506,120 बी के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते अब तक उपरोक्त आरोपी सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन आरोपियो को से अब तक कुल 5000/- डॉलर बरामद करके पेश अदालत न्यायाकि हिरासत भेजा गया ।

नाबालिक के साथ छेडछाड करनें के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 01 मार्च :   

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में पीएसआई प्रिया के द्वारा पोक्शो एक्ट मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रजत थापा पुत्र खेम चंद वासी कुराडी मौहल्ला कालका पंचकूला उम्र 25 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित पीडिता को स्कूल आते जाते समय पीछा करता है परेशान करता है इसके अलावा गन्दे-2 इशारे भी करता है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना कालका में धारा 12 पोक्शो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 28.02.2023 को आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।  

विश्व शांति के निमित एक पिता एकस के हम बारिक विषय पर राष्ट्रीय सर्व धर्म सम्मेलन 9 मार्च को

नामधारी संगत द्वारा होला मोहल्ला पर आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में देश के बड़े-बड़े संत महात्मा होंगे शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 01 मार्च :

राधा स्वामी सत्संग, डेरा ब्यास, डेरा बल्लां से लेकर डॉ. लोकेश मुनि, अजमेर शरीफ के प्रमुख आदि के साथ-साथ अन्य कई प्रसिद्ध राष्ट्रीय धार्मिक हस्तियां ये बड़े नाम हैं जो विश्व शांति के निमित एक पिता एकस के हम बारिक विषय पर आधारित सर्व धर्म सम्मेलन 9 मार्च को होला मोहल्ला के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। ये सम्मेलन विश्व नामधारी संगत, नामधारी दरबार, श्री भैणी साहिब, लुधियाना द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इ

स संस्था के प्रमुख सद्गुरु उदय सिंह जी की अगुआई में होने जा रहे इस सम्मेलन में राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के प्रमुख संत गुरिंदर सिंह, राष्ट्रीय हिंदू संत स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, जैन आचार्य डॉ. लोकेश मुनि जी महाराज, अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीं चिश्ती हाजी सईद सलमान, डेरा बल्लां वाले संत निरंजन दास जी, निहंग सिंह जत्थेबंदियां, सिख संत समाज व बोध समाज आदि शामिल होंगे। 

आज यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विश्व नामधारी संगत के वरिष्ठ पदाधिकारियों गुरबचन सिंह, गुरभेज सिंह गोराया, गुरलाल सिंह, निशान सिंह, जसवंत सिंह व करण पाल सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में वर्तमान वैश्विक स्थिति के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

वैदिक सिद्धांतों पर कार्यशाला का आरंभ

Chandigarh March 1, 2023

 महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जन्मजयतीं के उपलक्ष्य में पीयू के दयानंद चेयर द्वारा वैदिक सिद्धांतों तथा संस्कारों पर कार्यशाला का आरंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विभाग के शोधच्छात्र विजय भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण के साथ किया।

विभाग के अध्यक्षचर प्रोफेसर वीके अलंकार ने सोलह संस्कारों तथा ब्रह्मयज्ञ, देवयज्ञ, पितृयज्ञ ,बलिवैश्व देव यज्ञ आदि इत्यादि पंच महायज्ञों के वैदिक एवं वैज्ञानिक व्याख्या से छात्रों को अवगत कराया।  छात्राओं को यज्ञ आदि करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में प्रतिदिन वैदिक शुद्ध मंत्र उच्चारण प्रमुख यज्ञों की विधि सिखाई जाएगी।

 यह कार्यशाला 6 मार्च तक चलेगी जिसमें कोई भी इच्छुक भाग धरण कर सकता है। इस कार्यशाला में विभाग के शोधच्छात्र अध्यापक तथा अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने दी किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त : रत्नलाल कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर 01 मार्च :

पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला, लोकसभा संसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य ‘ईज ऑफ लिविंगÓ और ‘ईज ऑफ डूइंगÓ को बेहतर बनाना है। देश में भाजपा की केंद्र सरकार व भाजपा शासित प्रदेशों की सरकारें न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के सिद्धांत पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने कानूनों को हटाने और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए जोर देते हैं, वह राज्यों से आग्रह करते हैं कि नवीन शासन प्रथाओ को राज्यों में लागू करना चाहिए। हमारी सरकारों की प्राथमिकता क्लाइमेट चेंज परियोजनाओं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की योजनाओं और स्वयं सहायता समूह को ध्यान में रखते हुए बनाए गए ग्रामीण आजीविका के कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण विकास, युवा विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहते हैं। उन्होने कहा कि हमें अंतिम व्यक्ति तक प्रशासन व मूलभूत आवश्यकताओं का वितरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य में गति और पारदर्शिता लाने के लिए डाटा आधारित प्रणालियों के उपयोग पर जोर देना होगा।

उन्होने कहा कि आज भारत में निवेश का सबसे अच्छा समय है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय युवाओं में उधमशीलता एक नई ऊंचाई पर है। आज भारत के पास दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे ज्यादा यूनीकान्र्स हैं, जिनकी संख्या 80 से ज्यादा हैं। आज नये स्टार्ट-अप्स पंजीकरण की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज भारत दुनिया में रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर भेज रहा है। 50 लाख से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स भारत में काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलते हुए सिर्फ प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ही नहीं बल्कि निवेश और उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। भारत वर्तमान के साथ-साथ अगले 25 वर्षों के लक्ष्य को लेकर नीतियां बना रहा है, इस अवधि में भारत में उच्च वृद्धि, कल्याण और आरोग्य को उच्चतम स्तर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। विकास की यह अवधि हरित, स्वच्छ, सतत होने के साथ-साथ भरोसेमंद भी साबित होगी। उन्होने कहा कि भारत की 75 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है इसीलिए गांव को सड़कों से जोडऩा, इंटरनेट फाइबर से जोडऩा और किसानों की आय बढ़ाना आदि कार्यों के माध्यम से सरकार गांव की विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही है।  प्रधानमंत्री जी ने दो दिन पूर्व किसान सम्मान निधि की 13वी किस्त के रूप में 16,800 करोड रुपए किसानों के खातों में हस्तांतरित किए हैं।

इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।