सावित्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

  • बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरुरी : तेजपाल शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

सावित्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर यमुनानगर में स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमहंस विद्या मंदिर के संचालक सुरेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव मेहता एवं अरविंद कुमार उपस्थित रहे। वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर तेजपाल शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक,धार्मिक व शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें विशेष रूप से हरियाणवी नृत्य,पंजाबी गिद्दा,हास्य नाटक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक स्किट प्रस्तुत की गई।

मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में  भाग लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने उपस्थित स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को कार्यक्रम की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संजीव मेहता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में बच्चे भी अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर तेजपाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके शिक्षण संस्थान का उद्देश्य धन उपार्जन करना नहीं है अपितु बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ संस्कार भी देना है ताकि बच्चे अपने जीवन में सामाजिक और धार्मिक रुप से भी प्रबल बन सके। तेजपाल शर्मा ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा घर से शुरू होती है और हमें अपने घरों में भी संस्कारों व अपनी संस्कृति के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चों में नैतिकता का विकास हो सके।

तेजपाल शर्मा ने कहा कि स्कूल के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि विद्यार्थी  शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सके। कार्यक्रम के समपन्न पर प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल कपिल पंडित सरोज शर्मा रजनी शर्मा खुशी एकता शर्मा तथा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Rashifal

राशिफल, 25 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

25 फरवरी 2023 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 फरवरी 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 : फरवरी 2023

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 : फरवरी 2023

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 : फरवरी 2023

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 : फरवरी 2023

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। काम को करने से पहले ही उसके बारे में अच्छा बुरा न सोचें, बल्कि खुद को एकाग्र करने की कोशिश करें इससे सारे काम अच्छी तरह हो पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 : फरवरी 2023

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 : फरवरी 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 : फरवरी 2023

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 : फरवरी 2023

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। बेवजह की बातों में आप अपना कीमती समय बर्बाद नाही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 : फरवरी 2023

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। दिखावा करने से आज आपको बचना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके करीबी लोग ही आपसे दूर हो जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 : फरवरी 2023

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 25 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 फरवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी 

रात्रि कालः 12.21 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी रात्रि 03.59 तक है, 

योगः ब्रह्म सांय काल 05.17 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.55, सूर्यास्तः 06.14 बजे।

यूसोल द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित 

चण्डीगढ़ : यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल), पंजाब यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। पंजाब सरकार में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात प्रतिष्ठित खिलाड़ी धर्मवीर सिंह कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे व उन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुकरणीय प्रदर्शन और आउटपुट के लिए खिलाड़ियों के बीच अच्छा टीम वर्क, सहयोग और समन्वय आवश्यक है। यूसोल की चेयरपर्सन प्रो नीरू ने गणमान्य व्यक्तियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए संघर्ष और बलिदान महत्वपूर्ण हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर वाई. पी. वर्मा ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूएसओएल कर्मचारियों के प्रयासों और पहल की सराहना की। समन्वयक के रूप में डॉ. रीना चौधरी, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. ऋचा शर्मा डॉ सुच्चा सिंह सहित यूसोल के संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस मौके पर दौड़, लंबी कूद, तीन टांगों वाली दौड़, शॉट पुट, उठक-बैठक और रस्साकशी जैसी खेल गतिविधियों में छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों ने भाग लिया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एथलीटों (पुरुषों) में विनीत कुमार और (महिलाओं) में रिथम सिंह रही। कार्यक्रम में करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 शंकराचार्य  जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में विशाल धर्मसभा का आयोजन

पंचकूला : श्री राम मन्दिर, सैक्टर 2, पंचकूला में उतरामान्य ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य  जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शंकराचार्य जगद्गुरू जी का मंदिर कमेटी और उपस्थित सभी भक्तों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध भजन गायिका भाव रसिका सीमा के रसमय भजनों से हुआ।धर्म सभा के कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य ने बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों को अपनी शंकराचार्य पीठ का आशीर्वाद देते हुए ब्रह्म और धर्म पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन किया।अपने प्रवचनों में उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य जी से लेकर आज के युग में भारत में चारों शंकराचार्य पीठ के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने सभी को अपने धर्म के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा रखने के लिये भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप चुग ने  किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख जगदीप अत्री (प्रधान, ब्राह्मण सभा, पंचकूला), हरियाणा सरकार के मीडिया प्रभारी तरुण भंडारी, राधे कृपा परिवार, पंचकूला के संयोजक राकेश गुप्ता , श्री राम मन्दिर के महासचिव यश पाल गर्ग, समाजसेवी विनीत जैन, बीके अरोड़ा, रमेश सिंगला, डॉ. विष्णु प्रभा शर्मा (वीआर पब्लिक स्कूल, बद्दी के संस्थापक), चेतन शर्मा, राधा शर्मा, अनमोल शर्मा, अंकिता शर्मा, प्रीति अत्री, नंदिता, हेमंत अत्री, देवालय पूजक परिषद् चंडीगढ़ के प्रधान, महासचिव, उपप्रधान समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिघि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मनसा देवी गुरुकुल से आये 21 बाल विद्यार्थियों ने शंकराचार्य जी के आगमन और प्रस्थान के अवसर पर मंत्रोचारण और शंख ध्वनि से विशेष आदर सत्कार किया। 

नगरपालिका का सीमा क्षेत्र बढ़ाने पर ग्राम वासियों मैं जताया एतराज

डिम्पल अरोड़ा 
कालांवाली: नगरपालिका कालांवाली के प्रांगण में उपमण्डल अधिकारी (ना) तहसीलदार कालांवाली, खण्ड विकास अधिकारी औढ़ां व उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि पर निर्धारित कमेटी के समक्ष गांव कालांवाली को नगरपालिका कालांवाली सीमा में शामिल करने  वारे व्यक्तिगत पेश होकर दावे/आपतियां देने वारे सुनवाई हेतू गांव कालांवाली वासियों को बुलाया गया था। गांव कालांवाली के सरपंच अजैब सिंह , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अपजीत सिंह व अमर कुमार मैम्बर ब्लाक समिति औढ़ां, सरपंच अजैब सिंह की अध्यक्षता में भारी संख्या में गांव वासी नगरपालिका कालांवाली के कार्यालय में पहुंचे परन्तु कोई कमेटी सदस्य मौके पर दावे/आपतियां सुनने के लिए नहीं आया जिस पर उपस्थित लोगों में रोष बढ गया। इस उपरांत सचिव नगरपालिका कालांवाली ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि कमेटी का कोई सदस्य ना आने से गांव वासी विरोध कर रहे हैं। जिस पर सचिव नगरपालिका कालांवाली ने सरपंच ग्रामपंचायत कालांवाली अजैब सिंह को जानकारी दी की दावे/आपतियां के लिए भविष्य में कोई तिथि तह होने पर आपको सुचना दे दी जाएगी। इस अवसर पर सरपंच अजैब सिंह ने कहा कि हम पहले भी दिनांक 22-02-2023 को उपायुक्त कार्यालय सिरसा मे आपतियां/इतराज दर्ज करवा चुके हैं व आज भी भारी संख्या में लोग आपने काम धन्धे छोडकर नगरपालिका में आए है। कमेटी सदस्यों के ना आने से सभी परेशान हैं। भविष्य में सुनवाई गांव कालांवाली के पंचायत घर में ही की जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सारे गांव वासियों को गांव कालांवाली नगरपालिका कालांवाली में शामिल किए जाने वारे आपतियां/इतराज है। ग्रामवासीयों मे चर्चा है की गांव मे पीने का पानी,गंदे पानी की निकासी सुविधाएं नही है कुछ ग्रामीण अपने आपको नगरपालिका मे शामिल होना चाहते है सरकार का निर्यण सर्वप्रिय है । इस मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी गुरसेवक सिंह पंच, हरप्रीत सिंह पंच, बाबू सिंह पंच, अंग्रेज सिंह पंच, गुरदीप सिंह, वंगड सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, निका सिंह, गमदुर सिंह, कुलवंत सिंह, काला सिंह,बलजीत सिंह आदि।(1न० फोटो सलंग्न है)

कालावाली क़ो पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने दिए चार राइडर

डिम्पल अरोड़ा 
कालावाली  ]  पुलिस अधीक्षक ने चार राइडर दिए कालावाली के थाना प्रभारी ने बताया कि दो राइडर पुरानी मंडी मे जहाँ तंग गलियां है वहाँ पर गस्त करेंगे और दो राइडर नयी अनाज मंडी, थाना रोड और फाटक से इधर का जो एरिया और जहाँ पर तंग गलियां है वहाँ पर गस्त करेंगे कालावाली के थाना प्रभारी रामफल ने बताया की इससे अपराधियों मे डर पैदा होगा और आपराधिक घटनाओ पर भी अंकुश लगेगा आज थाना प्रभारी कालावाली ने रेलवे फाटक पर वाहनो की चेकिंग की

आम आदमी पार्टी सरकार V/s LG दफ्तर

दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने हैं। अभी हाल ही में एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला। कानून व्यवस्था पर एलजी की एक मीटिंग के बाद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर तंज कसा था जिसके बाद एलजी की ओर से भी जवाब दिया गया था।

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच गुस्सा बरक़रार

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 24 फरवरी :

केजरीवाल सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। केजरीवाल सरकार ने अफसरों से कहा है कि सीधे एलजी से कोई आदेश न लें। इसके साथ ही सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग सचिवों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। सचिवों को निर्देशित किया गया है कि एलजी से प्राप्त किसी भी सीधे आदेश की सूचना प्रभारी मंत्री को दें। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी की ओर से सचिवों को सीधे आदेश जारी करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

सिसोदिया ने गत शुक्रवार को सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उप राज्यपाल सचिवालय ने हाल में ”संबंधित मंत्री और मंत्रिमंडल को पूरी तरह से दरकिनार कर विभिन्न विभागों से संबंधित सचिवों, मुख्य सचिव के जरिये फाइलें मंगाने और अधिसूचना को मंजूरी देने जैसे फैसले लेने की व्यवस्था बहाल की है।

शुक्रवार को ही उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, विभागों के सचिवों और प्रमुखों को आदेश जारी कर आरोप लगाया कि ”अहम नीतिगत फैसलों से जुड़ी फाइलें विभाग के प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे जरिये भेजने के बजाय सीधे उप राज्यपाल को भेजी जा रही है।’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- LG सीधे सचिवों को आदेश जारी करके TBR और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 और 50 का उल्लंघन कर रहे हैं। LG के ऐसे अवैध आदेशों को लागू करना TBR के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा। LG का विभागों को सीधे आदेश देना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके संज्ञान में आया है कि ” उप राज्यपाल ने मंत्रिमंडल को दरकिनार कर सीधे अधिकारियों को निर्देश /आदेश जारी किए। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कुमार ने उप मुख्यमंत्री के सचिव को पत्र लिखकर दो जनवरी तक ”उन फाइलों और आदेश”की जानकारी देने को कहा है जिसके आधार पर सिसोदिया ने आरोप लगाया है। सूत्र ने बताया कि कुमार द्वारा 26 दिसंबर को लिखे पत्र में सभी प्रधान सचिवों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, प्रबंध निदेशकों, निदेशकों, आयुक्तों का भी उल्लेख किया गया है और उन्हें ऐसे मामलों की जानकारी देने को कहा गया है।

ड्रग कंट्रोलर ने किया मेडिकल सील 

कालांवाली डिम्पल अरोड़ा 

 शुक्रवार शाम शहर के सरकारी अस्पताल के सामने सुखचैन मेडिकल हॉल को ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने नशीली दवाइयां मिलने के कारण सील कर दिया गया।शहर थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि उक्त मेडिकल संचालक नशा बेचने की शिकायत मिल रही थी। थाना प्रभारी ने ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल को सूचना देकर मौके पर जॉइन्ट रेड की। रजनीश धानिवाल ने बताया कि उक्त मेडिकल को चेक किया तो मेडिकल हॉल पर करीब 950 कैप्सूल ओर 10 टैबलेट जोकि नशे में प्रयोग हो रही थी । ड्रग कंट्रोलर  द्वारा मौके पर ही मेडिकल को सील कर दिया गया ओर उनकी तरफ से ड्रग लाइसेंस कैंसिल करने के लिए विभाग को भेज दिया इससे पहले भी सुखचैन मेडिकल पर नशीली दवाइयां मिलने के कारण उक्त मेडिकल को पहले भी सील किया गया है । लेकिन मेडिकल संचालक द्वारा दोबारा से नशे की बिक्री न करने का वादा  किया गया था तभी उनका मेडिकल स्टोर की सील खोली गई थी लेकिन आज फिर से सील करके मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के लिये विभाग क़ो भेज दिया

महापौर ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर 7 के निर्माण का निरीक्षण किया

पंचकूला। सेक्टर 7 में बनरहे शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य जारी है। 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पहले लेवल का लेंटर पड़ गया है, दूसरे लेवल की तैयारी चल रही है। यह काम नवंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इस केंद्र में बैडमिंटन हाल, दो बड़े हाल, कमरे, लाइब्रेरी, कमेटी रुम, सीनियर सिटीजन के लिए कमरा बनाया जा रहा है। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मनोहर लाल सेक्टर 7 मार्केट के समीप शहीद भगत सिंह सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया था। पंचकूला नगर निगम ने हाउस मीटिंग में कम्युनिटी सेंटरों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया था। सेक्टर 7 से कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद भगत सिंह पर रखकर इसकी शुरूआत की थी। कम्युनिटी सेंटर के नए सिरे से निर्माण पर नगर निगम की ओर से 5.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके निर्माण का एस्टीमेट 4.70 करोड़ रुपये तय किया गया था लेकिन कॉन्ट्रेक्ट अलॉट करते वक्त इसे 10.60 परसेंट ज्यादा राशि में अलाट किया गया है। निर्माण सामग्री काफी महंगी होने के कारण ही सलेक्ट एजेंसी ने इसे 5.21 करोड़ में बनाने का काम अलाट किया था। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीबी गोयल, वार्ड पार्षद रितू गोयल, एक्सइएन विजय गोयल, एमई राजेश चंदेल मौजूद रहे।