बजट में हर वर्ग के हित में कदम उठाए : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार/पवन सैनी  
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र  ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को हर वर्ग का हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट की सीमा बढ़ाने सहित युवाओं, बेरोजगारों, किसानों सहित हर वर्ग का बजट में ध्यान रखा गया है। कैप्टन भूपेन्द्र ने बजट का स्वागत करते हुए पिछले काफी समय से आयकर छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जनभावनाओं को समझते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के साथ—साथ देश के हर वर्ग के हित में ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि देश भी समृद्धि की ओर बढ़ेगा। कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ बढ़ाने की घोषणा की है जबकि यह पिछले साल 18.5 लाख करोड़ रुपए था।  

बजट में आम जनता को नहीं दी गई महंगाई से राहत : गर्ग

हिसार/पवन सैनी  
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के ने कहा कि केंद्रीय चुनावी बजट सिर्फ आंकड़ों का खेल है। केंद्रीय बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को निराशा हाथ लगी है। जबकी देश व प्रदेश के व्यापारी व आम जनता को उम्मीद थी कि सरकार महंगाई की मार से जनता को राहत देने के लिए जीएसटी की दरों को कम करेगी और कृषि उपज खाद, बीज, दवाईयां आदि पर से जीएसटी हटाया जाएगा, मगर सरकार ने जीएसटी में किसी प्रकार की देश व प्रदेश की आम जनता को राहत ना देने से देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है जबकि भाजपा का यह चुनावी बजट था। गर्ग ने कहा कि इस बजट में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कोई भी राहत नहीं दी। श्री गर्ग ने कहा कि इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की छूट देने की उम्मीद थी मगर सरकार इनकम टैक्स में 3 लाख रुपए तक की छूट रखी है और कंपनियों की तरह अधिकतम टैक्स 22 प्रतिशत करने की उम्मीद थी, जो सरकार ने उसमें कोई बदलाव ना करके छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता को 30 प्रतिशत टैक्स ही देना पड़ेगा।  

बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया : महाजन

हिसार/पवन सैनी  
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य लोकेश महाजन ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सर्वजन हितकारी बजट पेश किया गया, जिससे समूचे देश में खुशी की लहर है। शिक्षा, कृषि, रेलवे, पर्यटन, नया इनकम टैक्स स्लैब एवं महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गये। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिये बड़े ऐलान किये गये।

पूंजीपतियों की  सरकार का पूंजीपति दोस्तों के लिए बजट : हरमेल केसरी 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट केवल एक कागजी बजट और गरीब आदमी के सपने तोड़ने वाला बजट है ।  हर तरफ केवल इस बात को लेकर वाहवाही लूटने की कोशिश हो रही है कि 7 लाख रुपए की आय तक कोई  इनकम टैक्स नही है लेकिन  भाजपा का कोई नेता यह बताने को तैयार नही है कि देश में कितने लोग या कितने प्रतिशत लोग इनकम टैक्स देते हैं ,  देश में केवल 7/8 प्रतिशत लोग केवल इनकम टैक्स देते हैं । 
देश की 25 करोड़ से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है , उनके लिए इस बजट में कुछ नहीं है । गरीबों आदमी की दिनचर्या में प्रयोग में आने वाली सभी वस्तुएं पहले से मंहगी हो रही है । आटा, मैदा, दालें, रसोई गैस, रिफाइंड आयल में कोई कटौती नहीं की है ।  
अमृतकाल में अमृत को तरस रहा है आम इंसान 
जब तक पेट्रोल, डीजल के दामों में भाजपा सरकार कमी नही लाएगी तब तक गरीब आदमी को राहत मिलनी मुश्किल है।

हर वर्ग का हितैषी है बजट : कैप्टन अभिमन्यु

पूर्व वित्त मंत्री ने की बजट की सराहना
हिसार/पवन सैनी  
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने लोकसभा में पेश किए गए बजट को हर वर्ग का हितैषी बताया है। उन्होंने कहा कि आयकर छूट सीमा बढ़ाने के साथ—साथ हर वर्ग के हित में केन्द्र ने बजट पेश किया है, जो स्वागत योग्य है। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट में ग्रामीण विकास और गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया हैं। सात लाख तक की आमदनी तक टैक्स में छूट देकर आदमी को बड़ी राहत दी है जो भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को दोहराता है। इसके अलावा केन्द्र सरकार ने आम जरूरत की चीजों को सस्ता करके व उनसे टैक्स हटाने का ऐलान किया है, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी और महंगााई कम होगी। उन्होंने कहा कि बजट में गरीबों व जरूरतमंदों को एक वर्ष के लिए मुफ्त अनाज देना जारी रखने, युवाओं व बेरोजगारों के लिए घोषणा करने सहित अनेक ऐसी बातें कही गई है, जिससे साफ पता चलता है कि देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।
भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए देश को भरोसा दिलाया है कि अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

2023 का बजट भी महिला विरोधी और देश के लिया बहुत बड़ा जुमला : दीपा दुबे

 मोदी सरकार बड़ी-बड़ी बातें महिला सुरक्षा की पिछले 9 साल से करती आ रही है लेकिन बजट में महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : वित्त मंत्री ने भारत सरकार का बजट पेश किया जिसमें चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने चंडीगढ़ की महिलाओं का दुख बयान करते हुए कहा है कि महिलाओं की रसोई का बढ़ता हुआ खर्च मोदी सरकार के बजट से कोसों दूर है।

दीपा ने कहा कि महिला की सुरक्षा और महिलाओं की हाइजीन और युवतियों की पढ़ाई और रोजगार पर कोई भी बजट में प्रावधान नहीं रखा गया। 
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार का बजट मध्यमवर्गीय और गरीब रेखा की महिलाओं के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि जो सर्राफा महिलाओं के लिए ₹200000 पर 7:30 पर्सेंट ब्याज 2 साल के लिए दिया है वह एक बहुत बड़ा महिलाओं के साथ धोखा है। क्योंकि नोट बंदी के कारण आज के समय में महिलाओं के पास इतना धन कहां पर है और जो धन महिलाएं अपने परिवार के लिए इकट्ठा कर कर रखती थी वह आज के समय में इतनी महंगाई में इतना धन और देश में बहुत से मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग की महिलाओं का बैंकों में खाता भी नहीं खुला हुआ अगर यही सही ढंग से बजट में प्रस्तुत करना ही था तो प्रतिमाह महिला द्वारा अपने खाते में जमा कराई गई कोई भी राशि पर ब्याज दिया जाता जिससे महिला मजबूत होती। 
अंत में दीपा दुबे ने कहा की मोदी सरकार द्वारा 2023 का बजट महिला विरोधी है।

समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर ने गरीब परिवारों के नवजन्मे बच्चों में बांटे गर्म कपड़े

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 फरवरी :

                        समाजसेवा मे जुटी संस्था द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली के मार्गदर्शन में उनकी टीम के सदस्यों ने शास्त्री कॉलोनी, मनीमाजरा में गरीब परिवारों में नए जन्मे बच्चों (विशेष कर बेबी गर्ल) को गर्म कपड़े बांटे। जिनमे ऊनी स्वेटर, पाजामी, जुराबें और टोपी शामिल थे। इस अवसर पर उनके साथ डेज़ी महाजन और किरण बाला सहित अन्य भी मौजूद थे।

                           द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने बताया कि कोरोना काल के भयावह वक्त के समाप्त होने के साथ ही वर्ष-2021 की शुरुआत के साथ ही सभी के बेहतर स्वास्थ्य और मानवता के कल्याण की कामना के साथ नव वर्ष पर नए जन्में बच्चों विशेषकर बेबी गर्ल में गर्म कपड़े की पहल की थी। इस वर्ष भी उनकी संस्था की ओर से 51 नवजात शिशु को थर्मल सेट और पाजामी, 10 से 12 आयु वर्ग की 21 बच्चियों को गर्म टोपी और 5 से 10 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों को वूलन सॉक्स बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से इस आयोजन को वार्षिक इवेंट के तौर मनाया जाता रहेगा।

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल भानू, में 21वें जे.एल.एल.-1 एवं 75वें जूडों कोर्स का हुआ समापन समारोह  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 01 फरवरी :

                        प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकुला (हरियाणा) में 21वें जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) एवं 75वें जूडों कोर्स का समापन समारोह हुआ।

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अन्‍य पदाधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति थे। भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की विभिन्‍न वाहिनियों से आये हुये 21वें जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स हेतू 135 है०का०/जी०डी० शामिल हुए थे । यह कोर्स पदोन्‍नति के पूर्व करने वाले आवश्‍यक कोर्सो मे से है।

                        जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स की अवधि 04 सप्‍ताह थी । इन 04 सप्‍ताह में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पी.टी.,ड्रिल, वैपन, टेक्टिस सी.डब्लू.सी.आई. मैप रीडिग इत्‍यादि से सम्‍बंधित प्रशिक्षण देकर पदोन्‍नति के लिए तैयार किया गया। 75वें जूडों कोर्स हेतु विभिन्‍न वाहिनियों के 56 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 03 प्रशिक्षणाथी फिजिकल अनफिट आने के कारण वापस अपनी वाहिनियों में भेज दिया गया और 53 प्र‍िशक्षणार्थी इस कोर्स को करने में सफल हुए। इस कोर्स की अवधि 12 सप्‍ताह होती है। इन 12 सप्‍ताह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को जूडो की जानकारी और जूडो की स्‍ट्राइक और डिफेंस , जूडो फाल/ रोल , पिस्‍टल , रिवाल्‍वर, राइफल व बैनट अटैक / डिफेंस, स्‍पोर्टस जूडो, एवं अपने स्‍वयं के बचाव के लिए सिखलाई दी गई ।

                         इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, अपने संबोधन में कहा कि जे.एल.एल.-1 कोर्स एक पदोन्‍नति कोर्स है इस कोर्स की सिखलाई पाने के बाद बल की पदोन्‍नति के अगले पायदान के लिए योग्‍य हो जाते है । पदोन्‍नति के उपरांत आप लोंगो को नई जिम्‍मेवारियों का निर्वहन करना पडेगा । अन्‍त में महोदय ने दोनों कोर्सो के समस्‍त प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स में सफल होने पर बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। जे.एल.एल.-1 (जूनियर लीडरशिप लेवल-1) कोर्स के दौरान उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले हैड कांस्‍टेबल शिवराज सिंह 5वीं वाहिनी तथा 75वें जूडों कोर्स के दौरान उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन कर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले कांस्‍टेबल सौरभ मिश्रा 23वीं वाहिनी को टॉफी देकर सम्‍मानित किया । 

Police Files, Panchkula – 01 February, 2023

फ्लैट दिलवानें के नाम पर धोखाधडी के मामलें में आरोपी गिऱफ्तार

कोरलपुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 फरवरी  : 

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में प्रबंधक थाना मन्सा देवी सुशील कुमार के नेतृत्व में फ्लैट के नाम पर 6.50 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मानव मल्होत्रा पुत्र राजकुमार मलहोत्रा वासी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई ।

                                    जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नें वर्ष 2018 में शिकायतकर्त राजेश कुमार वासी सेक्टर 6 पंचकूला के साथ अपराधिक  षड्यंत्र रचकर सुषमा ग्रुप के नाम पर फ्लैट दिलवानें के नाम पर करीब 6.50 लाख रुपये की धोखाधडी की है । पीडित की शिकायत पर थाना मन्सा देवी पंचकूला में भा.द.स की धारा के तहत 406/420/120-बी थाना मन्सा देवी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में उपरोक्त धोखाधडी के मामलें में आरोपी को कल दिनांक 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 तथा सेक्टर 07 में चेक बांउस के भा.द.स. के तहत  धारा 174 के तहत करीब 4 मामलें दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया ।

साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर कॉलेज में विधार्थियो को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 01 फरवरी  : 

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इस अभियान के आज थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह के नेतृत्व में साइबर जागरुकता दिवस के उपलक्ष पर गर्वमेन्ट कॉलेज कालका में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत उप.नि. अजय कुमार नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक करते हे बताया कि आज की इस डिजिटल दुनिया में मोबाइल, इंटरनेट, सोशल मीडिया इत्यादि चलाते समय सावधान रहना चाहिए, क्योकि साइबर क्रिमनल इस डिजिटल तकनीकी का फायदा उठाकर भोले-भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ धोखाधडी को अन्जाम देते है । इस अलावा साइबर हेल्प डैस्क अधिकारी अजय कुमार नें बताया यदि कोई व्यकित फोन कॉल के द्वारा आपसे किसी प्रकार की ओटीपी, बैंक खाता सबंधी या अन्य निजी जानकारी पुछता है तो इस प्रकार की कोई भी निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ सांझा ना करें ।  इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साइबर जालसाजों से बचने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपराधियों द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा  है। उससे बचने के लिए विद्यार्थियों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए ।

                                    जागरुकता अभियान के तहत सब इन्सपेक्टर अजय कुमार नें साइबर अपराध जैसे- सिम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, एटीएम कार्ड बदलकर होने वाले फ्राड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्राड, बायोमैट्रिक फ्राड, यूपीआइ संबंधी फ्राड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्राड की जानकारी दी । इसके अलावा पॉलिसी, चिट फंड लाटरी का लालच देकर होने वाले फ्राड, ओएलएक्स के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड से बचनें हेतु जानकारी दी गई । इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय हेतु जानकारी दी गई ।

                                    इसके साथ ही साइबर हेल्प डैस्क नोडल अधिकारी अजय कुमार नें बताया कि साइबर सबंधी किसी शिकायत / सहायता लेनें हेतु साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 औऱ साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं । 

भाजपा सरकार का बजट हर वर्ग के लिए निराशाजनक  : राय सिंह गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :

                        कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राय सिंह गुर्जर ने भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट को आम नागरिकों के लिए निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के बेहतरी के लिए बजट में कोई खास प्रावधान सुनिश्चित नहीं किया है। भाजपा सरकार पिछले 9 वर्षों से देश के किसानों को आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों और मध्यमवर्गीय लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। वही काम एक बार फिर बजट के माध्यम से भी किया गया है।

                        राय सिंह गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार पिछले 9 वर्षों में एकमात्र घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात करती रही। धरातल पर कुछ भी नहीं हो सका है। आज महंगाई और बेरोजगारी हरियाणा के साथ पूरे देश की बहुत बड़ी समस्या है लेकिन सरकार ने इस बजट में महंगाई को नियंत्रित करने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जबकि ऐसा करना वक्त का दरकार था। आज देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई और बेरोजगारी की मार के कारण परेशान हैं, जिस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार पिछले 9 वर्षों से देश की जनता का जीवन दाव पर लगाकर एकमात्र दावे करते आ रही है। लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना काल से उबरने के बाद सरकार बजट के माध्यम से उनके नुकसान की पूर्ति करेंगी। लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया जा सका। 

                        राय सिंह गुर्जर ने कहा कि यह बजट आम चुनाव और अन्य राज्यों के चुनाव में फायदा लेने के मकसद से पेश किया गया है।