हरियाणा सरकार द्वारा जगाधरी की नई अनाजमण्डी में मनाई गुरू रविदास जी की 646वीं जंयती, हजारों की संख्या में पंहुचे श्रद्घालु

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        श्री रविदास विश्व महापीठ के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की 646वीं जयंती के अवसर पर कहा कि देश व प्रदेश की सरकार संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के पद चिन्हों पर चल रही है। संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज जी ने अपनी वाणी में कहा था च्च्ऐसा चॉहू राज मै, मिले सभी को अन्न, कोई भूखा न सोए, रहे रविदास प्रसन्नज्ज् इसी संदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चरितार्थ कर रहे है। सांसद दुष्यंत गौतम शुक्रवार को नई अनाजमण्डी जगाधरी में हरियाणा सरकार द्वारा महापुरूष सम्मान योजना के तहत आयोजित संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज की 646वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में सबसे पहले उन्होंने संत रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया व उपस्थित जनसमूह को इस पावन अवसर पर बधाई दी। उन्होंने उपस्थित संतों को शॉल भेट कर सम्मानित किया। 

                        उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतों एवं महापुरूषों के जन्मदिवसों को मना कर सामाजिक समरसता का काम किया है। आज पूरा हरियाणा रविदासमय बन गया है। पूरे प्रदेश में तीन स्थानों- गुरूग्राम, नरवाना व जगाधरी में गुरू रविदास जी महाराज की जयंती पर समारोह आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी महाराज ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जाति से छोटा-बड़ा नही होता बल्कि कार्यो से उसकी पहचान होती है।

                        उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जीवन पर्यंत सामाजिक बुराईयों से संघर्ष करते रहे और उन्होंने समरसता के कई चमत्कार दिखाए। उन्होंने कहा कि भगवान और इंसान एक ही है और उन्होंने इसे मन चंगा तो कटौती में गंगा कह कर सिद्घ भी किया है।पूर्व राज्य सभा सांसद ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व हरियाणा सरकार भारत के संविधान के अनुरूप कार्य कर रही है। देश के निर्माण में बाबा साहेब का विशेष योगदान है जिसको वर्तमान सरकार ने फलीभूत किया है। इससे पहले की सरकारे संविधान के अनुसार काम नही करती थी जिससे गरीबों को रोटी तक का मोहताज रहना पड़ता था। परंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को मुसीबत के समय कोरोना काल में मुफ्त राशन देकर अपने दायित्व को निभाया है। ईलाज से कोई गरीब न मरे इसके लिए प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना चलाई है और इस योजना को गति देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में चिरायु स्वास्थ्य योजना लागू की है जिससे 29 लाख जरूरतमंद को इसका लाभ मिलेगा।

                        उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस में गुरू श्री रविदास मंदिर के नवनिर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि दी है व 30 एकड़ में गुरू रविदास उपवन बन रहा है। उन्होंने कहा कि श्रद्घालुओं के लिए जालंधर से गुरू रविदास जन्म स्थली बनारस के लिए प्रतिदिन दो विशेष ट्रेने चलाई जा रही है।उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर वर्तमान भारत के निर्माता थे व वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा नागपुर में 13 एकड़ में डॉ. भीम राव अम्बेडकर संग्रहालय बनाया जा रहा है और यही पर उनकी 10 एकड़ भूमि पर समाधि बनाई जा रही है। जबकि पिछली सरकारों ने उनकी यादों को समेटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए है।

                        उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर गरीबों को रोटी मांगने वाला नही बल्कि रोटी देने वाला बनाना चाहते थे और उनकी सोच गरीबों, दलितो व पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा में जोडऩे की थी। यही कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने शासन में कर रहे है। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक सांसद रतन लाल कटारिया ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज को नमन किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संत गुरू रविदास जी के सामाजिक समरसता के संदेश को लेकर हिन्दुसतान के कोने-कोने में जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रिय सरकार ने 81 करोड़ 37 लाख लोगों के लिए बजट में अनाज का प्रावधान किया है और कोविड के दौरान भुखमरी से भारत में किसी व्यक्ति ने अपनी जान नही गवाई है यह प्रधान मंत्री की सोच है तथा उन्होंने इस बजट में 45 लाख करोड़ का बजट गरीबों की भलाई के लिए रखा है।

                        उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में सरकार गुरू रविदास जी महाराज व डॉ. भीम राव अम्बेडकर के संविधान में सामाजिक समरसता के सिद्घांत पर चल रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्री गुरू रविदास जी महाराज के जन्म दिवस की बधाई दी।हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि देश की पहचान संतो से है और समाज में संतों को विशेष प्रतिष्ठïा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में धर्म निष्पेक्षता महापुरूषों की वजह  से कायम है। उन्होंने कहा कि हम सभी समान है और गुरू रविदास जी ने यह सिद्घ करके भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमें संतो एव महापुरूषों के दिखाए रास्ते पर चलना होगा व सबको समान समझना होगा।

                        उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज द्वारा दिए गए समरसता के संदेश पर केंद्र व हरियाणा सरकार चल रही है व गरीबों के लिए अन्न और स्वास्थ्य रक्षा की योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर व्यक्ति को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उनके द्वारा एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले लोगों के करीब 29 लाख पीले कार्ड बना कर घर भेजे जा रहे है व एक लाख रुपये से कम आमदन वाले परिवारों को पहले चरण में कौशल विकास योजना के तहत रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अम्बेडकर धारा 370 के पक्ष में नही थे जब इसे लागू किया गया उन्होंने इसका जमकर विरोध किया था। यह धारा हमारे देश को तोडऩे की एक साजिश थी। बाबा साहेब के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 को हटा कर साकार किया है। इससे देश और मजबूत होगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि संतो व महापुरूषों के दिखाए गए रास्ते पर चलकर हम देश को विकास पथ पर आगे ले जा सकते है।

                        विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संत रविदास जी महाराज का लगभग 625 वर्ष पहले समता, समानता, समन्वय व आपसी भाईचारे का संदेश आज भी सार्थक है। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी महाराज कर्मयोगी थे और वह कर्म को प्रधान मानते थे किसी भी कार्य को छोटा-बड़ा नही मानते थे। उन्होंनेे भक्ति आंदोलन में समाज को नई जागृति देने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संतो, ऋषियों व महापुरूषों का जन्मदिन मनाने का जो अहम निर्णय लिया है उससे युवाओं को प्रेरणा मिल रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के सह संयोजक चौ. बलवंत सिहं ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन वरिष्ठï भाजपा नेता अरूण कुमार ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग ढोल नगाड़े के साथ पंहुचे। 

                        कार्यक्रम में करनाल के सांसद संजय भाटिया, कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरनाथ सौदा, पूर्व विधायक एवं कार्यक्रम के सह संयोजक पवन सैनी, जितेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, पूर्व विधायक अनिल धंतोड़ी,भाजपा की वरिष्ठï कार्यकर्ता बंतो कटारिया, भाजपा नेता सोमनाथ नम्बरदार ने भी संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज को नमन किया व अपने विचार रखे तथा गुरू रविदास जी महाराज को महान समाज सुधारक बताया। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल हुड्डïा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिंहा, सीटीएम अशोक कुमार, ईओ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अजय जांगड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

                        इस कार्यक्रम में यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल, थानेसर के विधायक सुभाष सुधा, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप,जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका,पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, लतिका शर्मा, चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा रोजी आनंद मलिक, हरियाणा व्यपारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास गर्ग, भाजपा के अुनसूचित जाति मोर्चा के सचिव रामपाल पाली, नगर परिषद सढौरा की अध्यक्षा शालीनी शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, करनाल भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनिष गर्ग, भाजपा जिला एससी सैल के जिलाध्यक्ष धर्मपाल मट्टïू,भाजपा नेता अरूण भान, दाता राम, डॉ ऋषि पाल सैनी, विपुल गर्ग, देवेन्द्र चावला, कर्मचंद रटोली, नरेन्द्र राणा, गौरव बेदी, सीनीयर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा सहित चार जिलों अम्बाला, पंचकूला, कुरूक्षेत्र व यमुनानगर से भारी संख्या में श्रद्घालुजन उपस्थित थे जिन्होंने संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के चरणों में नमन किया व लंगर चखा।

प्रत्येक बुजुर्ग को वर्ष में कम से कम एक बार जरुर करानी चाहिये स्वास्थ्य जांच :  डा. दहिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        सीनियर सिटीजन सोशल वैलफेयर एसो. के सौजन्य से एक फ्री मैडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन शास्त्री कालोनी कम्यूनिटी सैन्टर के सभागार में हॉनेस्ट चाईल्ड केयर सैन्टर व गाबा होस्पिटल के सहयोग से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसो. के प्रधान केवल सिंह खरबंदा ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विजय दहिया, डा. निखिल बंसल उपस्थित रहे|     

                         डा. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि बुजुर्गों के पास जानकारी व अनुभवों का वह खजाना होता है जो अगर कोई व्यक्ति ग्रहण कर ले तो व छोटी उम्र में ही ज्ञानवान बन सकता है। उन्होंने बुजुर्गों को सुझाव देते हुये कहा कि सभी वरिष्ठ नगारिकों को जिस प्रकार वर्ष में एक बार अपना जन्म दिन मनाते है उसी प्रकार वर्ष कम से कम एक बार अपना मैडिकल चैकअप जरुर कराना चाहिये और सभी प्रकार की टेस्टिंग से अपडेट रहना चाहिये। ऐसा करने से वह आने वाली बहुत सी बीमारियों से बचे रह सकते है।

                        उन्होंने मधुमेह के बारे में बाते हुये कहा कि मधुमेह व रक्तचाप की समस्या बहुत ही आम बीमारियां होने लगी है, इनसे बचने के लिये अपने रहन-सहन व खान-पान पर ध्यान रखना चाहिये। केवल सिंह खरबंदा ने संबोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन हमेशा से ही लोगों को लिये लाभ प्रद रहता है। लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देना अपने आप में बहुत ही सराहनीय व पुण्य का काम है, क्योंकि कहा भी जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

                        डा. विजय दहिया ने कैन्सर की बीमारी के बारे में बताते हुये कहा कि कैन्सर अब लाईलाज़ बीमारी नहीं रह गई है। एक वक्त था जब कैन्सर को लाईलाज़ बीमारी माना जाता था किन्तु अब इसका ईलाज़ सम्भव है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बामारियों से बचाने के लिये नियमित रूप से सही समय पर वैक्सीन लगवानी चाहिये, जिससे की बच्चे स्वस्थ रह सकें तथा बच्चों को मौसम के होने वाले बदलाव के समय पर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यक्ता होती है। कैम्प में लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कई गई।

पाबनी कलां सरकारी स्कूल में युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 जनवरी :

                        राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाबनी कलां में खण्ड स्तरीय “युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

                        सरपंच की भूमिका कक्षा नौवीं की छात्रा कुमारी निधि ने बखूबी निभाई। अन्य सभी विद्यार्थियों ने पंचों , सरकारी अधिकारिओं तथा ग्राम सभा के सदस्यों की भूमिका निभाई।  कार्यक्रम में बच्चों ने युवा ग्राम पंचायत के माध्यम से पंचायत की  कार्य विधि को समझा। 

                        कार्यक्रम में ग्राम सभा सदस्यों ने अपने गांव के मुद्दों को उठाया जिसका सरपंच व् अधिकारीयों ने समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमति पूनम साहनी अमरजीत सिंह, रोहताश कुमार प्राध्यापक अंग्रेजी, श्रीमति इंदु बाला प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, सुनील कौशिक प्राध्यापक अर्थशास्त्र आदि उपस्थित रहे।

फोर्टिस मोहाली में विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किये आयोजित

कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्टथा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 03 फरवरी :

                   विश्व कैंसर दिवस को चिह्नित करने और कैंसर व इससे संबंधित जटिलताओं पर शहरवासियों को जागरूक करने के लिए, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में कैंसर स्पोर्ट ग्रुप- सार्थक मीट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंसर दिवस कार्यक्रम का विषय ‘ब्रेक द डेनियल, डिटेक्ट टू प्रोटेक्ट’ था।


                        इस कार्यक्रम की शुरुआत कैंसर से जूझ चुके लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन समारोह के साथ हुई, जिसके बाद प्रार्थना सभा आयोजित की गर्ई। मेंटल हेल्थ एंड बिहेवियरल साइंसेज के इंटर्न ने नर्सिंग विभाग के साथ मिलकर दर्शकों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए एक लघु नाटिका को बखूबी प्रस्तुत किया। कैंसर से जूझ चुके कई लोगों ने कैंसर से लड़ने और इस से उभरने की अपनी व्यक्तिगत कठिनाइयों को साझा किया। स्टैंड-अप कॉमेडियन हेमंत कुमार ने हास्य व्यंगात्मक भाषण व चुटकले सुनाकर सभी को खूब गुदगुदाया। एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 36, चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने इस अवसर पर कैंसर जागरूकता फ्लैश मॉब धडक़न प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान 94.3 एफएम के आरजे गोलमाल गगन ने मिमिक्री एक्ट पेश किया।

 
                        डॉ. जितेन्द्र रोहिला, सलाहकार, जीआई-सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने एक गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके बाद प्रतिभागियों ने एक डांस सेशन भी आयोजित किया।


                        इस अवसर पर कैंसर के प्रति जागरूकता की तख्तियां लिए फोर्टिस मोहाली के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के साथ कैंसर सर्वाइवर्स ने भी अस्पताल परिसर में वॉकथॉन किया। कार्यक्रम के अंत में कैंसर सर्वाइवर्स और प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


                        इस अवसर पर बोलते हुए, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर, डॉ राजीव बेदी ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस कैंसर, इसके उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक मंच है। लोगों को बीमारी के बारे में शिक्षित करने के लिए सतत प्रयासों की जरूरत है। प्रारंभिक जांच और निदान समय की मांग है। प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर हम उचित उपचार से कैंसर को हरा सकते हैं। किसी भी असामान्य संकेत और लक्षण को तुरंत डॉक्टर के ध्यान में लाया जाना चाहिए।


                        अभिजीत सिंह, हेड-एसबीयू; डॉ राजीव कपूर, एडिशनल डायरेक्टर, ऑन्कोलॉजी; डॉ नरेंद्र कुमार भल्ला, डायरेक्टर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी; डॉ. रजनीश तलवार, एडिशनल डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी; डॉ. अतुल जोशी, डायरेक्टर, जनरल लेप्रोस्कोपी और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. नवल बंसल, एंडोक्राइन और ब्रेस्ट कैंसर सर्जन; डॉ. केतन डांग, कंसल्टेंट, ऑन्कोलॉजी; डॉ अश्विनी सचदेवा, कंसल्टेंट; डॉ अरुणजीत कौर, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर, ऑन्कोलॉजी व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

बजट गरीब , युवा बेरोजगार ,छोटे व्यापारी व किसान विरोधी : हनुमान वर्मा 

केन्द्र सरकार ने 2024 लोकसभा में राजनीतिक लाभ साधने वाला बजट पेश किया , जनमानस से कोई सरोकार नहीं : वर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हिसार  – 03 फरवरी :

                        कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हनुमान वर्मा ने प्रैस में जारी बयान में कहा कि ये बजट गरीब,युवा बेरोजगार ,छोटे व्यापारी व किसान विरोधी है । बजट दिशाहीन ओर धरातल से विपरीत है। 

                        वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में कोई कटौती नहीं की गई । पैट्रोल-डीजल , सीमेंट और उर्वरक के दाम कम किए जाने की संभावना थी, उन उम्मीदों पर पानी फिर गया । जिसका सीधा असर किसान ,छोटे व्यापारी और आम जनमानस पर पड़ेगा।

                        वर्मा ने कहा कि आटा-दाल, चावल, दही, छाछ, परांठे अर्थात रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स हटाने की संभावनाएं थीं । पर ऐसा नहीं हुआ । गरीबों पर इस बजट का सीधा असर पड़ेगा । सोना-चांदी बजट के बाद तेजी से बढ़ा है। गरीब हो या अमीर हर शादी-ब्याह में सोना-चांदी की जरूरत पड़ती है लेकिन शायद सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं । फिर भी भाजपा वाले राग अलाप रहे हैं कि बजट बहुत अच्छा ?? 

                        वर्मा ने कहा इस बजट के कारण आने वाले समय में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी बढ़ेगी। देश के हालात बिगडेंगे। नौजवानों के सामने रोजगार के संकट खड़े होंगे। ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि जब बजट में किसी भी वर्ग को कुछ मिला नहीं। सभी वर्गों के साथ खाली । 

                         वर्मा ने कहा ये बजट अमीरों को ओर अमीर बनाने का योजनाबद्ध तरिका है जो बजट के माध्यम से सरकार ने कर दिया । इस बजट में अमीरों को इस तरह से फायदा दिया गया है कि कोई विरोध भी न कर सके। 

                        वर्मा ने कहा कि इस बजट से पहले जीवन बीमा पर मिलने वाली मैच्योरिटी की रकम आयकर से मुक्त थी। बीमा प्रीमीयिम पर पहले जीएसटी लगाया गया और अब इस बजट में प्रावधान है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर भी आयकर लिया जाएगा। जीवन बीमा करवा कर लोग अपना बुढ़ापा सुरक्षित करते थे । उस पर आयकर लगाकर बुड्ढों का बुढ़ापा भी असुरक्षित कर दिया । फिर भी भाजपा के नेताओं में होड़ लगी है इस बजट को अच्छा बताने की । 

                        वर्मा ने कहा कि बजट में जीएसटी में भी कोई छूट नहीं दी गई । सरकार ने ऐसा बजट सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए किया । ये सिर्फ राजनीतिक बजट है । इसका आमजन मानस से कोई लेना देना नहीं । 

बजट ने की गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी की अनदेखी : गौरव नाशा 

पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार को गरीब व आम आदमी से नहीं कोई सरोकार : नाशा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – 03 फरवरी :

                        पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व कांग्रेस नेता गौरव नशा ने कहा की देश में पहले की तरह पिछले 9 सालों में भी केद्र सरकार के बजट आते-जाते रहे, किंतु भाजपा सरकार का हर बजट निराशाजनक रहा,ऐसा ही बजट अबकी बार भी पेश किया गया। बुधवार को पेश किए गए बजट में गांव, गरीब, मजदूर, किसान व छोटे व्यापारी की पूरी तरह से अनदेखी की गई है। नाशा ने कहा कि पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार को गरीब व आम आदमी से कोई सरोकार नहीं है। यह बजट संविधान से आंखें मूंदकर कुछ खास लोगों द्वारा खास लोगों के लिए बनाया गया बजट है।

                        उन्होंने कहा कि यह बजट भाजपा सरकार की दूसरी टर्म का अंतिम व चुनावी बजट रहा, जिसमें किसानों किसानों की एमएसपी की बात नहीं की गई, रेलवे को पूरी तरह नजर अंदाज किया गया है, बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था, बेरोजगारी व महंगाई की कोई बात नहीं की गई, युवाओं के रोजगार की कोई बात नहीं की गई। जो कि बेहद निराशाजनक बजट साबित हुआ। नाशा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाता था, जिससे सभी वर्गो का उत्थान हो सकें।

                        उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंंद्र सिंह हुड्डा एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा प्रदेश के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग के हित सोच रखते हुए विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जाता था, लेकिन भाजपा शासनकाल में सिर्फ पूंजीपीतियों के हितों की सोचकर ही योजनाएं लागू की जाती है, पूरा देश आसमान छूती महंगाई एवं निरंतर बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त होने के बावजूद केंद्र सरकार के बजट में महंगाई एवं बेरोजगारी को खत्म करने को लेकर कोई ठोस योजना और विजन नहीं है। दूसरी तरफ शिक्षा के बजट को 2.64 से 2.5%, स्वास्थ्य का 2.2 से 1.98% एवं खेती-किसानी का बजट 3.84 से 3.20% कम कर दिया। सिंचाई योजना एवं मनरेगा जैसी योजनाओं में भारी कटौती की गई है। देश भर में आंदोलनरत कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का फैसला नहीं लिया।

                        2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली सरकार ने MSP की घोषणा न करके, राष्ट्रीय कृषि योजना के बजट में 31%,पीएम किसान सम्मान निधि का 13%, पीएम फसल बीमा योजना का बजट 12% कम करके घोर किसान विरोधी होने का सबूत दिया है। यह बजट दिखावे एवं आंकड़ों की बाजीगरी भर है और इसमें किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों, कर्मचारियों एवं गरीबों समेत सभी वर्गों की घोर अनदेखी की गई है।

अब MBBS में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, एलोपैथी डॉक्टर इसे बताते हैं घास-फूस : स्वास्थ्य मंत्री विज 

                        आयुर्वेद व एलोपैथी इलाज में से कौन ठीक यह पूछे जाने पर विज ने कहा कि जहां आयुर्वेद से इलाज हो वहां इससे हो सकता है, जहां एलोपैथी की जरूरत हो वहां उससे हो सकता है। सभी का अपना-अपना महत्व है। इस पर बेवजह बहस किया जाना ठीक नहीं है। इलाज की यह पद्धतियां एक-दूसरे की विरोधी नहीं बल्कि एक-दूसरे की सहयोगी हैं, इसलिए इस पर बहस ठीक नहीं। यह पूछे जाने पर आप तो खुद कोरोना पेशेंट रहे हैं। इस पर विज ने कहा कि वह रेगुलर आयुर्वेदिक दवाएं लेते हैं, और एलोपैथी भी ली हैं। दोनों का अपना-अपना महत्व है। बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ से मंगाई गई एक लाख कोरोनिल किट का उपयोग कहां होगा। इस पर विज ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियां है। वहां आयुर्वेदिक डाक्टर बैठते हैं। वहीं जरूरत के अनुसार इन किटों को भेजा जाएगा।

ऐसा कोई डॉक्टर नहीं जो आयुर्वेदिक मेडिसिन न खाता हो : अनिल विज

कोरल ’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/अंबाला – 03 फरवरी :

हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज आयुष को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित एलोपैथी आयुर्वेद को घास-फूस बता विरोध करते हैं, लेकिन अब MBBS के 5 साल के कोर्स में 1 साल आयुर्वेद को अनिवार्य किया जाएगा।

भावी डॉक्टर 4 साल एलोपैथी की पढ़ाई करेंगे और एक साल आयुर्वेद की। इसके लिए अगर उन्हें किसी से लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे। कोर्स तैयार करने के लिए टीम बना दी है।

विज ने कहा कि वे आयुष को बढ़वा तो देते, लेकिन इंश्योरेंस कंपनियां आयुर्वेदिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट नहीं देते थे। आयुर्वेद की दवाइयों को भी अजमाना चाहिए। विज ने कहा कि पहले सिर्फ ऐलोपैथिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट होती थी, लेकिन उन्होंने कल ही फाइल पर साइन किए हैं, अब आयुर्वेदिक दवाइयों की रिम्बर्समेंट होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी में इंटीग्रेशन होनी चाहिए। जो एलोपैथी और आयुर्वेद में खींचतान है, वह खत्म होनी चाहिए। जहां एलोपैथी से काम चल सकता है वहां एलोपैथी से चलाएं और जहां आयुर्वेदिक से चलता है तो वहां आयुर्वेदिक से चलाएं। आपस की लड़ाई क्यों, मरीज को फायदा मिलना चाहिए।

अनिल विज ने कहा कि वह हिंदुस्तान के प्रतिष्ठित डॉक्टरों के सम्मेलन में गए थे। उस मौके पर उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर बता दें जो आयुर्वेदिक मेडिसिन न खाता हो। विज ने कहा कि वहां सभी डॉक्टरों ने उसकी और क्वेश्चन मार्क किया कि क्या कह रहे हो। उन्होंने कहा कि क्या सब्जियों में मसाले नहीं खाते ? मसाले भी आयुर्वेदिक दवाएं हैं। हमारी नस्ल को इन मसालों ने बचा कर रखा हुआ है।

विज ने कहा कि अगर ज्यादा ही दिक्कत है तो जो शास्त्रों में फॉर्मूले लिखे हुए हैं उनकी लैबोरेटरी जांच करानी चाहिए। जैसे एलोपैथिक दवाइयों का टेस्ट होता है, ऐसे ही आयुर्वेदिक का कर लें। अगर साइंस नहीं मानती तो टेस्ट कर लें, जब पास हो जाए तो एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक दवा भी लिखे। अब आयुर्वेदिक दवाइयों को मान्यता मिल रही हैं। हम आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मीठा सोडा खाने से पेट ठीक हो सकता है तो इंजेक्शन लगवाना जरूरी है क्या ?

सरकार ने आयुष को बनाया अलग विभाग

सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में आयुष को अलग विभाग बनाने की मान्यता दी है। पहले आयुष विभाग दूसरे स्वास्थ्य विभाग का अंग था और इनके कारण आयुष दूसरे विभागों के सामने दब जाता था। आयुष विभाग के बारे में पूरी तरह से मंथन-चिंतन नहीं होता था। स्वास्थ्य विभाग के दूसरे भागों पर चर्चा होती थी। सरकार ने आयुष को विभाग को दर्जा देकर दूसरे विभागों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया है, ताकि अपनी प्लानिंग खुद करें और योग को आगे लेकर जाए।

सरकार ने हरियाणा में योग आयोग बनाया। उन्होंने संकल्प लिया है कि हरियाणा के 6500 गांव में योगशालाएं बनाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार कुरुक्षेत्र में देश की पहली आयुष यूनिवर्सिटी बनाई है, जिसमें डॉक्टर तैयार किए जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने बदले की भावना से सस्पेंड किया

                        आरोप प्रत्यारोप राजनीति का अभिन्न अंग है। वहीं ‘बदले’ का भी राजनीति में अपना महत्व है। बदला प्रायः दूसरी पार्टियों/ नेताओं से लिया जाता है, अपनों से नहीं।  हो सकता है ये बात कंफ्यूज कर दे। तो इसे उत्तर प्रदेश , प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में देखिए। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।  सपा बसपा को पीछे छोड़ सूबे में कांग्रेस मुख्य विपक्ष की तरह काम कर रही है। यूपी में कांग्रेस की बागडोर प्रियंका के हाथ है।  ऐसे में प्रियंका का सत्ताधारी दल पर आरोप लगाना लाजमी है।  प्रियंका लगातार इस बात को दोहरा रही हैं कि यूपी में योगी बदले की राजनीति कर रहे हैं।  काश योगी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाती प्रियंका पंजाब का रुख कर लेतीं।  पंजाब कांग्रेस का और कैप्टन अमरिंदर सिंह का रुख कर लेतीं।  कहना गलत नहीं है कि देश में वाक़ई कहीं बदले की राजनीति हो रही है तो वो पंजाब है जहां कांग्रेस पार्टी द्वारा कैप्टन अमरिंदर से, उनके परिवार से बदला लिया जा रहा है और ये सब डंके की चोट पर हो रहा है और आलाकमान एकदम खामोश है। ऐसा लग रहा है कि रानी परनीत कौर को सस्पैण्ड करने पर काँग्रेस आ.आ.पा. के लिए 2024 के सांसदिया चुनावों की सहाता भी करेगी।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 03 फरवरी :

                        पंजाब और चंडीगढ़ के कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने परनीत कौर को एक नोटिस भेजा।  नोटिस में कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, पिछले कई दिनों से, हमें लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं, विधायकों, पटियाला के नेताओं और मीडिया से आपकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट मिली। यह जानकारी और खबर तब से आ रही है जब से आपके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया और पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी पार्टी बनाई।  हमें आपके पति की पार्टी के साथ मीडिया में आपकी खुली घोषणाओं से भी अवगत कराया गया।  अब पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महाराष्ट्र के अगले गवर्नर बनने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी है। कैप्टन ने इससे खुद को अनजान बताया है, मगर इससे इनकार भी नहीं किया। कैप्टन ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो भी फैसला होगा, वह उससे सहमत होंगे। जहां वह चाहेंगे वहीं रहूंगा।

                        पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। परनीत कौर को कांग्रेस कमेटी ने तीन दिन का समय दिया है, ताकि वह अपना पक्ष रख सकें। कांग्रेस ने यह कार्रवाई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की शिकायत पर की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कैप्टन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाने की चर्चा शुरू हुई थी।

कांग्रेस का लेटर।

                        कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से मौजूदा सांसद हैं। चाहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ BJP से हाथ मिला लिया हो, लेकिन परनीत कौर ने कभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी। अब PPCC के प्रधार राजा वड़िंग ने कांग्रेस को परनीत कौर की पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत भेजी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए परनीत कौर को पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है और तीन दिन का समय जवाब दाखिल करने के लिए दिया गया है।

                        राजा वड़िंग ने सांसद परनीत कौर पर एंटी पार्टी गतिविधियों और भाजपा की मदद करने के आरोप लगाए हैं। कुछ सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने भी अपने यही व्यू कांग्रेस आलाकमान के सामने रखे। जिसके बाद शिकायत अनुशासनात्मक कमेटी को भेज दी गई। जांच के बाद कमेटी ने परनीत कौर को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी किए हैं।

                        गुरुवार कैप्टन अमरिंदर सिंह हरियाणा सीएम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैप्टन से उनकी पत्नी परनीत कौर के बारे में पूछा गया। जिस पर कैप्टन ने कहा था कि वह BJP में हैं और उनकी पत्नी कांग्रेस में हो, इससे क्या फर्क पड़ता है।

                        बीते कुछ दिनों से कैप्टन अमरिंदर सिंह के महाराष्ट्र के गवर्नर बनने की भी अटकलें चल रही हैं। जिस पर गुरुवार को अमरिंदर ने कहा कि यह पूरी काल्पनिक है। मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया। मैं इस बारे में कुछ भी नहीं जानता। मैं पहले ही PM को कहा चुका हूं कि जहां वह चाहते हैं, मैं वहीं रहूंगा।


                        कैप्टन अमरिंदर सिंह की परनीत कौर चार बार सांसद चुनी गई हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में वह मिनिस्टर ऑफ स्टेट एक्सटर्नल अफेयर भी रहीं। 1999 में उन्होंने अपना पहला चुनाव पटियाला से लड़ा और जीत दर्ज की। लगातार तीन बार वह सांसद चुनी गई और 2014 में वह आप नेता धर्मवीर गांधी से हार गई थी, लेकिन 2019 में उन्होंने एक बार फिर जीत दर्ज की और संसद में पहुंची।

Rashifal

राशिफल, 03 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 03 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

03 फरवरी 2023 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

03 फरवरी 2023 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

03 फरवरी 2023 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

03 फरवरी 2023 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

03 फरवरी 2023 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

03 फरवरी 2023 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

03 फरवरी 2023 :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

03 फरवरी 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

03 फरवरी 2023 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

03 फरवरी 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

03 फरवरी 2023 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरुस्कार लेकर आएगा। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

03 फरवरी 2023 :

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

rashifal

पंचांग, 03 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 03 फरवरी 2023 :

नोटः आज प्रदोष व्रत, मेला जैसलमेर (राजस्थान) तीन दिन है।

Som Pradosh Vrat 2022:सोम प्रदोष व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि -  Margashirsha Som Pradosh Vrat 2022 In December Date Puja Muhurat In Hindi -  Amar Ujala Hindi News Live
आज प्रदोष व्रत

Jaisalmer Desert Festival 2022 | Jaisalmer Camping | मरू महोत्सव जैसलमेर  2022 | #कालबेलियाडांस - YouTube
मेला जैसलमेर

मेला जैसलमेर (राजस्थान) तीन दिन है : राजस्थान पर्यटन विभाग तथा जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष फ़रवरी में माघ माह में यह चार दिवसीय परंपरागत मरू महोत्सव आयोजित किया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी सांय कालः 06.58 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः काल 09.16 तक) है, 

योगः विष्कुम्भक दोपहर काल 13.01 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, सूर्यास्तः 05.58 बजे।