चंडीगढ़ के सभी अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित DPI कार्यालय का घेराव किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  6 फरवरी :

                        प्रैस को जारी विज्ञप्ति में चंडीगढ़ SC ST and OBC वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज दिसावर ने बताया कि आज चंडीगढ़ के सभी अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित DPI कार्यालय का घेराव किया गैरों में घेराव में सैकड़ों अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल हुए घेराव ओपी चोपड़ा अध्यक्ष रविदास सभा सेक्टर 30 व कृष्ण कुमार चड्डा अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति चंडीगढ़ के नेतृत्व में दिया गया दिसावर ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे चंडीगढ़ प्रशासन के डीपीआई हरसुहिंदर पाल सिंह कार्यालय से बाहर आकर अनुसूचित जाति के सभी नेताओं को मिले और कहा कि सप्ताह भर में प्रिंसिपल राजबाला को हरियाणा वापसी भेज दिया जायेगा और चंडीगढ़ पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई लिख दिया जायेगा।

                        दिसावर ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग चंडीगढ़ पत्र संख्या.01CHD/01/2023 दिनांक 3/02/2023 जो आज प्राप्त हुआ है में इस मामले की जांच शुरू कर दी है इस मामले की गूंज हरियाणा राज्य में भी पहुंच चुकी है सोनीपत से समाज सेवी श्री ओम जी शामिल हुए और उन्होंने भी कहा अगर इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो हरियाणा में भी बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा

परेड ग्राउंड में 10 फरवरी से चार दिवसीय एक्सपो आर्कएक्स आयोजित

  • आर्कएक्स इंटीरियर, एक्सटीरियर और निर्माण सामग्री पर एक प्रदर्शनी है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  6 फरवरी :

                        इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए) चंडीगढ़ चैप्टर ने माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 10 फरवरी से आर्कएक्स का आयोजन किया है। आर्कएक्स का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में परेड ग्राउंड में 10 से 13 फरवरी तक होगा। आर्कएक्स इंटीरियर, एक्सटीरियर और निर्माण सामग्री पर आयोजित एक प्रमुख एक्सपो है।

प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होगा और कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा

                        आर्कएक्स, एसोचैम, चंडीगढ़ चैप्टर के ग्रीन एंड इको-फ्रेंडली मूवमेंट (जीईएम) और फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) के चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा समर्थित है।

                        प्रदर्शनी में स्थानीय और अखिल भारतीय डीलरों और विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों की भागीदारी होगी। आर्कएक्स में आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स और इंटीरियर डेकोरेटर्स के लिए उत्पादों की एक विस्तृत सीरीज उपलब्ध होगी। विशाल स्तर पर आयोजित इस एक्सपो में मॉडर्न लिविंग के नए ट्रेंड्स के अनुसार कई सारे नए और इनोवेटिव उत्पाद शामिल किए जा रहे हैं।

                        मीडिया को संबोधित करते हुए माइंड्स मीडिया के वाइस प्रेसिडेंट बी.एस. राणा और इंदर ढींगरा ने कहा कि ‘‘देश भर से 120 से अधिक बड़े ब्रांड एक्सपो में आ रहे हैं और अपने विजिटर्स के लिए एक इमारत बनाने और फिर से डिजाइन करने के लिए नवीनतम और आधुनिक उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। आर्कएक्स, एक्सपो आर्किटेक्ट्स और डिजाइनरों समुदाय के लिए अंदरूनी दुनिया में नवीनतम ट्रेंड्स पेश करेगा, टेक्नोलॉजी, इनोवेशंस, उपकरणों और अवधारणाओं को विस्तृत करेगा। इंटीरियर और एक्सटीरियर शो लोगों की इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग की जरूरतों को पूरा कर रहा है।’’

                        आर्कएक्स को सभी आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनरों, बिल्डरों, इंजीनियरों, डेवलपर्स, रियल एस्टेट सलाहकारों, अनुबंधित कंपनियों, और होटल व्यवसायियों और टेक्नोलॉजी प्रदाताओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और आसानी से सोर्स करने के लिए एक छत के नीचे लाने की कल्पना की गई थी। प्रदर्शन के विभिन्न क्षेत्रों में बाथ एंड सैनेटरी, नेचुरल स्टोन, संगमरमर और ग्रेनाइट, टाइलें और सेरामिक्स, वाटर टेक्नोलॉजीस, डिजाइनर दरवाजे और खिड़कियां, फ्लोरिंग्स, रूफिंग टेक्नीक, होम फनर्शिंग्स, होम और ऑफिस फर्नीचर, किचन और बाथ टेक्नोलॉजीस, इलेक्ट्रिकल डिवाइसिज आदि काफी कुछ शामिल होंगे। 

                        सुरिंदर बाहगा, प्रेसिडेंट, एफएसएआई, चंडीगढ़ चैप्टर ने कहा कि आर्किटेक्ट्स कॉन्क्लेव एक्सपो का हिस्सा होगा, जिसमें नए नए आर्किटेक्चुरल कॉन्सेप्ट्स और शहर के आर्किटेक्चुरल पहलुओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा शामिल होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में योगदान देने वाले आर्किटेक्ट्स को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि एक्सपो के दूसरे दिन शहर के मेयर आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे, जिसमें युवा आर्किटेक्ट्स द्वारा संचालित एक सेमिनार भी शामिल होगा।

                        आर्किटेक्ट शिव देव सिंह, चेयरमैन आईआईए, चंडीगढ़ चैप्टर ने भी इस अवसर पर बातचीत करते हुए बताया कि इससे अपना घर बना रहे लोगों को काफी कुछ नया सीखने के बारे में पता लगेगा।

मेयर अनूप गुप्ता ने बॉस की कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया

 बॉस ने रीयूनियन के 2023 संस्करण का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  6 फरवरी :

                        भवंस ओल्ड स्टूडेंट्स सोसाइटी (बीओएसएस) द्वारा रीयूनियन के 2023 संस्करण के आयोजन में भवन विद्यालय, चण्डीगढ़ के 250 से अधिक पुराने विद्यार्थी अपने शिक्षकों और पुराने स्कूली साथियों से मिलने के लिए एकत्रित हुए। यह कोविड 19 की उथल-पुथल के बाद स्कूल का पहला पुनर्मिलन था। इससे पहले ये कार्यक्रम 2019 में आयोजित किया गया था। भवन के पूर्व छात्र रहे चण्डीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे व उन्होंने बीओएसएस ने कॉफी टेबल बुक के  पहले संस्करण का विमोचन किया, जिसमें बॉस द्वारा पिछले वर्षों में किए गए कार्यों को दर्शाया गया है। पुस्तक में सामाजिक गतिविधियों, खेल गतिविधियों और बीओएसएस द्वारा की जाने वाली अन्य गतिविधियों सहित बड़ी संख्या में गतिविधियों का विवरण है।

                        भवन विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री विनीता अरोड़ा ने सफल आयोजन के लिए बीओएसएस टीम को बधाई दी। उन्होंने पुराने छात्रों को अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

                        कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भवन विद्यालय में 25 साल पूरे करने वाले छात्रों को बीओएसएस टीम द्वारा सम्मानित किया गया। बीओएसएस अध्यक्ष, ऋचा गुप्ता ने दर्शकों को संबोधित किया और कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने संस्था के हित में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वादा किया। उन्होंने वरिष्ठ सदस्यों को अपने अमूल्य अनुभव के साथ संस्था में शामिल होने और योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।

                        इस कार्यक्रम को पूर्व छात्रों नितिन गुप्ता, सचिन गुप्ता, करण महाजन, करण और शशांक शुक्ला, जिमी भसीन, विनय अग्रवाल, ऋचा गुप्ता, केशव गर्ग, दीपक गर्ग, सौरभ आचार्य, पुनीत बंसल ने प्रायोजित किया। इस आयोजन के लिए ट्राई सिटी के अन्य स्कूलों के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था।

युवा कवि राजीव डोगरा को यूएसए से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, कांगड़ा  –  6 फरवरी :

                        कांगड़ा के युवा कवि लेखक तथा भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को प्रिक्सटन चर्च एंड यूनिवर्सिटी, मियामी फ्लोरिडा, यूएसए द्वारा उच्च विशिष्टता मानद डॉक्टरेट देकर सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान प्रो डॉ.एचआरएच प्रिंसेस दयू केनकाना सोएकर्णो पीएचडी के द्वारा दिया गया।

                        गौरतलब है कि राजीव डोगरा को इससे पहले नाइजीरिया की संस्था गुड समारितन थियोलॉजिकल सेमिनरी जो अमेरिका से मानता प्राप्त है।उसे भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिल चुकी है। राजीव डोगरा इस समय भाषा अध्यापक के रूप में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में कार्यरत हैं।राजीव ने बांग्लादेश के कवि डाँ.तनवीर शाहीन का विशेष रूप से धन्यवाद किया।जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से उनको इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई।

                        सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल  गाहलियां)ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया।

विहिप के चारों जिलों में खंड स्तर तक कार्यकर्ता जोड़े जाएंगे : प्रदीप शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़  –  6 फरवरी :

                        परशुराम भवन, सेक्टर 37 में विश्व हिंदू परिषद, चण्डीगढ़ की बैठक चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें आगामी 3 महीने के कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई। प्रदीप शर्मा ने निर्देश दिए कि विश्व हिंदू परिषद के चारों जिलों में खंड स्तर तक कार्यकर्ता को जोड़ा जाए और अपने-अपने जिलों के पदाधिकारी प्रवास कर योजनाओं को खंड स्तर तक पहुंचाएं।

इस बैठक में चारों जिलों के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए।

बुडो काई डू खिलाड़ियों ने चौथे राष्ट्रीय सिख खेलों में जीते कई पदक 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़  –  6 फरवरी :

                        बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों को नई दिल्ली में आयोजित चौथे राष्ट्रीय सिख खेलों में अनेक पदकों से पुरस्कृत किया गया।

                        बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीमों ने अपने उत्साह और कौशल का परिचय देते हुए कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में करणवीर सिंह, एकमवीर सिंह, जसकीरत कौर, अमनदीप कौर और बलराज सिंह शामिल हैं।

                        रजत पदक जीतने वालों में शामिल थे: अमनदीप कौर, रूपिंदर सिंह, परविंदर सिंह, गुरशरण सिंह और हरिंदरपाल सिंह। कांस्य जीतने वाली टीम में गुरविंदर सिंह अटवाल, राजेश कुमार, सिमरनजीत सिंह, निमरत कौर, मोहिलिका शर्मा, गुरविंदर सिंह और गुरजीत सिंह शामिल थे।

                        विजेताओं को कोच सुमन लता शर्मा, हरप्रीत कौर, मुनीश कुमार, आरपी शर्मा, मुकेश कुमार, मोनिका कंबोज, यशकमल शर्मा और पुनीत शर्मा ने बधाई दी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 60 February, 2023

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, फर्जी कस्टमर केयर के नाम पर धोखाधडी करनें वाले आरोपी को जयपुर से किया काबू

  • साइबर अपराधी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला प्रभारी निरिक्षक योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम सदस्य पीएसआई सुखबीर सिंह, एएसाई दीदार सिंह द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी को जयपुर राजस्थान से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतोंष बौरवा पुत्र कल्याण बैरवा वासी लसाडिया, जिला टोंक राजस्थान उम्र 25 साल हॉल किरायेदार चांद विहार कालौनी जयपुर के रुप में हुई ।

साइबर थाना प्रभारी नें बताया कि दिनांक 27.10.2022 को साइबर थाना में पीडित महिला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हे परिवार सहित मंसूरी जाना था जिन्होनें गुगल से होटल मुजैक का नम्बर सर्च किया औऱ प्राप्त नम्बर पर कॉल करके होटल मे 3 कमरे बुक करनें हेतु कहा गया । जिन्होने होटल में रुम बुक करनें हेतु कुल चार्ज 48960/- रुपये बताया औऱ आधी पेमेन्ट एडवांस जमा करवानें बारे कहा गया जो पीडिता नें गुगल पे के माध्यम से 24480/- रुपये की आधी पेमेन्ट कर दी औऱ अपनें कागजात भेज दिए । परन्तु उसके अगले दिन साइबर अपराधी नें खुद को होटल मुजैक से बताकर कहा कि फोन करके कहा कि आपकी बकाया राशि भेज दो ,नही तो आपकी बुकिंग रद्द कर दी जायेगी । जो पीडिता के वारसन नें कहा कि होटल में आकर बकाया राशि अदा कर देंगें जिसके तुरन्त बाद साइबर अपराधी नें गुस्से में कॉल काट दी, फिर जब दोबारा कॉल किया तो उन्होनें नें रिप्लाई देना बंद कर दिया और अपना मोबाइन नम्बर बंन्द कर दिया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर अभियोग सख्या 21 दिनांक 17.12.2022 को भा.द.स की धारा 419, 420 के तहत थाना साइबर सेक्टर 12 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु साइबर सेल की मदद से अन्य बैंक सबंधित कागजात लेकर पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में टीम का गठन करके रेड की गई । जिस रेड के दौरान कल दिनांक 05 जनवरी को मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है । ताकि आरोपी से पुछताछ करके उसके अन्य साथियो को गिरफ्तार किया जा सके और अन्य मामले में सलिप्ता पाई जाने पर कार्रवाई की जा सके ।  

साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज के इस आनलाइन तकनीक युग में हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है । तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं । जिसमें एक तरीका फर्जी कस्टमर केयर के माध्यम से लोगों के रुपये ठगना है । साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के जरिये आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं । आम लोग किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर पाने के लिए गुगल का सहारा लेते हैं । ऐसा करते समय कुछ सावधानियां बरतने की अत्यंत जरूरत है, क्योंकि साइबर अपराधी किसी भी तरह की एक चूक की ताक में रहते हैं । साइबर अपराधी किसी बैंक, कंपनी या संस्था की वेबसाइट से मिलती जुलती वेबसाइट बनाने से लेकर सोशल साइटों व गुगल मैप आदि पर गलत नंबर डाल देते हैं । जिस कारण लोग असल और फर्जी वेबसाइटों में अंतर नही कर पाते और इन नंबरों को ही अधिकारिक नंबर समझ लेते हैं । इस तरह के साइबर अपराधियों के झांसे में आकर लोग धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं । साइबर अपराध के प्रति आम लोगों को सतर्क करने के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई । इसके अलावा कहा कि गुगल पर कुछ भी सर्च करते समय रिजल्ट में सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट को ही सही ना माना जाए । सर्च में सबसे ऊपर के रिजल्ट के साथ यदि एड या स्पोंसर लिखा दिख रहा है तो उस पर क्लिक करने से परहेज करें । यदि कोई सरकारी वेबसाइट है तो उसके अंत में जीओवी.इन या एनआइसी.इन जरूर होगा। ऐसा है तो वेबसाइट ठीक है । कोई भी वेबसाइट खोलें तो यह अवश्य जांच लें कि वह सिक्योर है या नहीं। जिस वेबसाइट की शुरूआत में एचटीटीपीएस है तो वह सुरक्षित है। इसके अलावा उस सबंधित संस्था बैंक इत्यादि की अधिकारिक वेबसाईट से कस्टमर केयर नम्बर लेकर बातचीत करें । आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 व साइबरक्राइम.जीओवी.इन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाएं ।

आप्रेशन आक्रमण – 4 के तहत 21 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल के आदेशानुसार जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह की अगुवाई में असामाजिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो तथा अन्य भगौडे आरोपियो को गिरफ्तार करनें कल दिनांक 05 जनवरी को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक स्पेशल आप्रेशन आक्रमण-4 चलाया गया । जिस अभियान के तहत जुआरियो, नशा नस्करो तथा शराब की अवैध बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ 4 मामलें,  अवैध शराब की तस्करी में 2 मामले तथा 2 मामलें अवैध नशा तस्करों के खिलाफ दर्ज करके, भगौडे आरोपियो सहित कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इस अभियान में स्पेशल कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज करके 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा देर रात्रि को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले के खिलाफ अलग से 4 अन्य मामलें दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियो में शामिल व्यक्तियो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कोई भी व्यकित अवैध शराब, नशीला पदार्थ इत्यादि की तस्करी में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पंचकूला पुलिस द्वारा नशा संबधी सूचना देनें हेतु व्टसअपल नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस सबंध में आमजन से अपील है कि अगर कोई व्यकित नशा करता पाया जाता है या कोई नशीले पदार्थो की तस्करी सबंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से उपरोक्त नम्बर पर सूचित करें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस नें दवाईंया के नाम पर 19 लाख 55 हजार रुपये ठगी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह , थाना प्रभारी अरुण बिश्नोई के नेतृत्व में एएसआई देशराज सिंह के द्वारा धोखाधडी के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रशांत कुमार पुत्र कुंझ बिहारी वासी गांव ब्रहमपुर उडिसा हाल किरायेदार खुडा लहोर चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शुभम मोगा वासी सेक्टर 25 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका मेडिफिनिटी हेल्थ केयर के नाम पर दवाईंया का काम सेक्टर 20 में करता है औऱ वर्ष 2021 से हॉल सेल दवाईया का काम शुरु किया था जो कुछ समय से उसकी दुकान के पास एक प्रदीप चन्द्र जोशी नाम का व्यकित आया जिसनें कहा कि वह समर्थ लाईफ साईंस प्राईवेट लिमिटड जीरकपुर मेडिकल रिप्रेजेन्टिटिव है बडी-2 कम्पनियों में उसकी जान पहचान वह आपके बिजनेस को चला देगा जिसनें पीडित को अपनी बातों फसांकर विश्वास में ले लिया औऱ वह बिना बताएं पीडित के नाम पर आर्डर देनें लग गया औऱ उसके नाम पर समान खरीदकर बडी मात्रा में बाजार में बेचनें लग गया और सारे पैसे वह खुद रखता था और सिक्यूरिटी चेक लेकर चला जाता था जिस व्यकित नें अपनें अन्य साथियो के साथ मिलकर पीडित व्यकित द्वारा दिए हुए बैक चेको के साथ छेडखानी करके कम्पनी को जीएसटी नम्बर का दुरूपयोग करके करीब 19 लाख 55 हजार 700 रुपये की धोखाधडी की है । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 406/419/420/467/468/471/120-बी, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी छानबीन कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 05 फऱवरी को गिरप्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्चार्ज इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व उसकी टीम द्वारा बैट्ररिया चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सतिन्द्र पुत्र जय चंद वासी बाबा बालक नाथ कालौनी टिपरा कालका तथा मनीष पुत्र प्रदीप कुमार वासी खडीक मौहल्ला कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकरता शंकरचन्द्र दास वासी गांव टिपरा कालका नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सब्जी मंडी में बैट्ररिया सप्लाई करता है और दिनांक 29.01.2023 को जब वह सब्जी मंडी में बैट्ररिया सप्लाई करनें के लिए गया तो उसकी गाडी से किसी अन्जान व्यक्ति ने 6 बैटरियो को चोरी कर लिया है । जिस बारे थाना मं प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में बैट्ररिया चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 5 बैट्ररिया बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें नशीला पदार्थ हैरोइन सहित आऱोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 06 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन सहित आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह वासी सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05 फरवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए शहर पंचकूला में सेक्टर 11,12,15 तथा सेक्टर 19 में  मौजूद थी । तभी सेक्टर 14 पंचकूला के पास झुग्गियो के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । क्राईम ब्रांच की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर उस व्यकित को काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राम सिंह पुत्र श्रवण सिंह बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 4.50 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की बाणी सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय : श्याम सुंदर बतरा 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        श्री गुरु रविदास जी के 646 वें प्रकाश पर्व पर बलाचौर, कनालसी , दादुपुर, फतेहगढ़ , माली माजरा , मेहरमाजरा, , शेखुपुर की टापरियाँ आदि गाँव मे  हाजरी लगाई कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर  श्याम सुन्दर बतरा द्वारा लगाई गई।

                        बतरा ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज जी के विचार और उनकी बाणी सर्वसमाज के लिए शिक्षा प्रदान करते हैं श्री गुरु रविदास सर्वसमाज के सन्त थे उन्होंने सारे  समाज को समानता और समरस्ता का संदेश दिया । उनके उपदेश और बाणी को गुरु ग्रन्थ साहिब में स्थान मिला और उन्हें सन्त शिरोमणि कहा जाता है उन्होंने कहा सन्तजनों के उपदेश समाज का मार्गदर्शन करते हैं सन्तजनों हमेशा समाज को प्यार  और इंसानियत और आपसी भाईचारे का संदेश दिया और खास तौर पर श्री गुरु रविदास जी महाराज ने सर्वसमाज के भले की बात कही और कहा तभी गुरु रविदास प्रसन्न रह सकते हैं  । सबको आपसी ईर्ष्या द्वेष को भुलाकर आपसी भाईचारे और प्रेम से रहकर ही सबका भला हो सकता है । 

                        इस मौके पर गाँव के लोगों ने उनका स्वागत किया और गाँव के सभी लोगों द्वारा श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरी धूमधाम और उत्साह से भव्य तरीके से मनाया गया । श्री बतरा ने मन्दिर कमेटी के प्रधान और सदस्यों और गाँव वासियों का गुरु महाराज की हजारी लगाने का मौका देने के लिए हृदय से धन्यवाद किया ।

                        इस मौके पर सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 श्रीमती भानू बतरा,आकाश बतरा युवा कांग्रेस नेता , अशोक कुमार पूर्व जिला परिषद सदस्य , पूरनचंद,मनप्रीत सिंह लवली , बालक राम नंबरदार, विजय , फूलचंद , रोशन आदि मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी जिला यमुनानंगर ने द्वार-जनसेवादर कार्यक्रम की शुरुआत : सुशील जैन

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        हर सोमवार आपके द्वार-जनसेवादार” जिसकी शुरुआत आप नेता सुशील जैन व पार्टी के सक्रिय साथियो ने नगर निगम कार्यालय के बाहर आज “समस्या समाधान कैम्प” लगा कर की, जिसमे देखने मे आया कि आम जनमानस को परिवार पहचान पत्र व प्रोपर्टी आई. डी. के नाम पर बहुत परेशान किया जा रहा है जिसमे मजदूरी करने वाले व्यक्ति की आमदनी ढाई से 5 लाख दिखा कर व किसी गरीब का पेशा गलत दिखा कर उनकी आमदन ज्यादा दिखा कर उनके राशन कार्ड व पेंशन तक काट दिए गए हैं जिसके लिए गरीब व्यक्ति दर दर भटकने के लिए मजबूर हैं।

                        इस अवसर जानकारी देते हुए पूर्व संगठन मंत्री दिलीप दड़वा व आप नेता बहन रुक्मणि कश्यप ने बताया कि इसके अलावा आम जनता की प्रॉपर्टी आई. डी. बनाने में बहुत ज्यादा त्रुटियां देखने मे आ रही है जिसे ठीक करवाने के चक्कर मे आम आदमी को अपना काम काज छोड़ कर निगम के चककर लगाने पड़ रहे हैं जो कि अन्याय है । आप नेता विशाल अत्तरी ने कहा कि इस सब के लिये भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

                        जनता की इन सभी समस्याओं को देखते हुए पूर्व प्रवक्ता कुलविंदर राणा ने आज भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का संज्ञान नहीं लिया गया और समस्या निदान करने की समय सीमा निश्चित नही की गई तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ सड़को पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।

                        आज के समस्या निदान कैम्प में बोलते हुए सुशील जैन ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार अपने अफसरों पर लगाम कसे व आम जनता का काम समय सीमा में कर उनके समय पैसे को खराब होने से बचाये नही तो आने वाले चुनाव में जनता इनको सबक सिखाने के लिये तैयार है।

पंजाबी हरियाणा एकता मंच के जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल ने मंच के प्रदेशाध्यक्ष व सदस्यों का आभार जताया

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 फरवरी :

                        जगाधरी जिमखाना क्लब हुड्डा सेक्टर-17 मे अनिल ठकराल को फेम यमुनानगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर अनिल ठकराल ने आभार समारोह आयोजित किया। जिसमे विशेष रूप से हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन व फेम की प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद व फेम के सभी पदाधिकारी एवं शहर के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

                        अनिल ठकराल ने मलिक रोज़ी आनंद का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। मलिक रोज़ी आनंद ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनिल ठकराल को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जो यह ज़िम्मेदारी अनिल ठकराल को सौपी गई वह इसका निर्वहन निष्ठा से करेंगे और मुझे विश्वास है कि आप सभी अनिल का साथ बढ़ चढ़ कर देंगे।

                        उन्होंने कहा कि फेम के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों को और गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह संगठन हरियाणा के प्रत्येक ज़िले अपनी सेवाएँ दे रहा है और इसमें हम हर उस व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते है जो उससे पिछड़ा हुआ है।

                        उन्होंने कहा कि संगठन बहुत जल्द एक धर्मार्थ क्लिनिकल लेबोरेटरी खोलने जा रहे है जिसका फ़ायदा शहर के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने कि फेम के द्वारा चलाए जा रहे संक्रांति मासिक भंडारे में अपनी सेवाएँ बढ़ चढ़ कर दे। मलिक रोज़ी आनंद के संबोधन के उपरांत जिला अध्यक्ष अनिल ठकराल ने प्रदेशाध्यक्ष मलिक रोज़ी आनंद व फेम के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। 

                        उन्होंने कहा कि संगठन ने जो मुझे ज़िम्मेदारी दी है उसे मैं ईमानदारी से निभाऊँगा और फेम के द्वारा चलाए रहे प्रत्येक सामाजिक कार्य को घर घर तक पहुँचाने का काम करूँगा। उन्होंने कहा कि संगठन में अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को जोड़ने व अन्य सामाजिक प्रकल्प चलाने के लिए मेहनत करूँगा।

                        इस कार्यक्रम में सुरिंद्र मोहन कुमार , विशाल भाटिया , नवीन गुलाटी , जगदीश बब्बर , सिकंदर मल्होत्रा , वीरेंद्र वधवा , गीता कपूर , गोल्डी सोंधी , वरुण अरोड़ा , नम्रता नागी , रिम्पी सेठ , उमा ठकराल , विनोद बावा , रितु भांबरी , मोनू ठकराल , सतीश भाटिया , आशीष सोंधी , अतुल ग्रोवर , प्रेटी सिंह , गुलशन मल्होत्रा , इन्द्र राज कुमार , सुरिंद्र मौजूद रहे।